20/07/2025
#लाभुकों को ससमय अनाज मुहैया करे पीडीएस विक्रेताः एसडीएम
#अनुश्रवण समिति की बैठक
#जयनगर।अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समन्वय समिति की बैठक हुयी। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ दीपक कुमार ने किया। बैठक में सदस्यों ने प्रखंड को सुखाड़ घोषित करने एवं कमला तटबंध निर्माण के कारण बिजली पोल को उंचा करने की मांग की गई। वक्ताओं ने सभी पीडीएस विक्रेताओं के द्वारा लाभुकों को निर्धारित मात्रा से कम अनाज दिया जाता है। ऐसे मामलों में संबंधित विभाग के अधिकारियों को सरकार द्वारा निर्धारित अनाज लाभुकों को उपलब्ध कराने की गारंटी देनी चाहिए। जयनगर में जाम की समस्या का समाधान नहीं हो सका। जिस कारण आम लोगों के अलावे अधिकारी भी जाम से त्रस्त है।
बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी विपिन कुमार अंशु, लदनियां एमओ अमितेश कुमार ,मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र महतों, माकपा प्रखंड अध्यक्ष कुमार राणा प्रताप सिंह, जिला पार्षद अंजली कुमारी मंडल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उद्धव कुंवर, जदयू अध्यक्ष राज कुमार सिंह, बासपा अध्यक्ष साबीर अली, विष्णु देव भंडारी समेत अन्य मौजूद थें।