मीणा का शेर

मीणा का शेर Proud to be an INDIAN.
मां से बड़ा खुद भी नही और खुदा भी नही।
पहचान हमेशा खुद के दम पर होनी चाहिए।

कितना दुख होता हैं जब ऐसी घटनाएं होती हैं परिवार का का कोई भी सहारा नहीं बचता है    फॉलो करें
18/04/2025

कितना दुख होता हैं जब ऐसी घटनाएं होती हैं परिवार का का कोई भी सहारा नहीं बचता है
फॉलो करें

16/04/2025

 #तीन बच्चों को जहर देकर और हाथ के नशे काती
16/04/2025

#तीन बच्चों को जहर देकर और हाथ के नशे काती

यह कहानी एक ऐसे रिश्ते की है, जिसमें न केवल भावनाओं, बल्कि विश्वास और धोखाधड़ी ने भी एक गंभीर मोड़ लिया। पति ने अपनी पत्...
16/04/2025

यह कहानी एक ऐसे रिश्ते की है, जिसमें न केवल भावनाओं, बल्कि विश्वास और धोखाधड़ी ने भी एक गंभीर मोड़ लिया। पति ने अपनी पत्नी को रेलवे में नौकरी दिलवाने के लिए अपनी ज़मीन तक बेच दी, लेकिन छह महीने बाद पत्नी ने यह कहकर उसे ठुकरा दिया कि वह बेरोज़गारी के साथ नहीं रह सकती। इसके बाद, पति ने अपनी पत्नी की सारी पोल खोल दी और सीबीआई जांच के बाद पत्नी को सस्पेंड करवा दिया। अब सवाल उठता है कि क्या पति ने सही किया? क्या उसका यह कदम सही था, या उसने अपनी पत्नी के साथ विश्वासघात किया?

पति का दृष्टिकोण
पति का दृष्टिकोण समझने की कोशिश करें तो यह साफ है कि उसने अपनी पत्नी के बेहतर भविष्य के लिए अपनी ज़मीन बेचकर उसे रेलवे में नौकरी दिलवाई थी। यह एक बड़ा बलिदान था, जो उसने अपनी पत्नी के लिए किया। किसी के जीवन साथी के लिए ऐसा कदम उठाना, उसकी भलाई और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए होता है। उसने खुद को और अपनी पत्नी को एक बेहतर जीवन देने की उम्मीद की थी।

लेकिन जब पत्नी ने उसे बेरोज़गार होने का ताना मारा और यह कहा कि वह बेरोज़गारी के साथ नहीं रह सकती, तो यह वाक्य पति के लिए अपमानजनक था। यह उसकी मेहनत और बलिदान का उल्लंघन था। उसे यह महसूस हुआ कि उसने अपनी पत्नी के लिए सब कुछ किया, लेकिन वह फिर भी संतुष्ट नहीं थी। उसकी यह प्रतिक्रिया, "अब मुझे बेरोज़गारी के साथ नहीं रहना," उस पर भारी पड़ी, और वह गुस्से में आ गया।

उसने अपनी पत्नी के खिलाफ सीबीआई जांच करवाकर उसकी पोल खोल दी। उसकी यह प्रतिक्रिया शायद भावनाओं में आकर की गई थी, क्योंकि उसे यह महसूस हुआ कि उसे अब उसकी पत्नी से कोई उम्मीद नहीं है, और वह उससे धोखा खा चुका है। यह कदम एक आहत और गुस्साए इंसान का हो सकता है, जो अपनी मेहनत और प्यार का क़ीमत न मिलने पर दुखी और निराश हो।

पत्नी का दृष्टिकोण
अब अगर हम पत्नी के दृष्टिकोण से देखें, तो वह भी एक हद तक समझ में आती है। कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में बेहतर भविष्य की चाहत रखता है। उसकी यह उम्मीद स्वाभाविक थी कि वह अपने पति के साथ एक अच्छे और सफल जीवन की शुरुआत करेगी। उसने सोचा कि रेलवे में नौकरी मिल जाने के बाद उसका जीवन बेहतर हो जाएगा, लेकिन जब उसे यह महसूस हुआ कि वह नौकरी के बाद भी खुश नहीं है और अपने पति के साथ रहकर संतुष्ट नहीं है, तो उसने इसे एक समस्या मान लिया ✍️✍️✍️

दुःखद घटनाना जाने कितनी माताओं बहनों की कोख उजाड़ चुका ये जंगल ओर टाईगर????जिस पर बीतती उसी को पता लगता है बाकी सब नाटक त...
16/04/2025

दुःखद घटना
ना जाने कितनी माताओं बहनों की कोख उजाड़ चुका ये जंगल ओर टाईगर????
जिस पर बीतती उसी को पता लगता है बाकी सब नाटक तमाशे,
शत शत नमन छोटू🙏
दुखद घटना:
रणथंभोर गणेश मंदिर जाने वाले मार्ग पर बाघ ने किया एक बालक का शिकार..
🥲🥲🥲

जोधपुर का कैंपस अब होगा नो व्हीकल जोन पढ़े 👇
14/04/2025

जोधपुर का कैंपस अब होगा नो व्हीकल जोन पढ़े 👇

खबर वही जो आपको जानना है जरूरी,,,
14/04/2025

खबर वही जो आपको जानना है जरूरी,,,

लो आप भी पढ़ लो😅
14/04/2025

लो आप भी पढ़ लो😅

ACB की बड़ी कार्यवाही XEN हरिप्रसाद मीणा के घर छापा मारा  बलराम बगड़ी Er Rakesh Meena Hansraj Meena Charan Rajalwal Shîv...
10/04/2025

ACB की बड़ी कार्यवाही XEN हरिप्रसाद मीणा के घर छापा मारा बलराम बगड़ी Er Rakesh Meena Hansraj Meena Charan Rajalwal ShîvRãj Råjâlwål #वायरल #की #है

चलो कुछ तो करवाया इन्होंने 😂
07/04/2025

चलो कुछ तो करवाया इन्होंने 😂

Address

Jaipur

Telephone

+919782769146

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मीणा का शेर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मीणा का शेर:

Share