the fect

the fect Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from the fect, Gaming Video Creator, Jaipur Airport Area.

[3/23, 8:29 AM] Bir IPL 2024 Live Updates: चेन्नई ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया[3/23, 8:30 AM] Birbal Junawa: आईपीएल 202...
23/03/2024

[3/23, 8:29 AM] Bir IPL 2024 Live Updates: चेन्नई ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया
[3/23, 8:30 AM] Birbal Junawa: आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू की टीम ने चेन्नई को 174 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन उसके गेंदबाज इसे डिफेंड नहीं कर पाए. चेन्नई ने 8 गेंद पहले चेपॉक में जीत दर्ज की. बेंगलुरू की टीम लगातार 8वीं बार चेपॉक में चेन्नई से मैच हारी है. चेन्नई की जीत में मुस्तिफिजुर रहमान का बड़ा योगदान रहा. रहमान ने 29 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके बाद रचिन रवींद्र ने 37, शिवम दुबे ने नाबाद 34, रहाणे ने 27 और जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
[3/23, 8:31 AM] Bir: आरसीबी के बड़े बल्लेबाजों ने तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन इसके बावजूद ये टीम 20 ओवर में 173 रनों तक पहुंच गई. आरसीबी के विकेटकीपर अनुज रावत ने ताबड़तोड़ अंदाज में 26 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. वहीं दिनेश कार्तिक ने भी नाबाद 38 रन ठोके. दोनों खिलाड़ियों ने 95 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इससे पहले डुप्लेसी ने 35 रनों की पारी खेली लेकिन विराट कोहली 21 रन बनाकर आउट हो गए. मैक्सवेल खाता नहीं खोल पाए और ग्रीन ने 18 रन ही बनाए. पाटीदार भी खाता नहीं खोल पाए.
[3/23, 8:35 AM] Birbal Junawa: IPL 2024

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore Live: दोनों टीमों के बीच मुकाबले का इतिहास हमेशा से चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में झुका रहा है लेकिन चेपॉक स्टेडियम में तो ये खास तौर पर बेंगलुरु के खिलाफ है, जहां इस टीम को सिर्फ 1 जीत मिली है, वो भी 2008 के पहले सीजन में आई चेन्नई ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया
Csk Vs Rcb Live Ipl 2024: चेन्नई-बेंगलुरु मैच के साथ IPL
आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू की टीम ने चेन्नई को 174 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन उसके गेंदबाज इसे डिफेंड नहीं कर पाए. चेन्नई ने 8 गेंद पहले चेपॉक में जीत दर्ज की. बेंगलुरू की टीम लगातार 8वीं बार चेपॉक में चेन्नई से मैच हारी है. चेन्नई की जीत में मुस्तिफिजुर रहमान का बड़ा योगदान रहा. रहमान ने 29 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके बाद रचिन रवींद्र ने 37, शिवम दुबे ने नाबाद 34, रहाणे ने 27 और जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

आरसीबी के बड़े बल्लेबाजों ने तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन इसके बावजूद ये टीम 20 ओवर में 173 रनों तक पहुंच गई. आरसीबी के विकेटकीपर अनुज रावत ने ताबड़तोड़ अंदाज में 26 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. वहीं दिनेश कार्तिक ने भी नाबाद 38 रन ठोके. दोनों खिलाड़ियों ने 95 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इससे पहले डुप्लेसी ने 35 रनों की पारी खेली लेकिन विराट कोहली 21 रन बनाकर आउट हो गए. मैक्सवेल खाता नहीं खोल पाए और ग्रीन ने 18 रन ही बनाए. पाटीदार भी खाता नहीं खोल पाए.

