RDPD Group of Educational Jahangirabad

RDPD Group of Educational Jahangirabad RDPD Girl's (PG) College, Bhaipur Doraha, Jahangirabad (BSR)

आज दिनांक 17.09.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आय...
19/09/2025

आज दिनांक 17.09.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित देश के लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर "सेवा पखवाड़ा अभियान" के अंतर्गत "विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने विकसित भारत के स्वरूप को अनेक विषयों के माध्यम से चित्रित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अंजू वारियर(राष्ट्रीय सदस्य,भाजपा महिला मोर्चा एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, पश्चिम उत्तर प्रदेश) रहीं। साथ में उपस्थित शशि शर्मा (अभियान संयोजक एवं जिला अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा ,बुलंदशहर) कल्पना वर्मा (अभियान सह संयोजक,मीडिया प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा, बुलंदशहर) महाविद्यालय निदेशक शरद अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ शीनूचौधरी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे "सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम" के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाली छात्राओं ने चंद्रयान-3, स्वच्छ भारत, विकसित भारत,ऑपरेशन सिंदूर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अनेक विषयों पर छात्राओं ने अपने रंगों को नया रूप दिया। वरिष्ठ वर्ग से साक्षी शर्मा ने प्रथम, साधना शर्मा ने द्वितीय, अनुष्का ने तृतीय तथा सिमरन और हुरिया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, वहीं कनिष्ठ वर्ग से रजनी ने प्रथम, उन्नति ने द्वितीय, खुशी ने तृतीय और भाव्या तथा मनीषा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अंजू वॉरियर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि अपनी प्रतिभा को उजागर करने में कभी भी झिझक नहीं होनी चाहिए क्योंकि आपसे बेहतर आपको कोई नहीं जान सकता, माननीय प्रधानमंत्री जी का महिलाओं के प्रति सम्मान ही महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। अभियान की संयोजक शशि शर्मा ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि पथ कितना ही कठिन क्यों ना हो, यदि आपके हौसले बुलंद हैं तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। अभियान की सह संयोजक कल्पना वर्मा ने विजयी छात्राओं के साथ-साथ प्रतिभागिता करने वाली छात्राओं को भी शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के निदेशक शरद अग्रवाल ने इस सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी ही गतिविधियों के माध्यम से छात्राओ की योग्यताओं को आंकना संभव हो सकता है, वहीं प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में वरिष्ठ वर्ग में निबंध प्र...
16/09/2025

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में वरिष्ठ वर्ग में निबंध प्रतियोगिता तथा कनिष्ठ वर्ग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। वरिष्ठ वर्ग में महाविद्यालय की छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता जिसका विषय "हिंदी और हमारी संस्कृति" तथा "नैतिक मूल्यों का पतन" पर अपने विचार साझा किया। छात्राओं ने अपनी रुचि अनुसार दोनों विषयों में से कोई एक विषय चुनकर शब्दों को लेखनी का सहारा देकर अपने भाव और विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रज्ञा चौधरी, द्वितीय स्थान खुशी सिंह तथा तृतीय स्थान शिवानी ने प्राप्त किया। वहीं दूसरी और कनिष्ठ वर्ग में इंटर कॉलेज की छात्राओं ने "प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता " में प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में चार समूह आपला, मैत्रयी,गार्गी और घोषा में से गार्गी समूह ने विजय प्राप्त की। समूह की छात्राएं कशिश, लांशी,लायबा,सोनिका और हिमांशी ने अपनी योग्यता से सभी को पीछे छोड़ दिया। महाविद्यालय के प्रबंधक गिरीश गर्ग, निदेशक शरद अग्रवाल तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने दोनों ही वर्गों की विजयी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हिंदी हमारी भाषा ही नहीं बल्कि हमारी आन ,बान और शान का प्रतीक है। यह हमें हमारे समृद्ध इतिहास और संस्कृति से जोड़ती है। जैसे-जैसे आप हिंदी भाषा में दक्षता प्राप्त करते हैं वैसे-वैसे आप सुनने की समझ, पढ़ने की समझ और भाषा विश्लेषण जैसी कुशलता प्राप्त कर लेते हैं। इस अवसर पर हिंदी के प्राध्यापकगण धनेश वर्मा, नीता दीक्षित, ब्रजबाला आदि भी उपस्थित रहे।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा दिनांक 22.09.2025 को आयोजित 37वे दीक्षांत समारोह में रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्...
12/09/2025

