02/07/2025
कालचिनी विधायक, श्री विशाल लामा ने अपने विधानसभा क्षेत्र कालचिनी के विभिन्न गंभीर समस्याओं को लेकर DM मैडम से मीलने गए प्रंन्तु जिला अधिकारी अपने व्यवस्ता दिखाकर किया मीलने से इंकार❗
कालचिनी विधानसभा अंतर्गत अच्छापाड़ा गीर्जा लाईन झोड़ा में पुल नहीं होने के कारण श्रमिक की दर्दनाक मृत्यु – विधायक श्री विशाल लामा ने जताया रोष❗
1 जुलाई मंगलवार, अलीपुरद्वार ज़िले के कालचिनी ग्राम पंचायत अंतर्गत अच्छापाड़ा पार्ट संख्या 11/46 & 47 में स्थित गीर्जा लाईन झोड़ा में पुल (Culvert) नहीं होने के कारण एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें चायबागान श्रमिक जमीर लोहार की डूबकर मृत्यु हो गई❗
इस गंभीर घटना के बाद, कालचिनी विधायक श्री विशाल लामा ने अलीपुरद्वार जिला शासक (DM) से मुलाकात करने हेतु डुआर्सकन्या कार्यालय का दौरा किया। उनके साथ अच्छापाड़ा और भाटपाड़ा A चर्च लाईन से आए लगभग 50 ग्रामीण, महिलाएं व पुरुष भी शामिल थे, जो पीड़ित परिवार के समर्थन में आवाज़ उठाने पहुंचे थें ❗
दुर्भाग्यवश, पूर्व की भांति इस बार भी जिला शासक मीटिंग व व्यस्तता का हवाला देकर उपस्थित नहीं हुईं, जिससे ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी देखी गई। एक IAS अधिकारी द्वारा गरीब, असहाय चायबागान श्रमिकों से न मिलना अत्यंत पीड़ादायक अनुभव रहा❗
हालांकि, विधायक श्री लामा ने डुआर्सकन्या कार्यालय के सामने सभी ग्रामीणों के साथ धरना देते हुए जमीन पर बैठने का साहसिक निर्णय लिया। लगभग 1 घंटे के इंतजार के बाद, एक ADM रैंक के अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस बैठक में झोड़ा निर्माण से जुड़े सभी गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और शीघ्र अलीपुरद्वार सांसद निधि से फंड रिलीज कर झोड़ा निर्माण कार्य शुरू करने पर सहमति बनी, और मृतक पिड़ित परिवार को मुआबजे के रूप मे 2 लाख रुपये धनराशि देने की बात कही गई❗
जनता की चेतावनी:
यदि आगामी दिनों में अच्छापाड़ा गीर्जा लाईन क्षेत्र में एक तात्कालिक पुल या Culvert का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो आलीपुरद्वार डुआर्सकन्या घेराव आंदोलन को ज़ोरदार रूप से शुरू किया जाएगा❗❗
✍️ JAIGAON SAMAY
Jaigaon Samay News Group
(DM)_and_Collector of Alipurduar, West Bengal, is Smt. , I.A.S..