Baba balnath Jaipur

Baba balnath Jaipur बाबा श्री की वीडियो अच्छी लगे तो कृपया
फॉलो व लाइक अवश्य करें🙏🙏

26/07/2025
🙏🙏 बाबा श्री बस्ती नाथ जी 🙏🙏
26/07/2025

🙏🙏 बाबा श्री बस्ती नाथ जी 🙏🙏

कोटपूतली एसपी रहे दुष्यंत राजन जी के कोटपूतली से विदाई समारोह पर बाबा बस्तीनाथ महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए और अभिवादन...
24/07/2025

कोटपूतली एसपी रहे दुष्यंत राजन जी के कोटपूतली से विदाई समारोह पर बाबा बस्तीनाथ महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए और अभिवादन करते हुए
# दुष्यंत राजन एसपी

**पावटा में कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत का भव्य अभिनंदन**कोटपूतली-बहरोड़ जिले में पिछले लगभग 10 महीनों से पुलिस अध...
24/07/2025

**पावटा में कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत का भव्य अभिनंदन**

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में पिछले लगभग 10 महीनों से पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे आईपीएस अधिकारी राजन दुष्यंत का हाल ही में प्रमोशन के पश्चात अजमेर जिले के किशनगढ़ स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में प्राचार्य पद पर स्थानांतरण हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को जब वे कोटपूतली से जयपुर की ओर प्रस्थान कर रहे थे, तब पावटा कस्बे में अहीर की बावड़ी स्थित बाबा बालनाथ आश्रम में उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बाबा श्री बस्तीनाथ महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, कई गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने फूलमालाएं पहनाकर, पारंपरिक साफा बांधकर और स्मृति चिह्न भेंट कर राजन दुष्यंत का हृदयपूर्वक सम्मान किया।

राजन दुष्यंत का कार्यकाल कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अपराध नियंत्रण, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने के लिए सदैव यादगार रहेगा। उनके नेतृत्व में कई गंभीर अपराधों का खुलासा हुआ और पुलिस प्रशासन ने नई ऊर्जा और समर्पण के साथ कार्य किया।

सम्मान समारोह के दौरान भावुक हुए राजन दुष्यंत ने कहा कि पावटा वासियों का स्नेह और सम्मान उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे भविष्य में भी इस क्षेत्र से जुड़े रहेंगे और जनहित में हर संभव सहयोग करते रहेंगे।

आज बाबा बालनाथ आश्रम बावड़ी में जिला कोटपूतली बहरोड़ के एसपी राजन दुष्यंत जी का माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन व स्वागत किय...
24/07/2025

आज बाबा बालनाथ आश्रम बावड़ी में जिला कोटपूतली बहरोड़ के एसपी राजन दुष्यंत जी का माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन व स्वागत किया जिले में लगभग 10 महिने में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में सुधार किया बहुत ही सराहनीय कार्य किया।

Address

Baba Balnath Ashram Jaipur
Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Baba balnath Jaipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Baba balnath Jaipur:

Share