The City News Jaynagar

The City News Jaynagar Social Media

बिहार के चप्पे-चप्पे की खबर, शहरों से लेकर गांव तक की खबर, हर वो खबर जिनसे है आपका सीधा सरोकार, मुख्यमंत्री से लेकर मुखिया तक की खबर, क्या वाकई में हो रहा है आपके इलाके का विकास या फिर विकास की योजनाएं हो रही हैं

18/07/2025

सिमरिया घाट से लाइव प्रसारण

 #मधुबनी जिला के  #लदनिया थाना क्षेत्र में नाबालिग  बच्ची के साथ दुष्कर्म और  हत्या के मामले में खुद पहुंचे मधुबनी SP घट...
18/07/2025

#मधुबनी जिला के #लदनिया थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में खुद पहुंचे मधुबनी SP घटनास्थल पर पहुंच के #घटनास्थल का किए निरीक्षण और परिवार से मुलाकात कर उचित करवाए का दिए भरोसा
#मधुबनी #मधुबनीपुलिस

18/07/2025

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर कांवरियों का भीड़

 #नशीली दवाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई — 48वीं वाहिनी SSB द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्...
18/07/2025

#नशीली दवाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई — 48वीं वाहिनी SSB द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर बड़ी सफलता प्राप्त की गई। यह कार्रवाई उप-कमांडेंट (प्रचालन) श्री विवेक ओझा द्वारा प्रदत्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी।दिनांक 17 जुलाई 2025 को लगभग 1530 बजे, सीमा चौकी खौना के अंतर्गत सीमा स्तम्भ संख्या 278/15 से लगभग 1 किलोमीटर भारत की ओर एक विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त की गईं तथा एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया।जब्त नशीली दवाओं का विवरण निम्नलिखित है –
1. Tazowin Injection IP 30 mg/ml – 344 नग
2. Spasmo Proxyvon Plus Capsule – 874 नग
3. Nitravet 10 mg Tablet – 721 नग
4. Aadishr Tablet – 2203 नग
5. Onerex Syrup (100 ml) – 10 बोतल
6. Exiplon Syrup (100 ml) – 50 बोतल
7. Nitrosun 10 Tablet – 476 नग
8. Syringe – 09 नग
गिरफ्तार व्यक्ति का पता–
पता – वार्ड संख्या 01, ग्राम + पोस्ट – खौना, थाना – बसोपट्टी, जिला – मधुबनी, बिहार
जन्मतिथि – 15/06/1994
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त नशीली दवाओं को नेपाल में अवैध रूप से बेचने के इरादे से एकत्र करने की बात स्वीकार की है। उसके अनुसार वह भारत के विभिन्न हिस्सों से इस प्रकार की दवाएं खरीदकर सीमा क्षेत्र में स्टोर करता था तथा नेपाल में अवैध रूप से खपाने की कोशिश करता था।
जब्त की गई सभी नशीली दवाओं तथा गिरफ्तार व्यक्ति को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु थाना बसोपट्टी को सुपुर्द किया गया है।48वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री हरेंद्र सिंह ने इस अभियान में शामिल सभी अधिकारियों एवं जवानों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सीमा क्षेत्र को नशे के अवैध कारोबार से मुक्त रखना सशस्त्र सीमा बल की प्राथमिकता है। जवानों की सजगता और प्रतिबद्धता के कारण ही इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि सीमावर्ती क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित एवं मादक पदार्थ मुक्त बन सके।

 #मधुबनी जिले से खबर आ रही थी जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का किया उद्घाटन, मतदाताओं को ईवीएम क...
17/07/2025

