Jaynagar smart city

Jaynagar smart city जयनगर और नेपाल के आस पास से खबरें प्रा?

मध्यप्रदेश के सीएम Dr Mohan Yadav की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। आज के समय में हम सभी लोग शादी विवाह श्राद्ध मुंडन उपनय...
30/11/2025

मध्यप्रदेश के सीएम Dr Mohan Yadav की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। आज के समय में हम सभी लोग शादी विवाह श्राद्ध मुंडन उपनयन के मौके पर अंधाधुंध पैसे खर्च करते हैं और इस शाह खर्च को अपनी शान समझते हैं। वहीं दूसरी तरफ सीएम मोहन यादव ने मिसाल कायम की है। अपने छोटे बेटे अभिमन्यु यादव की शादी को शाही शादी में तब्दील करना चाहते तो वे आसानी से कर सकते थे लेकिन उन्होंने अपने बेटे की शादी को सामुहिक विवाह कार्यक्रम के तहत किया। सीएम के बेटे की शादी के साथ कुल 21 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ है। विवाह मंडप में जहां एक तरफ सीएम के बेटे की शादी हो रही थी वहीं उसी मंडप में दूसरी तरफ गरीब परिवार के बेटे बेटियों की शादी भी हो रही थी। शादी विवाह के दौरान पूरी तरह से सादगी बरती गई। सीएम मोहन यादव की एक और खूबी के बारे में जहां तक मुझे जानकारी है कि भोपाल के इनके मुख्यमंत्री आवास में परिवार का कोई सदस्य साथ में नहीं रहता है। मतलब की सीएम का परिवार उज्जैन में ही रहता है और मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री मैं हूं तो सरकारी सुविधाओं को उपयोग करने का अधिकार उनके परिवार के किसी सदस्य को नहीं है। हमारे यहां मुखिया विधायक के बेटे बेटियों का अलग ही पॉवर रहता है...मोहन यादव की ये खूबियां उन्हें आज के दौर की राजनीति से अलग रखती है। एक बार फिर से मोहन यादव और उनके बेटे अभिमन्यु और परिजनों को हार्दिक हार्दिक बधाई...हार्दिक मंगलकामनाएं...

29/11/2025
धनकुबेर निकले नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी
27/11/2025

धनकुबेर निकले नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी

नहीं रहें बॉलीवुड के 'ही-मैन',89 साल की उम्र में निधन ।विनम्र श्रद्धांजलि 🙏
24/11/2025

नहीं रहें बॉलीवुड के 'ही-मैन',89 साल की उम्र में निधन ।
विनम्र श्रद्धांजलि 🙏

21/11/2025

मोदी सरकार की गारंटी: हर श्रमिक का सम्मान!

आज से देश में नई श्रम संहिताएं लागू हो गई हैं, जिससे मिलेगी :

✅ सभी कामगारों को समय से न्यूनतम वेतन की गारंटी
✅ युवाओं को नियुक्ति पत्र की गारंटी
✅ महिलाओं को समान वेतन और सम्मान की गारंटी
✅ 40 करोड़ श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी
✅ फिक्स टर्म एम्प्लॉईस को एक साल बाद ग्रेच्युटी की गारंटी
✅ 40 साल से अधिक आयु वाले श्रमिकों को सालाना मुफ़्त हेल्थ चेक-अप की गारंटी
✅ ओवरटाइम करने पर दुगने वेतन की गारंटी
✅ जोखिम-भरे क्षेत्रों के कामगारों को 100% हेल्थ सिक्युरिटी की गारंटी
✅ इंटरनेशनल मानकों के मुताबिक श्रमिकों को सामाजिक न्याय की गारंटी

अंचल कार्यालयों में CSC (सीएससी) के प्रशिक्षित वीएलई उपलब्ध कराएंगे ऑनलाइन राजस्व सेवाएं।Revenue and Land Reforms Dept, ...
21/11/2025

अंचल कार्यालयों में CSC (सीएससी) के प्रशिक्षित वीएलई उपलब्ध कराएंगे ऑनलाइन राजस्व सेवाएं।

Revenue and Land Reforms Dept, Govt. of Bihar

कैसे होगा शहर का विकास जब आम जनता का पैसा ही कर्मचारी गबन करके बैठ जाएगा , सबसे बड़ा सवाल ये है कि इतने सालों से ये हो र...
21/11/2025

कैसे होगा शहर का विकास जब आम जनता का पैसा ही कर्मचारी गबन करके बैठ जाएगा , सबसे बड़ा सवाल ये है कि इतने सालों से ये हो रहा है लेकिन इतने पदाधिकारी आकर गए उन्होंने करवाई नहीं किया ????

20/11/2025

कल दिनांक 21.11.25 को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक NH प्रमंडल जयनगर में ROB के निकट पोल एवं तार का कार्य करने हेतु 33 केवी IPDS फीडर एवं 33 केवी kuar फीडर का लाईन बाधित रहेगा।
उपभोक्ता को हुए असुविधा के लिए खेद है।

Address

Jainagar

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaynagar smart city posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share