19/09/2025
जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न
महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा में पांच दिवसीय आवासीय
शिविर में 104 स्काउट-गाइड को मिला विविध प्रशिक्षण,अतिथियों ने संगठन को बताया राष्ट्र निर्माण की रीढ़
BR news kotputli Behror
कोटपूतली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जयपुर के निर्देश अनुसार स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वावधान में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा में पांच दिवसीय जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर का वातावरण पूरे पांच दिन ऊर्जा, अनुशासन और जोश से भरा रहा। शिविर का अवलोकन जयपुर जिले के प्रधान एवं समाजसेवी मुकेश गोयल द्वारा किया गया। स्काउट द्वारा गोयल का तिलक लगाकर, गार्ड ऑफ ऑनर देकर , माला और स्कार्फ पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया और कहा कि स्काउट-गाइड संगठन राष्ट्र निर्माण की सच्ची धुरी है। यह संगठन बच्चों में अनुशासन, सेवा और सहयोग की भावना विकसित करता है और युवा पीढ़ी को संस्कारित बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है।
शिविर संचालक प्यारेलाल महला ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए विस्तृत प्रतिवेदन दिया। उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 104 स्काउट व गाइड ने भाग लिया और उन्हें विपरीत परिस्थितियों में जीने की कला, समय की पाबंदी, लीडरशिप, पायनियरिंग, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रभक्ति और सामूहिक जीवन जैसे अनेक विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। महला ने कहा कि यह शिविर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सुनहरा अवसर है।
समापन समारोह में तहसीलदार रामधन गुर्जर, स्थानीय संघ के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी एडवोकेट अशोक बंसल और अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुरण कसाना ने भी शिरकत की और बच्चों को प्रेरणादायी संबोधन दिए। तहसीलदार गुर्जर ने कहा कि स्काउट-गाइड संगठन समाज सेवा की असली पाठशाला है, जहाँ त्याग और सेवा के संस्कार विकसित होते हैं। एडवोकेट अशोक बंसल ने कहा कि स्काउटिंग आंदोलन बच्चों को कठिनाइयों से जूझने की ताकत देता है और जीवनभर काम आने वाली शिक्षा प्रदान करता है। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुरण कसाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनुशासित और प्रशिक्षित विद्यार्थी ही भविष्य में देश और समाज का गौरव बढ़ाते हैं। उन्होंने स्काउट-गाइड प्रशिक्षण को शिक्षा व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए कहा कि यह बच्चों में नैतिक मूल्यों और कर्तव्यनिष्ठा को मजबूत करता है।
स्थानीय संघ के सचिव रामवीर यादव ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से बालकों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनमें सेवा, अनुशासन व सहयोग की भावना मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड का नारा ‘सेवा ही धर्म है’ बच्चों को जीवनभर प्रेरित करता है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की राह दिखाता है।
शिविर के दौरान प्रशिक्षुओं ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिनमें प्राथमिक चिकित्सा प्रदर्शन, पायनियरिंग मॉडल, ध्वज निर्माण, टीम भावना को मजबूत करने वाले खेल, समूह चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख रहे। बच्चों ने नाटक और गीतों के माध्यम से सामाजिक संदेश दिए, स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाता जागरूकता नाटक प्रस्तुत किया जिन्हें देखकर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने उत्साहवर्धन किया।
शिविर में प्रशिक्षक ललित कुमार प्रजापत, शिविर संचालक प्यारेलाल महला और अतुल कुमार को स्कार्फ, प्रतीक चिन्ह और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष हंसराज रावत, सहायक सचिव (प्रशिक्षण) कमलेश कुम्हार, अतुल कुमार आर्य, संदीप कुमार जांगिड़, कृष्ण कुमार सैनी, सहायक सचिव (कार्यालय) सीताराम गुप्ता, किरण जाट सहित अनेक प्रशिक्षक और स्थानीय संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। शिविर का समापन प्रार्थना सभा, ध्वज उतरन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
पांच दिवसीय इस शिविर ने स्काउट-गाइड्स को जीवन जीने की नई दिशा दी और अनुशासन व सेवा के मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर प्रदान किया। अतिथियों और प्रशिक्षकों ने विश्वास जताया कि इस प्रशिक्षण से न केवल बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा बल्कि वे समाज व राष्ट्र के निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।