#मधुबनी जिले से खबर आ रही थी जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का किया उद्घाटन, मतदाताओं को ईवीएम के प्रयोग की भौतिक और डिजिटल रूप से दी जाएगी जानकारी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने नगर भवन के समीप गिरधारी पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में स्थित ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन किया।जिलाधिकारी ने ईवीएम बटन दबाकर प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि निर्वाचकों को यहां इसके प्रयोग की भौतिक और डिजिटल रूप में जानकारी दी जाएगी और मतदाता को जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्वयं बैलेट यूनिट का बटन दबाकर मत डाला। उन्होंने इस दरम्यान डमी चुनाव चिन्ह का वीवीपैट के प्रिंटेड पर्ची से मिलान भी किया। उन्होंने बताया कि भारत चुनाव आयोग संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम जागरुकता को लेकर विशेष मुहिम चला रहा है। इसका उद्देश्य जनता को ईवीएम के प्रयोग की जानकारी देना और वीवीपैट की पर्ची से अपना वोट जांचने और परखने के गूर को बताना है। इससे विश्वसनीयता मजबूत होगी,साथ ही पारदर्शिता भी रहेगी।निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम जागरूकता अभियान चुनाव की घोषणा होने तक चलाया जाएगा। प्रदर्शन केंद्र हर कार्य दिवस को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक खुला रहेगा। इस दरम्यान गाइडलाइंस का अक्षरशः अनुपालन किया जाना है। उन्होंने बताया कि वोटर ट्रेनिंग-अवेयरनेस के लिए पृथक की गयी मशीनों का ही प्रयोग होगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या में बीयू , सीयू और वीवीपैट को चिन्हित कर पृथक किया गया है। उन मशीनों को आयोग के विशेष पोर्टल ईएमएस-0.2 पर मार्क कर दिया गया है। इसकी सूची राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध करा दी गयी है। नामित मशीनों पर ट्रेनिंग-अवेयरनेस का स्टिकर , डमी बैलेट पेपर और सिम्बाॅल लोड किए गए हैं। इन मशीनों का प्रयोग केवल प्रदर्शन , जागरूकता और प्रशिक्षण के लिए ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को ईवीएम का हैंडस ऑन कराने के साथ ही उसके हैंडलिंग , परिचालन और मूवमेंट में सावधानियां और गाइडलाइंस के अनुपालन की जानकारी दे दी गई है। केंद्र पर मॉक वोटिंग के दौरान पंजी पर आगंतुकों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे। प्रत्येक दिन कुल डाले गए मतों की गिनती , फोटोग्राफ आदि का प्रतिवेदन संबंधित नोडल के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा आयोग को प्रेषित किया जाएगा। वीवीपैट की पर्ची को विनिष्ट कर दिया जाएगा। जिला कलेक्टर ने निर्वाचकों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रदर्शन केंद्र पर आकर ईवीएम के क्रिया-कलापों से रूबरू हों और यथोचित ज्ञानवर्धन के साथ क्षमतावर्धन करें।इस अवसर पर जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि,मीडिया प्रतिनिधियों सहित अपर समाहर्ता मुकेश रंजन,डीडीसी सुमन प्रसाद साह ,डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर,नोडल पदाधिकारी ईवीएम हेमंत कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

17/07/2025

Paras Hospital में पांच बदमाशों ने Chandan Mishra पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, CCTV फुटेज आया सामने

17/07/2025

पटना के पारस अस्पताल में घुसकर मरीज की हत्या:
बदमाशों ने 4 गोलियां मारीं; ह'त्या मामले में बेऊर में बंद था चंदन मिश्रा पेरोल पर इलाज करवा रहा था

16/07/2025

#जयनगर विकास समिति के द्वारा प्रस्तावित फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के एलाइमेंट में सुधार हेतु एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन

