Khabar TV Hindi

Khabar TV Hindi Khabar TV Hindi is a hindi news channel that provides you accurate and timely news. Khabar TV Hindi

03/06/2025

राजस्थान में शिक्षा विभाग में नई भर्तियों पर शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल को सुना जाए

03/06/2025

बारां में पेट्रोल पंप लूट की साजिश नाकाम, 12 आरोपी गिरफ्तार – सिर मुंडवाकर करवाई तस्दीक

बारां जिले के अंता किशनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप लूट की साजिश रच रहे 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गौर करने वाली बात ये रही कि पुलिस ने आरोपियों को न सिर्फ गिरफ्तार किया, बल्कि उन्हें सार्वजनिक रूप से पैदल शहर में घुमाकर तस्दीक भी करवाई। इस दौरान सभी आरोपी सिर मुंडवाए हुए, गर्दन झुकाए और हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए।

अंता व किशनगंज थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे इन आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, तलवार, रस्सी, टेप और लाल मिर्च पाउडर भी बरामद हुआ।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी बारां के अंता और किशनगंज इलाकों में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

फिलहाल सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया गया था और अब पुलिस उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी। इस कार्रवाई को जिले में कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

03/06/2025

बारां नगर परिषद की बड़ी लापरवाही सामने आई है! संवेदक का 5 साल पुराना बकाया भुगतान न करने पर अब कुर्की की नौबत आ गई है!"

"कोटा वाणिज्यिक कोर्ट के आदेश पर बारां जिला कोर्ट से पहुंचे कोर्ट अमीन ने नगर परिषद के सभापति और आयुक्त कक्ष की कुर्सियां, फर्नीचर और एसी कुर्क कर लिए हैं।
"जयपुर की एक निर्माण कंपनी को कोर्ट खर्च और ब्याज समेत 42 लाख रुपए मिलने थे। नगर परिषद ने किश्तों में भुगतान का वादा किया लेकिन समय पर नहीं चुकाया गया।"
अब चेतावनी दी गई है—अगर भुगतान नहीं हुआ, तो कुर्क की गई संपत्तियों की नीलामी होगी।"नगर परिषद ने कोर्ट से एक माह की मोहलत मांगी है, दावा किया जा रहा है कि जल्द पूरा भुगतान किया जाएगा।"

📢 "फिलहाल सवाल उठता है—सरकारी गैरजिम्मेदारी का खामियाजा कौन भुगतेगा?"

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=pfbid0NtPK2HxsjxR9BS3DpskiqQRHi7mfZJXRyHQnm7eZBYGRiW2d2SUtz2z6imwBisWz...
27/05/2024

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=pfbid0NtPK2HxsjxR9BS3DpskiqQRHi7mfZJXRyHQnm7eZBYGRiW2d2SUtz2z6imwBisWzl&id=100087578911379

Panchayat Series के 1 या 2 नहीं 8 season होंगे शूट - Syed Danish

Film industry से जुड़े Syed Danish ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि कि Panchayat का third part 28 मई को रिलीज होने वाला है. तीनों पार्ट Sehore के महोड़िया में शूट हुए हैं. Panchayat के 7 से 8 season बनेंगे. august के बाद fourth part की शूट होना शुरू हो जाएगा.

❤️😍 #
The Viral Fever

https://www.facebook.com/photo/?fbid=413494944913133&set=a.309574361971859
25/05/2024

https://www.facebook.com/photo/?fbid=413494944913133&set=a.309574361971859

Pakistan को खा रही महंगाई की डायन?, कैसे बचाएंगे खुदा!

कंगाल पकिस्तान, मुश्किल में है जान, Pakistan में आसमान छूती महंगाई, आखिर किसका है सहरा!
महंगाई की मार झेल रहे Pakistan की दिक्कत सातवे आसमान पर जाने वाली है। आटे से लेकर चावल तक, रसोई गैस से लेकर नहाने के साबुन तक हर चीज Pakistan से कोसो दूर होती जा रही है। ऐसे में पब्लिक लाइफ खतरे की घड़ी की और इशारा कर रही है।

पहले लाहौर और अब Pakistan के कब्जे वाले कश्मीर के साथ ही अन्य हिस्सों में महंगाई के विरोध में और सरकार के निकम्मेपन को लेकर आम जनता हिंसक प्रदर्शन कर रही हैं। वजीरे आज़म से पब्लिक भीख मांग रही है।

