Sundar Prasad

Sundar Prasad बाबासाहेब और काशीराम जी का मिशन करना है पूरा और बहुजन समाज को सत्ता में स्थापित करना है...
जय भीम जय भारत जय संविधान जय जोहार ✊💙
(1)

बड़े भैया मा. चंद्रशेखर आजाद जी (नगीना सांसद) को जन्मिदन की ढेरों बधाई 🧁छोटे भाई की ओर से हार्दिक मंगलकामनाएं।आपका संघर्...
02/12/2025

बड़े भैया मा. चंद्रशेखर आजाद जी (नगीना सांसद) को जन्मिदन की ढेरों बधाई 🧁

छोटे भाई की ओर से हार्दिक मंगलकामनाएं।
आपका संघर्ष, आपका साहस और आपका नेतृत्व हमें हमेशा प्रेरणा देता है। आप दीर्घायु हों और समाज के लिए यूँ ही आवाज़ उठाते रहें।
जय भीम ✊💙 Chandra Shekhar Aazad
BHIM ARMY

02/12/2025

बड़े भाईसाहब (नगीना,सांसद) चंद्रशेखर आजाद (रावण) जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत मंगलकामनाएं🎂🥰💙... Happy Birthday Boss 🎂💙
BHIM ARMY

धन्यवाद दैनिक भास्कर... क्रांतिकारी जय भीम ✊
02/12/2025

धन्यवाद दैनिक भास्कर... क्रांतिकारी जय भीम ✊

29/11/2025

हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले रामभद्राचार्य ने पत्नी (WIFE) को “खिलौना” बताकर न केवल महिलाओं का अपमान किया है, बल्कि समाज की आधी आबादी को वस्तु (खिलौना) समझने वाली अपनी गिरी हुई मानसिकता भी दिखा दी है।

का सही मतलब महान "संत" जगद्गुरु रामभद्राचार्य से सीख लीजिए!
- Wonderful - instrument
- For - Enjoy

जो व्यक्ति नारी को खिलौना समझता है,
वो किसी धर्म, संस्कृति या राष्ट्रवाद का प्रतिनिधि नहीं— सिर्फ़ स्त्रीद्वेषी मानसिकता का चेहरा है।

भारत की जड़ें नारी सम्मान पर खड़ी हैं।
और जो महिलाओँ को वस्तु बताने की कोशिश करेगा, उसे यह समझना चाहिए—नारी खिलौना नहीं, शक्ति है। और शक्ति का अपमान करने वाले कभी आदर्श नहीं बन सकते।

हम ऐसे बयानों की कड़ी निंदा करते हैं और साफ कहते हैं— नारी का सम्मान हमारी सबसे बड़ी मर्यादा है। इसे लांघने वालों का हर मंच पर विरोध होगा।

संविधान दिवस समारोह (26 नवंबर 2025) को सफल बनाने के लिए तहे दिल से बहुजन समाज को बहुत-बहुत बधाई हो....क्रांतिकारी जय भीम...
26/11/2025

संविधान दिवस समारोह (26 नवंबर 2025) को सफल बनाने के लिए तहे दिल से बहुजन समाज को बहुत-बहुत बधाई हो....
क्रांतिकारी जय भीम जय भारत जय संविधान जय जोहार इंकलाब जिंदाबाद ✊💙🔥

10/11/2025

अभी अभी जानकारी मिली है कि , देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास धमाका — देश की सुरक्षा पर बड़ा सवाल ,🇮🇳 लाल किला सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि देश की शान और आज़ादी का प्रतीक है। ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में धमाका होना गंभीर सुरक्षा चूक का संकेत है।

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास कार में हुए जोरदार धमाके ने राजधानी को दहला दिया है। जानकारी मिली है कि 2-3 लोग घायल हुए हैं और धमाके के बाद लगी भीषण आग में आसपास की तीन अन्य गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi के “देश सुरक्षित हाथों में है” वाले जुमले पर अब सवाल उठाना लाज़मी है —जब राजधानी के दिल में ऐसी घटनाएं हो रही हों, तो सुरक्षा का ढोल पीटना बंद कर सच्चाई से सामना करना चाहिए।

हम MyGovIndia सरकार से मांग करते हैं कि —इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

आरोपियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। और सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

02/11/2025

हमारी शेरनियाँ सिर्फ खेली नहीं, उन्होंने इतिहास रच दिया!” 🇮🇳🏆

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत की शेरनियों ने इतिहास रच दिया!
ये सिर्फ एक जीत नहीं —
हर बेटी के सपनों की उड़ान, हर भारतीय के गर्व की गूंज है।

सलाम है उन हौसलों को, जिन्होंने दुनिया को दिखा दिया —
जब भारतीय नारी मैदान में उतरती है, तो इतिहास झुक जाता है। 💪
हमारी छोरीया क छोरो से कम है क्या....... Welldone women team India🇮🇳🏆❤️💙
We are the champion 🏆 🇮🇳❤️


15/10/2025

आज भीम आर्मी जयपुर टीम के द्वारा जयपुर जिला कलेक्टर महोदय जी को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन दिया गया जिसमें सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ( CJI ) बी आर गवई पर हुए हमले व ग्वालियर के जातीवादी वकील अनिल मिश्रा द्वारा बाबासाहेब अम्बेडकर जी के ऊपर दिये गए विवादित बयान तथा हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई.पुरण कुमार जी के मामले में CBI जांच और आए दिन हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जयपुर जिला कलेक्टर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर विशाल मुंडोतिया जी (भीम आर्मी जयपुर जिला अध्यक्ष), सुंदर प्रसाद उदय जी (विद्याधर नगर विधानसभा अध्यक्ष), सुनील आजाद जी (बगरू विधानसभा अध्यक्ष), विवेकानंद मौर्य जी (झोटवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष), सोनू बुराडिया, दीपक गौतम जी, राहुल उदय जीतू खटवाड़ा भगवान सहाय रैगर नेवटा विजय रैगर नेवटा अरविन्द बैरवा नेवटाआदि भीम आर्मी जयपुर टीम के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आज भीम आर्मी जयपुर टीम के द्वारा जयपुर जिला कलेक्टर महोदय जी को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन दिया गया जिसमें सुप्रीम कोर्...
14/10/2025

आज भीम आर्मी जयपुर टीम के द्वारा जयपुर जिला कलेक्टर महोदय जी को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन दिया गया जिसमें सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ( CJI ) बी आर गवई पर हुए हमले व ग्वालियर के जातीवादी वकील अनिल मिश्रा द्वारा बाबासाहेब अम्बेडकर जी के ऊपर दिये गए विवादित बयान तथा हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई.पुरण कुमार जी के मामले में CBI जांच और आए दिन हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जयपुर जिला कलेक्टर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर विशाल मुंडोतिया जी (भीम आर्मी जयपुर जिला अध्यक्ष), सुंदर प्रसाद उदय जी (विद्याधर नगर विधानसभा अध्यक्ष), सुनील आजाद जी (बगरू विधानसभा अध्यक्ष), विवेकानंद मौर्य जी (झोटवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष), सोनू बुराडिया, दीपक गौतम जी, राहुल उदय ,जीतू खटवाड़ा, भगवान सहाय रैगर नेवटा ,विजय रैगर नेवटा ,अरविन्द बैरवा नेवटा आदि भीम आर्मी जयपुर टीम के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Address

Jaipur Airport Area
JAIPUR

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sundar Prasad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sundar Prasad:

Share