Voice Of Jaynagar,Madhubani

Voice Of Jaynagar,Madhubani न्यूज & सोशल मिडिया

 #जीवनदीप अस्पताल, बेला,जयनगर  #मानसिक रोग विशेषज्ञ 2 नवम्बर को आयेगे
09/10/2025

#जीवनदीप अस्पताल, बेला,जयनगर #मानसिक रोग विशेषज्ञ 2 नवम्बर को आयेगे

 #औषधि विभाग का जयनगर में दवा दुकानों पर जांच जारी, #पीएम जीएसटी रिलिफ के तहत 6.25 प्रतिशत एमआरपी से घटाकर दवा बिक्री का...
09/10/2025

#औषधि विभाग का जयनगर में दवा दुकानों पर जांच जारी, #पीएम जीएसटी रिलिफ के तहत 6.25 प्रतिशत एमआरपी से घटाकर दवा बिक्री का निर्देश, नही तो कारवाई तय

 #इंडोनेपाल के बॉर्डर सुरक्षा को ले सुरक्षा बलों के अधिकारियों की बैठक, #सुरक्षा रणनीति पर सहमति
09/10/2025

#इंडोनेपाल के बॉर्डर सुरक्षा को ले सुरक्षा बलों के अधिकारियों की बैठक, #सुरक्षा रणनीति पर सहमति

09/10/2025
 #जयनगर। आगामी विसभा चुनाव को ले सेक्टर अधिकारियों से बैठक....
07/10/2025

#जयनगर। आगामी विसभा चुनाव को ले सेक्टर अधिकारियों से बैठक....

 #जयनगर। असमाजिक तत्वों पर नकैल की तैयारी, अर्द्धसैनिक बल फ्लैगमार्च करते
07/10/2025

#जयनगर। असमाजिक तत्वों पर नकैल की तैयारी, अर्द्धसैनिक बल फ्लैगमार्च करते

 #जयनगर में आगामी विसभा चुनाव को ले पुलिस अलर्ट,फ्लैगमार्च
07/10/2025

#जयनगर में आगामी विसभा चुनाव को ले पुलिस अलर्ट,फ्लैगमार्च

 #अपना वोट,अपना अधिकार,मतदान को लेकर मधुबनी तैयार,आचार संहिता लगा.. #बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वा...
06/10/2025

#अपना वोट,अपना अधिकार,मतदान को लेकर मधुबनी तैयार,आचार संहिता लगा..
#बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने किया संयुक्त प्रेस वार्ता।*
#भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के पत्रांक ECI/PN/316/2025 Dated: 6th October, 2025 द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 हेतु आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है।
तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, मधुबनी, आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के द्वारा आज सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संयुक्त प्रेस वार्ता कर मधुबनी जिले में निर्वाचन से संबंधित कार्यक्रमों एवं शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन की तैयारियों को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी ने बताया कि मधुबनी जिले से संबंधित सभी दस विधानसभा क्षेत्र के लिए द्वितीय चरण में मतदान होना है, जिसका विवरणी निम्न प्रकार है:-
चुनाव कार्यक्रम
विधानसभा क्षेत्र का नाम
द्वितीय चरण
31-हरलाखी, 32-बेनीपट्टी 33-खजौली 35-बिस्की, 36-मधुबनी, 37-राजनगर (अ.जा.) 39-फुलपरास एवं 40-लौकहा।
34-बाबूबरही, 38-झंझारपुर,

अधिसूचना निर्गत होने की तिथि

13.10.2025 (सोमवार)

नाम निर्देशन प्रारंभ की तिथि

13.10.2025 (सोमवार)

नाम निर्देशन की अंतिम तिथि

20.10.2025 (सोमवार)

नाम निर्देशन पत्र के संविक्षा की तिथि

21.10.2025 (मंगलवार)

अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि

23.10.2025 (गुरुवार)

मतदान की तिथि

11.11.2025 (मंगलवार)

मतगणना की तिथि

14.11.2025 (शुक्रवार)

मतदान प्रक्रिया समाप्ति की तिथि

16.11.2025 (रविवार)