जयनगर अनुमंडल शहर के शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक के नजदीक आज जयनगर विकास समिति के तरफ से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। बता दें कि बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित फ्लाई ओवरब्रिज को जयनगर की आम जनता ने इस ओवरब्रिज को एक सिरे से नकार दिया है। बताते चलें कि इस कमिटी के संयोजक शंभू गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान जयनगर में जनता की मांग पर एक छोटा सा आर.ओ.बी बनाने को कहा गया था। लेकिन सरकार के पुल निर्माण या पथ निर्माण विभाग ने इसे पूरे शहर के मेन रोड में दोनों साइड के घर और दुकानों को अधिग्रहण करके या तोड़कर फ्लाई ओवरब्रिज बनाने की योजना बना डाली। इस प्रस्तावित फ्लाई ओवरब्रिज की लम्बाई और चौड़ाई को देखते हुए जयनगर मेन रोड की जनता ने बनने वाले फ्लाई ओवरब्रिज को अन्य जगह पर शिफ्ट करने या इसे छोटे आकार में बनाने की सरकार मांग की है। आगे कमिटी के सदस्यों ने इस बनने वाले ओवरब्रिज निर्माण के पदाधिकारी और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री को इसके प्राक्कलन में बदलाव और दिशा बदलने की बात कही गई थी। लेकिन विभागीय अधिकारी ओर बिहार सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक ने इस मामले में कोई सुधि नहीं ली और नहीं कोई संतुष्टि पूर्वक जबाव दिया। जिसको लेकर जयनगर मेन रोड की आम जनता ने आक्रोशित होकर आज दिन बुधवार को एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया और स्थानीय विधायक और सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। बताते चलें कि इस धरना कार्यक्रम को जयनगर के भाकपा माले पार्टी के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि जयनगर रेलवे गुमती पर बनने वाले आर.ओ.बी को ओवरब्रिज में बदलने पर सरकार जयनगर की जनता को गुमराह कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि तत्कालीन गुमती न. 39 पर ओवरब्रिज निर्माण होने से सैकड़ों दुकानदारों व आम नागरिकों के मकानों के ऊपर चलने वाले बुलडोजर से आम जनता के घर और दुकान उजड़ जाएंगे और साथ ही विस्थापित हो जाएंगे। इस बात पर बिहार सरकार को आम जनता के प्रति जरूर सोचना चाहिए, हमारी पार्टी इस प्रस्तावित फ्लाई ओवर ब्रिज के खिलाफ नहीं है। विकास सभी जनता को पसंद है लेकिन इस ओवरब्रिज की लम्बाई और चौड़ाई शहर के बसे बसाए लोगों के लिए उचित नहीं है। इससे बेरोजगारी बढ़ेगी, साथ ही लोगों का घर उजड़ेगा, यह कदापि सरकार द्वारा उचित कार्य नहीं किया जा रहा है। इस ओवरब्रिज को वैकल्पिक मार्ग में बदलकर या अन्य जगह शिफ्ट करके बनाया जा सकता है। जिससे स्थानीय मेन रोड की जनता इससे प्रभावित नहीं होगी। तो वहीं, इस धरना कार्यक्रम में भाजपा नेता अरविंद तिवारी ने कहा सरकार द्वारा प्रस्तावित फ्लाई ओवरब्रिज को जयनगर के आम जनता इससे प्रभावित ना हो, इस बातों पर सरकार को सोचना चाहिए और प्रस्तावित फ्लाई ओवरब्रिज को अन्य वैकल्पिक मार्ग में परिवर्तन कर मेन रोड स्थित रहने वाले लोग और व्यापारी को बचाया जा सके। आगे समिति के सदस्य आशु आर्यन ने बताया कि पथ निर्माण और पुल निर्माण विभाग और सरकार के मंत्री तक इस फ्लाई ओवरब्रिज से होने वाले नुकसान से संबंधित अनेक ज्ञापनों और प्रत्यक्ष मुलाकातों के माध्यम से अपनी बातों को पहुंचाया गया है। किंतु अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इस क्रम में, समिति ने आज शहीद स्मारक, शहीद चौक, जयनगर पर एक शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया है और स्थानीय निवासियों ने इस ओवरब्रिज को शहर होकर नहीं बल्कि अन्य मार्गों होकर सरकार से मांग की है। इस ओवरब्रिज को लेकर मेन रोड की आम जनता ने इसे एक सिरे से नकार दिया है, इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से जनता ने अपनी आवाज से और लोकतांत्रिक ढंग से सरकार तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की है। आगे समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने नगर के सभी प्रभावित होने वाले नागरिकों, व्यापारियों आम नागरिकों को धरना प्रदर्शन में शामिल होने पर धन्यवाद भी दिया और आए हुए सभी नागरिकों से अपील की है, वे आज इस जनहित आंदोलन में शामिल होते रहे जिससे सरकार तक अपनी आवाज जाती है। साथ ही कहा आगे भी इसी तरह से हम सभी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज को बुलंद कर सरकार तक पहुंचाते रहेंगे और अपने नगर की अस्मिता और भविष्य की रक्षा करते रहेंगे। इस धरना में उपस्थित शंभू गुप्ता, आशु आर्यन, मिथलेश गुप्ता, नवीन गुप्ता, गोविन्द जोशी, विजय साह, अनुराग गुप्ता, अनुराग गुप्ता सहित सैकड़ों से अधिक संख्या में स्थानीय नागरिक, बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहें।

