Jaigaon News

Jaigaon News My page is the mirror of Jaigaon and people can see every event / accident and almost about Jaigaon

14/08/2025

*बेटा कोर्ट मैरेज करके जब घर पहुंचा तो बाप ने जो किया मैं उससे सहमत हूँ, हर माँ बाप को बेटे,बेटी की शादी को लेकर एक ख्वाहिश होती है*, और ये लड़के और लड़कीयां जब माँ बाप के विरुद्ध जाकर कोर्ट मैरेज कर लेते हैं, किसी जाति विरादरी में, कोई रिश्ते भी रिश्ते को तार तार कर देते हैं,तो सिर्फ माँ बाप का सपना नहीं टूटता बल्कि गांव, क्षेत्र,समाज और रिश्तेदारों के सामने भी सर झुकाकर चलना पड़ता है, ऐसे मां बाप भले ही किसी से अपने दिल की बात न कहें, लेकिन अंदर से घुट घुट कर उन्हें आजीवन जीना पड़ता है।
इसमें कितने मां बाप तो टेंशन लेकर अपनी खुद की जिंदगी समाप्त कर लेते हैं।
इस पिता की तरह हर माता पिता को यह करना चाहिए, तभी हमारे आपके समाज से गंदगी साफ होगी, वरना आये दिन ऐसे ही युवा पीढ़ी करती रहेगी,और समाज में दिन प्रतिदिन गंदगी बढ़ती जायेगी।
*ऐसे पिता को कोटि-कोटि प्रणाम ,,,,,,,,,,*
🌹🌹🌹🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Amazing...
17/08/2024

Amazing...

13/07/2024

भारत के गौरव एवम आदरणीय प्रधानमंत्री जी के साथ 140 करोड़ भारतीय को भी हार्दिक बधाई।

एन. डी. ए. गठबंधन नई दिल्ली, प्रताव पारित ...।
05/06/2024

एन. डी. ए. गठबंधन नई दिल्ली, प्रताव पारित ...।

Shooting at Uttrakhand ....
05/05/2024

Shooting at Uttrakhand ....

ब्रह्म मुनि सेवा संस्थान चैत नवरात्रि , रामनवमी के शुभ अवसर पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया अध्यक्ष अप्पूराजा शर्मा हिंद...
18/04/2024

ब्रह्म मुनि सेवा संस्थान चैत नवरात्रि , रामनवमी के शुभ अवसर पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया अध्यक्ष अप्पूराजा शर्मा हिंदी भोजपुरी तामिल सिनेमा के हास्य कलाकार

डॉक्टर अरविंद आनंद।      एक ऐसी आवाज, जो खांटी व साफ सुथरे गीत संगीत के माध्यम से भोजपुरिया श्रोताओ और दर्शकों की दिलो प...
10/04/2024

डॉक्टर अरविंद आनंद।
एक ऐसी आवाज, जो खांटी व साफ सुथरे गीत संगीत के माध्यम से भोजपुरिया श्रोताओ और दर्शकों की दिलो पर राज करती है, उनकी जीवंत गायिकी, मिलनसार प्रवृति और सामाजिक तौर पर लोगों के बीच सहज और सरल तरीके से मिलने जुलने वाली स्नेहिल व्यवहारिकता सभी गायक गायिकाओं से अलग करती नजर है, आज उसी सुरो की शेरनी, सरस्वती पुत्र, सारण (बिहार) की धरती पर जन्मी हमारी अति करीबी सुप्रसिद्ध लोक गायिका देवी का जन्म दिन है, इस अवसर पर बधाई और शुभकामनाओ के साथ आप सभी से भी दुआ आशिर्वाद अपेक्षित हैं।

ब्रह्मा मुनि सेवा संस्थान की तरफ से बॉलीवुड अभिनेताअजय देवगन जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं अप्पूराजा शर्मा हिंदी ...
04/04/2024

ब्रह्मा मुनि सेवा संस्थान की तरफ से बॉलीवुड अभिनेताअजय देवगन जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं अप्पूराजा शर्मा हिंदी भोजपुरी तमिल सिनेमा के हास्य कलाकार

*सभी को स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएँ*🄷🄰🄿🄿🅈 🄸🄽🅃🄴🅁🄽🄰🅃🄸🄾🄽🄰🄻🄷🄴🄰🄻🅃🄷🄳🄰🅈 ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें :1. बीपी: 120/802. न...
31/03/2024