CSK vs RCB: ओपनिंग सेरेमनी और मैच के लाइव अपडेट्स
चेन्नई सुपरकिंग्स ने चेपॉक में लगातार 8वीं बार आरसीबी को हराया. 6 विकेट से जीता मैच.
चेन्नई सुपरकिंग्स को रचिन रवींद्र और गायकवाड़ ने तेज शुरुआत दी. लेकिन गायकवाड़ 15 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने.
पावरप्ले में बेंगलुरु ने 62 रन बनाए. रचिन रवींद्र और रहाणे ने तेजी से बल्लेबाजी कर सीएसके को पचास पार पहुंचाया.
चेन्नई सुपरकिंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 174 रनों का लक्ष्य दिया.
आरसीबी के लिए अनुज रावत ने 25 गेंदों में 48 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली.
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मुस्तिफिजुर रहमान ने 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
आरसीबी ने बेहतरीन शुरुआत के बावजूद पांच विकेट 78 रन पर गंवा दिए. ग्रीन भी 22 गेंदों में 18 रन ही बना सके.
विराट कोहली सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हुए. इस खिलाड़ी ने आउट होने से पहले टी20 में 12 हजार रन बनाने का कारनामा किया.
RCB ने पावरप्ले के अंदर 3 विकेट खो दिए. तीसरा झटका उन्हें ग्लेन मैक्सवेल के तौर पर लगा, जो बिना खाता खोले ही दीपक चाहर का शिकार बने. मैक्सवेल से पहले पाटीदार भी खाता नहीं खोल पाए, जिन्हें मुस्तफिजुर ने आउट किया. मुस्तफिजुर ने इससे पहले डु प्लेसी को भी आउट किया था. ये तीनों विकेट 4.3 ओवर से 5.3 ओवर के बीच गिरे.
मुस्तफिजुर आए और छाए. अपने पहले ही ओवर में उन्होंने CSK को 2 सफलताएं दिला दी, वो भी सिर्फ 3 गेंदों के अंदर. डु प्लेसी के बाद उन्होंने पाटीदार को आउट किया.
CSK के खिलाफ RCB का पहला विकेट 41 रन पर गिरा. मुस्तफिजुर ने RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी को आउट कर अपनी टीम को ये सफलता दिलाई.
RCB ने CSK के खिलाफ तेज शुरुआत की है. पहले दो ओवरों में ही टीम ने 16 रन जड़ दिए. डु प्लेसी लगातार अटैक कर रहे हैं और रन बटोर रहे हैं. उनके आक्रामक तेवर का अंदाजा सिर्फ इसी से लगाया जा सकता है कि पहले दो ओवरों में विराट ने सिर्फ 1 गेंद खेली है. बाकी पर स्ट्राइक डु प्लेसी के पास रही है.
CSK के खिलाफ RCB की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. विराट के साथ फाफ डु प्लेसी ने ओपनिंग की कमान संभाली है. टीम का पहला रन एक्सट्रा के तौर पर आया है.

[3/21, 5:36 PM] Bir: IPL 2024 से ठीक पहले धोनी ने खुद कप्तानी से हटने का फैसला किया है।आईपीएल (IPL 2024) के आगाज से पहले...
21/03/2024

[3/21, 5:36 PM] Bir: IPL 2024 से ठीक पहले धोनी ने खुद कप्तानी से हटने का फैसला किया है।
आईपीएल (IPL 2024) के आगाज से पहले एम एस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। ऐसे में उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पिछले कई सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे और इस बात के पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि एम एस धोनी के बाद वही कप्तान हो सकते हैं और अब इसकी पुष्टि भी हो गई है।

एम एस धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल का टाइटल जिताया और कई बार फाइनल तक पहुंचाया। धोनी ने 2008 में CSK की कमान संभाली थी और तबसे लेकर अभी तक टीम के लिए काफी सफलता हासिल की। हालांकि एम एस धोनी अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और पिछले कुछ सीजन से यही कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी का ये आखिरी सीजन हो सकता है। अभी तक एम एस धोनी ने आईपीएल से संन्यास नहीं लिया है लेकिन अब कप्तानी छोड़ने का मतलब है कि वो भविष्य की तरफ देख रहे हैं। ऐसे में इस सीजन वो अपनी निगरानी में नए कप्तान को तैयार करना
[3/21, 5:37 PM] Bir ऋतुराज गायकवाड़ कई सीजन से CSK का हिस्सा हैं
एम एस धोनी की उम्र अब 42 साल हो चुकी है और वो विकेटकीपर भी हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिए इतनी उम्र में विकेटकीपिंग करना आसान नहीं होता है। धोनी अपने घुटनों की इंजरी से काफी ज्यादा परेशान रहे हैं। इसके अलावा धोनी अपने आखिरी सीजन से पहले गायकवाड़ को बतौर कप्तान पुख्ता करने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आएंगे, ताकि उनके जाने के बाद भी CSK के प्रदर्शन में किसी तरह का बदलाव न आए।

आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2019 में सीएसके का हिस्सा बने थे और तबसे वो इस टीम के लिए खेल रहे हैं। अभी तक गायकवाड़ ने कुल मिलाकर 52 मुकाबले सीएसके के लिए खेले हैं और इस दौरान 1797 रन बनाए हैं। अब चेन्नई सुपर किंग्स की जिम्मेदार उनके कंधों पर है।

क्रिकेटIPL 2024: सजने जा रहा आईपीएल का मेला... अबकी बार इन 3 कप्तानों की होगी अग्नि-परीक्षाआईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्...
20/03/2024

क्रिकेट
IPL 2024: सजने जा रहा आईपीएल का मेला... अबकी बार इन 3 कप्तानों की होगी अग्नि-परीक्षा
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल के आगामी सीजन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल पर निगाहें होंगी. ये तीनों खिलाड़ी बतौर कप्तान इस सीजन में उतरने जा रहे हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमें कमर कस चुकी हैं, ऐसे में क्रिकेट फैन्स को मुकाबलों के शुरू होने का इंतजार है. आईपीएल 2024 में पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 22 मार्च को रात आठ बजे से होगा.

देखा जाए तो आईपीएल के आगामी सीजन में खासतौर पर तीन कप्तानों की कड़ी परीक्षा होगी. ये कप्तान हैं- ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल. ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी करेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर के कंधों पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का जिम्मा होगा. जबकि शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी करने जा रहे हैं.

सबसे पहले ऋषभ पंत की बात करते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सुकून की बात है कि ऋषभ इस आईपीएल सीजन में भाग ले पाएंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की हालिया मेडिकल रिपोर्ट में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को फिट घोषित कर दिया गया था. ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत को फिट होने में लगभग दो साल लगेंगे और वह आईपीएल 2024 में भी भाग नहीं ले पाएंगे, लेकिन उन्होंने 14 महीने में ही पूरी रिकवरी कर

ऋषभ पंत 30 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड के रूड़की के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे. कुल मिलाकर ऋषभ पंत को अब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अब नए तरीके से आगाज करना होगा. ये देखना होगा कि पंत की वापसी कितनी असरदार रहती है. दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक एक भी खिताब नहीं जीता है. ऐसे में पंत के कंधों पर बड़ी चुनौती होगी.
श्रेयस की फिटनेस संदेह के दायरे में!

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हालिया समय में बैक इंजरी से जूझते दिखे हैं. मुंबई-विदर्भ के बीच हुए रणजी ट्रॉफी फाइनल में वह चौथे एवं पांचवें दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे थे. उस मैच में मुंबई की दूसरी पारी में श्रेयस ने 95 रन बनाए, जहां उनकी बैक इंजर उभर आई थी.

हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि श्रेयस आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं. श्रेयस यदि दुर्भाग्यवश कुछ मैचों से बाहर होते हैं तो नीतीश राणा को कप्तानी करना होगा, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा. यदि श्रेयस पूरे आईपीएल सीजन के लिए उपलब्ध भी रहते हैं तो भी उनकी असरदार वापसी पर प्रश्नचिह्न बना रह

बता दें कि श्रेयस पीठ की चोट के कारण पिछले साल पूरे आईपीएल से बाहर रहे थे. पिछले साल अप्रैल में श्रेयस की पीठ की सर्जरी हुई, जिसके बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से भी बाहर रहे थे. ऐसे में उनकी पीठ की इंजरी कब उभर जाए, कहा नहीं जा सकता.

गिल पर क्या रहेगा कप्तानी का दबाव?

