Pukhraj Bhai Rajasthani

Pukhraj Bhai Rajasthani B.R. CONSTRUCTION COMPANY
PRAVEEN E-MITRA
LIC OF INDIA
(1)

14/11/2025

बेहतर कार्यकाल किस नेता जी का h   RLP v/s BJP
04/11/2025

बेहतर कार्यकाल किस नेता जी का h
RLP v/s BJP









*1990-95 में गांवों में ऐसी बसें चलती थी ,  और कंडक्टर बोलता था कि छोरा छोरा कुल उपर जाओ रा,और बुढ़िया और लुगाई टाबर में...
26/10/2025

*1990-95 में गांवों में ऐसी बसें चलती थी , और कंडक्टर बोलता था कि छोरा छोरा कुल उपर जाओ रा,और बुढ़िया और लुगाई टाबर में सिंटा मथे बेसो रा , गांव की सड़कें टुटी फुटी हुआ करती थीं, धीरे धीरे बसें सुबह गांव से शहर, और दोपहर को शहर से वापस गांव की ओर आती थी, यह एक समय था जिसमें पैसा कम था लेकिन जीवन में सुकून था, लोग साधारण जीवन गुजारते, सच बोलते, सच खाते थे😍😱 #भोपालगढ़

25/10/2025

Chandan Prakash जी ओ के मामलों h 😁
न्यूज़18 इंडिया के प्रबंधक संपादक अमीश देवगन अपने मालिक से पत्रकारिता के गुण सीखते हुए Cloud News Network Lok Hunkar

25/10/2025
“न्याय की लड़ाई अब नए मोड़ पर —  दफन से शव निकलेगा सच, मेडिकल बोर्ड करेगा मनीषा का पोस्टमार्टम!”पांचौड़ी में मनीषा की मौ...
25/10/2025

“न्याय की लड़ाई अब नए मोड़ पर — दफन से शव निकलेगा सच, मेडिकल बोर्ड करेगा मनीषा का पोस्टमार्टम!”
पांचौड़ी में मनीषा की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या यह वाकई लापरवाही का मामला है, या कुछ और?
सच्चाई अब मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट से ही सामने आएगी।
फिलहाल परिवार न्याय की मांग पर अडिग है।
पांचौड़ी | नागौर ज़िला प्रशासन अलर्ट..
#खिवसर

 #बीकानेर_खाजूवाला ~ विधानसभा क्षेत्र के छतरगढ़ में उमाराम मेघवाल जी की हत्या कर दी गई ....ऐसी घटनाऐं साफ जाहिर करती है ...
24/10/2025

#बीकानेर_खाजूवाला ~ विधानसभा क्षेत्र के छतरगढ़ में उमाराम मेघवाल जी की हत्या कर दी गई ....
ऐसी घटनाऐं साफ जाहिर करती है कि अपराधियों में अब शासन और प्रशासन का कोई भय नही रहा है .....
राजस्थान प्रदेश में हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी आमजन की सुरक्षा चिंता का विषय है ...
शासन और प्रशासन की ये लापरवाही आज आमजन को भय में जीने को मजबूर कर रही है ....

नागौर में 1 करोड़ के सोने के साथ 3 बदमाश पकड़े: सऊदी अरब से लेकर आए, शेखावाटी क्षेत्र के ज्वैलर्स को बेचते थएक और जहां स...
23/10/2025

नागौर में 1 करोड़ के सोने के साथ 3 बदमाश पकड़े: सऊदी अरब से लेकर आए, शेखावाटी क्षेत्र के ज्वैलर्स को बेचते थ
एक और जहां सोने के भाव आसमान छू रहे हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय तस्करों ने मोटी कमाई के लिए तस्करी का एक नया रूट तैयार कर लिया है। नागौर की सदर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ रुपए कीमत का 873.76 ग्राम अवैध सोना जब्त किया है। यह सोना सऊदी अरब से लाया गया था। सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ है कि तस्करों ने कस्टम की सख्ती से बचने के लिए दिल्ली, मुंबई या जयपुर के बजाय अब जोधपुर एयरपोर्ट को अपना नया ट्रांजिट पॉइंट बना लिया था। इस भंडाफोड़ के साथ पुलिस ने सोने की सप्लाई के लिए इस्तेमाल हो रही एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया और शेरानी आबाद निवासी 3 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि यह सिंडिकेट सऊदी अरब, दुबई और मस्कट से सोना लाकर और शेखावाटी क्षेत्र के ज्वैलर्स को बेचता था, और प्रति किलो पर 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का मुनाफा कमाता था।

अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट की जड़ें नागौर-सीकर की गैंग से जुड़ी

इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट की जड़ें नागौर और सीकर की गैंग से जुड़ी हुई हैं। तस्करों के दुबई को प्राथमिकता देनेके पीछे का कारण विशुद्ध रूप से मुनाफा है। पूर्व में हुई जांच में सामने आया था कि सऊदी, दुबई में एक किलो सोना भारत की तुलना में करीब 5 लाख रुपए तक सस्ता मिलता है।तस्कर एक किलो सोने की डिलीवरी पर कम से कम 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का 'हैंडलिंग चार्ज' काटते हुए 5 लाख तक का सीधा मुनाफा कमाते थे। यह तस्करी सिंडिकेट, सीकर, फतेहपुर, जयपुर, झुंझुनूं और चूरू जैसे 5 से ज्यादा जिलों में फैले ज्वैलर्स को सप्लाई करता आया है।