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा दिनांक 22.09.2025 को आयोजित 37वे दीक्षांत समारोह में रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद की एम0 ए0 समाजशास्त्र विषय में सुम्बुल खान और एम0ए0 शिक्षाशास्त्र विषय में नेहा रानी को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। अत्यंत हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय, मेरठ की मेरिट लिस्ट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर महाविद्यालय की छात्राएं ही रही हैं। समाजशास्त्र में सुम्बुल खान, इकरा अंसारी और राखी रानी ने तथा शिक्षाशास्त्र में नेहा रानी ,लक्ष्मी और यशी चौधरी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरवान्वित कर देने वाला पल है कि दो विषयों में विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में तीनों स्थान महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राप्त किए हैं, महाविद्यालय की छात्राएं गत वर्षो से विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराती रही हैं और एक बार फिर यह महत्वपूर्ण क्षण आर०डी०पी०डी० संस्थान को प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर प्रबंधक गिरीश गर्ग और निदेशक शरद अग्रवाल ने महाविद्यालय की छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि महाविद्यालय स्तर पर भी उन्हें सम्मानित किया जाएगा, वहीं प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने संस्थान की छात्राओं को बधाई दी और कहा कि यह अभिभावकों के साथ-साथ महाविद्यालय का भी एक गौरवशाली क्षण है और इन छात्राओ से सभी को मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए।

आज दिनांक 09.09.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में अपने उपन्यास "मीडिया रिवॉल्य...
09/09/2025

आज दिनांक 09.09.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में अपने उपन्यास "मीडिया रिवॉल्यूशन 2030" तथा "498A: फ़ीयर्स एंड ड्रीम्स" से चर्चा में आए प्रसिद्ध उपन्यासकार प्रोफेसर विकास शर्मा ने "मीट द ऑथर" कार्यक्रम में शिरकत की। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर व उपन्यासकार प्रोफेसर विकास शर्मा ने छात्राओं और शिक्षकों से मन की बात की। 2 घंटे तक चले इस सत्र में प्रो.विकास ने 6 वर्षों की अपनी साहित्य की यात्रा पर खुलकर बात की। प्रोफेसर विकास ने कहा कि छात्र-छात्राएं साहित्य के प्रति अपनी रुचि विकसित करें। महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की घटती उपस्थित पर प्रोफेसर शर्मा ने प्राध्यापकों व अभिभावकों को चेताया और कहा कि नियमित रूप से प्रोफेसर्स के व्याख्यान सुनने से ही वास्तविक ज्ञान प्राप्त होता है। कार्यक्रम में सैकड़ो छात्राओं ने प्रो. विकास से प्रश्न पूछे आर ऑटोग्राफ लिए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी वह निदेशक शरद अग्रवाल ने प्रोफेसर विकास के साहित्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की दिशा चौधरी ने सफलतापूर्वक किया।

आज दिनांक 06.09.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में आयोजित "पोषण सप्ताह" के अंतर...
06/09/2025

आज दिनांक 06.09.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में आयोजित "पोषण सप्ताह" के अंतर्गत छात्राओं ने पोषक तत्वों को ध्यान में रखते हुए "मॉडल प्रस्तुत किए।"मॉडल प्रेजेंटेशन" में महाविद्यालय की छात्राओं ने पोषक तत्व ,संतुलित आहार, संतुलित थाली जैसे विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। छात्राओं ने बताया कि हमारी खाने की थाली में कौन-कौन से खाद्य पदार्थ होने चाहिए जो हमारे स्वास्थ्य के लिए उचित हो और हमारे शरीर को स्वस्थ बनाते हो। प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान शुभाना , द्वितीय स्थान अंजलि तथा तृतीय स्थान अफशीन नाज़ ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक शरद अग्रवाल जी ने महाविद्यालय की छात्राओं से स्वास्थ्य से संबंधित अनेक प्रश्न किए, जिनका छात्राओं ने संतोषजनक उत्तर भी दिया। विजयी छात्राओं को प्रबंधक गिरीश गर्ग तथा निदेशक शरद अग्रवाल जी ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए, आगे इसी प्रकार अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर गृह विज्ञान प्राध्यापिका कुमकुम वर्मा और सीमा शर्मा भी उपस्थित रहीं।

रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में "पोषण सप्ताह" के अंतर्गत दिनांक 01.09. 2025 से 06.09...
02/09/2025

रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में "पोषण सप्ताह" के अंतर्गत दिनांक 01.09. 2025 से 06.09.2025 तक गृह विज्ञान विभाग के अन्तर्गत अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें आज पोषण से संबंधित "पोस्टर प्रतियोगिता" तथा "हेल्दी टिफिन प्रेजेंटेशन" का आयोजन किया गया। छात्राओं ने दोनों ही आयोजनों के माध्यम से संतुलित आहार, सही खान पान की आदतें अपनाने, कुपोषण रोकने और जीवन शैली से जुड़ी अनेक बीमारियों के बचाव के प्रति भी सभी को जागरूक किया। पोस्टर प्रतियोगिता मे अफशीन ने प्रथम, हंसिका बंसल ने द्वितीय और मनतशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर हेल्दी टिफ़िन प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान अफशीन ने ,द्वितीय स्थान सुहाना सैफी ने और तृतीय स्थान अंजलि ने प्राप्त किया।2025 के पोषण सप्ताह की थीम "इट राइट फॉर बेटर लाइफ" को ध्यान में रखते हुए, पूरे सप्ताह वे गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनसे हमारा जीवन और स्वास्थ्य बेहतर हो सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक गिरीश गर्ग ,निदेशक शरद अग्रवाल और प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने अपने जीवन को संतुलित रखने के लिए संतुलित आहार के प्रति सभी को सचेत रहने की सलाह दी, क्योंकि स्वस्थ जीवन के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है और यदि वे ना मिलें तो हमारे शरीर पर उसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की गृह विज्ञान प्राध्यापिका कुमकुम वर्मा और सीमा शर्मा के अतिरिक्त शरद शर्मा भी उपस्थित रहे।

आज दिनांक 30.08.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में "गणेश महोत्सव" के उपलक्ष्य म...
30/08/2025

आज दिनांक 30.08.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में "गणेश महोत्सव" के उपलक्ष्य में "गणेशाकृति प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने भगवान गणेश की स्वनिर्मित मूर्तियां बनाकर प्रस्तुत की। गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में श्रद्धा ,भक्ति और उल्लास से गणेश जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जा रहा है। विघ्नहर्ता, एकदंत और सिद्धिविनायक भगवान गणेश को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, और यही समृद्धि सभी के जीवन में विराजमान हो इसी प्रयोजन से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। वरिष्ठ वर्ग से प्रथम स्थान साधना, द्वितीय स्थान साक्षी, तृतीय स्थान नेहा ने प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग से कक्षा 6 से 8 तक प्रथम स्थान इशू ,द्वितीय स्थान भावना और तृतीय स्थान यशिका ने, वहीं कक्षा 9 से 12 तक प्रथम स्थान रजनी, द्वितीय स्थान कीर्ति, तृतीय स्थान शैली और सांत्वना पुरस्कार अनुष्का ने प्राप्त किया। कार्यक्रम मे प्रबंधक गिरीश गर्ग, निदेशक शरद अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने सभी विजयी छात्राओं और प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनाएं दी, तथा कामना की कि इसी प्रकार भगवान गणेश सभी को सुख और समृद्धि प्रदान करते रहें और प्रतिभा संपन्न बनाते रहें। कार्यक्रम की संयोजिका वरिष्ठ वर्ग से अनुराधा राघव तथा कनिष्ठ वर्ग से मोनालिसा भी उपस्थित रहीं।

27/08/2025

I got over 100 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

आज दिनांक 19.08.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध ले...
19/08/2025

