RG गुर्जर

RG गुर्जर कार्य प्रगति पर है !

10/09/2025
09/09/2025

patel

क्या   ऑफिस से इतनी बड़ी चूक हो सकती है? या माननीय प्रधानमंत्री I Support Narendra Modi   जी आपको गुर्जर समाज से इतनी नफ...
04/09/2025

क्या ऑफिस से इतनी बड़ी चूक हो सकती है? या माननीय प्रधानमंत्री I Support Narendra Modi जी आपको गुर्जर समाज से इतनी नफ़रत कि आपने श्री जितेंद्र सिंह जी गुर्जर की जाति बदल कर ‘राठौड़’ कर दी।

प्रधानमंत्री जी, आप जाति का उल्लेख नहीं करते तो भी चलता पर देश के करोड़ों गुर्जर समाज के लोगों को पीड़ा हुई कि आपने ‘गुर्जर’ जाति का नाम नहीं लेकर ‘राठौड़’ का नाम लिया

प्रधानमंत्री जी ने ‘मन की बात’ के उद्बोधन में श्री जितेंद्र सिंह ‘राठौड़’ का नाम लिया दरअसल श्री जितेंद्र सिंह जी ‘राठौड़’ नहीं बल्कि गुर्जर जाति से ताल्लुक़ रखते हैं ।

राजस्थान प्रदेश और गुर्जर समाज के गौरव, देश के शहीदों का चलता फिरता ‘इनसाइक्लोपीडिया’ के नाम से मशहूर श्री जितेंद्र सिंह गुर्जर जी की देश भक्ति और शहादत के प्रति सम्मान के भाव और कार्यों को माननीय प्रधानमंत्री जी ने "मन की बात" कार्यक्रम में की सराहाना इसके लिए आपका धन्यवाद ।

"मन की बात" के अगस्त 2025 के एपिसोड में राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र के गांव अड्डा खूंटखेड़ा- [जो गुर्जर आरक्षण आंदोलन की धरती कहा जाता है] वहाँ के श्री जितेंद्र सिंह गुर्जर जी के संकलन जो कि प्रथम विश्वयुद्ध, भारत-पाक युद्ध 1947-48, भारत-पाक युद्ध 1965, भारत-पाक युद्ध 1971, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन पवन (श्रीलंका), ऑपरेशन रक्षक (J&K) व कारगिल युद्ध 1999 और अन्य अभियानों के सैनिक बलिदानियों की सूचनाओं, चित्रों व समाचारपत्र कटिंग्स के दुर्लभ संग्रह के संबंध में बात की देश को उनके भारतीय सेना व सैनिकों के प्रति उदात्त समर्पण की भावना से अवगत करवाया इसके लिए आपका आभार 🙏
-वास्तव में, एक अति साधारण पारिवारिक और आर्थिक पृष्ठभूमि से होते हुए भी जितेंद्र सिंह जी गुर्जर का सैनिकों के बलिदान के प्रति यह समर्पण वंदनीय है।

हम राजस्थान वासियों और गुर्जर समाज के लिए यह गर्व का विषय है।
माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात उद्बोधन में श्री जितेंद्र सिंह गुर्जर के देशभक्ति और शहादत के प्रति सम्मान कार्यों का जिक्र कर सराहना किया है।
जबकि यह महान शख्शियत हमारे राजस्थान प्रदेश के जिला भरतपुर के उपखंड बयाना की ग्राम पंचायत अड्डा खूंटखेड़ा के मूलनिवासी है और एक दशक से सूरत में एक कंपनी में बहुत कम वेतन में बतौर सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी कर रहे हैं। और उसी आर्थिक तंगी में भी इस महान कार्य को अंजाम दे रहे हैं जिस पर हम सबको गर्व है।

माननीय प्रधानमंत्री जी, आप जितेंद्र सिंह जी गुर्जर उनकी भी ‘मन’ की इच्छा है कि उनके द्वारा वर्षों की गई इस देशभक्ति की दुर्लभ पत्रावली धरोहर को रखने के लिए एक संग्रहालय बने जिसमें हजारों शहीदों की जीवनी और फोटो को संजोकर रखा जा सके।
Narendra Modi
Sachin Pilot
Yogi Adityanath
Bhajanlal Sharma
Indian Navy
Nandkishor Gurjar

20/08/2025

मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर रविवार को एक सेना के जवान को टोल कर्मियों द्वारा पीटे जाने का वीडियो वायरल होने पर सेना ने कड़ी नाराजगी जताई.... जिस पर एक्शन लेते हुए सरकार ने टोल प्लाजा का लाइसेंस रद्द करके उसे पर 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा दिया....इतना ही नहीं आसपास के लोगों को जब सेना के जवान के पीटे जाने का पता चला तो उन्होंने भी टोल पर जमकर तोड़फोड़ की...

ज़िन्दगी में हमसब कुछ हासिल नहीं कर सकते ,मगर खुश -हमेशा रह सकते है।
22/07/2023

ज़िन्दगी में हम
सब कुछ हासिल नहीं कर सकते ,
मगर खुश -
हमेशा रह सकते है।

08/12/2022

कपिल की masti

Address

Jaipur

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RG गुर्जर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RG गुर्जर:

Share