24/07/2025
**पावटा में कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत का भव्य अभिनंदन**
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में पिछले लगभग 10 महीनों से पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे आईपीएस अधिकारी राजन दुष्यंत का हाल ही में प्रमोशन के पश्चात अजमेर जिले के किशनगढ़ स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में प्राचार्य पद पर स्थानांतरण हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को जब वे कोटपूतली से जयपुर की ओर प्रस्थान कर रहे थे, तब पावटा कस्बे में अहीर की बावड़ी स्थित बाबा बालनाथ आश्रम में उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बाबा श्री बस्तीनाथ महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, कई गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने फूलमालाएं पहनाकर, पारंपरिक साफा बांधकर और स्मृति चिह्न भेंट कर राजन दुष्यंत का हृदयपूर्वक सम्मान किया।
राजन दुष्यंत का कार्यकाल कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अपराध नियंत्रण, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने के लिए सदैव यादगार रहेगा। उनके नेतृत्व में कई गंभीर अपराधों का खुलासा हुआ और पुलिस प्रशासन ने नई ऊर्जा और समर्पण के साथ कार्य किया।
सम्मान समारोह के दौरान भावुक हुए राजन दुष्यंत ने कहा कि पावटा वासियों का स्नेह और सम्मान उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे भविष्य में भी इस क्षेत्र से जुड़े रहेंगे और जनहित में हर संभव सहयोग करते रहेंगे।