Jaipur Rocks

Jaipur Rocks Explore pink city face • Dm for paid �
• Explore Pinkcity
. Fashion | Lifestyle | Beauty |

जयपुर विद्याधर नगर स्थित किशन बाग में गुरुवार को लगी आग का असर यहां की खूबसूरती पर पड़ा है। यहां एक इलाके में घास के साथ...
21/04/2023

जयपुर विद्याधर नगर स्थित किशन बाग में गुरुवार को लगी आग का असर यहां की खूबसूरती पर पड़ा है। यहां एक इलाके में घास के साथ वनस्पति लगभग जलकर खाक हो गई है। अब यहां जली घास को देखने के लिए ही पर्यटकों को पचास रुपए का एंट्री शुल्क देना होगा।

गौरतलब है कि जेडीए की ओर से यहां करीब 11.41 करोड़ रुपए की लागत से 64.30 हेक्टेयर भूमि पर प्रोजेक्ट विकसित किया गया था।

इसमें जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, बीकानेर और जोधपुर क्षेत्र में उगने वाली करीब सात प्रकार की घास लगाई गई है। ऐसे में अगर यहां खूबसूरती ही आग के हवाले हो गई तो पर्यटक यहां पहुंचकर अपने आप को ठगा महसूस करेगा। दरअसल रेगिस्तान के नाम से जाना जाने वाला यह बाग यहां की वनस्पति के लिए ही लोगों को आकर्षित करता था, मगर यहां लगी आग से वनस्पति को भारी नुकसान हुआ है।

समय रहते उपाय करते तो नुकसान कम होता

गुलाब बाग के नजदीक पड़ी खाली जगह पर दोपहर करीब एक बजे आग लग गई। यहां मौजूद कर्मचारियों के ध्यान नहीं देने से यह आग करीब डेढ़ बजे बढ़कर किशनबाग में आ पहुंची। इसके बाद कर्मचारी अग्निशमन यंत्र लेकर भागे मगर आग काबू में नहीं आई । करीब घंटे भर बाद जब दमकल पहुंची तब तक काफी हिस्सा जल चुका था। कर्मचारी समय रहते उपाय करते तो नुकसान कम होता।

गुलाब बाग में आग लगने के बाद यहां रखे हुए अग्निशमन यंत्र काम नहीं कर पाए। यहां मौजूद कर्मचारी घटनास्थल तक यंत्र तो लेकर गए, मगर काम नहीं किया तो पेड़ की डालियों से आग बुझाने का प्रयास किया। आग के दौरान यहां मौजूद कर्मचारी दमकल की गाड़ा का इंतजार करते नजर आए।

किशनबाग में लगी आग से कितना नुकसान हुआ है।

राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके में चांदी की टकसाल पर रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले को लेकर अब नगर निगम भी हरकत में ...
18/04/2023

राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके में चांदी की टकसाल पर रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले को लेकर अब नगर निगम भी हरकत में आ गया है. मृतक के मकान के पास बन रही बहुमंजिला होटल के अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम ने मंगलवार को कार्रवाई की. निगम दस्ते ने होटल में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान होटल की दीवार और छत को ध्वस्त किया गया. वहीं, देर शाम तक कार्रवाई चलने के बाद उसे रोक दिया गया. वहीं, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पूरे होटल को ध्वस्त करने की मांग की.

नगर निगम की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. साथ ही होटल के सामने वाले रास्ते पर लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था. मामले में नगर निगम हेरिटेज हवामहल जोन के उपायुक्त दिलीप शर्मा ने बताया कि होटल में अतिक्रमण और अवैध निर्माण की शिकायत थी. कार्रवाई से पहले नोटिस दिए गए थे. मामला ज्यादा बढ़ने के बाद मंगलवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान दो जेसीबी नीचे की दीवारों को ध्वस्त कर रही थी तो एक मशीन से छत को पंचर किया गया. इस दौरान मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे.

बताया गया कि जिस स्थान पर होटल का निर्माण हुआ है वो जमीन मंदिर ट्रस्ट से जुड़ी है. मंदिर प्रबंधन की माने तो सत्संग हॉल के लिए निर्माण किया जा रहा था. वहीं, स्थानियों का कहना है कि यहां अवैध रूप से होटल बनाई जा रही थी. चार मंजिला निर्माण हो भी गया था. वहीं, एक गरीब व्यक्ति के एक छोटे से निर्माण को रोक दिया गया और वहां नगर निगम के गार्ड्स तैनात कर दिए गए. बता दें कि चांदी की टकसाल स्थित काली हनुमान मंदिर के पास रामप्रसाद मीणा ने सोमवार को सुसाइड कर लिया था. सुसाइड से पहले उन्होंने वीडियो भी बनाया था. जिसमें मंत्री महेश जोशी समेत करीब 8 लोगों पर आरोप लगाए गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर राजस्थान में 11 अप्रेल को सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) रहेगा. सीएम अशोक गहलोत ने ख...
10/04/2023

