Voice Of Jaynagar,Madhubani

Voice Of Jaynagar,Madhubani न्यूज & सोशल मिडिया

21/07/2025
20/07/2025

#समस्तीपुर रेल परिचालन लापरवाहीः #बिना वजह थलवाड़ा,किसनपुरा स्टेशन पर अमृतसर को घंटे भर रोक कराया गया पीछे वाली ट्रेनो को पास, #यात्रियों के छूटे लंबी दूरी के ट्रेने... #जयनगर से 6 घंटे में अमृतसर का समस्तीपुर तक सफर

 #लाभुकों को ससमय अनाज मुहैया करे पीडीएस विक्रेताः एसडीएम #अनुश्रवण समिति की बैठक  #जयनगर।अनुमंडल कार्यालय सभागार में अन...
20/07/2025

#लाभुकों को ससमय अनाज मुहैया करे पीडीएस विक्रेताः एसडीएम
#अनुश्रवण समिति की बैठक
#जयनगर।अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समन्वय समिति की बैठक हुयी। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ दीपक कुमार ने किया। बैठक में सदस्यों ने प्रखंड को सुखाड़ घोषित करने एवं कमला तटबंध निर्माण के कारण बिजली पोल को उंचा करने की मांग की गई। वक्ताओं ने सभी पीडीएस विक्रेताओं के द्वारा लाभुकों को निर्धारित मात्रा से कम अनाज दिया जाता है। ऐसे मामलों में संबंधित विभाग के अधिकारियों को सरकार द्वारा निर्धारित अनाज लाभुकों को उपलब्ध कराने की गारंटी देनी चाहिए। जयनगर में जाम की समस्या का समाधान नहीं हो सका। जिस कारण आम लोगों के अलावे अधिकारी भी जाम से त्रस्त है।
बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी विपिन कुमार अंशु, लदनियां एमओ अमितेश कुमार ,मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र महतों, माकपा प्रखंड अध्यक्ष कुमार राणा प्रताप सिंह, जिला पार्षद अंजली कुमारी मंडल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उद्धव कुंवर, जदयू अध्यक्ष राज कुमार सिंह, बासपा अध्यक्ष साबीर अली, विष्णु देव भंडारी समेत अन्य मौजूद थें।

 #विजिलेंस टीम ने जमुई में मत्स्य पालन विभाग के दो पदाधिकारी राजीव कुमार एवं अभय कुमार को पचास रुपये घूस लेते  रंगे हाथ ...
20/07/2025

#विजिलेंस टीम ने जमुई में मत्स्य पालन विभाग के दो पदाधिकारी राजीव कुमार एवं अभय कुमार को पचास रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा..

 #लदनियां नाबालिग हत्याकांड के दोषियों पर चलायी जाऐगी स्पीडी ट्राईलःडीएम #लदनियां हत्याकांड में मृतक पीड़िता के परिजनों ...
20/07/2025

#लदनियां नाबालिग हत्याकांड के दोषियों पर चलायी जाऐगी स्पीडी ट्राईलःडीएम
#लदनियां हत्याकांड में मृतक पीड़िता के परिजनों से मिलकर डीएम आनंद शर्मा ने दोषियों को स्पीडी ट्रायल के तहत अतिशीघ्र सजा दिलाने की बात कही।उन्होंने शोक संतप्त परिजनों मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली इस दुखद घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह काफी कम है।उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना की गहन जांच हेतु एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है।गौरतलब हो कि उक्त घटना को लेकर मधुबनी जिला अंतर्गत लदनिया थाना कांड संख्या 241/25 में scst poa act की धारा दर्ज की गई है।अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिलाधिकारी द्वारा आज 412650 रु पीड़िता की निकटम परिजन रामदुलारी जी (माता)को के बैंक खाते में मुआवजा प्रदान की गई है।जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शीघ्र ही अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सभी प्रकार के लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करे।उक्त अवसर पर एसडीओ दिपक कुमार जयनगर,एसडीपीओ राघव दयाल जयनगर,जिला कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे

 #बिहार के समस्तीपुर महिला थाना की  #थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी को निगरानी ने घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा, ड्राइवर के जरिये 20 ह...
19/07/2025

#बिहार के समस्तीपुर महिला थाना की #थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी को निगरानी ने घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा, ड्राइवर के जरिये 20 हजार रिश्वत ले रही थी...

 #जयनगर के कमला रोड में चाकूबाजी एक 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी #घायल युवक की पहचान भेलवा टोला निवासी मो. आजाद डाइ...
19/07/2025

#जयनगर के कमला रोड में चाकूबाजी एक 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी
#घायल युवक की पहचान भेलवा टोला निवासी मो. आजाद डाइवर का पुत्र मो. दिलशाद वर्ष है..
#प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर

17/07/2025

#पटना के पारस हॉस्पिटल में हत्यारों ने चंदन मिश्रा का किया हत्या
#घटना गुरुवार अहले सुबह की है
#पांच हथियारबंद अपराधियों ने पटना के राजा बाजार स्थित अस्पताल में घुसकर मरीज चंदन मिश्रा की.गोली मार कर.हत्या कर दी...
मृतक बक्सर का रहने वाला था और हत्या के एक मामले में बेऊर जेल में बंद था।
goli mar kar

जयनगर शिलानाथ धाम पहली सोमवारी, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
15/07/2025

जयनगर शिलानाथ धाम पहली सोमवारी, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

15/07/2025

जयनगर शिलानाथ धाम पहली सोमवारी, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Address

Jainagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice Of Jaynagar,Madhubani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share