आज दिनांक 19.08.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध लेखक, निबंधकार ,आलोचक, चिंतक और शोधकर्ता डॉ हजारी प्रसाद द्विवेदी के जन्मदिवस पर महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका विषय था "महान साहित्यकार डॉ हजारी प्रसाद द्विवेदी "। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने मां सरस्वती के सम्मुख पुष्प अर्पित किए तथा मुख्य विषय को लेते हुए छात्राओं से विचार विमर्श भी किया। द्विवेदी जी के साहित्य जिसमें बाणभट्ट की आत्मकथा, कुटज, अशोक के फूल और हिंदी साहित्य की भूमिका जैसी पुस्तकों को छात्राएं आज भी पढ़ती हैं। द्विवेदी जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और साहित्य के विभिन्न अंगों पर उनकी पकड़ थी,उनका व्यक्तित्व गरिमामय , चितवृत्ति उदार और दृष्टिकोण व्यापक था। पद्म भूषण से सम्मानित द्विवेदी जी की प्रत्येक रचना पर उनके व्यक्तित्व की छाप स्पष्ट देखी जा सकती है। इस अवसर पर छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में हिंदी प्राध्यापक श्री धनेश शर्मा, नीता दीक्षित, अनुराधा राघव, कुमकुम वर्मा और सीमा शर्मा भी उपस्थित रहीं।

आज दिनांक 15.08.2025 को 79वें "स्वतंत्रता दिवस" के अवसर पर रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराब...
15/08/2025

आज दिनांक 15.08.2025 को 79वें "स्वतंत्रता दिवस" के अवसर पर रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में प्रबंधक श्री गिरीश गर्ग,निदेशक श्री शरद अग्रवाल,संयोजक श्री कुलदीप गर्ग , प्रबंध समिति के अन्य सदस्य गण तथा प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के साथ सभी प्राध्यापक गण भी उपस्थित रहे

15/08/2025
आज दिनांक 07.08.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद क...
07/08/2025

आज दिनांक 07.08.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में "व्याख्यान माला" का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत समाजशास्त्र विभाग में "नवीन पीढ़ी पर सोशल मीडिया का प्रभाव" विषय को लेकर व्याख्यान का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज जहांगीराबाद से डॉ सीमा (विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र) रहीं, उनके 26 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है, वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में प्रतिभागिता तथा वाचन कर चुकी हैं, अभी हाल ही में 2025 में अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान "इंटरनेशनल वूमेंस अचीवर अवार्ड" से भी उन्हें सम्मानित किया गया है। बीए तृतीय सेमेस्टर में उनकी समाजशास्त्र की पुस्तक "ट्राइब्स इन इंडिया" का छात्राएं अध्ययन कर रही है, इसके अतिरिक्त भी उनकी अनेक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं। युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया का प्रभाव बहुत ही व्यापक विषय है जिसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनो पहलुओं को देखना आवश्यक है। सोशल मीडिया ने शिक्षा, संचार और सूचना के क्षेत्र में क्रांति ला दी है, लेकिन इससे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और साइबर क्राइम को बहुत बढ़ावा मिला है। सोशल मीडिया ने एक तरफ दुनिया भर के लोगों को आपसी संवाद का मंच प्रदान किया है तो वही उसने सामाजिक अलगाव को भी बढ़ावा दिया है। इन्हीं सब विषयों को बड़ी ही खूबसूरती से कार्यक्रम की अतिथि और मुख्य वक्ता डॉ सीमा जी ने बताते हुए छात्राओ को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रबंधक गिरीश गर्ग, निर्देशक शरद अग्रवाल ने सोशल मीडिया के दोनो पहलुओं को उजागर करते हुए बताया कि यदि हम सोशल मीडिया से महत्वपूर्ण से महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करने की योग्यता रखते हैं तो वह आपके लिए सर्वोत्तम सिद्ध हो सकता है, बशर्ते हमे इसके दुष्प्रभाव की भी जानकारी हो । अंत मे प्राचार्य डॉ0 शीनू चौधरी ने आई हुई अतिथि तथा प्रबंध समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इसी प्रकार जागरूकता भरे कार्यक्रमों के लिए सभी को प्रेरित भी किया। इस कार्यक्रम मे समाजशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ योगिता शर्मा, डॉ हिमानी शर्मा, पूजा तथा मीनाक्षी के साथ अन्य प्रध्यापिकाए भी उपस्थित रहीं।

Address

Bhaipur Doraha
Jahangirabad
203394

Opening Hours

Monday 9am - 4pm
Tuesday 9am - 4pm
Wednesday 9am - 4pm
Thursday 9am - 4pm
Friday 9am - 4pm
Saturday 9am - 4pm

Telephone

+917500780222

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RDPD Group of Educational Jahangirabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RDPD Group of Educational Jahangirabad:

Share