Shiksha Jagat Ki Awaz

Shiksha Jagat Ki Awaz The launch of the Shiksha Jagat Ki Awaz Magazine in 1995 started.

The Shiksha Jagat Ki Awaz is Rajasthan's most respected and diversified media conglomerate that has created an enviable legacy of trust, credibility and admiration since.

13/01/2025
Rajasthan - जनवरी में फरवरी का एहसास, 31 पर पहुंचा तापमान,पहले सप्ताह में ही तेज धूप, बीकानेर संभाग में आज बारिश होगी, क...
05/01/2025

Rajasthan - जनवरी में फरवरी का एहसास, 31 पर पहुंचा तापमान,पहले सप्ताह में ही तेज धूप, बीकानेर संभाग में आज बारिश होगी, कल से बढ़ेगी सर्दी

राजस्थान में जनवरी के पहले सप्ताह में ही फरवरी का एहसास हो रहा है। शनिवार को तीखी धूप रही, जिससे ठंड का असर दिन में बिल्कुल खत्म हो गया था। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। प्रदेश के 9 जिलों में शनिवार को तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। दूसरी ओर, उत्तर भारत पर एक्टिव वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का असर आज राज्य के बीकानेर संभाग पर देखने को मिलेगा। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिले में आज बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 6 जनवरी से प्रदेश में फिर से मौसम में बदलाव होगा और तापमान गिरने से सर्दी तेज होने लगेगी। सर्द हवाओं का प्रभाव बढ़ने से दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होगी। श्रीगंगानगर में आज भी घना कोहरा छाया। इससे विजिबिलिटी 20 मीटर से कम रही। पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो राज्य में कल (शनिवार) पूरे दिन तेज धूप रही। चूरू, बारां, कोटा, पिलानी समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। दौसा में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा रहा। सबसे ज्यादा तापमान चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा तापमान शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिले में दर्ज हुआ। यहां अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। चूरू, डूंगरपुर में कल अधिकतम तापमान 30.6, अजमेर में 29.6, भीलवाड़ा में 29.2, उदयपुर में 29.5, बाड़मेर-जोधपुर में 29.4, फतेहपुर में 29.7 और जालोर में 28.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। जयपुर, पिलानी, सीकर, फलोदी में कल अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। जयपुर में दिन में शनिवार को तेज धूप रही। उत्तरी हवाएं थमने और ठंडक कम होने से दोपहर में गर्म कपड़ों में लोगों को हल्की गर्मी महसूस हुई।

Anupama Update: Rupali Ganguly भी छोड़ रहीं Anupama Serial? Show में फिर आएगा Leap                                      ...
05/01/2025

Anupama Update: Rupali Ganguly भी छोड़ रहीं Anupama Serial? Show में फिर आएगा Leap

पिछले कुछ समय से टीवी शो अनुपमा सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच खबरें आई थीं कि शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (अनुपमा) शो छोड़ रही हैं। अब रूपाली ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा कि वह आखिर तक अनुपमा का हिस्सा बनी रहेंगी। 'sjka' के मुताबिक, रूपाली ने कहा, ‘वाह, लोग सच में बहुत ज्यादा कल्पना करते हैं। लेकिन मेरे बारे में और शो के बारे में बात करने के लिए धन्यवाद। मैं क्या कहूं? हर इंसान का एक कोर होता है और मेरा कोर आभार है। मेरे पति और मैं दोनों मानते हैं कि राजन जी ने मुझे एक अलग पहचान, प्लेटफॉर्म और पोजीशन दी है। मैं इस जीवन में कभी भी उसका बदला नहीं चुका पाऊंगी।’ रूपाली ने आगे कहा, ‘अनुपमा’ मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि यह मेरे लिए एक भावना है। यह मेरा घर है, मेरा दूसरा घर है, मेरे सभी प्यारे बच्चे यहां हैं, और पूरी यूनिट एक परिवार की तरह बन गई है। तो क्या कोई अपना परिवार, अपना घर छोड़ता है? और भगवान न करे, जिंदगी में ऐसा कभी न हो।’ रूपाली की मानें तो अगर राजन जी कभी कहते हैं कि उन्हें अब उनकी जरूरत नहीं है, तो वह उनसे लड़ सकती हैं, या बहस कर सकती हैं और कह सकती हैं- प्लीज उन्हें अनुपमा में रहने दें। यह शो मैं आखिर तक नहीं छोड़ूंगी, फिर चाहे कितनी भी मुश्किलों का सामना करना पड़े। प्रोड्यूसर दीपा शाही और राजन शाही ने इस मामले में अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, ‘हम यह साफ करना चाहते हैं कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। 'अनुपमा' हमेशा एक ऐसा शो रहा है जो असली भावनाओं और रिश्तों को दिखाता है, और इसकी सफलता हमारे शानदार कास्ट और क्रू की मेहनत, साथ ही हमारे दर्शकों के प्यार और समर्थन के कारण है।'