शुभन गिल को हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में वापस चले जाने के बाद गुजरात टाइटन्स कप्तान बनाया गया है. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने साल 2022 में आईपीएल खिताब जीता था. वहीं 2023 के सीजन में यह टीम रनर-अप रही थी. अब गिल पर बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या के उस धांसू प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती होगी. गिल ने पिछले आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन (890) बनाकर ऑरेंज कैप जीता था. हालांकि तब उनपर कप्तानी का प्रेशर नहीं था. इस बार उनपर कप्तानी का थोड़ा-बहुत बोझ तो रहेगा. कप्तानी के चलते उनकी बल्लेबाजी प्रभावित होती है या नहीं, ये देखना होगा.

ADVERTISEMENT
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाया था. भारत-इंग्लैंड सीरीज में रन बनाने के मामले में गिल से आगे केवल यशस्वी जायसवाल रहे. गिल ने हेडकोच राहुल द्रव‍िड़ और रोहित शर्मा के व‍िश्वास को सही साबित क‍िया और अंग्रेजोंं के ख‍िलाफ 5 मैचों में 452 रन बना डाले थे. इस दौरान गिल का एवरेज 56.5 का रहा. गिल के बल्ले से इंग्लैंड के ख‍िलाफ धर्मशाला और व‍िशाखापत्तनम में शतक भी आए थे.

श्रेयस-पंत-गिल के IPL आंकड़े
श्रेयस अय्यर- 103 मैच, 2776 रन, 31.55 एवरेज, 19 अर्धशतक
शुभमन गिल- 91 मैच, 2790 रन, 37.70 एवरेज, 3 शतक और 18 फिफ्टी
ऋषभ पंत- 98 मैच, 2838 रन, 34.61 एवरेज, 1 शतक और 15 फिफ्टी
TOPICS:
आईपीएल 2024
ऋषभ पंत
श्रेयस अय्यर
शुभमन गिल

­

[3/19, 10:31 PM] BrJ IPL 2024 के लिए रोहित शर्मा ने शुरू की अपनी तैयारी, प्रैक्टिस सेशन में शानदार पुल शॉट और कवर ड्राइव...
19/03/2024

[3/19, 10:31 PM] BrJ IPL 2024 के लिए रोहित शर्मा ने शुरू की अपनी तैयारी, प्रैक्टिस सेशन में शानदार पुल शॉट और कवर ड्राइव लगाते आये नजर
[3/19, 10:31 PM] Birbal Junawa: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल (IPL 2024) के आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारी में जुट गए हैं। हिटमैन ने 18 मार्च को मुंबई इंडियंस के प्री-ट्रेनिंग कैंप को ज्वाइन किया था। इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद, रोहित ने छोटा सा ब्रेक लिया था लेकिन वह अब आईपीएल के लिए तैयारी करने में जुट गए हैं। मंगलवार को 36 वर्षीय ने एमआई के स्क्वाड साथ अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान वह जबरदस्त लय में नजर आये।
[3/19, 10:32 PM] BrJ: गौरलतब है कि आईपीएल के 17वें सीजन में रोहित बतौर खिलाड़ी खेलेंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या कप्तानी करते दिखेंगे। पांड्या को टीम मैनेजमेंट ने मिनी ऑक्शन के बाद, ट्रेड के माध्यम से अपनी टीम में शामिल किया था और बाद में कप्तान भी बना दिया। हालाँकि, फ्रेंचाइजी के इस फैसले से फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स को भी काफी झटका लगा था।11 सीजन तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने के बाद, रोहित अब लीडरशिप के दबाव के बिना बल्ले से कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह देखने वाली बात होगी। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है। फैंस और टीम यही उम्मीद करेगी कि आईपीएल में भी उनका फॉर्म जारी रहे।मुंबई इस सीजन में अपना पहला मैच 24 मार्च को पिछले सीजन की उपविजेता गुजरात टाइटंस के विरुद्ध खेलने उतरेगी। यह मैच जीटी के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा।