मधुबनी जिले का विस्तार कुल 10 विधानसभा क्षेत्र में है। 37-राजनगर सुरक्षित को छोडकर सभी अन्य विधानसभा क्षेत्र सामान्य श्रेणी के हैं। जिले के 31-हरलाखी, 33-खजौली, 34-बाबूबरही, 38-झंझारपुर एवं 40 लौकहा विधान सभा क्षेत्र को व्यय संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जिसके लिए निम्न प्रकार FS/SST/VST/VVT/AEO आदि का गठन किया गया है।

जिलान्तर्गत कुल 30 एफ.एस. एस, 35 एस. एस. टी.एस., 15 ए. इ. ओ.एस., 20 वी. एस. टी.एस., 10 वी.वी.टी. एस तथा 20 ए. टी.एस. की टीम को संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी हेतु लगाया जायेगा।

जिलान्तर्गत कुल 415 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में जिलान्तर्गत कुल 3882 मतदान केन्द्र हैं, जिसें 2024 भवनों में स्थापित किए गए हैं।
31- हरलाखी में 355, 32-बेनीपट्टी में 374, 33-खजौली में 374, 34-बाबूबरही में 383, 35-बिस्फी में 384, 36-मधुबनी में 422, 37-राजनगर में 387, 38-झंझारपुर में 392, 39-फुलपरास में 404 तथा 40-लौकहा विधानसभा में 407 मतदान केंद्र है।
सबसे अधिक मतदान केन्द्र (422) 36-मधुबनी विधान सभा क्षेत्र में एवं सबसे कम मतदान केन्द्र (355) 31-हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर BLO नियुक्त हैं।

*दिनांक 30.09.2025 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जिले में सामान्य मतदाताओं मतदाताओं की संख्या 3109890 जिसमें पुरुष 1647709 महिला 1462040, अन्य 141 हैं। सेवा मतदाताओं की संख्या 3501, जिले में कुल 18656* *85+ Age group में एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या- 38215 है।*

डिस्पैच सेन्टर एवं मतगणना केन्द्र:-

विधानसभावार डिस्पैच सेन्टर बनाये गये है।
कालिदास विद्यापति साईस कॉलेज, उच्चैठ, बेनीपट्टी में 31-हरलाखी एवं 32-बेनीपट्टी, +2 उच्च विद्यालय, जयनगर में 33-खजौली, आर.एन. कॉलेज, पंडौल में 34-बाबूबरही, वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में 35-बिस्फी, श्री कामेश्वर +2 उच्च विद्यालय, पंडौल में 36-मधुबनी, आर.एन. कॉलेज, पंडौल में 37-राजनगर(अ. जा.), केजरीवाल उच्च विद्यालय, झंझारपुर में 38-झंझारपुर तथा श्री कृष्ण यादव +2 उच्च विद्यालय, सिसवाबरही, फुलपरास में 39-फुलपरास एवं 40-लौकहा का डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।
उक्त डिस्पैच सेन्टर से ही P-1 day में मतदान दल को मतदान सामग्री. ई.वी.एम. / वी वी. पैट आदि उपलब्ध कराते हुए संबंधित मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल के साथ उन्हें डिस्पैच किया जायेगा।

सभी दस विधानसभा क्षेत्र के पोल्ड ई.वी.एम. संग्रहण एवं मतगणना केन्द्र हेतु जिले में 01 स्थल रामकृष्ण कॉलेज, मधुबनी का चयन किया गया है, जिस पर भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त है।

निर्वाचन कार्य के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर 23 कोषांगों का गठन किया गया है।
कार्मिक प्रबंधन को कुमार आलोक
वरीय उप समाहर्ता, मधुबनी
8544412349, ई०वी०एम०, प्रबंधन, श्री मुकेश रजन, अपर समाहर्ता, मधुबनी
9473191325, परिवहन प्रबंधन,श्री रामबाबू, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी
6202751097, श्री उमेश कुमार भारती, प्रशिक्षण प्रबंधन, नगर आयुक्त नगर निगम, मधुबनी।
मतपत्र/पेपर सील प्रबंधन एवं अभ्यर्थी व्यय एवं अनुश्रवण प्रबंधन एवं बजगृह-सह-मतगणना प्रबंधन कन्हैयालाल गोस्वामी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, मधुबनी 9471484704,
पोस्टल बैलेट/ई०डी०सी०/ई०टी०पी०बी०एस० प्रबंधन,
चन्द्रशेखर आजाद,
जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, मधुबनी
9031671475,
सामग्री प्रबंधन, राजेश कुमार सिंह