Hrithik Roshan GF Saba Azad की बाहों में बाहें डाले Vacations मनाकर लौटे Mumbai            ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड ...
05/01/2025

Hrithik Roshan GF Saba Azad की बाहों में बाहें डाले Vacations मनाकर लौटे Mumbai


ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ दुबई में नया साल मनाया। अब दोनों मुंबई लौट आए हैं। इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर रोमांटिक मूड में स्पॉट किया गया। दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं। दरअसल, ऋतिक और सबा को आज यानी रविवार सुबह मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया। वीडियो में साफ नजर आता है कि ऋतिक सबा के कंधे पर हाथ रखकर चल रहे थे। इस दौरान एक्टर सबा आजाद को प्रोटेक्ट करते हुए भी नजर आए। 2014 में ऋतिक और सुजैन का हुआ था तलाक बता दें, ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2014 में तलाक लिया था। पत्नी से अलग होने के बाद ऋतिक पिछले दो सालों से सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। ऋतिक और सबा के बीच पूरे 17 साल का अंतर हैं। 'वॉर 2' में नजर आएंगे ऋतिक फिल्मों की बात करें तो ऋतिक रोशन को पिछली बार दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' फिल्म में देखा गया था। इस समय ऋतिक 'वॉर 2' के लिए शूटिंग कर रहे हैं। इसमें वो जूनियर ntr के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगे।

"दिल्ली के लिए हर मौसम आपदा काल बना दिया...", Aam Aadmi Party पर बरसे PM Modi                  दिल्ली विधानसभा चुनाव की ...
05/01/2025

"दिल्ली के लिए हर मौसम आपदा काल बना दिया...", Aam Aadmi Party पर बरसे PM Modi


दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले PM मोदी रविवार को रोहिणी पहुंचे। यहां मोदी ने जापानी पार्क में करीब 35 मिनट का भाषण दिया। पीएम ने दिल्ली की AAP सरकार को एक बार फिर आपदा सरकार बताया। मोदी ने केजरीवाल को शराब घोटाले, स्कूल घोटाले और शीशमहल जैसे मुद्दों पर घेरा। पीएम ने कहा- दिल्ली की आपदा सरकार के पास न कोई विजन है, न दिल्ली वालों की परवाह है। इन्होंने हर मौसम का आपदाकाल बना दिया। जब काला चिठ्ठा सबके सामने उजागर किया तो मुझ पर भड़कने लगे। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को राजधानी में 12 हजार 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। उन्होंने आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ 'नमो भारत' कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के सेक्शन का उद्घाटन किया। मोदी का दिल्ली में पिछले 3 दिन में यह तीसरा कार्यक्रम है। PM मोदी के संबोधन की 8 बड़ी बातें... 1. AAP सरकार पर पीएम ने कहा- ये भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है। बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है। वो किसी आपदा से कम नहीं है। ये अहसास आज दिल्लीवालों को अच्छे से हो चुका है। अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है। आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे। अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है। मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास भाजपा पर है। 2. शराब घोटाले, स्कूल घोटाले पर आपदावालों की नीयत और निष्ठा पर ही सवाल है। जनलोकपाल के मुद्दे पर इस पार्टी का जन्म दिया, भ्रष्टाचार हटाना उनका मुख्य मुद्दा था। इस पार्टी के ज्यादातर नेताओं पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के मुकदमे हैं।

Ramesh Bidhuri ने कहा, Priyanka के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे, Congress बोली, ये घटिया आदमी                   दिल्ली से भ...
05/01/2025

Ramesh Bidhuri ने कहा, Priyanka के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे, Congress बोली, ये घटिया आदमी

