BR news kotputli Behror

BR news kotputli Behror Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BR news kotputli Behror, News & Media Website, kotputli, Jaipur.

19/09/2025

कोटपूतली बहरोड़ जिले के बानसूर: पेट्रोल पंप दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज, बड़ा हादसा होने से टला...

“नगर परिषद की उपेक्षा से बदहाल हुआ आज़ाद चौक”BR news kotputli Behror कोटपूतली का ऐतिहासिक आज़ाद चौक, जहाँ श्री नृसिंह जी...
19/09/2025

“नगर परिषद की उपेक्षा से बदहाल हुआ आज़ाद चौक”

BR news kotputli Behror

कोटपूतली का ऐतिहासिक आज़ाद चौक, जहाँ श्री नृसिंह जी मंदिर और तहसील कार्यालय स्थित हैं, आज प्रशासनिक लापरवाही की तस्वीर पेश कर रहा है। गंदगी, अंधेरा और खुले सीवरेज चैंबर इस क्षेत्र को असुरक्षित बना चुके हैं।

खुले चैंबर बने हादसों का सबब

वार्डवासियों का कहना है कि महीनों पहले बिछाई गई सीवरेज लाइन के चैंबरों के ढक्कन गायब हैं। कपिल शर्मा, अमित शर्मा और सुमित बिदाणी ने बताया कि यह खुले गड्ढे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। विजय गुप्ता ने चिंता जताई कि कचरे के ढेर के कारण ये चैंबर अक्सर दिखाई नहीं देते, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और आवारा पशुओं के गिरने का खतरा बना रहता है।

कचरे और बदबू से बदहाल माहौल

इलाके में जगह-जगह कचरे के ढेर और जाम नालियों से उठती दुर्गंध ने स्थानीय लोगों का जीना दूभर कर दिया है। पूर्व चेयरमैन स्व. बुद्धराम सैनी के मकानों के पास भी गंदगी का अंबार लगा रहता है। लोग इसे क्षेत्र को "नरक" में बदलने वाली स्थिति बता रहे हैं।

अंधेरे में सक्रिय असामाजिक तत्व

सुरक्षा की स्थिति भी चिंताजनक है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल ने कहा कि यहाँ रोड लाइटें लंबे समय से खराब हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर नशेड़ी और असामाजिक तत्व बेखौफ घूमते हैं। आने वाली रामलीला (20 सितंबर से शुरू) में लोग इसी रास्ते से गुजरेंगे, जिससे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्रशासन पर सवाल

वार्डवासियों ने नगर परिषद में कई बार शिकायत की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। नागरिकों का कहना है कि यह प्रशासन की घोर उदासीनता का प्रमाण है। तहसील और कचहरी परिसर जैसे महत्वपूर्ण स्थान को जोड़ने वाला यह मार्ग आज खतरे और असुविधा का प्रतीक बन चुका है।

कोटपूतली-बहरोड़ में 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान लगातार जारीBR news kotputli Behror कोटपूतली-बहरोड़ जिले में सरकार ...
19/09/2025

कोटपूतली-बहरोड़ में 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान लगातार जारी

BR news kotputli Behror

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्त कार्रवाई की गई है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक डॉ. टी शुभमंगला और जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है।
नकली घी और एक्सपायर्ड खाद्य पदार्थों पर छापा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक टीम ने कोटपूतली के केशवाना गांव स्थित एक मार्ट पर नकली घी बेचने की शिकायत पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान, टीम को सरस और अमूल ब्रांड के 82 पैकेट घी मिले, जो पहली नज़र में नकली लगे। सरस के प्रतिनिधि से पुष्टि करने पर इन पैकेटों को नकली पाया गया। टीम ने नकली घी के चार नमूने लिए और बाकी स्टॉक को जब्त कर लिया। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है और रिपोर्ट आने पर फर्म के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसी मार्ट में, टीम को 40 किलो से अधिक एक्सपायर्ड खाद्य पदार्थ भी मिले, जिनमें मसाले, अखरोट, टमाटर सूप, दलिया और कस्टर्ड पाउडर शामिल थे। इन सभी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और फर्म को सुधार के लिए नोटिस दिया गया।

अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई

अभियान के तहत बहरोड़ के जागुवास रोड स्थित मेसर्स खंडेलवाल ट्रेडिंग कंपनी का भी निरीक्षण किया गया। यहां खुले मसाले बेचे जा रहे थे, जिसके चलते हल्दी और मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए।इसके अलावा, मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के जरिए स्ट्रीट फूड वेंडर्स के खाद्य पदार्थों की भी जांच की गई। मेसर्स प्रिंस चाइनीज फास्ट फूड पर तेल, क्रीम और सॉस की जांच हुई, और लगभग 200 पाउच एक्सपायर्ड चिली फ्लेक्स को मौके पर ही नष्ट किया गया। बॉम्बे चौपाटी का निरीक्षण करने पर आइसक्रीम और बादाम शेक में स्टार्च की मात्रा पाई गई, जिसके बाद 20 लीटर आइसक्रीम और 20 लीटर बादाम शेक को नष्ट कर दिया गया। एक अन्य फास्ट फूड सेंटर पर दूषित क्रीम और फ्रेंच फ्राइज़ भी नष्ट किए गए।

खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के निर्देश

निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने स्ट्रीट फूड वेंडर्स के आसपास साफ-सफाई की कमी पाई। उन्होंने सभी खाद्य कारोबारियों को साफ-सफाई रखने, खाद्य सामग्री को ढक कर रखने और ढक्कन वाले डस्टबिन का उपयोग करने की सलाह दी। साथ ही, सभी को खाद्य लाइसेंस या पंजीकरण प्रमाणपत्र अपने परिसर में प्रदर्शित करने के लिए कहा गया। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि बिना लाइसेंस के व्यापार करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जागरूकता और निशुल्क जांच

अभियान का उद्देश्य केवल कार्रवाई करना नहीं, बल्कि नागरिकों को सुरक्षित और पौष्टिक आहार सुनिश्चित करना भी है। इस अभियान में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब की मदद से आम जनता अपने खाद्य पदार्थों की निःशुल्क जांच करवा सकती है और तुरंत रिपोर्ट प्राप्त कर सकती है। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशिकांत शर्मा और नेहा शर्मा भी मौजूद रहे।

*सीएसआर से मिलेगा जल संरक्षण के संकल्प को बलटोयोटा गोसेई यूनो मिण्डा इंडिया प्रा. लि. ने दिए 5 लाख और 25 लाख के कार्य कर...
19/09/2025

*सीएसआर से मिलेगा जल संरक्षण के संकल्प को बल

टोयोटा गोसेई यूनो मिण्डा इंडिया प्रा. लि. ने दिए 5 लाख और 25 लाख के कार्य करेगी स्वयं

BR news kotputli Behror

कोटपुतली–बहरोड़, 19 सितम्बर। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से कॉर्पोरेट जगत आमजन के हितार्थ कार्यों के लिए आगे आ रहा है। औद्योगिक संस्थान मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान-2.0 को निरंतर बल प्रदान कर रहे है।

इसी कड़ी में नीमराणा स्थित जापानीज जोन की टोयोटा गोसेई यूनो मिण्डा इंडिया प्रा. लि. ने अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए 5 लाख रुपये का चैक प्रदान किया एवं 25 लाख रुपये के कार्य स्वयं करवाने का निर्णय लिया है।

कंपनी की ओर से एच.आर. प्रबंधक हरीश कुमार एवं सीएसआर हैड जे.पी. तंवर ने यह चैक अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण को सौंपा। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एवं पदेन परियोजना प्रबंधक जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग हरिमोहन बैरवा भी उपस्थित रहे।

राज्य सरकार का प्रयास, आमजन को मिले त्वरित राहत- ग्रामीण सेवा शिविरों से जरूरतमंद तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभमहज 2 दिन म...
19/09/2025

राज्य सरकार का प्रयास, आमजन को मिले त्वरित राहत- ग्रामीण सेवा शिविरों से जरूरतमंद तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ

महज 2 दिन में एनएफएसए के तहत 3244 यूनिटस की ई-केवाईसी, 2475 किसानों को गिरदावरी ऐप के बारे में जानकारी एवं 422 मूलनिवास एवं 587 जाति प्रमाण पत्र और 636 स्वामित्व कार्ड पट्टा वितरित किए गए

