![[3/23, 8:29 AM] Bir IPL 2024 Live Updates: चेन्नई ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया[3/23, 8:30 AM] Birbal Junawa: आईपीएल 202...](https://img4.medioq.com/822/608/122122237868226086.jpg)
23/03/2024
[3/23, 8:29 AM] Bir IPL 2024 Live Updates: चेन्नई ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया
[3/23, 8:30 AM] Birbal Junawa: आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू की टीम ने चेन्नई को 174 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन उसके गेंदबाज इसे डिफेंड नहीं कर पाए. चेन्नई ने 8 गेंद पहले चेपॉक में जीत दर्ज की. बेंगलुरू की टीम लगातार 8वीं बार चेपॉक में चेन्नई से मैच हारी है. चेन्नई की जीत में मुस्तिफिजुर रहमान का बड़ा योगदान रहा. रहमान ने 29 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके बाद रचिन रवींद्र ने 37, शिवम दुबे ने नाबाद 34, रहाणे ने 27 और जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
[3/23, 8:31 AM] Bir: आरसीबी के बड़े बल्लेबाजों ने तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन इसके बावजूद ये टीम 20 ओवर में 173 रनों तक पहुंच गई. आरसीबी के विकेटकीपर अनुज रावत ने ताबड़तोड़ अंदाज में 26 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. वहीं दिनेश कार्तिक ने भी नाबाद 38 रन ठोके. दोनों खिलाड़ियों ने 95 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इससे पहले डुप्लेसी ने 35 रनों की पारी खेली लेकिन विराट कोहली 21 रन बनाकर आउट हो गए. मैक्सवेल खाता नहीं खोल पाए और ग्रीन ने 18 रन ही बनाए. पाटीदार भी खाता नहीं खोल पाए.
[3/23, 8:35 AM] Birbal Junawa: IPL 2024
Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore Live: दोनों टीमों के बीच मुकाबले का इतिहास हमेशा से चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में झुका रहा है लेकिन चेपॉक स्टेडियम में तो ये खास तौर पर बेंगलुरु के खिलाफ है, जहां इस टीम को सिर्फ 1 जीत मिली है, वो भी 2008 के पहले सीजन में आई चेन्नई ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया
Csk Vs Rcb Live Ipl 2024: चेन्नई-बेंगलुरु मैच के साथ IPL
आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू की टीम ने चेन्नई को 174 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन उसके गेंदबाज इसे डिफेंड नहीं कर पाए. चेन्नई ने 8 गेंद पहले चेपॉक में जीत दर्ज की. बेंगलुरू की टीम लगातार 8वीं बार चेपॉक में चेन्नई से मैच हारी है. चेन्नई की जीत में मुस्तिफिजुर रहमान का बड़ा योगदान रहा. रहमान ने 29 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके बाद रचिन रवींद्र ने 37, शिवम दुबे ने नाबाद 34, रहाणे ने 27 और जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
आरसीबी के बड़े बल्लेबाजों ने तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन इसके बावजूद ये टीम 20 ओवर में 173 रनों तक पहुंच गई. आरसीबी के विकेटकीपर अनुज रावत ने ताबड़तोड़ अंदाज में 26 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. वहीं दिनेश कार्तिक ने भी नाबाद 38 रन ठोके. दोनों खिलाड़ियों ने 95 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इससे पहले डुप्लेसी ने 35 रनों की पारी खेली लेकिन विराट कोहली 21 रन बनाकर आउट हो गए. मैक्सवेल खाता नहीं खोल पाए और ग्रीन ने 18 रन ही बनाए. पाटीदार भी खाता नहीं खोल पाए.
CSK vs RCB: ओपनिंग सेरेमनी और मैच के लाइव अपडेट्स
चेन्नई सुपरकिंग्स ने चेपॉक में लगातार 8वीं बार आरसीबी को हराया. 6 विकेट से जीता मैच.
चेन्नई सुपरकिंग्स को रचिन रवींद्र और गायकवाड़ ने तेज शुरुआत दी. लेकिन गायकवाड़ 15 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने.
पावरप्ले में बेंगलुरु ने 62 रन बनाए. रचिन रवींद्र और रहाणे ने तेजी से बल्लेबाजी कर सीएसके को पचास पार पहुंचाया.
चेन्नई सुपरकिंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 174 रनों का लक्ष्य दिया.
आरसीबी के लिए अनुज रावत ने 25 गेंदों में 48 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली.
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मुस्तिफिजुर रहमान ने 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
आरसीबी ने बेहतरीन शुरुआत के बावजूद पांच विकेट 78 रन पर गंवा दिए. ग्रीन भी 22 गेंदों में 18 रन ही बना सके.
विराट कोहली सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हुए. इस खिलाड़ी ने आउट होने से पहले टी20 में 12 हजार रन बनाने का कारनामा किया.
RCB ने पावरप्ले के अंदर 3 विकेट खो दिए. तीसरा झटका उन्हें ग्लेन मैक्सवेल के तौर पर लगा, जो बिना खाता खोले ही दीपक चाहर का शिकार बने. मैक्सवेल से पहले पाटीदार भी खाता नहीं खोल पाए, जिन्हें मुस्तफिजुर ने आउट किया. मुस्तफिजुर ने इससे पहले डु प्लेसी को भी आउट किया था. ये तीनों विकेट 4.3 ओवर से 5.3 ओवर के बीच गिरे.
मुस्तफिजुर आए और छाए. अपने पहले ही ओवर में उन्होंने CSK को 2 सफलताएं दिला दी, वो भी सिर्फ 3 गेंदों के अंदर. डु प्लेसी के बाद उन्होंने पाटीदार को आउट किया.
CSK के खिलाफ RCB का पहला विकेट 41 रन पर गिरा. मुस्तफिजुर ने RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी को आउट कर अपनी टीम को ये सफलता दिलाई.
RCB ने CSK के खिलाफ तेज शुरुआत की है. पहले दो ओवरों में ही टीम ने 16 रन जड़ दिए. डु प्लेसी लगातार अटैक कर रहे हैं और रन बटोर रहे हैं. उनके आक्रामक तेवर का अंदाजा सिर्फ इसी से लगाया जा सकता है कि पहले दो ओवरों में विराट ने सिर्फ 1 गेंद खेली है. बाकी पर स्ट्राइक डु प्लेसी के पास रही है.
CSK के खिलाफ RCB की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. विराट के साथ फाफ डु प्लेसी ने ओपनिंग की कमान संभाली है. टीम का पहला रन एक्सट्रा के तौर पर आया है.