23/10/2025
नागौर में 1 करोड़ के सोने के साथ 3 बदमाश पकड़े: सऊदी अरब से लेकर आए, शेखावाटी क्षेत्र के ज्वैलर्स को बेचते थ
एक और जहां सोने के भाव आसमान छू रहे हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय तस्करों ने मोटी कमाई के लिए तस्करी का एक नया रूट तैयार कर लिया है। नागौर की सदर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ रुपए कीमत का 873.76 ग्राम अवैध सोना जब्त किया है। यह सोना सऊदी अरब से लाया गया था। सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ है कि तस्करों ने कस्टम की सख्ती से बचने के लिए दिल्ली, मुंबई या जयपुर के बजाय अब जोधपुर एयरपोर्ट को अपना नया ट्रांजिट पॉइंट बना लिया था। इस भंडाफोड़ के साथ पुलिस ने सोने की सप्लाई के लिए इस्तेमाल हो रही एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया और शेरानी आबाद निवासी 3 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि यह सिंडिकेट सऊदी अरब, दुबई और मस्कट से सोना लाकर और शेखावाटी क्षेत्र के ज्वैलर्स को बेचता था, और प्रति किलो पर 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का मुनाफा कमाता था।
अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट की जड़ें नागौर-सीकर की गैंग से जुड़ी
इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट की जड़ें नागौर और सीकर की गैंग से जुड़ी हुई हैं। तस्करों के दुबई को प्राथमिकता देनेके पीछे का कारण विशुद्ध रूप से मुनाफा है। पूर्व में हुई जांच में सामने आया था कि सऊदी, दुबई में एक किलो सोना भारत की तुलना में करीब 5 लाख रुपए तक सस्ता मिलता है।तस्कर एक किलो सोने की डिलीवरी पर कम से कम 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का 'हैंडलिंग चार्ज' काटते हुए 5 लाख तक का सीधा मुनाफा कमाते थे। यह तस्करी सिंडिकेट, सीकर, फतेहपुर, जयपुर, झुंझुनूं और चूरू जैसे 5 से ज्यादा जिलों में फैले ज्वैलर्स को सप्लाई करता आया है।
दो सोना लेकर एयरपोर्ट पर उतरे, तीसरा गाड़ी ले गांव से पहुंचा जोधपुर
नागौर में एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर मंगलवार 21 अक्टूबर की देर शाम, सदर थानाधिकारी सुरेश कस्वां के नेतृत्व में टीम ने रिंग रोड तिराहा, जोधपुर रोड पर सख्त नाकाबंदी कर रखी थी। यह कार्रवाई तस्करी पर नकेल कसने के लिए की जा रही थी। इसी दौरान, जोधपुर की तरफ से आ रही एक स्कार्पियो को रोककर तलाशी ली गई। गाड़ी में 3 युवक सवार थे। पुलिस के रुकवाते ही तीनों केचे हरे पर घबराहट साफ नजर आने लगी, जिसने पुलिस का शक गहरा हुआ। गहन तलाशी में गाड़ी के अंदर अलग-अलग पैकेटों में छुपाया गया कुल 873.76 ग्राम सोना बरामद हुआ। पुलिस ने खुनखुना थाना क्षेत्र के शेरानी आबाद के सोफिया
मोहल्ला निवासी अरशद अयूब (34) पुत्र निजामुद्दीन पठान, अब्दुल मजीद (32) पुत्र गुलाम मुर्तजा और मोहम्मद यूनुस (30) पुत्र मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया।
तस्करी का अब नया रूट; सऊदी, दुबई से जोधपुर मार्ग पूछताछ में तस्करी के नए रूट का खुलासा हुआ है। आरोपी अब्दुल मजीद और मोहम्मद यूनुस सीधे सऊदी अरब से हवाई रास्ते के जरिए जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरे थे। जोधपुर एयरपोर्ट के बाहर, उनका तीसरा साथी अरशद अयूब पहले से ही अपनी स्कॉर्पियो लेकर उनका इंतजार कर रहा था। वो गांव से दोनों को लेने गाड़ी लेकर पहुंचा था।
तीनों तस्कर जोधपुर से खींवसर होते हुए हाईवे के रास्ते की लिए सप्लाई के लिए आ रहे थे। तभी नागौर में रिंग रोड तिराहे पर उनकी गाड़ी पकड़ ली गई। यह सिंडिकेट पहले दिल्ली, मुंबई और जयपुर जैसे बड़े एयरपोर्ट का इस्तेमाल करता था, लेकिन कस्टम और एयरपोर्ट अथॉरिटी की बढ़ी हुई सख्ती के कारण उन्होंने अब कम व्यस्त जोधपुर एयरपोर्ट को नया और सुरक्षित रास्ता बना व्यस्त जोधपुर एयरपोर्ट को नया और सुरक्षित रास्ता बना लिया था।
सामने आया है कि ये दोनों आरोपी लंबे समय से विदेश से सोने की तस्करी कर रहे थे और पहले भी सोना लाकर बेच चुके थे।