BR news kotputli Behror

कोटपूतली-बहरोड़, 19 सितम्बरl माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप पूरे जिलेभर में आयोजित किए जा रहे शहरी सेवा शिविरों एवं ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर त्वरित राहत दी जा रही है। ग्रामीण नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित कार्य भी इन शिविरों के माध्यम से पूर्ण हो रहे हैं।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि जिलेभर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन को त्वरित राहत पहुंचाते हुए योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि 17 और 18 सितम्बर को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा कुर्रेजात के 27 प्रकरण निस्तारित किए गए, फार्मर रजिस्ट्री में 200 पंजीयन किए गए, 2475 किसानों को गिरदावरी ऐप के बारे में जानकारी दी गई, 422 मूलनिवास एवं 587 जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए, भू-राजस्व में शुद्धिकरण के 138 प्रकरण एवं आपसी सहमति से विभाजन के 52 प्रकरण निस्तारित किए गए एवं 788 लम्बित नोटिसों की तामिल की गयी।
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1048 बीपीएल परिवारों का सर्वे किया गया, पंचायती राज विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के तहत 636 स्वामित्व कार्ड पट्टा वितरित किए गए।

उन्होंने आगे बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा 180 विद्युत सम्बंधित प्रकरण निस्तारित किए गए। खाद्य विभाग द्वारा एनएफएसए के तहत 3244 यूनिटस की ई-केवाईसी की गयी, 1436 यूनिट की आधार सीड़िंग का कार्य किया गया,चिकित्सा विभाग द्वारा 129 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी, 585 महिलाओं की ओरल ब्रेस्ट सर्वाइकल कैंसर की जांच की, 171 बच्चों को टीके लगाए एवं 3054 व्यक्तियों को शिविर में ही ईलाज किया साथ में 1602 व्यक्तियों की एनसीडी बीपी शुगर की स्क्रीनिंग की, पशुपालन विभाग द्वारा 2013 पशुओं को चिकित्सा सुविधा दी गयी, 3253 को कृमिनाशक औषधी पिलायी गयी, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत 375 पोलिसियों का वितरण किया गया.

इसी क्रम में कृषि विभाग द्वारा कृषको को मिनी किट वितरित की गयी एवं 113 को पीएम फसल बीमा पॉलिसी प्रदान की गयी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना में 146 बच्चों का नवीनीकरण सत्यापन करवाया गया, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पीएम मातृ वंदना योजना में 125 को पंजीकृत किया गया, पोषण ट्रेकर पर 831 एफआरएस एवं ई-केवाईसी करवायी गयी।

राज्य स्तरीय रोवर-रेंजर राष्ट्रपति प्रशिक्षण शिविर संपन्नमाउंट आबू में आयोजित पांच दिवसीय शिविर में कोटपूतली के अनमोल गो...
19/09/2025

राज्य स्तरीय रोवर-रेंजर राष्ट्रपति प्रशिक्षण शिविर संपन्न

माउंट आबू में आयोजित पांच दिवसीय शिविर में कोटपूतली के अनमोल गोयल और गणेश कुमार ने संभागीय प्रतिभागी के रूप में बढ़ाया मान

BR news kotputli Behror

कोटपूतली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में माउंट आबू में 15 से 19 सितंबर 2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय रोवर-रेंजर राष्ट्रपति प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ। शिविर में कोटपूतली स्थानीय संघ के एलबीएस कॉलेज के रोवर अनमोल गोयल और गणेश कुमार ने संभागीय प्रतिभागी के रूप में भाग लेकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।
शिविर में प्रतिभागियों को राष्ट्रपति पुरस्कार से संबंधित अनेक विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सेवा कार्य, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना का विकास प्रमुख रहा। शिविर में प्रायोगिक सत्रों के साथ-साथ माउंट आबू के प्रमुख स्थलों का शैक्षिक भ्रमण भी कराया गया, जिससे प्रतिभागियों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान में वृद्धि हुई।

स्थानीय संघ कोटपूतली के सचिव रामवीर यादव, सहायक सचिव (कार्यालय) सीताराम गुप्ता, प्रशिक्षक अतुल कुमार आर्य, संदीप कुमार जांगिड़, रोवर लीडर कपूरचंद वर्मा, प्राचार्य आर.के सिंह सहित अनेक पदाधिकारियों व प्रशिक्षकों ने अनमोल गोयल और गणेश कुमार को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सभी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार का प्रशिक्षण युवाओं को राष्ट्र निर्माण, समाज सेवा और नेतृत्व की दिशा में सशक्त बनाएगा तथा भविष्य में राष्ट्रपति पुरस्कार अर्जित करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्नमहात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा में पा...
19/09/2025

जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न

महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा में पांच दिवसीय आवासीय

शिविर में 104 स्काउट-गाइड को मिला विविध प्रशिक्षण,अतिथियों ने संगठन को बताया राष्ट्र निर्माण की रीढ़

BR news kotputli Behror

कोटपूतली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जयपुर के निर्देश अनुसार स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वावधान में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा में पांच दिवसीय जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर का वातावरण पूरे पांच दिन ऊर्जा, अनुशासन और जोश से भरा रहा। शिविर का अवलोकन जयपुर जिले के प्रधान एवं समाजसेवी मुकेश गोयल द्वारा किया गया। स्काउट द्वारा गोयल का तिलक लगाकर, गार्ड ऑफ ऑनर देकर , माला और स्कार्फ पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया और कहा कि स्काउट-गाइड संगठन राष्ट्र निर्माण की सच्ची धुरी है। यह संगठन बच्चों में अनुशासन, सेवा और सहयोग की भावना विकसित करता है और युवा पीढ़ी को संस्कारित बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है।

शिविर संचालक प्यारेलाल महला ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए विस्तृत प्रतिवेदन दिया। उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 104 स्काउट व गाइड ने भाग लिया और उन्हें विपरीत परिस्थितियों में जीने की कला, समय की पाबंदी, लीडरशिप, पायनियरिंग, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रभक्ति और सामूहिक जीवन जैसे अनेक विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। महला ने कहा कि यह शिविर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सुनहरा अवसर है।

समापन समारोह में तहसीलदार रामधन गुर्जर, स्थानीय संघ के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी एडवोकेट अशोक बंसल और अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुरण कसाना ने भी शिरकत की और बच्चों को प्रेरणादायी संबोधन दिए। तहसीलदार गुर्जर ने कहा कि स्काउट-गाइड संगठन समाज सेवा की असली पाठशाला है, जहाँ त्याग और सेवा के संस्कार विकसित होते हैं। एडवोकेट अशोक बंसल ने कहा कि स्काउटिंग आंदोलन बच्चों को कठिनाइयों से जूझने की ताकत देता है और जीवनभर काम आने वाली शिक्षा प्रदान करता है। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुरण कसाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनुशासित और प्रशिक्षित विद्यार्थी ही भविष्य में देश और समाज का गौरव बढ़ाते हैं। उन्होंने स्काउट-गाइड प्रशिक्षण को शिक्षा व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए कहा कि यह बच्चों में नैतिक मूल्यों और कर्तव्यनिष्ठा को मजबूत करता है।

स्थानीय संघ के सचिव रामवीर यादव ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से बालकों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनमें सेवा, अनुशासन व सहयोग की भावना मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड का नारा ‘सेवा ही धर्म है’ बच्चों को जीवनभर प्रेरित करता है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की राह दिखाता है।

शिविर के दौरान प्रशिक्षुओं ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिनमें प्राथमिक चिकित्सा प्रदर्शन, पायनियरिंग मॉडल, ध्वज निर्माण, टीम भावना को मजबूत करने वाले खेल, समूह चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख रहे। बच्चों ने नाटक और गीतों के माध्यम से सामाजिक संदेश दिए, स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाता जागरूकता नाटक प्रस्तुत किया जिन्हें देखकर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने उत्साहवर्धन किया।

शिविर में प्रशिक्षक ललित कुमार प्रजापत, शिविर संचालक प्यारेलाल महला और अतुल कुमार को स्कार्फ, प्रतीक चिन्ह और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष हंसराज रावत, सहायक सचिव (प्रशिक्षण) कमलेश कुम्हार, अतुल कुमार आर्य, संदीप कुमार जांगिड़, कृष्ण कुमार सैनी, सहायक सचिव (कार्यालय) सीताराम गुप्ता, किरण जाट सहित अनेक प्रशिक्षक और स्थानीय संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। शिविर का समापन प्रार्थना सभा, ध्वज उतरन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

पांच दिवसीय इस शिविर ने स्काउट-गाइड्स को जीवन जीने की नई दिशा दी और अनुशासन व सेवा के मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर प्रदान किया। अतिथियों और प्रशिक्षकों ने विश्वास जताया कि इस प्रशिक्षण से न केवल बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा बल्कि वे समाज व राष्ट्र के निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

युवा जागृति संस्थान की छात्रा सिमरन ने राष्ट्रीय स्तर परकोटपूतली का नाम रोशन कियाBR news kotputli Behror कोटपूतली।कस्बे ...
19/09/2025