दो सोना लेकर एयरपोर्ट पर उतरे, तीसरा गाड़ी ले गांव से पहुंचा जोधपुर

नागौर में एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर मंगलवार 21 अक्टूबर की देर शाम, सदर थानाधिकारी सुरेश कस्वां के नेतृत्व में टीम ने रिंग रोड तिराहा, जोधपुर रोड पर सख्त नाकाबंदी कर रखी थी। यह कार्रवाई तस्करी पर नकेल कसने के लिए की जा रही थी। इसी दौरान, जोधपुर की तरफ से आ रही एक स्कार्पियो को रोककर तलाशी ली गई। गाड़ी में 3 युवक सवार थे। पुलिस के रुकवाते ही तीनों केचे हरे पर घबराहट साफ नजर आने लगी, जिसने पुलिस का शक गहरा हुआ। गहन तलाशी में गाड़ी के अंदर अलग-अलग पैकेटों में छुपाया गया कुल 873.76 ग्राम सोना बरामद हुआ। पुलिस ने खुनखुना थाना क्षेत्र के शेरानी आबाद के सोफिया
मोहल्ला निवासी अरशद अयूब (34) पुत्र निजामुद्दीन पठान, अब्दुल मजीद (32) पुत्र गुलाम मुर्तजा और मोहम्मद यूनुस (30) पुत्र मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया।

तस्करी का अब नया रूट; सऊदी, दुबई से जोधपुर मार्ग पूछताछ में तस्करी के नए रूट का खुलासा हुआ है। आरोपी अब्दुल मजीद और मोहम्मद यूनुस सीधे सऊदी अरब से हवाई रास्ते के जरिए जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरे थे। जोधपुर एयरपोर्ट के बाहर, उनका तीसरा साथी अरशद अयूब पहले से ही अपनी स्कॉर्पियो लेकर उनका इंतजार कर रहा था। वो गांव से दोनों को लेने गाड़ी लेकर पहुंचा था।

तीनों तस्कर जोधपुर से खींवसर होते हुए हाईवे के रास्ते की लिए सप्लाई के लिए आ रहे थे। तभी नागौर में रिंग रोड तिराहे पर उनकी गाड़ी पकड़ ली गई। यह सिंडिकेट पहले दिल्ली, मुंबई और जयपुर जैसे बड़े एयरपोर्ट का इस्तेमाल करता था, लेकिन कस्टम और एयरपोर्ट अथॉरिटी की बढ़ी हुई सख्ती के कारण उन्होंने अब कम व्यस्त जोधपुर एयरपोर्ट को नया और सुरक्षित रास्ता बना व्यस्त जोधपुर एयरपोर्ट को नया और सुरक्षित रास्ता बना लिया था।

सामने आया है कि ये दोनों आरोपी लंबे समय से विदेश से सोने की तस्करी कर रहे थे और पहले भी सोना लाकर बेच चुके थे।

5,000 रूपये का जिला स्तरीय इनामी अपराधी गिरफ्तार  गैंग बनाकर जानलेवा हमले के प्रकरण में चार साल से था फरारश्री कुंदन कं...
23/10/2025

5,000 रूपये का जिला स्तरीय इनामी अपराधी गिरफ्तार
 गैंग बनाकर जानलेवा हमले के प्रकरण में चार साल से था फरार
श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि जिले में वांछित, इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री ब्रजराजसिंह चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन में जिला विषेष टीम (डीएसटी) फलोदी द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना देचू में दर्ज गैंग बनाकर जानलेवा हमला करने के प्ररकण में चार साल से फरार 5,000 रूपये के जिला स्तरीय इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरणः- दिनांक 14.11.2021 को ग्राम ठाडिया में श्री दिनेष बिष्नोई निवासी ठाडिया के घर आयोजित शादी समारोह में अपराधिक गैंग 0029 व 007 के गुर्गाे द्वारा आपषी रंजिष एवं दबदबा कायम करने के उदेष्य से एक-दुसरे की गाड़ियां आपस में टक्कराकर, तोड़फोड़ की गई तथा एक दुसरे पर जानलेवा हमला किया गया। वगैरा घटनाक्रम पर आरोपियों के खिलाफ तत्कालीन थानाधिकारी पुलिस थाना देचू द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया।

कार्यवाही विवरणः- पुलिस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर अब तक घटना में शामिल 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर आरोपियों को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेष कर दाखिल जेल करवाया जा चुका है। प्रकरण में शेष आरोपियों की तलाष पुलिस टीमों द्वारा सरगर्मी से की जा रही थी। घटना में शामिल आरोपी सन्तोष करीबन 4 साल से फरार होकर गिरफ्तारी से बचने के लिए जगह-बजगह छिपता फिर रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा 5,000 रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। दिनांक 17.10.2025 को जिला विषेष टीम फलोदी को को प्राप्त आसूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी सन्तोष को दस्तयाब किया गया। ओरोपी को अग्रीम अनुसंधान हेतु श्री षिवराजसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी देचू को सुपुर्द किया गया। जिसको प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार मुल्जिमः- सन्तोष कुमार उर्फ एक्टर पुत्र ओमप्रकाष विष्नोई निवासी चन्द्रनगर लोहावट पुलिस थाना लोहावट जिला फलोदी


अपराध का कारण व उदेष्यः- आरोपी द्वारा कुख्यात 0029 गैंग में शामिल होकर अन्य आरोपियों के साथ एकराय होकर विरोधी 007 गैंग के सदस्यों पर हमला कर मारपीट करने के उदेष्य से घटना को अंजाम दिया गया।

आमजन से अपीलः- आमजन से अपील है कि अपराधिक क्रियाकलाप में लिप्त व्यक्तियों को फॉलो नहीं करे। अपने आस-पास घटित हो रही अपराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस देवे, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

Address

Jaipur

Telephone

+917073915288

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pukhraj Bhai Rajasthani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pukhraj Bhai Rajasthani:

Share