
16/08/2025
जय श्री राधा रमन लाल जी की जय हो ♥️🤍🙏
“आज मुझे परम सौभाग्य प्राप्त हुआ कि पूज्य महाराज श्री पूंडरिक स्वामी जी के पावन सानिध्य में भगवद कथा के पावन अवसर पर अपने गीत प्रस्तुत करने का अवसर मिला। यह मेरे लिए केवल गायन नहीं, बल्कि भक्ति का अद्भुत अनुभव रहा। पूज्य महाराज श्री से आशीर्वाद एवं सम्मान प्राप्त करना मेरे जीवन की अनमोल धरोहर है। इस दिव्य क्षण के लिए मैं प्रभु श्रीहरि एवं अपने गुरुवर का हृदय से आभारी हूँ।”