[3/18, 7:41 AM] Birbal Junawa: IPL 2024 : एमएस धोनी ने दिखाया अपना दमखम, प्रैक्टिस सेशन में लगाये लम्बे-लम्बे, सामने आया...
18/03/2024

[3/18, 7:41 AM] Birbal Junawa: IPL 2024 : एमएस धोनी ने दिखाया अपना दमखम, प्रैक्टिस सेशन में लगाये लम्बे-लम्बे, सामने आया अनदेखा
[3/18, 7:42 AM] Birbal Junawa: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी लय हासिल कर ली है। चेन्नई में चले रहे सीएसके के ट्रेनिंग कैंप में उन्हें गेंदबाजों के खिलाफ लम्बे-लम्बे छक्के लगाते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।ट्विटर पर सीएसके के नेट सेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धोनी खतरनाक मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए गगनचुंबी छक्के लगाए और गेंद को स्टैंड्स में पहुंचाते नजर आये। 42 वर्षीय धोनी को इस लय में देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। धोनी सीजन के आगाज से पहले अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
[3/18, 7:44 AM] Birbal Junawa: Skip Ad

×
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी लय हासिल कर ली है। चेन्नई में चले रहे सीएसके के ट्रेनिंग कैंप में उन्हें गेंदबाजों के खिलाफ लम्बे-लम्बे छक्के लगाते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।ट्विटर पर सीएसके के नेट सेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धोनी खतरनाक मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए गगनचुंबी छक्के लगाए और गेंद को स्टैंड्स में पहुंचाते नजर आये। 42 वर्षीय धोनी को इस लय में देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। धोनी सीजन के आगाज से पहले अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Play Video
आप भी देखें यह वीडियो:
team flag
CSK
Match 1
Fri, 22 Mar, 08:00 PM
team flag
RCB
FANTASYic-right
POINTS TABLEic-right
STATSic-right
SCHEDULEic-right

Expand Tweet
गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स को हराकर अपना पांचवां टाइटल जीता था। इस बार चेन्नई 17वें सीजन में अपना टाइटल बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। सीएसके खिलाड़ी के पिछले कुछ समय से धोनी की अगुवाई में अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में प्री-ट्रेनिंग कैंप में जमकर पसीना बहा रहे हैं।आईपीएल 2023 के दौरान धोनी अपने घुटने की समस्या से जूझते नजर आये थे, लेकिन सर्जरी कराने के बाद वो अब पूरी तरह से फिट हैं। नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं। 17वें सीजन में धोनी अपनी इस लय को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।आगामी सीजन में चेन्नई अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करेगी। यह मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा।
CSK vs RCB : हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी की टीमें आईपीएल के पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा रही हैं। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 20 मैच चेन्नई और 10 मैच आरसीबी ने जीते हैं। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा था। ऐसे में पता चलता है कि सीएसके का आरसीबी से पलड़ा भारी

[3/17, 8:19 AM] : MS Dhoni's Number 7: महेंद्र सिंह धोनी भले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव ना रहते हैं, लेकिन ट्रेंड करने के ...
17/03/2024

[3/17, 8:19 AM] : MS Dhoni's Number 7: महेंद्र सिंह धोनी भले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव ना रहते हैं, लेकिन ट्रेंड करने के मामले में वो किसी से पीछे नहीं हैं. इन दिनो 'मैसेज साफ है. एक कारण के लिए थाला', काफी ट्रेंड में है. लोग अलग-अलग चीज़ों को धोनी के जर्सी नंबर 7 से जोड़ रहे हैं. अब गूगल इंडिया भी इस ट्रेंड में कूद पड़ा है. गूगल ने भी बता दिया कि मैसज साफ है.
[3/17, 8:20 AM] : गूगल इंडिया के ट्विटर से एक पोस्ट की गई, जिसमें एक तस्वीर के सर्च बार में लिखा दिखा, 'नंबर 7 के बारे में क्या खास है.' तस्वीर में जवाब दिखा जिसमें लिखा, "इंद्रधनुष में सात रंग, हफ्ते में सात दिन, दुनिया में सात अजूबे, सात बड़े समुद्र, और यहां तक महाद्वीपों की संख्या भी सात है."