जब IMF टीम जायजा लेने पहुंची Pakistan :-
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि IMF टीम Pakistan में बजट तैयारी और आर्थिक सुधारो में हुई प्रगति का जायजा लेने पाकिस्तान पहुंची। टीम 10 मई को पाकिस्तान आई थी और नए बेल आउट पैकेज को लेकर दोनों पक्षों के बीच स्टाफ लेवल के करार पर साइन होने थे लेकिन खस्ता आर्थिक स्थिति और शर्तों को पूरा न करने के चलते ऐसा नहीं हो सका।

PM ने फैलाई झोली लेकिन नहीं मिला पैसा :-
जब IMF की टीम पाकिस्तान आई थी तब Prime Minister Shahbaz Sharif और टीम की उनसे बातचीत हुई लेकिन पैसा नहीं मिला। टीम ने कहा कि जो शर्ते उनके सामने उस पर बातचीत के बाद आगे विचार किया जाएगा।

जाने से पहले टीम ने पाकिस्तान को ऊर्जा के साथ ही monetary और tax policies में व्यापक सुधार करने को कहा है। इसके अलावा सरकारी कंपनियों के Management और privatization को बढ़ावा देने के लिए निर्णायक कदम उठाने को भी कहा।


Narendra Modi Amit Shah International Monetary Fund Mian Shehbaz Sharif Imran Khan

https://www.facebook.com/photo/?fbid=413398574922770&set=a.309574361971859
25/05/2024

https://www.facebook.com/photo/?fbid=413398574922770&set=a.309574361971859

इसलिए लंबे नहीं चलते किसी भी Cricketer के रिश्ते ?

क्रिकेटर्स के लिए आसान नहीं होता अपने घर से लम्बे समय तक दूर रहना, लंबे समय तक दूर रहने का असर न केवल पत्नियों और बच्चों पर पड़ता है, बल्कि खिलाड़ियों पर भी पड़ता है। अपना आधा साल होटल के कमरों में बिताने से अकेलेपन और निराशा की भावना पैदा हो जाती है। ऐसी परिस्थितियों में, संबधो में खटास आने लगती है, और कुछ मामलों में ऐसे होते है जहां रिश्ते टूट जाते है। आज हम ऐसे ही रिश्तोें की बात करने जा रहे है। जहां शादी हुई बच्चे हुए लेकिन रिश्ता नहीं संभाल सके।

1. हार्दिक और नताशा का तलाक :-
हाल ही में अपने बूरे दौर से गुजर रहे हार्दिक पंड्या का रिश्ता अब टूट गया है! नेटिज़ेंस के हिसाब से ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ हुआ है, अफवाए तलाक़ तक फेल रही है। नेटिज़न्स का कहना है कि वो दोनो एक दूसरे के साथ कहानियाँ, यादें साझा नहीं कर रहे, नताशा के जन्मदिन पर हार्दिक ने कोई स्टोरी भी नहीं लगाई और मैच के वक्त नताशा स्टेडियम भी नहीं पहुची और नताशा ने अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम "natasa stankovic pandya से Natasa stankovic रख दिया है।"

2. निकिता वंजारा और दिनेश कार्तिक :-
यह यकीनन हाल के वर्षों में क्रिकेटरों के बीच सबसे चर्चित तलाक में से एक था। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की। कार्तिक ने 2012 में अपनी पत्नी को तलाक दे दिया जब उन्हें पता चला कि उनका भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के साथ अफेयर चल रहा है। उन्होंने 2015 में मशहूर स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी की।

3. मोहम्मद अज़हरुद्दीन और संगीता बिजरानी :-
सबसे बड़ी सेलिब्रिटी जोड़ी थी भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन और बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी की. अज़हर की पहली पत्नी नौरीन थी और उनके दो बच्चे थे। हालाँकि, 1996 में उन्होंने संगीता बिलजानी से शादी की और अंततः उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया। फिर 2010 में संगीता बिजलानी और अज़हरुद्दीन अलग हो गए।

4. शिखर धवन और आयशा मुख़र्जी :-
दिल्ली की एक अदालत ने क्रिकेटर शिखर धवन को उनकी पत्नी आयशा धवन द्वारा क्रिकेटर पर की गई "क्रूरता" के आधार पर तलाक दे दिया। धवन और आयशा मुखर्जी ने 2012 में शादी की और उनका एक 10 साल का बेटा ज़ोरावर धवन है। आयशा और ज़ोरावर दोनों ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं। आयशा पहले से शादीशुदा थी और पहले पति से उसकी दो बेटियां हैं।


Riddhi Gupta Harsh*ta Dwivedi Lalita Saini Rohit Sharma Shikhar Dhawan

https://www.facebook.com/share/p/9JAzmJEdUwQGZKJQ/?mibextid=qi2Omg
25/05/2024

https://www.facebook.com/share/p/9JAzmJEdUwQGZKJQ/?mibextid=qi2Omg

Hardik pandya हुए कंगाल !, प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा दे रहे Natasha को…?

