The fast india

The fast india राजस्थान की हर छोटी बड़ी खबरें the fast india के साथ
(2)

12/09/2025

आजकल नीची ऊंची जाति का भेदभाव काफी चल रहा है

कुछ छात्र नेताओं का यह सपना है क्या यह पूरा होना चाहिए आप भी इसके इंतजार में हो
12/09/2025

कुछ छात्र नेताओं का यह सपना है क्या यह पूरा होना चाहिए आप भी इसके इंतजार में हो

12/09/2025

सरकार से सीधा सवाल पुछना इसे कहते हैं सीधा जवाब दो तभी बैठ जाऊंगा

12/09/2025

क्या ईमानदारी से लगे उनके साथ अन्याय होना चाहिए
Si भर्ती रद्द के पक्षधर कोन कोन है
ओर क्यों रद्द होनी चाहिए

अपनी रचनाओं से देश- विदेश में अपार ख्याति अर्जित करने वाले महाकवि स्वर्गीय कन्हैयालालजी सेठिया की जयंती पर उन्हें विनम्र...
11/09/2025

अपनी रचनाओं से देश- विदेश में अपार ख्याति अर्जित करने वाले महाकवि स्वर्गीय कन्हैयालालजी सेठिया की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राजस्थान के साहित्य को समृद्ध बनाने में श्री सेठिया का योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

11/09/2025

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थी जिनका परीक्षा केंद्र भीलवाड़ा है
सभी के लिए ठहरने और खाने की व्यवस्था भीलवाड़ा विधायक अशोक जी कोठारी की ओर से की गई है
शिव टाइल्स डिपो मोखमपुरा आजाद नगर पन्नाधाय सर्कल
और GST ऑफिस व खनिज विभाग के पास में
संपर्क सूत्र-96021 01891

11/09/2025

200 विधायको को कंफ्यूज करने वाले नेता बेनीवाल
राठौड़ और बेनीवाल मजाकिया अंदाज में

⚠️ *महत्वपूर्ण : क्या आपके बैंक ने आपको सूचित किया है कि आपके खाते के लिए री केवाईसी आवश्यक है* ?अपने बैंक खाते को सक्रि...
11/09/2025

⚠️ *महत्वपूर्ण : क्या आपके बैंक ने आपको सूचित किया है कि आपके खाते के लिए री केवाईसी आवश्यक है* ?

अपने बैंक खाते को सक्रिय बनाए रखने के लिए कृपया अपना KYC अपडेट करें।

📌 KYC अपडेट कैसे करें:
👉 अपने नजदीकी बैंक शाखा या ग्राम पंचायत कैंप जाएं
👉 आधार / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / NREGA जॉब कार्ड साथ ले जाएं
👉 यदि विवरण में कोई बदलाव नहीं है → स्वयं घोषणा (Self-declaration) ही पर्याप्त है

✅ *भारतीय रिज़र्व बैंक* द्वारा संचालित एक अभियान।

क्या आपको भी ऐसा मेसेज आया है

11/09/2025

🚨 मुख्य मार्ग जलभराव से बंद – स्कूल के बच्चों की बड़ी परेशानी 🚨

👉 डीडवाना उपखंड क्षेत्र के कई गाँवों में बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं।
👉 ग्राम पंचायत खुंडी कला से राड़ों की ढाणी जाने वाला मुख्य रास्ता पिछले कई दिनों से पानी में डूबा हुआ है।
👉 हालात ये हैं कि पिछले 15 दिनों से छोटे-छोटे स्कूली बच्चों का आना-जाना पूरी तरह बंद है।
👉 बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थी भी मजबूरी में पानी से भीगकर किसी तरह स्कूल पहुँच रहे हैं।

📌 ग्रामीणों का कहना है – जलभराव से सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि आमजन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
📌 लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रशासन और उपखंड प्रशासन से गुहार लगाई है।

❗ लेकिन अफसोस – अब तक न प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि कोई ठोस कार्रवाई कर पाए हैं।

---

✍️ आपके लिए सवाल
क्या बच्चों की पढ़ाई ऐसे हालात में संभव है❓
प्रशासन कब जागेगा❓

#स्कूलीबच्चोंकीपरेशानी #जलभरावसमस्या #डीडवाना #ग्रामीणमुद्दे #प्रशासन_जागो

किसानों को लूटने का एक और कानून पास। ये बिल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगा।अब किसान अधिकारी के पास अनुमति लेने जायेगा तो रिश्...
11/09/2025

किसानों को लूटने का एक और कानून पास। ये बिल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगा।
अब किसान अधिकारी के पास अनुमति लेने जायेगा तो रिश्वत के बिना तो अनुमति मिलेगी नहीं ।

Address

गोविन्दपुरा
Jaipur
302022

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The fast india posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The fast india:

Share