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर राजस्थान में 11 अप्रेल को सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) रहेगा. सीएम अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि तमाम जनप्रतिनिधिगण एवं प्रबुद्धजनों की मांग को ध्यान में रखते हुए 11 अप्रेल को महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती (Jyotirao Phule Jayanti) पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय किया है. महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को हुआ था
ज्योतिबा फुले ने 1854 में लड़कियों के लिए पहला स्‍कूल खोला था
ज्योतिबा फुले जातिगत आधारित विभाजन और भेदभाव के खिलाफ थे

राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती एक युवती के साथ जांच के बहाने एक बदमाश ने छेड़छाड़ की घटना को अंज...
09/04/2023

राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती एक युवती के साथ जांच के बहाने एक बदमाश ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. युवती के शोर मचाने पर पर बदमाश वहां से भाग गया. उसने खुद को डॉक्टर बताते हुए जांच के बहाने युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. अब SMS थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में युवती के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले बदमाश को धर-दबोचा है.

SMS थाना प्रभारी नवरतन धोलिया ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में 7 मार्च को मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उसने आरोप लगया था कि उसकी 20 वर्षीय बेटी सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है. वह खुद बेटी की देखरेख के लिए अस्पताल में ही था. इस दौरान किसी काम से वह वार्ड से बाहर गया. तभी एक व्यक्ति आया जो अपने आप को डॉक्टर बता रहा था. वह उसकी जांच करने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. इस पर उसकी बेटी चिल्लाने लगी तो वह भागने लगा. थानाधिकारी ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर छेड़छाड़ करने वाले बदमाश को पकड़ लिया गया है. अब पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है.

उन्होंने बताया कि युवती से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी 46 वर्षीय आसिफ अहमद खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर का रहने वाला है. उससे पूछताछ की जा रही है.

राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में साल 2023 में पहली बार महज एक दिन में कोरोना...
07/04/2023

राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में साल 2023 में पहली बार महज एक दिन में कोरोना के 100 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं 2 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई।

बता दें कि जयपुर में कोरोना से संक्रमित 21 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा उदयपुर में 7, सिरोही में 3, राजसमंद में 13, पाली में 6, कोटा में 2, जोधपुर में 10, झालावाड़ में 4, जैसलमेर में 2, गंगानगर में 2, चित्तौड़गढ़ में 7, बूंदी में 2, बीकानेर में 9, भीलवाड़ा में 1, बारां में 2, अलवर में 7 और अजमेर में 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।

वहीं बारां और कोटा में कोरोना संक्रमण के कारण 1-1 मरीज की मौत हुई है। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 294 हो गई है। चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को कुल 2,517 सैंपल लिए हैं। इनमें से 37 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। डॉक्टर्स के अनुसार, कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.16 की आर वैल्यू ज्यादा है। यानी इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले दूसरे व्यक्ति भी जल्दी संक्रमित हो रहे हैं।

इससे पहले जो ओमिक्रॉन के दूसरे वैरिएंट थे वो इतनी तेजी से स्प्रेड नहीं हो रहे थे। उनमें बीमारी के लक्षण सामान्य से भी हल्के थे। अगर कोई मरीज संक्रमित हो भी रहा था तो उसे हल्का जुकाम-खांसी जैसे लक्षण दिख रहे थे। इस वैरिएंट की चपेट में आने वाले मरीजों में तेज जुकाम-बुखार, खांसी के अलावा शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस हो रही है।

डॉ. विजय सिंह फौजदार, सीएमएचओ, जयपुर प्रथम ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना को लेकर लोगों को घबराने की आवश्कता नहीं है। लेकिन लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। ताकी इससे बचा जा सके।

दुनियाभर को जियो और जीने दो तथा अहिंसा परमो धर्म का संदेश देने वाले भगवान महावीर की जयंत आज मनाई जा रही है। जैन धर्म के ...
03/04/2023

दुनियाभर को जियो और जीने दो तथा अहिंसा परमो धर्म का संदेश देने वाले भगवान महावीर की जयंत आज मनाई जा रही है। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के देशभर में अनेक मंदिर हैं।

हर किसी मंदिर का इतिहास काफी रोचक है। ऐसा ही एक मंदिर राजस्‍थान की राजधानी जयपुर के गोपाल जी का रास्‍ता में स्थित है।

