24/09/2023
*किसानों के लिए जुड़ेगा स्वर्णिम अध्याय,*
*हनुमान जी दिलाएंगे, प्रत्येक किसान को न्याय।*
RLP सुप्रीमो श्री हनुमान जी बेनीवाल ने *RLP की स्थापना कर्ज मुक्त किसान के संकल्प के साथ* की। 2018 के विधानसभा चुनाव में राहुल गाँधी ने *दस दिन में किसानों का सम्पूर्ण कर्ज माफ करने का वादा* किया था लेकिन वो *वादा सिर्फ वादा* ही रहे गया। धरातल पर नहीं उतर पाया, इसके उलट *19,000 से अधिक किसानों की जमीन कुर्क* हो गई, साथ ही कई *किसानों ने आत्महत्या* भी कर ली। केंद्र की मोदी सरकार ने जब *किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों* को सदन के पटल से किसानों पर थोपने की कोशिश की तो *RLP ने सबसे पहले इन तीनों काले कानूनों का विरोध* किया, RLP सुप्रीमो और नागौर सांसद *श्री हनुमान जी बेनीवाल* ने *किसानों के सम्मान में NDA से यह कहते हुए गठबंधन तोड़* लिया कि, *"मुझे, मेरे किसान भाइयों ने लोकसभा में भेजा, मैं उनके साथ कुठाराघात नहीं होने दूँगा, मोदी जी आपको यह काले कानून वापस लेने पड़ेंगे।"* कई दिनों के संघर्ष के बाद आखिरकार *मोदी सरकार को झुकना पड़ा और तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़े।*
श्री बेनीवाल जी समय समय पर *किसानों के मुद्दों को उठाते* है और उन्हें *न्याय दिलाने का प्रयास करते* हैं। राजस्थान की *कांग्रेस सरकार ने हमेशा किसानों के साथ अन्याय किया* है। हनुमानगढ़ के *किसानों को अपने हक़ के पानी के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ा* फिर भी *सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंगी*, लिहाजा किसानों को उनके हक का पानी दिलाने के लिए *श्री बेनीवाल जी ने पंजाब के मुख्यमंत्री से वार्ता कर किसानों को पानी दिलवाया* लेकिन यहाँ पर भी कांग्रेस बीच में आई और पंजाब कांग्रेस ने *राजस्थान सरकार ( कांग्रेस ) के कहने पर पंजाबी भाइयों में भ्रम फैलाया* कि उनके हक का पानी हनुमानगढ़ के किसानों को दिया जा रहा है। नतीज़न पंजाब से आने वाले सिंचाई के पानी की मात्रा कम हो गई।
भाइयों, *कांग्रेस ने किसानों पर बहुत अत्याचार किए, झूठे वादे किए* और उसी दलदल में किसान फँसता गया लेकिन अब हमें *श्री हनुमान जी बेनीवाल के हाथों को मजबूत कर प्रदेश में किसानों की सरकार बनानी है।*