Sundar Prasad

Sundar Prasad बाबासाहेब और काशीराम जी का मिशन करना है पूरा और बहुजन समाज को सत्ता में स्थापित करना है...
जय भीम जय भारत जय संविधान जय जोहार ✊💙
(1)

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के  #प्रदेश_संयोजक एवं शोषितों, वंचितों, गरीबों की एक आवाज़ बड़े भाई साहब  #जितेंद्र_हटवाल_जी क...
24/08/2025

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के #प्रदेश_संयोजक एवं शोषितों, वंचितों, गरीबों की एक आवाज़ बड़े भाई साहब #जितेंद्र_हटवाल_जी को #जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाये...!!

बहुजन समाज में जन्मे सभी संतो, गुरुओं, महापुरुषों और तथागत बुद्ध एवं बाबा साहेब अंबेडकर जी का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे..!

और प्रकृति से यही आशा हैं आप स्वस्थ रहो और दीर्घायु हो.।।

जय भीम! जय भारत! जय संविधान!



हरियाणा की शिक्षिका बेटी मनीषा के साथ हुई दरिंदगी पूरे समाज की आत्मा पर हमला है।हैवानियत के बाद पुलिस की लापरवाही ने इंस...
20/08/2025

हरियाणा की शिक्षिका बेटी मनीषा के साथ हुई दरिंदगी पूरे समाज की आत्मा पर हमला है।
हैवानियत के बाद पुलिस की लापरवाही ने इंसाफ़ की उम्मीदों को कुचलकर रख दिया।

FIR दर्ज करने से लेकर सबूत सुरक्षित रखने तक, हर स्तर पर अपराध को गुमराह करने की साजिश हुई।

क्या यही है ‘बेटी बचाओ’ का सच?

दलित बेटियों पर लगातार हमले सत्ता की जातिवादी मानसिकता और पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत का नतीजा हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री से मांग करती है कि–

🔹 CBI जांच अविलंब शुरू की जाए और यह जांच निष्पक्ष व प्रभावी ढंग से हो।
🔹 परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
🔹 परिवार को कम से कम 1 करोड़ रुपये का मुआवज़ा मिले

यह सिर्फ़ मनीषा की लड़ाई नहीं, बल्कि इस देश की हर बेटी के सम्मान और सुरक्षा की लड़ाई है।
हम आख़िरी दम तक इस संघर्ष को लड़ेंगे।




उस परिवार पर क्या बीत रही होगी जिस  #केस में  #राम_रहीम  #दोषी पाया गया था। ऐसे लोगों पर सरकार को गम्भीर होना चाहिए।
10/08/2025

उस परिवार पर क्या बीत रही होगी जिस #केस में #राम_रहीम #दोषी पाया गया था। ऐसे लोगों पर सरकार को गम्भीर होना चाहिए।

जलियांवाला बाग के कुरुर हत्यारे जैनरल औ डायर को उसकी ही सर्जमी पर जाकर उसे मौत के घाट उतारकर शहीद हुए वीर शिरोमणि सरदार ...
31/07/2025

जलियांवाला बाग के कुरुर हत्यारे जैनरल औ डायर को उसकी ही सर्जमी पर जाकर उसे मौत के घाट उतारकर शहीद हुए वीर शिरोमणि सरदार उधम सिंह के शाहदत दिवस पर कोटी-कोटि नमन:💐🙏 एवं विनम्र श्रद्धांजलि💐🙏💙

भीम आर्मी जयपुर टीम के द्वारा झालावाड़ राजकीय विद्यालय के प्रकरण में अधिकारियों की घोर लापरवाही के खिलाफ जिला कलेक्टर को...
28/07/2025

भीम आर्मी जयपुर टीम के द्वारा झालावाड़ राजकीय विद्यालय के प्रकरण में अधिकारियों की घोर लापरवाही के खिलाफ जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया...
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने राजस्थान में प्रदेश व्यापी आंदोलन किया गया जिसमें जयपुर में भी प्रदर्शन किया गया और जयपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री का नाम से विज्ञापन दिया गया जो की राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत दे जाने से 7 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और 30 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल है जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। जर्जर इमारतें घटिया निर्माण सामग्री और भ्रष्ट ठेकेदारी व्यवस्था ने सरकारी स्कूलों को कब्रगाह मैं तब्दील कर दिया है ये हादसे नहीं हत्याएं हैं। यह सरकारी लापरवाही भ्रष्ट इंजीनियरिंग और नेताओं की उदासीनता का नतीजा है जिससे इन मासूमों की जान ले ली।
यह लापरवाह भ्रष्ट और असंवेदनशील सिस्टम एक-एक कर मौसम की बलि लेता रहेगा। हमारी गहरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है।
राजस्थान सरकार से हमारी मांगे हैं।
1. इस घटना में जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त कर उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
2. शिक्षा मंत्री को बर्खास्त किया जाए।
3. मृतकों के पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए और एक सरकारी नौकरी दी जाए।
4. घायल बच्चों को 50-50 लाख रुपए तथा निशुल्क सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।
इस प्रदेशव्यापी आंदोलन में मौके पर भीम आर्मी के जयपुर जिला अध्यक्ष विशाल मुंडोतिया जी,विद्याधर नगर विधानसभा के अध्यक्ष सुंदर प्रसाद उदय जी ,बगरू विधानसभा के अध्यक्ष सुनील आजाद जी, भीम आर्मी राजस्थान से सरवन कुमार मुंडोतिया जी, भीम आर्मी मीडिया प्रभारी मुकेश खरेटिया जी, हरीश जी, दीपक जी, मोनू जी, भीम आर्मी विवेकानंद मौर्य जी, रामू कौशल,राहुल उदय, अभिषेक जी आदि भीम आर्मी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#भीमआर्मी #वायरल