युवा जागृति संस्थान की छात्रा सिमरन ने राष्ट्रीय स्तर पर
कोटपूतली का नाम रोशन किया

BR news kotputli Behror

कोटपूतली।कस्बे की सिमरन नाम की छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर की एक प्रतियोगिता में शीर्ष 10 स्थानों में जगह बनाकर अपने शहर और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सिमरन, जो कि युवा जागृति संस्थान द्वारा संचालित अपनी पाठशाला कोटपूतली की छात्रा हैं, ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियाँ भी राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकती हैं।संस्थान के अपनी पाठशाला कोऑर्डिनेटर, भीम सिंह सैनी ने बताया कि सिमरन की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा का काम करेगी, जिससे वे भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित होंगे। युवा जागृति संस्थान ने भी इस बात पर जोर दिया है कि वे हमेशा बच्चों को बेहतर अवसर देने और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।सिमरन की इस सफलता को न केवल उनके संस्थान के लिए, बल्कि पूरे कोटपूतली क्षेत्र के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण माना जा रहा है।

सेवा पर्व पखवाड़े के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर में पालनहार योजना में मिला तुरंत लाभBR news kotputli Behror कोटपुतली-बह...
18/09/2025

सेवा पर्व पखवाड़े के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर में पालनहार योजना में मिला तुरंत लाभ

BR news kotputli Behror

कोटपुतली-बहरोड़,18 सितम्बर। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर अभियान के तहत आमजन को त्वरित राहत मिल रही है। ऐसा ही उदाहरण कोटपूतली-बहरोड़ के उपखण्ड नारायणपुर की ग्राम पंचायत चांदपुरी के रहने वाले जयसिंह यादव का है।

जयसिंह एक साधारण परिवार से है, उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि सरकार योजनाओं का लाभ उन्हें इतनी सरलता और सहजता से मिल सकेगा। जयसिंह यादव के पुत्र सन्नू यादव व सुमित यादव को पालनहार योजना में वार्षिक सत्यापन नहीं होने के कारण गत तीन महीने से योजना का लाभ नहीं मिला पा रहा था, चांदपुरी में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में वार्षिक सत्यापन का कार्य तुरंत मौके पर ही किया गया और स्वीकृति जारी की गयी। इरा अवसर पर उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा, नायब तहसीलदार अनिरूद्ध, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संसार सागर मौजूद रहे।

विधायक बानसूर देवीसिंह शेखावत और अधिकारियों की मौजूदगी एवं तत्परता से कार्यवाही होने पर जयसिंह यादव भावुक हो उठे, उन्होंने कहा कि पहले हमें लगता था कि योजनाओं का लाभ लेना बहुत कठिन है, लेकिन आज उपखण्ड प्रशासन और राजस्थान सरकार ने जो हमें मौके पर ही लाभ देकर राहत दी है। उन्होंने हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

जिला कलक्टर ने किया शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षणसभी प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिक अपने दायित्वों का जिम्मेदार...
18/09/2025

जिला कलक्टर ने किया शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण

सभी प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिक अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन कर अभियान को सफल बनाएं: जिला कलक्टर

BR news kotputli Behror

कोटपूतली-बहरोड़,18 सितम्बर। जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी ने गुरुवार को उपखंड कोटपुतली की ग्राम पंचायत बनेठी और रायकरणपुरा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों एवं नगर परिषद कोटपुतली द्वारा सैनी सभा टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर वार्ड 5 से 10 के लिए आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर पंजीकरण, हेल्प डेस्क, बैठने की व्यवस्था तथा पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित हों। आमजन को आवेदन भरने में यदि कठिनाई हो तो कर्मचारियों द्वारा उनकी मदद की जाए। उन्होंने भूमि संबंधी प्रकरणों जैसे नामांतरण, रास्ते खोलना, आपसी सहमति से विभाजन आदि के मामलों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने शिविर आयोजन के दौरान गांव-गांव में साफ-सफाई, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार और आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और ग्रामीणों को जांच, उपचार एवं आवश्यक दवाएँ उपलब्ध कराने पर बल दिया। उन्होंने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक महिलाओं को कैंप में आकर जांच करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पीएचईडी अधिकारी को बागवाली ढाणी में नए ट्यूबवेल को शीघ्र प्रारंभ करने, चिकित्सा अधिकारी को शिविर में जांच उपकरण रखने, सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी को पेंशन सत्यापन पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आमजन से संवेदनशीलता के साथ संवाद करें तथा योजनाओं की जानकारी स्थानीय भाषा में उपलब्ध कराएँ, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो सकें। इस दौरान विधायक कोटपुतली हंसराज पटेल एवं जिला कलेक्टर ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए. इस अवसर पर एसडीएम बृजेश चौधरी, तहसीलदार रामधन गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त नूर मोहम्मद, बीडीओ हरिओम मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोड़ में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार  कैम्प आयोजित, 266 मरीजों का किया उपचारBR news kotputli Be...
18/09/2025

