RDPD Group of Educational Jahangirabad

RDPD Group of Educational Jahangirabad RDPD Girl's (PG) College, Bhaipur Doraha, Jahangirabad (BSR)

B.Ed Counselling Schedule 2025
30/07/2025

B.Ed Counselling Schedule 2025

आज दिनांक 26.07.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में "हरियाली तीज" पर्व के उपलक्ष...
26/07/2025

आज दिनांक 26.07.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में "हरियाली तीज" पर्व के उपलक्ष्य में "पुष्प आभूषण प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने फूलों से बहुत ही सुंदर और आकर्षक आभूषण बनाकर अपनी प्रतिभा की माला में एक और मोती पिरोने का प्रयास किया। हरियाली तीज एक महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार है जो सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। तीज का यह त्यौहार आपसी प्रेम, सौहार्द और समृद्धि का प्रतीक है, इसी प्रयोजन को सार्थक करने में फूलों का विशेष महत्व है जो अपनी खुशबू से सारे वातावरण को प्रफुल्लित कर देते हैं और उनसे बने आभूषण सोने पर सुहागे का काम करते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु0 शिया जिंदल बीए 1st सेमेस्टर, द्वितीय कु0 अंजली बीकॉम 1st सेमेस्टर, तृतीय कु0 तनुष्का बी ए 5th सेमेस्टर और कु0 ऋतुल एम ए द्वितीय वर्ष ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । वहीं इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से 8 तक कु शिखा ने प्रथम, कु0 माही ने द्वितीय तथा कु0 जानवी ने तृतीय स्थान और कक्षा 9 से 12 तक प्रथम स्थान कु0 भव्या, द्वितीय कु0 रजनी, तृतीय कु0 अनुष्का ने और कु0 प्रियांशी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विजयी छात्राओं का निर्णय करते हुए महाविद्यालय प्राचार्या डॉ शीनू चौधरी ने उन्हें तीज की शुभकामनाएं दी और इसी प्रकार अध्ययन के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को अनेक क्षेत्रों में निखारने के लिए भी प्रेरित किया, वहीं महाविद्यालय के प्रबंधक श्री गिरीश गर्ग और निदेशक श्री शरद अग्रवाल जी ने सभी प्राध्यापिकाओं और विजयी छात्राओं को शुभकामनाएं दी और महाविद्यालय में इस सुंदर आयोजन के लिए उनकी प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में प्रभारी पल्लवी राणा, अनुराधा राघव के साथ कुमकुम वर्मा, सीमा शर्मा, नीता दीक्षित और मोनालिसा आदि उपस्थिति रहीं ।

आज दिनांक 18.07.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य म...
18/07/2025

आज दिनांक 18.07.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में "शिवमंदिर प्रस्तुति प्रतियोगिता" तथा "डमरू और कावड़ बनाओ प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। छात्राओं ने शिव मंदिर के बहुत ही सुंदर और आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए, तो वहीं डमरू और कावड़ को बड़ी ही खूबसूरती से छात्राओं ने बनाकर, सजाकर प्रस्तुत किया। भगवान शंकर की आस्था से सराबोर छात्राओं ने भगवान महादेव के जयकारे भी लगाए। शिव मंदिर प्रस्तुति में प्रथम कु सुधा बी0ए0 5th सेमेस्टर, द्वितीय कु दिव्या 5th सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान कु हुरिया 1st सेमेस्टर ने प्राप्त किया, वही "कावड़ निर्माण प्रतियोगिता" में कु प्रियांशी ने प्रथम ,कु रजनी ने द्वितीय तथा कु अनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। "डमरू निर्माण प्रतियोगिता" में कु पायल ने प्रथम,कु ईशु ने द्वितीय तथा कु दिनशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्रबंधक श्री गिरीश गर्ग, निदेशक श्री शरद अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ0 शीनू चौधरी ने सभी छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह सुंदर प्रयास हमारी संस्कृति और सभ्यता को उजागर करने वाला है। हम जहां पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ते जा रहे हैं वहीं छात्राओं की यह प्रस्तुति सभी के मन मस्तिष्क में हमारी संस्कृति की छाप छोड़ने वाली है, इसी के साथ सभी ने महाविद्यालय की छात्राओं और प्राध्यापकगणों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी। संयोजिका अनुराधा राघव, कुमकुम वर्मा, पल्लवी राणा, सोनल भारद्वाज के साथ पुष्पा गोस्वामी, कु हिमानी,सीमा शर्मा, मीनाक्षी आदि प्राध्यापिकाएं भी उपस्थित रहीं।

आज दिनांक 09.07.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में "वृहद वृक्षारोपण अभियान,सत्र...
09/07/2025

