26/07/2025
28 जुलाई जयपुर चलो।।
ज्ञापन
*झालावाड़ स्कूल प्रकरण* ।
जय भीम
आप सभी साथियों से अनुरोध है कि *झालावाड़ जिले में दर्दनाक, मानवता को झकझोर ने वाला प्रकरण अभी घटित हुआ है*। जिसके संबंध में -
*दिनांक:* 28 जुलाई 2025
*स्थान* - जयपुर जिला कलेक्ट्री सर्किल
*समय:* - दोपहर 12 बजे।
उक्त मामले में *ज्ञापन, विरोध, प्रदर्शन करके शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया* जाएगा।
राजस्थान राज्य में *सरकारी स्कूलों के भवनों की लच्चर हालत* से आए दिन *मासूम बच्चों की जिंदगी के साथ मौत का सौदा किया रहा है जिसका जिम्मेदार राज्य सरकार और शिक्षा विभाग* और मंत्री - संत्री ही हैं।
राज्य *सरकार की लापरवाही और शिक्षा विभाग के नालायक मंत्री* जो ज्ञान झाड़ने और नए नए मंत्र तंत्र विद्यालयों में लागू करवाने में मशगूल थे । लेकिन *जिस देश का भविष्य यही विद्यार्थी थे, जिन्हें पता भी नहीं था कि उनके साथ क्या होने वाला है ,शिक्षा विभाग की लापरवाही ने सभी को मौत के घाट चढ़ा दिया*।
*उन मासूम बच्चों एवं उनके परिवारों को न्याय मिले एवं भविष्य में ऐसी घटना दुबारा ना हो, इसके लिए, 👉गूंगी बेहरी सरकार को जगाना जरूरी है*, एवं इनके खिलाफ कार्यवाही हो, शिक्षा मंत्री को पद से तुरंत हटाया जाए।
👉1 *जिसमें मासूम बच्चों के परिजनों को एक एक करोड़ रुपए मुआवजा* दिया जाए
2 जिला *शिक्षा अधिकारी झालावाड़, पी ई ई ओ, विद्यालय प्रधानाध्यापक* तुरंत बर्खास्त किया जाए और *मासूमों की जान के साथ खिलवाड़ करने का मुकदमा दर्ज* किया जाए।
*उक्त संबंध ज्ञापन हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर, इस कार्यक्रम को सफल बनाएं*
जुर्म के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें वरना आने वाली हमारी पीढ़ियों को,यह गूंगी बेहरी सरकार इसी तरीके से खत्म कर देगी।
*शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा*
*शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो इस्तीफा दो।।*
*शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो इस्तीफा दो ।।*
निवेदन
*भीम आर्मी, आज़ाद समाज पार्टी जयपुर*
#भीमआर्मी #वायरल