अपर समाहर्ता लोक शिकायत मधुवनी,
9631873959
आदर्श आचार संहिता प्रबंधन एवं हेल्पलाईन-सह-जनशिकायत /समाधान / जिला नियंत्रण कक्ष प्रबंधन,
बिरजू दास, वरीय उप समाहर्ता, मधुबनी,
प्रेक्षक प्रबंधन, श्री विजय कुमार,
भू-अर्जन पदाधिकारी, मधुबनी
9031671477,
श्री संतोष कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, 9334737510,
स्वीप/पी०डब्लू०ड० प्रबंधन/मिडिया/एम०सी०एम०सी० प्रबंधन, परिमल कुमार, जिला सूचना एवं जन जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी।
9430470760, विडियोग्राफी/वेवकास्टिंग प्रबंधन/सिंगल विन्डो प्रबंधन,
कम्युनिकेशन पलान / संचार योजना प्रबंधन, सुश्री शिम्पा ठाकुर,
वरीय उप समाहर्ता, मधुबनी,
7042064387
आई०टी०एपलीकेशन / सुविधा / समाधान / सुगम /सिक्यूरिटि एवं आई०टी० प्रबंधन एनकोर / कमप्यूटराईजेसन/साईबर
रंजन कुमार यादव,
जिला सूचना वि० पदाधिकारी मधुबनी,
सी०ए०पी०एफ० प्रबंधन,श्री रूपेश कुमार, वरीय उप समाहतो, मधुबनी
8987495805,
सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा प्रबंधन (ए०एम०एफ०),राकेश कुमार झा
जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी, 9471820712, कार्मिक कल्याण प्रबंधन, अमरेन्द्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी, 9431063393, निर्वाचन/निर्वाचक सूची प्रबंधन, प्रशांत शेखर, उप निर्वाचन पदाधिकारी मधुबनी
8544429940 को कोषांगों के लिए नामित किया गया है।
जिले में विधि-व्यवस्था को लेकर चौकस प्रबंध कर लिए गए है, शस्त्रों का सत्यापन आदि कार्य भी कर लिए गये हैं।
Arms Verifications -

Total Licensed- 1051

Deposited- 595

Impounded- 0

Cancelled and Deposited- 201

Exempted- 414

Pending- 22

No. of cases put up under preventive sections of BNSS-

Bound down under section 126, 127, 128, 129 r/w 135 (3) of BNSS, 202312980

No. of Person detained under NSA, PITNDPS or any other. 04

Ex*****on of Non-bailable warrants:-

Total No. of NBWs-685

No. of NBWs executed- 71

*प्रेस नोट जारी होने की तिथि दिनांक 06.10.2025 से ही जिलान्तर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श* *आचार संहिता लागू हो चुकी है। आदर्श आचार संहिता को लागू करने के लिए*
*जिले में कुल 415 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त 30 FST. 35 SST का गठन* *किया गया है। c-Vigil App के माध्यम से जनता की भागीदारी भी आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए* *सुनिश्चित की जा रही है। कुल 66 चेकपोस्ट की स्थापना की गई है, जिसमें से 48 चेकपोस्ट भारत-नेपाल* *अंतर्राष्ट्रीय सीमा एवं 18 चेकपोस्ट सुपौल, दरभंगा एवं सीतामढ़ी के अंतर्जिला सीमा क्षेत्र में बनाया गया है।*
आर्दश एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कुल 20 कम्पनी एरिया डोमिनेशन हेतु भेजी गई है। जिनके द्वारा विभिन्न स्थलों पर फ्लैग मार्च के द्वारा कॉन्फिडेंस ब्लिडिंग का कार्य किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में डीडीसी सुमन प्रसाद साह,एडीएम आपदा संतोष कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर आदि भी उपस्थित रहे।

06/10/2025

जयनगर कमलानदी में जलस्तर बढ़ा,आया बाढ़...तटो पर बसे गांवो में घूसा बाढ़ का पानी

06/10/2025

#जयनगर। पत्नी के अवैध संबंध के शक को ले विवाद में पत्नी ने पति बिनोद पाण्डे की कर दिया हत्या, गिरफ्तार

Address

Jainagar
847226

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice Of Jaynagar,Madhubani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share