जयपुर के गोपाल जी का रास्‍ता स्थित भगवान महावीर के मंदिर के बारे में किवंदति है कि यहां पर भगवान की प्रतिमा अपने आप चलकर आई थी। आमेर से प्रतिमा लेकर आई बैलगाड़ी यहां पर अपने आप थम गई थी। फिर यहीं पर भगवान महावीर का विशाल मंदिर बना दिया गया।

मीडिया से बातचीत में भगवान महावीर मंदिर अध्‍यक्ष एनके सेठी व मंत्री अशोक टकसाली बताते हैं कि 200 साल पहले जयपुर के आमेर के मंदिर में दो प्रतिमाएं मिली थीं। तब तय किया कि दोनों प्रतिमाओं को बैलगाड़ी पर रखकर बिना सारथी के बैलगाड़ी को छोड़ जाए।

राज्य सरकार (State government) की 'शांति और अहिंसा' की भावना को साकार करती 'जीतो अहिंसा रन' रविवार (Sunday) को आयोजित हु...
02/04/2023

राज्य सरकार (State government) की 'शांति और अहिंसा' की भावना को साकार करती 'जीतो अहिंसा रन' रविवार (Sunday) को आयोजित हुई. मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सुबह महावीर जैन दिगंबर विद्यालय से फ्लैग ऑफ कर धावकों का उत्साहवर्धन किया.

गहलोत ने कहा कि भगवान महावीर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा, शांति और सत्य के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं. हम सभी को उनके बताए रास्तों पर चलने के साथ उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए. हमें मैराथन जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर जीवन में अहिंसा का प्रण लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि वही परिवार, समाज, प्रदेश आगे बढ़ता है, जो अहिंसा और शांति के रास्ते पर चलता है.

गहलोत ने कहा कि भगवान महावीर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा, शांति और सत्य के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं. हम सभी को उनके बताए रास्तों पर चलने के साथ उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए. हमें मैराथन जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर जीवन में अहिंसा का प्रण लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि वही परिवार, समाज, प्रदेश आगे बढ़ता है, जो अहिंसा और शांति के रास्ते पर चलता है.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि अहिंसा एवं शांति के रास्ते से ही भारत आगे बढ़ रहा है. राजस्थान (Rajasthan) सरकार भी इसी सोच के साथ प्रतिबद्धता से जनकल्याण की दिशा में कार्य कर रही है. आजादी की जंग भी सत्य और अहिंसा के आधार पर जीती गई. पूरी दुनिया में भारत से ही अहिंसा और शांति का संदेश फैला है.

गहलोत ने कहा कि जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) और लेडीज विंग की यह पहल युवाओं को प्रेरित करेगी. उन्होंने अक्टूबर में प्रस्तावित 'जीतो कनेक्ट 2023' के पोस्टर का विमोचन भी किया.

इस अवसर पर आदर्श नगर विधायक रफीक खान, जीतो जयपुर (jaipur) चैप्टर के चेयरमैन नितिन जैन, जीतो कनेक्ट के कन्वीनर विमल सिंघवी और महिला मुख्य संरक्षक जयपुर (jaipur) सलोनी जैन सहित अन्य पदाधिकारी, आयोजक और हजारों धावक उपस्थित रहे.

शहर की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लो-फ्लोर बस सेवा आज से परेशानी का कारण बनने जा रही है। जेसीटीएल की जयपुर शहर में चलने वा...
01/04/2023

शहर की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लो-फ्लोर बस सेवा आज से परेशानी का कारण बनने जा रही है। जेसीटीएल की जयपुर शहर में चलने वाली 300 बसों में से 100 बसें कबाड़ होने के कारण 1 अप्रैल से बंद हो जाएगी

जिसके चलते 6 रूटों पर बसों की कनेक्टिविटी खत्म हो जाएगी, तो वहीं अन्य 24 रूटों पर यात्रियों को बसों के लिए नौ मिनट से तीन घंटे तक इंतजार करना होगा।

बसों की कमी के चलते शहर में टोडी मोड़ से द्वारकापुरी, एनआरआरई के बीच चलने वाली ऐसी 3, अग्रवाल फार्म से आमेर के बीच चलने वाली ऐसी 5, गलता गेट से निवारू 10 बी, कानोता से रेलवे स्टेशन तक चलने वाली 4 ए, चांदपोल से कलवाड़ा महिन्द्रा सिटी तक चलने वाली 18 नंबर, अजमेरी गेट से पत्रकार कॉलोनी तक चलने वाली 23 नंबर रूट की बसें बंद हो रही हैं। जेसीटीएसएल सीएमडी अजिताभ शर्मा का कहना हैं कि शनिवार से 100 बसें हटने पर नया शेड्यूल जारी किया है।