आगे लिखा गया, "नंबर सात के जैसे किसी और नंबर के अलग-अलग फील्ड में इतने कनेक्शन और संदर्भ नहीं हैं. इसलिए वाकई में ये बहुत ज़रूरी नंबर है. इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर कई लोगों ने मैसेज साफ है ट्रेंड का सहारा लेते हुए कई पोस्ट किए हैं.

17/03/2024

IPL 2024 के शुरुआती 17 दिनों का शेड्यूल

Date Home Team Away Team Venue
मार्च 22 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई
मार्च 23 पंजाब किंग्स दिल्ली कैपिटल्स मोहाली
मार्च 23 कोलकाता नाइटराइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता
मार्च 24 राजस्थान रॉयल्स लखनऊ सुपर जायंट्स जयपुर
मार्च 24 गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस अहमदाबाद
मार्च 25 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पंजाब किंग्स बेंगलुरु
मार्च 26 चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस चेन्नई
मार्च 27 सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस हैदराबाद
मार्च 28 राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल्स जयपुर
मार्च 29 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोलकाता नाइटराइडर्स बेंगलुरु
मार्च 30 लखनऊ सुपर जायंट्स पंजाब किंग्स लखनऊ
मार्च 31 गुजरात टाइटंस सनराइजर्स हैदराबाद अहमदाबाद
मार्च 31 दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई सुपर किंग्स विशाखापत्तनम
April 1 मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स मुंबई
April 2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लखनऊ सुपर जायंट्स बेंगलुरु
April 3 दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता नाइटराइडर्स विशाखापत्तनम
April 4 गुजरात टाइटंस पंजाब किंग्स अहमदाबाद
April 5 सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई सुपर किंग्स हैदराबाद
April 6 राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जयपुर
April 7 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स मुंबई
April 7 लखनऊ सुपर जायंट्स गुजरात टाइटंस लखनऊ

16/03/2024

फैक्ट्री में बिस्कुट बनाने का प्रोसेस

[3/16, 8:45 AM] Birbal Junawa: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। पहला मैच ...
16/03/2024

[3/16, 8:45 AM] Birbal Junawa: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच से आईपीएल 2024 का आगाज होगा। आज यानी 22 फरवरी को आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। हालांकि लोकसभा चुनाव की वजह से अभी सिर्फ 17 दिन का शेड्यूल ही जारी किया गया है।
[3/16, 8:46 AM] Birbal Junawa: गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सत्र के शुरूआती मैच में चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इस लोकप्रिय टी20 लीग के पहले 17 दिन के कार्यक्रम की घोषणा की। आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के कार्यक्रम का ऐलान अगले महीने के शुरू में आगामी लोक सभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद किया जायेगा। टूर्नामेंट के पहले 17 दिन 21 मैच खेले जायेंगे।
[3/16, 8:47 AM] Birbal Junawa: दिल्ली कैपिटल्स 23 मार्च को मोहाली में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। प्रारूप के अनुसार 10 टीम को पांच पांच के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप चरण में प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी। हर टीम अपने ग्रुप में अन्य चार टीम से दो बार घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर खेलेगी। वह दूसरे ग्रुप में चार टीम से एक एक बार भिड़ेगी जबकि बची हुई दो टीम दो बार एक दूसरे के आमने सामने होगी। आम चुनाव अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है। सिर्फ एक बार 2009 में पूरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण स्वदेश और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था। लेकिन 2019 में चुनावों के बावजूद टूर्नामेंट भारत में ही कराया गया थाI

16/03/2024

1 : “जब लोग आपको “COPY” करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में “SUCCESS” हो रहे हों.”

2 : “कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.”

3 : “जिस व्यक्ति का लालच खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म.”

4 : “यदि “Plan-A” काम नही कर रहा, तो कोई बात नही 25 और Letters बचे हैं उन पर Try करों.”

5 : “जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.”

6: “भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.”

Address

Jaipur Airport Area

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when the fect posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share