14/10/2025
आज भीम आर्मी जयपुर टीम के द्वारा जयपुर जिला कलेक्टर महोदय जी को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन दिया गया जिसमें सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ( CJI ) बी आर गवई पर हुए हमले व ग्वालियर के जातीवादी वकील अनिल मिश्रा द्वारा बाबासाहेब अम्बेडकर जी के ऊपर दिये गए विवादित बयान तथा हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई.पुरण कुमार जी के मामले में CBI जांच और आए दिन हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जयपुर जिला कलेक्टर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर विशाल मुंडोतिया जी (भीम आर्मी जयपुर जिला अध्यक्ष), सुंदर प्रसाद उदय जी (विद्याधर नगर विधानसभा अध्यक्ष), सुनील आजाद जी (बगरू विधानसभा अध्यक्ष), विवेकानंद मौर्य जी (झोटवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष), सोनू बुराडिया, दीपक गौतम जी, राहुल उदय ,जीतू खटवाड़ा, भगवान सहाय रैगर नेवटा ,विजय रैगर नेवटा ,अरविन्द बैरवा नेवटा आदि भीम आर्मी जयपुर टीम के कार्यकर्ता मौजूद रहे।