 #जयनगर विकास समिति के द्वारा प्रस्तावित फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के एलाइमेंट में सुधार हेतु एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का ...
16/07/2025

#जयनगर विकास समिति के द्वारा प्रस्तावित फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के एलाइमेंट में सुधार हेतु एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन

जयनगर अनुमंडल शहर के शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक के नजदीक आज जयनगर विकास समिति के तरफ से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। बता दें कि बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित फ्लाई ओवरब्रिज को जयनगर की आम जनता ने इस ओवरब्रिज को एक सिरे से नकार दिया है। बताते चलें कि इस कमिटी के संयोजक शंभू गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान जयनगर में जनता की मांग पर एक छोटा सा आर.ओ.बी बनाने को कहा गया था। लेकिन सरकार के पुल निर्माण या पथ निर्माण विभाग ने इसे पूरे शहर के मेन रोड में दोनों साइड के घर और दुकानों को अधिग्रहण करके या तोड़कर फ्लाई ओवरब्रिज बनाने की योजना बना डाली। इस प्रस्तावित फ्लाई ओवरब्रिज की लम्बाई और चौड़ाई को देखते हुए जयनगर मेन रोड की जनता ने बनने वाले फ्लाई ओवरब्रिज को अन्य जगह पर शिफ्ट करने या इसे छोटे आकार में बनाने की सरकार मांग की है। आगे कमिटी के सदस्यों ने इस बनने वाले ओवरब्रिज निर्माण के पदाधिकारी और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री को इसके प्राक्कलन में बदलाव और दिशा बदलने की बात कही गई थी। लेकिन विभागीय अधिकारी ओर बिहार सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक ने इस मामले में कोई सुधि नहीं ली और नहीं कोई संतुष्टि पूर्वक जबाव दिया। जिसको लेकर जयनगर मेन रोड की आम जनता ने आक्रोशित होकर आज दिन बुधवार को एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया और स्थानीय विधायक और सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। बताते चलें कि इस धरना कार्यक्रम को जयनगर के भाकपा माले पार्टी के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि जयनगर रेलवे गुमती पर बनने वाले आर.ओ.बी को ओवरब्रिज में बदलने पर सरकार जयनगर की जनता को गुमराह कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि तत्कालीन गुमती न. 39 पर ओवरब्रिज निर्माण होने से सैकड़ों दुकानदारों व आम नागरिकों के मकानों के ऊपर चलने वाले बुलडोजर से आम जनता के घर और दुकान उजड़ जाएंगे और साथ ही विस्थापित हो जाएंगे। इस बात पर बिहार सरकार को आम जनता के प्रति जरूर सोचना चाहिए, हमारी पार्टी इस प्रस्तावित फ्लाई ओवर ब्रिज के खिलाफ नहीं है। विकास सभी जनता को पसंद है लेकिन इस ओवरब्रिज की लम्बाई और चौड़ाई शहर के बसे बसाए लोगों के लिए उचित नहीं है। इससे बेरोजगारी बढ़ेगी, साथ ही लोगों का घर उजड़ेगा, यह कदापि सरकार द्वारा उचित कार्य नहीं किया जा रहा है। इस ओवरब्रिज को वैकल्पिक मार्ग में बदलकर या अन्य जगह शिफ्ट करके बनाया जा सकता है। जिससे स्थानीय मेन रोड की जनता इससे प्रभावित नहीं होगी। तो वहीं, इस धरना कार्यक्रम में भाजपा नेता अरविंद तिवारी ने कहा सरकार द्वारा प्रस्तावित फ्लाई ओवरब्रिज को जयनगर के आम जनता इससे प्रभावित ना हो, इस बातों पर सरकार को सोचना चाहिए और प्रस्तावित फ्लाई ओवरब्रिज को अन्य वैकल्पिक मार्ग में परिवर्तन कर मेन रोड स्थित रहने वाले लोग और व्यापारी को बचाया जा सके। आगे समिति के सदस्य आशु आर्यन ने बताया कि पथ निर्माण और पुल निर्माण विभाग और सरकार के मंत्री तक इस फ्लाई ओवरब्रिज से होने वाले नुकसान से संबंधित अनेक ज्ञापनों और प्रत्यक्ष मुलाकातों के माध्यम से अपनी बातों को पहुंचाया गया है। किंतु अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इस क्रम में, समिति ने आज शहीद स्मारक, शहीद चौक, जयनगर पर एक शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया है और स्थानीय निवासियों ने इस ओवरब्रिज को शहर होकर नहीं बल्कि अन्य मार्गों होकर सरकार से मांग की है। इस ओवरब्रिज को लेकर मेन रोड की आम जनता ने इसे एक सिरे से नकार दिया है, इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से जनता ने अपनी आवाज से और लोकतांत्रिक ढंग से सरकार तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की है। आगे समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने नगर के सभी प्रभावित होने वाले नागरिकों, व्यापारियों आम नागरिकों को धरना प्रदर्शन में शामिल होने पर धन्यवाद भी दिया और आए हुए सभी नागरिकों से अपील की है, वे आज इस जनहित आंदोलन में शामिल होते रहे जिससे सरकार तक अपनी आवाज जाती है। साथ ही कहा आगे भी इसी तरह से हम सभी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज को बुलंद कर सरकार तक पहुंचाते रहेंगे और अपने नगर की अस्मिता और भविष्य की रक्षा करते रहेंगे। इस धरना में उपस्थित शंभू गुप्ता, आशु आर्यन, मिथलेश गुप्ता, नवीन गुप्ता, गोविन्द जोशी, विजय साह, अनुराग गुप्ता, अनुराग गुप्ता सहित सैकड़ों से अधिक संख्या में स्थानीय नागरिक, बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहें।