आज दिनांक 09.07.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में "वृहद वृक्षारोपण अभियान,सत्र 2025 - 26" के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इसमें महाविद्यालय के संयोजक श्री कुलदीप गर्ग तथा प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी के साथ छात्राएं तथा प्राध्यापक गण भी उपस्थित रहे। इस महाअभियान में छात्राओं ने वृक्षारोपण कर यह संदेश दिया कि यदि वृक्ष है तो जीवन है, वृक्ष न होने पर जीवन की कल्पना करना असंभव है। शासन की तरफ से चलाए गए इस अभियान में महाविद्यालय की छात्राओं तथा प्राध्यापक गणों ने अपनी पवित्र आहुति दी। इस अवसर पर सीमा शर्मा, कुमकुम, आरती शर्मा, अनुराधा राघव, आसमा खान, श्री पंकज कुमार, श्री बृजकिशोर शर्मा, श्री नीरज कुमार, श्री सुखपाल कुमार आदि उपस्थित रहे।

08/07/2025
08/07/2025
आज दिनांक 21.06.2025 को 11वें "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ...
21/06/2025

आज दिनांक 21.06.2025 को 11वें "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जहांगीराबाद में छात्राओं ने योग किया। छात्राओं ने इस बार के योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग " के अंतर्गत सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, पद्मासन, भुजंगासन आदि करके तथा पोस्टर बनाकर भी योग के महत्व को सिद्ध किया। योग का अर्थ है जुड़ना या एकजुट होना और व्यक्ति को पूर्णता और शांति की स्थिति में लाना। योग का महत्व शारीरिक ,मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। योग अनिद्रा, चिंता, तनाव तथा अवसाद से मुक्ति दिलाता है, इसीलिए ना केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में योग को "रोगों का इलाज" बताया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक श्री गिरीश गर्ग, निदेशक श्री शरद अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने भी छात्राओं के साथ योग किया। निदेशक श्री शरद अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग का अर्थ मन को शांत करना और उसकी चंचलता को नियंत्रित करना है, प्रबंधक श्री गिरीश गर्ग ने योग को चित्त की वृत्तियों का निरोधक बताया,वहीं प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने योग को समाधि कहा जो कि पूर्ण एकाग्रता और आत्म साक्षात्कार की स्थिति है। अंत में सभी ने छात्राओं को योग दिवस की शुभकामनाएं दी तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने तथा प्रतिदिन योग करने पर बल दिया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्री केशव कुमार के अतिरिक्त पंकज कुमार, ब्रजकिशोर शर्मा, नीरज कुमार, सुखपाल कुमार, अनुराधा राघव, आरती शर्मा, कुमकुम, मेधा, योगिता शर्मा, असमा आदि प्राध्यापिकाएं भी उपस्थित रहें ।

Admission Open
21/06/2025

Admission Open

Admission Open 👐👐
21/06/2025

Admission Open 👐👐

आज दिनांक 17.06.2025 को रघुवर दयाल प्रभुदयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में छात्राओं ने "रोग का इलाज योग"...
17/06/2025

आज दिनांक 17.06.2025 को रघुवर दयाल प्रभुदयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में छात्राओं ने "रोग का इलाज योग" विषय को ध्यान में रखते हुए अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” के तहत योगाभ्यास भी किया, जिसमें सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान और अनेक आसान भी सम्मिलित थे। योग हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक औषधि के रूप में सामने आया है। योग से पहले जो मनुष्य मानसिक तनाव से ग्रसित रहता है वह योग के बाद लगभग 55% अपने आप को तनाव मुक्त पता है। अवसाद, तनाव और हाइपरटेंशन जैसी स्थितियाँ योग के माध्यम से पूर्णता समाप्त हो चुकी है। बस आवश्यकता है प्रत्येक मनुष्य को योग से जुड़ने की। महाविद्यालय के प्रबंधक श्री गिरीश गर्ग, निदेशक श्री शरद अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने छात्राओं को योग के करीब जाने के लिए प्रेरित किया और अध्ययन के साथ-साथ, परीक्षाओं के दिनों में भी योग को जीवन का प्रमुख अंग बनाने पर बल दिया। जिससे कि उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Address

Bhaipur Doraha
Jahangirabad
203394

Opening Hours

Monday 9am - 4pm
Tuesday 9am - 4pm
Wednesday 9am - 4pm
Thursday 9am - 4pm
Friday 9am - 4pm
Saturday 9am - 4pm

Telephone

+917500780222

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RDPD Group of Educational Jahangirabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RDPD Group of Educational Jahangirabad:

Share