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोड़ में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कैम्प आयोजित, 266 मरीजों का किया उपचार

BR news kotputli Behror

पाटन-----स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोड़ में कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प भारत सरकार के निर्देश अनुसार राज्य के सभी जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं। कैम्प में 266 मरीजों का इलाज किया गया कैम्प में गर्भवती महिलाओं की जांच एवं 18 साल तक की बालिकाओं की जांच की गई, एवं अन्य रोग के मरीजों की भी जांच कर उन्हें उचित उपचार दिया गया, इस कैम्प में डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर पंकज यादव एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र ने अपनी सेवाएं दी, संपूर्ण कैम्प की जिम्मेदारी डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर पंकज यादव को दी गई,। कैम्प में लैब टेक्नीशियन आनंद, फार्मासिस्ट के के सैनी, नर्सिंग कर्मी सावित्री, नवीन, ममता,एएनएम प्रेमलता, रामसिंह नरोत्तम, सीएचओ संदीप, सहित संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। *स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 266 मरीज का इलाज किया गया। आगामी दिवस में जमालपुर, नया नगर,बेसलड़ा में भी कैम्प आयोजित किए जाएगा, उसके लिए सभी मेडिकल स्टाफ की मीटिंग करके संपूर्ण जानकारी दे दी गई है इनका कहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोड़ डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर पंकज यादव* मुख्य उद्देश्य1. *महिला स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाना*: महिला स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करना।
2. *गैर-संचारी रोगों पर ध्यान केंद्रित करना*: कैंसर, एनीमिया, टीबी और सिकल सेल स्क्रीनिंग पर ध्यान देना।
3. *मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण बढ़ाना*: मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण को बढ़ावा देना।
4. *स्वास्थ्य जांच और मातृ-शिशु स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना*: टीकाकरण, एएनसी जांच, मातृ-शिशु स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना।
5. *स्वास्थ्य के लिए जागरूकता हेतु समुदाय संगठित करना*: स्वास्थ्य के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए समुदाय को संगठित करना।
6. *रक्तदान शिविर का संचालन*: रक्तदान शिविर का आयोजन करना।

ग्रामीण सेवा शिविर में दिव्यांग लाभार्थी को तत्काल मिली व्हीलचेयरBR news kotputli Behror कोटपूतली–बहरोड़, 18 सितम्बर। से...
18/09/2025

ग्रामीण सेवा शिविर में दिव्यांग लाभार्थी को तत्काल मिली व्हीलचेयर

BR news kotputli Behror

कोटपूतली–बहरोड़, 18 सितम्बर। सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत उपखंड कोटपुतली के ग्राम पंचायत रायकरणपुरा में गुरुवार को ग्रामीण सेवा शिविर-2025 का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित दिव्यांग प्रार्थी जयप्रकाश पुत्र नत्थूसिंह, जो शत प्रतिशत पैरों से दिव्यांग हैं तथा पिछले एक वर्ष से चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण कठिनाई का सामना कर रहे थे। उन्होंने जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी एवं विधायक कोटपुतली हंसराज पटेल के समक्ष व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने का निवेदन किया।

जिला कलक्टर एवं विधायक श्री पटेल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही तत्काल व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौके पर ही व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बृजेश चौधरी, विकास अधिकारी हरिओम मीणा, बीसीएमओ पूरण चन्द गुर्जर तथा समाज कल्याण विभाग से जयपाल सिंह एवं सुरेन्द्र दौराता उपस्थित रहे। लाभार्थी जयप्रकाश ने माननीय मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार सहित सभी का आभार व्यक्त किया।

---0000---

Address

Kotputli
Jaipur
303108

Telephone

+919929581670

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BR news kotputli Behror posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BR news kotputli Behror:

Share