*सभी को स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएँ*
🄷🄰🄿🄿🅈 🄸🄽🅃🄴🅁🄽🄰🅃🄸🄾🄽🄰🄻
🄷🄴🄰🄻🅃🄷
🄳🄰🅈
ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें :
1. बीपी: 120/80
2. नाड़ी : 70 -100
3. तापमान : 36.8 - 37
4. श्वास : 12-16
5. हीमोग्लोबिन : पुरुष 13.50 - 18
स्त्री 11.50 - 16
6. कोलेस्ट्रॉल : 130 - 200
7. पोटेशियम : 3.50 - 5
8. सोडियम : 135 - 145
9. ट्राइग्लिसराइड्स : 220
10. शरीर में खून की मात्रा : पीसीवी 30-40%
11. शुगर लेवल :
बच्चों के लिए 70-130
वयस्कों के लिए: 70 - 115
12. आयरन : 8-15 मिलीग्राम
13. श्वेत रक्त कोशिकाएं WBC : 4000 - 11000
14. प्लेटलेट्स : 1,50,000- 4,00,000
15. लाल रक्त कोशिकाएं RBC : 4.50 - 6 मिलियन
16. कैल्शियम : 8.6 -10.3 mg/dL
17. विटामिन D3 : 20 - 50 एनजी/एमएल।
18. विटामिन B12 : 200 - 900 पीजी/एमएल
*40/50/60 वर्ष वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुझाव :*
*पहला सुझाव:* प्यास या ज़रूरत न होने पर भी हर समय पानी पिएं, सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याएं और उनमें से ज्यादातर शरीर में पानी की कमी के कारण होती हैं. प्रति दिन कम से कम 2 लीटर. *दूसरा निर्देश :* शरीर से जितना हो सके उतना काम करें, शरीर का मूवमेंट होना चाहिए.. जैसे चलना, तैरना, या किसी भी तरह का खेल.
*तीसरा टिप:* कम खाएं.. ज्यादा खाने की लालसा छोड़ें... क्योंकि इससे कभी अच्छा नहीं होता. अपने आप को वंचित मत करें, पर मात्रा कम करें. प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थों का अधिक प्रयोग करें.
*चौथी हिदायत :* वाहन का प्रयोग तब तक न करें जब तक कि अत्यंत आवश्यक न हो. यदि आप कहीं भी किराने का सामान लेने जा रहे हैं, किसी से मिल रहे हैं, या कोई काम कर रहे हैं, तो अपने पैरों पर चलने की कोशिश करें. लिफ्ट, एस्केलेटर का इस्तेमाल करने के बजाय सीढ़ियां चढ़ें.
*पाँचवां निर्देश :* गुस्सा छोड़ दें, चिंता करना छोड़ दें, बातों को इग्नोर करने की कोशिश करें. अपने आप को परेशानी वाली स्थितियों में शामिल न करें. वे सभी स्वास्थ्य को खराब करते हैं और आत्मा की महिमा को हर लेते हैं. सकारात्मक लोगों से बात करें और उनकी बात सुनें.
*छठा निर्देश :* सबसे पहले धन का मोह त्याग दें. अपने आसपास के लोगों से जुड़ें, हंसें और बात करें! पैसा जीवित रहने के लिए बनाया जाता है, जीवन पैसे के लिए नहीं.
*सातवाँ नोट :* अपने लिए, या किसी ऐसी चीज़ के बारे में खेद महसूस न करें जिसे आप हासिल नहीं कर सके, या ऐसी किसी चीज़ के बारे में जिसका आप सहारा न ले सकें. इसे अनदेखा करें और इसे भूल जाएं.
*आठवीं बात :* धन, पद, प्रतिष्ठा, शक्ति, सौंदर्य, जाति और प्रभाव; ये सब चीजें अहंकार को बढ़ाती हैं. विनम्रता लोगों को प्यार से करीब लाती है.
*नौवां टिप :* अगर आपके बाल सफेद हैं तो इसका मतलब जीवन का अंत नहीं है. यह एक अच्छे जीवन की शुरुआत है. आशावादी बनें, स्मृति के साथ जिएँ, यात्रा करें और उसका आनंद लें... यादें बनाएं.
*दसवां निर्देश :* अपने छोटों से प्यार, सहानुभूति और स्नेह से मिलें! किसी से भी कुछ भी व्यंग्यात्मक न कहें. अपने चेहरे पर मुस्कान रखें. भूतकाल में आपने कितना भी बड़ा पद क्यों न धारण किया हो, उसे वर्तमान में भूल जाइए और सभी के साथ घुलमिल जाइए!
ग़लत को ग़लत अवश्य बोलें परन्तु दिल पर न लें।
*🍁 हैप्पी हेल्थ डे 🍁*
*सभी के स्वास्थ जीवन की शुभकामनाएं*🙏🏻🙏

Address

Jaigaon
Jaigaon
735182

Telephone

+919708183388

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaigaon News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jaigaon News:

Share