
20/01/2024
500 वर्षों के इतिहास में कुम्भलगढ़ दुर्ग पर केवल एक बार शत्रुओं का कब्ज़ा हुआ था। 1578 ई. में मुगल सेनापति शाहबाज खां ने ये किला जीता था। उस समय किले में महाराणा प्रताप के मामा भान सोनगरा वीरगति को प्राप्त हुए थे। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने मात्र 5 वर्ष बाद 1583 ई. में मुगलों को पराजित करके कुम्भलगढ़ दुर्ग पर पुनः मेवाड़ी ध्वज फहरा दिया।