16/07/2025

जयनगर विकास समिति के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन

 #अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 48वीं वाहिनी SSB ने गांजा, नशे की गोलियां व कफ सिरप किया जब्तभारत-नेपाल स...
16/07/2025

#अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 48वीं वाहिनी SSB ने गांजा, नशे की गोलियां व कफ सिरप किया जब्त

भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु सशस्त्र सीमा बल के सतर्क जवानों द्वारा एक और प्रभावशाली कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दिनांक 15 जुलाई 2025 को 'जी' कम्पनी, सीमा चौकी कमला के जवानों द्वारा एक विशेष छापेमारी अभियान के तहत बड़ी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ बरामद किए गए।यह कार्रवाई सीमा स्तम्भ संख्या 270/13 से लगभग 1 किलोमीटर भारत की ओर, भेलवा चौक, जयनगर, जिला मधुबनी (बिहार) में दिन के 12:00 बजे से 16:43 बजे तक की गई।जब्त किए गए मादक पदार्थों का विवरण इस प्रकार है:1. गांजा – 350 ग्राम
2. ओनरेक्स कफ सिरप – 12 बोतल
3. नाइट्राजेपम टैबलेट – 90 नग (09 पत्ते × 10)यह सभी सामान संदिग्ध परिस्थितियों में भारत की सीमा के भीतर एकत्रित किए गए थे और प्रथम दृष्टया भारत से भारत के अंदर तस्करी की कोशिश प्रतीत होती है।कार्यवाही के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई तथा सभी जब्त सामग्रियां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया हेतु स्थानीय थाना – जयनगर को सुपुर्द की जा रही हैं।इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम को उप-कमांडेंट (प्रचालन) श्री विवेक ओझा द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सक्रिय किया गया था।48वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी ने समवाय के समस्त जवानों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा सीमा क्षेत्र को नशे के अवैध व्यापार से मुक्त रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। जवानों की सतर्कता और प्रतिबद्धता के कारण इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर समय रहते अंकुश लगाया जा रहा है।उन्होंने यह भी दोहराया कि भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को और अधिक प्रभावी ढंग से जारी रखा जाएगा ताकि सीमावर्ती क्षेत्र सुरक्षित एवं मादक पदार्थ मुक्त बने।

Address

Jainagar

Telephone

+919122793118

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The City News Jaynagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The City News Jaynagar:

Share