दिल्ली से भाजपा कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक कमेंट किया। बयान का वीडियो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने X पर शेयर किया। रमेश बिधूड़ी वीडियो में कहते दिख रहे हैं, 'लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।' पवन खेड़ा ने इस बयान पर ऐतराज जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।' बिधूड़ी ने कहा- कांग्रेस लालू से कहे कि वो हेमा मालिनी से माफी मांगें कांग्रेस के विरोध पर रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'मैंने कोई विवादित बयान नहीं दिया है। कांग्रेस को बयान पर ऐतराज है तो पहले लालू यादव से कहे कि वह हेमा मालिनी से माफी मांगें, क्योंकि उन्होंने भी इस तरह का बयान दिया था।' कालकाजी से आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी चुनाव लड़ेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। लिस्ट में 29 नाम हैं। इनमें से 7 नेता हाल ही में AAP और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ेंगे। कालकाजी से CM आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है।

Gujarat के पोरबंदर में कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत , जानिए कैसे हुई घटना | Death News          गुजरात के ...
05/01/2025

Gujarat के पोरबंदर में कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत , जानिए कैसे हुई घटना | Death News

गुजरात के पोरबंदर में रविवार दोपहर 12 बजे इंडियन कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर ध्रुव नियमित उड़ान पर था। पोरबंदर एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर के गिरते ही उसमें आग लग गई। इंडियन कोस्टगार्ड ने बताया कि हेलिकॉप्टर में 2 पायलट समेत 3 लोग सवार थे। जानकारी मिल रही है कि सभी की जान चली गई। पिछले साल 2 सितंबर को भी इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) के एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ध्रुव) पोरबंदर तट के पास अरब सागर में गिर गया था। इस दौरान हेलिकॉप्टर में सवार 4 में से एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया था, जबकि 3 क्रू मेंबर्स लापता हो गए थे। 2023 में ध्रुव हेलिकॉप्टर के 3 हादसे... 8 मार्च: अरब सागर में नेवी के ध्रुव हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग मुंबई से भारतीय नौसेना के ALH ध्रुव की अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। घटना 8 मार्च, 2023 को सुबह हुई, जब नेवी इस हेलिकॉप्टर से पेट्रोलिंग के लिए निकली थी। पावर और हाइट की कमी के कारण पायलट ने हेलिकॉप्टर को पानी पर ही उतारा। टेक्निकली इसे डिचिंग कहते हैं, यानी पानी पर इमरजेंसी लैंडिंग करना। केरल में ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी। इस घटना में ट्रेनी पायलट का हाथ फ्रैक्चर हुआ था। केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 26 मार्च, 2023 को इंडियन कोस्ट गार्ड के एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव मार्क 3 हेलिकॉप्टर की टेस्ट उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। लैंडिंग के समय हेलिकॉप्टर 25 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। हादसे में एक ट्रेनी पायलट का हाथ फ्रैक्चर हुआ था।

29/07/2024

वैश्विक बाघ दिवस, जिसे अक्सर अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस भी कहा जाता है, बाघ संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वार्षिक उत्सव है, जो हर साल 29 जुलाई को आयोजित किया जाता है। इसे 2010 में रूस में सेंट पीटर्सबर्ग टाइगर समिट में बनाया गया था।

28/07/2024

भारत ने में अपना पहला ओलंपिक पदक हासिल किया!

27/07/2024

यह कहावत तो सुनी होगी गधे पंजीरी खा रहे हैं पर यहां तो गधे रसगुल्ले खा रहे हैं

27/07/2024

टीना डाबी के एक्स हसबैंड ने शेयर की बेटी की फोटो, फैंस बोले बुरी नजर से बचाना | #

26/07/2024

ट्रेन में आईफोन बेचने वालों से हो जाएं सावधान

24/07/2024

नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया..हादसे के समय विमान में 19 लोग सवार थे सूर्या एयरलाइंस का था विमान...

24/07/2024

ब्रेक फेल होने से ट्रक ड्राइवर की हिम्मत ब्रेक फ़ैल होने के बाद भी आपा नहीं खोया और हिम्मत और साहस दिखाते हुए ट्रक को आखिर रोक ही लिया

23/07/2024

अलवर में खड़ी #कार का #जयपुर में #टोल कटा #गैरेज में जाकर देखा तो घर में पार्क थी , और #पुलिस में शिकायत दी

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shiksha Jagat Ki Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shiksha Jagat Ki Awaz:

Videos

Share