नई बसें खरीद की तैयारी की जा रही है। 10 साल या 8 लाख किलोमीटर चलने के बाद जेसीटीएसएल में शामिल 100 बसें कबाड़ होने के बाद इन्हें रूट से हटा दिया गया है। जेसीटीएसएल के बेड़ेमें शामिल होने वाली 100 इलेक्ट्रिक बसें लेने की फाइल तीन महीने से फाइनेंस डिपार्टमेंट की मंजूरी का इंतजार कर रही है। पिछले दिनों जेसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में एक साल में 1 हजार बसें खरीदने का प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन फाइल अभी अटकी है।

राजस्थान में 10 नए जिले व तीन संभाग और बनाए जा सकते हैं. जिन कस्बों को जिला घोषित नहीं किया गया, वहां की जनता और जनप्रति...
30/03/2023

राजस्थान में 10 नए जिले व तीन संभाग और बनाए जा सकते हैं. जिन कस्बों को जिला घोषित नहीं किया गया, वहां की जनता और जनप्रतिनिधियों की नाराजगी दूर करने के लिए सरकार ये कदम उठा सकती है.

नए जिलों के संबंध में गठित रामलुभाया कमेटी से सरकार ने कुछ और जिलों व संभाग के बारे में रिपोर्ट मांगी है. इस बारे में एक महत्वपूर्ण बैठक भी सीएम अशोक गहलोत और राजस्व मंत्री रामलाल जाट के बीच गुरुवार को जयपुर Jaipur में होने वाली है.

राज्य में सात-आठ महीने बाद विधानसभा के चुनाव हैं. ऐसे में अधिकांश विधायक-मंत्री चाहते हैं कि उनके क्षेत्र को जिले या संभाग मुख्यालय बनने का गौरव उनके कार्यकाल में मिले.

इस घोषणा के बाद उन शहर-कस्बों में तो लोगों ने खुशी व्यक्त की, जिन्हें जिले या संभाग का उपहार मिला, लेकिन उन स्थानों पर तब से लेकर अब तक धरना-प्रदर्शन जारी है, जिन्हें बहुत सी विशेषताओं के बावजूद जिला या संभाग घोषित नहीं किया गया.

यहां तक कि राजधानी जयपुर Jaipur को उत्तर व दक्षिण दो जिलों में बांटने का प्रदेश के खाद्य व आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी विरोध किया है.

शोभायात्रा को देखने के लिए काफी संख्या में स्त्री, पुरुष, बच्चे बाजारों एवं मकानों की छतों पर दर्शन करने के लिए एकत्रित ...
29/03/2023

शोभायात्रा को देखने के लिए काफी संख्या में स्त्री, पुरुष, बच्चे बाजारों एवं मकानों की छतों पर दर्शन करने के लिए एकत्रित होते हैं। जिसके चलते यातायात की व्यवस्था की गई है। शोभायात्रा के मार्ग पर चलने वाले यातायात को 15 मिनट पूर्व डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से निकाला जाएगा। शोभायात्रा के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। सायंकाल 4 बजे से घाटगेट चौराहा, चार दरवाजा, बडी चौपड, सुभाष चौक, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, संजय सर्किल व गलता गेट से टेम्पो, मिनी/सिटी बस व अन्य मध्यम श्रेणी के वाहन परकोटे में प्रवेश निषेध रहेगा। सांगानेरी गेट से बडी चौपड होकर जाने वाली मिनी/सिटी बसे घाट गेट, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाईपास, धोबी घाट, रामगढ़ मोड होकर आमेर की तरफ जा सकेगी। संजय सर्किल से रामगंज व आमेर की तरफ जाने वाली मिनी बस, सिटी बस संसार चंद्र रोड, एम.आई रोड, घाट गेट, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाई पास, धोबी घाट, रामगढ़ मोड होकर आमेर की तरफ जा सकेगी। सायंकाल 4 बजे से रामगंज बाजार, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट, नेहरू बाजार, इंदिरा बाजार, खजाने वालों का रास्ता, चांदपोल बाजार में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। शोभायात्रा के रवाना होने पर गलता गेट चौराहा से रामगंज चौपड़ के मध्य संचालित होने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।

Follow for more
.

Save and share with other's ❤️
29/03/2023

Save and share with other's ❤️

Beauty of Jaipur  ❤️ ✨
29/03/2023

Beauty of Jaipur ❤️ ✨

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaipur Rocks posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jaipur Rocks:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share