
19/09/2025
आज दिनांक 17.09.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित देश के लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर "सेवा पखवाड़ा अभियान" के अंतर्गत "विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने विकसित भारत के स्वरूप को अनेक विषयों के माध्यम से चित्रित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अंजू वारियर(राष्ट्रीय सदस्य,भाजपा महिला मोर्चा एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, पश्चिम उत्तर प्रदेश) रहीं। साथ में उपस्थित शशि शर्मा (अभियान संयोजक एवं जिला अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा ,बुलंदशहर) कल्पना वर्मा (अभियान सह संयोजक,मीडिया प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा, बुलंदशहर) महाविद्यालय निदेशक शरद अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ शीनूचौधरी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे "सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम" के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाली छात्राओं ने चंद्रयान-3, स्वच्छ भारत, विकसित भारत,ऑपरेशन सिंदूर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अनेक विषयों पर छात्राओं ने अपने रंगों को नया रूप दिया। वरिष्ठ वर्ग से साक्षी शर्मा ने प्रथम, साधना शर्मा ने द्वितीय, अनुष्का ने तृतीय तथा सिमरन और हुरिया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, वहीं कनिष्ठ वर्ग से रजनी ने प्रथम, उन्नति ने द्वितीय, खुशी ने तृतीय और भाव्या तथा मनीषा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अंजू वॉरियर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि अपनी प्रतिभा को उजागर करने में कभी भी झिझक नहीं होनी चाहिए क्योंकि आपसे बेहतर आपको कोई नहीं जान सकता, माननीय प्रधानमंत्री जी का महिलाओं के प्रति सम्मान ही महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। अभियान की संयोजक शशि शर्मा ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि पथ कितना ही कठिन क्यों ना हो, यदि आपके हौसले बुलंद हैं तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। अभियान की सह संयोजक कल्पना वर्मा ने विजयी छात्राओं के साथ-साथ प्रतिभागिता करने वाली छात्राओं को भी शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के निदेशक शरद अग्रवाल ने इस सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी ही गतिविधियों के माध्यम से छात्राओ की योग्यताओं को आंकना संभव हो सकता है, वहीं प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी।