18/11/2025
🇮🇳 सलाम है हमारे हीरो को – पर क्या सिस्टम सलाम करेगा? 🇮🇳
1971 युद्ध में पाकिस्तान की बमबारी में अपना एक पैर खो दिया, लेकिन हौसला नहीं… देश के लिए लड़ने वाले नायक नतूराम गुर्जर आज 80 वर्ष की उम्र में सरकार के दफ़्तरों के चक्कर लगा रहे हैं।
👉 दर्द ये है कि जिस योद्धा ने देश के लिए खून बहाया, उसकी ज़मीन की फ़ाइल तक अफसरों को नहीं मिल रही।
👉 एक पैर से सहारा लेकर चलने वाले इस वीर को आज सिस्टम से सहारा चाहिए… पर मिल नहीं रहा।
क्या यही है हमारे सैनिकों का सम्मान?
क्या हमारे शहीद–वीर परिवारों को ऐसे ही परेशान होना पड़ेगा?
हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि ऐसे वीरों की आवाज़ बनें।
🙏 नानूराम जी जैसे योद्धाओं को उनका हक़ मिले — यही सच्ची देशभक्ति है।
जय हिंद 🇮🇳
जय भारत 🇮🇳
िंद
#देश_के_हीरो