28 जुलाई जयपुर चलो।।                ज्ञापन*झालावाड़ स्कूल प्रकरण* ।जय भीम        आप सभी साथियों से अनुरोध है कि *झालावाड...
26/07/2025

28 जुलाई जयपुर चलो।।
ज्ञापन
*झालावाड़ स्कूल प्रकरण* ।
जय भीम
आप सभी साथियों से अनुरोध है कि *झालावाड़ जिले में दर्दनाक, मानवता को झकझोर ने वाला प्रकरण अभी घटित हुआ है*। जिसके संबंध में -
*दिनांक:* 28 जुलाई 2025
*स्थान* - जयपुर जिला कलेक्ट्री सर्किल
*समय:* - दोपहर 12 बजे।

उक्त मामले में *ज्ञापन, विरोध, प्रदर्शन करके शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया* जाएगा।
राजस्थान राज्य में *सरकारी स्कूलों के भवनों की लच्चर हालत* से आए दिन *मासूम बच्चों की जिंदगी के साथ मौत का सौदा किया रहा है जिसका जिम्मेदार राज्य सरकार और शिक्षा विभाग* और मंत्री - संत्री ही हैं।
राज्य *सरकार की लापरवाही और शिक्षा विभाग के नालायक मंत्री* जो ज्ञान झाड़ने और नए नए मंत्र तंत्र विद्यालयों में लागू करवाने में मशगूल थे । लेकिन *जिस देश का भविष्य यही विद्यार्थी थे, जिन्हें पता भी नहीं था कि उनके साथ क्या होने वाला है ,शिक्षा विभाग की लापरवाही ने सभी को मौत के घाट चढ़ा दिया*।
*उन मासूम बच्चों एवं उनके परिवारों को न्याय मिले एवं भविष्य में ऐसी घटना दुबारा ना हो, इसके लिए, 👉गूंगी बेहरी सरकार को जगाना जरूरी है*, एवं इनके खिलाफ कार्यवाही हो, शिक्षा मंत्री को पद से तुरंत हटाया जाए।

👉1 *जिसमें मासूम बच्चों के परिजनों को एक एक करोड़ रुपए मुआवजा* दिया जाए

2 जिला *शिक्षा अधिकारी झालावाड़, पी ई ई ओ, विद्यालय प्रधानाध्यापक* तुरंत बर्खास्त किया जाए और *मासूमों की जान के साथ खिलवाड़ करने का मुकदमा दर्ज* किया जाए।

*उक्त संबंध ज्ञापन हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर, इस कार्यक्रम को सफल बनाएं*

जुर्म के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें वरना आने वाली हमारी पीढ़ियों को,यह गूंगी बेहरी सरकार इसी तरीके से खत्म कर देगी।
*शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा*

*शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो इस्तीफा दो।।*
*शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो इस्तीफा दो ।।*


निवेदन
*भीम आर्मी, आज़ाद समाज पार्टी जयपुर*
#भीमआर्मी #वायरल

23/07/2025

अपनी मरी हुई पत्नी की लाश को घसीटता हुआ ले जा रहा था एक इंसान........वीडियो के अंत में आप समझ पाएंगे छुआ छूत छूने से,साथ बैठने से ,घर खाना खाने से,साथ रहने से नहीं मिट सकता। यह मिटता है बंधुत्व,करुणा,ओर बराबरी की सोच से। मानव मानव एक समान। Highlights

22/07/2025

जो सरकार शिक्षा के खिलाफ होगी हम उस सरकार के खिलाफ बोलने और लड़ने का कार्य करेंगे.... क्रांतिकारी जय भीम ✊

देश के सबसे बड़े संगठन भीम आर्मी के 10 वें स्थापना दिवस की बधाईबहुजन समाज का सुरक्षा कवच संविधानिक हित में इस परिवार में...
21/07/2025

देश के सबसे बड़े संगठन भीम आर्मी के 10 वें स्थापना दिवस की बधाई
बहुजन समाज का सुरक्षा कवच संविधानिक हित में इस परिवार में रहते हुए बड़े भाई साहब चन्द्रशेखर आजाद के सानिध्य में अपनी जवानी सामाजिक आंदोलन में समर्पित कर दीं।
मुझे गर्व है कि मैं भीम आर्मी का सिपाही हूँ!
Chandra Shekhar Aazad Vinay Ratan Singh - BHIM ARMY Anil Kumar Dhenwal Jitendra Hatwal
#भीमआर्मी

आज भीम आर्मी राजस्थान की प्रदेश समीक्षा मीटिंग हुई जिसमे प्रदेश, जिला स्तर के पदाधिकारी मीटिंग मे शामिल हुए, मीटिंग मे भ...
17/07/2025

आज भीम आर्मी राजस्थान की प्रदेश समीक्षा मीटिंग हुई जिसमे प्रदेश, जिला स्तर के पदाधिकारी मीटिंग मे शामिल हुए, मीटिंग मे भीम आर्मी के राष्ट्रीय अधिवेशन व प्रदेश मे संघठन को मजबूती देने की रणनीति पर चर्चा हुई।

सरकार एक को बढ़ावा दे रही है और दूसरों का परेशान कर रही है ।।। #भीमआर्मी
15/07/2025

सरकार एक को बढ़ावा दे रही है और दूसरों का परेशान कर रही है ।।।
#भीमआर्मी

Address

Jaipur Airport Area
JAIPUR

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sundar Prasad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sundar Prasad:

Share