Indo-Nepal News

Indo-Nepal News निर्भीकता हमारी पहचान
आप अपने आसपास की खबर की जानकारी एवं विज्ञापन,प्रचार प्रसार के लिए +91 9934769934 पर सम्पर्क करें ।
(1)

भारत और नेपाल से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों, घटनाओं का विवरण, फोटो, वीडियो, प्रेस रिलीज व्हाट्सएप 9934769934 पर भेजिये। बिहार की सीमा से लगे नेपाल के प्रदेश संख्या:- 02 के सिरहा, धनुषा, महोत्तरी, सर्लाही, रौतहट, सप्तरी, सुनसरी, बारा और पर्सा जिले से जुड़ी सभी जानकारियां, प्रेस कॉन्फ्रेंस, इंडो-नेपाल मीटिंग की जानकारी भेजें। साथ ही, बिहार के मधुबनी जिला के सभी प्रखण्डों के अतिरिक्त दरभंगा, सीतामढ़ी, सु

पौल जिले की खबरों के लिए जुड़ें रहे हमारे साथ। :- सुरेश कुमार गुप्ता(इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और वेब मीडिया में दो दशकों का वृहत अनुभव) सम्पर्क और व्हाट्सएप:- 9934769934

06/07/2025

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में जिले में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण —2025 की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में बैठक की गई

सीतामढ़ीभारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में जिले में संचालित विशेष गहन प...
06/07/2025

सीतामढ़ी

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में जिले में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण —2025 की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में बैठक की गई। बैठक में सभी ERO से विधानसभावार कार्य योजना तथा अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई। बैठक का संचालन जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी ने की। बैठक में सभी ERO ने क्रमवार रूप से अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में वोटर की संख्या, बुथ की संख्या, बीएलओ की संख्या सहित प्रपत्र के डिस्ट्रीब्यूशन, कलेक्शन एवं अपलोडिंग तथा प्रतिदिन की प्लानिंग की जानकारी दी। ERO ने बुथवार अतिरिक्त कर्मियों के रूप में वोलंटियर्स की तैनाती तथा स्वयं एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा कैंप मोड में की जा रही प्रभावी मॉनिटरिंग प्रणाली से भी अवगत कराया। साथ ही प्रखंड में अपलोडिंग कार्य में गति लाने हेतु वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध रखने, अतिरिक्त कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति करने तथा कार्य आवंटित कर अपलोडिंग एवं फार्म संग्रहण के कार्य में लगातार हो रही प्रगति से अवगत कराया।
उप निर्वाचन आयुक्त ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी इआरओ पूरी प्रतिबद्धता के साथ उक्त कार्य को करना सुनिश्चित करें।

उप निर्वाचन आयुक्त ने प्रपत्र के कलेक्शन पर फोकस करने तथा टेक्निकल टीम गठित कर सहायता लेने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रणाली का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता संजीव कुमार,अपर समाहर्ता —विभागीय जांच कुमार धनंजय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर आनंद कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी,डीसीएलआर सदर अमित राज, एसडीओ बेलसंड, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,निदेशक डीआरडीए राजेश भूषण के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार एवं डीपीआरओ कमल सिंह उपस्थित थे।

06/07/2025

मतदाता जागरूकता के लिए जिले भर में चलेगा ‘गहन पुनरीक्षण जागरूकता रथ’, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

सीतामढ़ीमतदाता जागरूकता के लिए जिले भर में चलेगा ‘गहन पुनरीक्षण जागरूकता रथ’, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडीमतदाता सूची के ...
06/07/2025

सीतामढ़ी

मतदाता जागरूकता के लिए जिले भर में चलेगा ‘गहन पुनरीक्षण जागरूकता रथ’, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में व्यापक जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ आज समाहरणालय परिसर से हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने आठ जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी रथ जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर आम मतदाताओं को जागरूक करेंगे।

इन रथों के माध्यम से ऑडियो संदेशों, पोस्टर, बैनर और साउंड सिस्टम आदि के जरिए लोगों को यह जानकारी दी जाएगी कि किस प्रकार वे गणना प्रपत्र भर सकते हैं, बीएलओ को आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं, तथा समय पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। रथ प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, पंचायतों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रुककर जागरूकता संदेश देंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री पांडेय ने कहा—
"लोकतंत्र की बुनियाद एक सशक्त और समावेशी मतदाता सूची पर टिकी होती है। हमारा लक्ष्य है कि जिले का कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने से वंचित न रहे। यह अभियान लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत करने का एक अवसर है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करें और अपने वोट के अधिकार को सुनिश्चित करें।

इस मौके पर अपर समाहर्ता श्री संजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कमल सिंह, सभी एसडीओ, डीसीएलआर सदर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक एवं निर्वाचन शाखा के कर्मीगण उपस्थित थे।

एकादस रुद्र महादेव मन्दिर कमेन्ट कर बतलाइये की यह मंदिर किस जगह मौजूद है एवं किस किस ने इस मंदिर में जाकर दर्शन किये है
06/07/2025

एकादस रुद्र महादेव मन्दिर
कमेन्ट कर बतलाइये की यह मंदिर किस जगह मौजूद है एवं किस किस ने इस मंदिर में जाकर दर्शन किये है

06/07/2025

मुहर्रम जुलूस में करतब दिखाते बच्चे और नृत्य करती हुई शिया समुदाय की महिलाएँ, इस्लाम मजहब में शिया पंथ के लोग कर्बला(वर्तमान इराक) के युद्ध में हार के दुःख/गम को याद करते हुए यह शोक प्रकट करते हैं। सुन्नी फिरके के लोग शियाओं के इस मातमी पर्व को नहीं मनाते हैं। कर्बला को शियाओं का पवित्र शहर माना जाता है।

06/07/2025

मोबाइल फोन में व्यस्त हैं पोलियो दलकर्मी ,दर्जनों बच्चे निकल गए आगे - पोलियो दलकर्मी रह गए बच्चो को दवा पिलाने में पीछे

06/07/2025

मोहर्रम

06/07/2025

आग का करतब दिखाते हुए

06/07/2025

लाठी घुमाने का अंदाज ही है निराला

06/07/2025

शानदार करतब दिखाते

06/07/2025

सुंदर मनोरम पल

Address

Jainagar

Telephone

+919934769934

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indo-Nepal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Indo-Nepal News:

Share