पहले टीम की हार और अब उनका घर टूटने वाला है। Hardik pandya बुरे दौर से गुजर रहे है। media reports की माने तो pandya और उनकी Wife Natasha Stankovic तलाक लेने वाले है। वैसे तो इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार pandya की प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा ले जाएगी। वैसे इस खबर की पुष्टी pandya और Natasha दोनों ने नहीं की है परंतु उनकी Profile से नाम हटना इस बात को बताता है।

Pandya और Natasha को काफी वक्त से एक साथ नहीं देखा गया। दोनों ने Instagram पर आखिरी बार 14 February को फोटो शेयर की थी. हालांकि इसके बाद एक function के वीडियो में दोनों साथ दिखे. लेकिन अब Divorce की खबरों ने बाजार गर्म कर दिया है।

रिपोर्ट की मानें Pandya को अपनी प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा को देना होगा. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट शेयर किए गए हैं. पांड्या करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक हैं. वे IPL के लिए मिलने वाली मैच फीस के साथ-साथ और भी कई तरीकों से कमाई करते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=efUolLJVOoE
30/10/2023

https://www.youtube.com/watch?v=efUolLJVOoE

------------------------ राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का समय धीरे-धीरे नजदीक आ रहा ह...

जयपुर : नकली आर्मी अफसर बनकर 50 से ज्यादा लड़कियों को फसाया, किये मर्डरडीसीपी (वेस्ट) ऋचा तोमर ने बताया कि हत्या के मामले...
09/04/2022

जयपुर : नकली आर्मी अफसर बनकर 50 से ज्यादा लड़कियों को फसाया, किये मर्डर

डीसीपी (वेस्ट) ऋचा तोमर ने बताया कि हत्या के मामले में करधनी थाना पुलिस ने आरोपी विक्रम उर्फ मिंटू बैरवा उर्फ पिंटू (24) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है, वह सैंथल (दौसा) का रहने वाला है, बताया जाता है की आरोपी ने जयपुर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेमिका की हत्या की है, यह दो महीने पहले हत्या कर भाग गया था। हत्यारे ने इस बीच एक और युवती की हत्या कर दी। मध्य प्रदेश ले जाकर उसे मारा और उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। वहीं, अलवर पुलिस को गैंगरेप के एक मामले में भी पिछले तीन साल से उसकी तलाश थी, आरोपी इतना शातिर है कि खुद को आर्मी अफसर बताकर उसने 50 से अधिक लड़कियों को प्यार में फंसाया और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए, आखिरकार उसे टपूकड़ा (अलवर) से गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में आरोपी ने हत्या, गैंगरेप सहित कई मामलों की जानकारी दी।

07/04/2022

जयपुर में चाणक्य होटल में लगी भीषण आग, रेस्टोरेंट और बार जलकर हुआ खाक।

जयपुर में एम आई रोड स्थित एक होटल में सुबह भीषण आग लग गयी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, घटना के वक्त होटल में रूफटॉप पर 7 - 8 गेस्ट मौजूद थे. सभी को सुरक्षित बाहर निकला जा चूका है.

राजस्थान: राजस्थान बनेगा फिल्म शूटिंग का हब, गहलोत कैबिनेट ने किया प्रस्ताव पारित।जयपुर में CM अशोक गहलोत की अध्यक्षता म...
07/04/2022

राजस्थान: राजस्थान बनेगा फिल्म शूटिंग का हब, गहलोत कैबिनेट ने किया प्रस्ताव पारित।

जयपुर में CM अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बुधवार को राजस्थान को फिल्म शूटिंग हब बनाने की पालिसी बनाने को मंजूरी दे दी गयी है, इसमें राजस्थान में फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की छूट दी जाएगी, इसी के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए सरकारी मंजूरी लेने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया जायेगा साथ ही फिल्म शूटिंग के लिए आसानी से जगह भी उपलब्ध करवाई जाएगी, इस पालिसी में राजस्थानी भाषा में फिल्म बनाने पर आर्थिक सहायता के साथ साथ अवार्ड और नकद पुरुस्कार के भी कई प्रावधान दिए गए है।

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar TV Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share