HRT News

HRT News News

👉10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में किरण बाल भारती स्कूल गोविंदपुरा रहा टॉप पर 👉नव्या गु...
28/05/2025



👉10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित

10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में किरण बाल भारती स्कूल गोविंदपुरा रहा टॉप पर

👉नव्या गुप्ता ने परीक्षा परिणाम में किया कमाल,
👉जयपुर की नव्या ने पाया 99.67% अंक,
👉छात्रा नवव्या का जिले का चमका नाम, बनी टॉपर
👉किरण स्कूल गोविन्दपुरा में पढ़ती है नव्या,
👉परिवार में खुशी की लहर दौड़ी
👉 शिक्षकों, रिश्तेदारों और मित्रों ने दी बधाई,

#10वीं बोर्ड परीक्षा Bhajanlal Sharma

25/05/2025

आज मुझसे फिर विश्वास दिला दिया तीन लाख लोगों की भीड़ ने हनुमान बेनीवाल (उमड़ा जन सैलाब)

Bhajanlal Sharma Diya Kumari Narendra Modi

Rajasthan Budget 2025: अग्निवीरों कोराजस्थान की सेवाओं में मिलेगा आरक्षण का लाभ, वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश कर रहीं बज...
19/02/2025

Rajasthan Budget 2025: अग्निवीरों को

राजस्थान की सेवाओं में मिलेगा आरक्षण का लाभ, वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश कर रहीं बजट

16वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रहीं है. अग्निवीरों को प्रदेश की सेवाओं में आरक्षण का लाभ मिलेगा. पुलिस, वन, जेल, होमगार्ड की सेवाओं में आरक्षण का लाभ मिलेगा. 3500 नए पुलिस पद सृजित होंगे. लोक विश्वास अधिनियम लाया जाना प्रस्तावित है. सभी विधानसभा क्षेत्र में विधायक जनसुनवाई केंद्र में 10 लाख का प्रावधान है. नवगठित जिलों में आधारभूत संरचना के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान है.

बजट में युवाओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की गई. 1,25000 पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की गई. राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाने की घोषणा की गई. निजी क्षेत्र में 1,50000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना प्रस्तावित है. विवेकानंद रोजगार सहायता केंद्र की स्थापना होगी. आगामी वर्ष 1500 में स्टार्टअप बनाते हुए 750 से अधिक स्टार्टअप को फंडिंग उपलब्ध कराई जाएगी.

मेट्रो के दूसरे चरण को लेकर बड़ी घोषणाः
जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को लेकर बड़ी घोषणा की गई. सीतापुरा से लेकर अंबाबाड़ी व विद्याधर नगर, टोडी मोड तक मेट्रो कॉरिडोर बनेगा. इस पर 12000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. केंद्रीय व राज्य की संयुक्त कंपनी राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन निर्माण करेगी. जयपुर शहर के जगतपुरा व वैशाली नगर क्षेत्र को लेकर DPR बनेगी. इन क्षेत्रों में मेट्रो चलाने को लेकर DPR बनाई जाएगी.

निशुल्क दवा उपलब्ध कराने की घोषणाः
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य मां योजना को लेकर बड़ी घोषणा की गई. योजना में 35 लाख लोगों को फ्री इलाज का लाभ मिला. अब इस योजना को बढ़ाते हुए 3500 करोड़ रुपए का मां कोष बनेगा. प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को घर पर ही निशुल्क दवा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई. प्रदेश में जीरो एक्सीडेंट जोन बनाए जाएंगे.

किसानों को बड़ी राहतः
भजनलाल सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने घोषणा की. आगामी एक साल में 50 हजार कृषि कनेक्शन देने की घोषणा की. इसके साथ ही पांच लाख घरेलू कनेक्शन देने की भी अहम घोषणा की. इस घोषणा के लिए सिस्टम इम्प्रूवमेंट का भी बजट में प्रावधान किया गया.

बजट से एनर्जी सेक्टर को बड़ी सौगात:
वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रहीं है. राजस्थान के विद्युत तंत्र को मजबूती मिलेगी. बजट से एनर्जी सेक्टर को बड़ी सौगात मिलेगी. बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 6400 मेगावाट के अतिरिक्त उत्पादन की घोषणा की. 50 हजार कृषि कनेक्शन देने की घोषणा की है. 765केवी के 1, 400केवी के 5, 220केवी के 13, 132 केवी के 28 और 33/11 केवी के 111 जीएसएस बनाए जाने की घोषणा की.

सूर्यघर योजना से बढ़ाया जाएगा निशुल्क बिजली योजना का दायरा:
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि सूर्यघर योजना से निशुल्क बिजली योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी मंशा है कि जिन उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मिल रही है. उन्हें पीएम सूर्यघर योजना के माध्यम से 150 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाए. इसके लिए पीएम सूर्यघर योजना को "लीवरेज" करते हुए उपभोक्ताओं को फायदा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभान्वित परिवार चरणबद्ध तरीके से सोलर पर शिफ्ट होंगे. नि:शुल्क सोलर प्लांट लगाते हुए 150 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा करती हूं.

2 लाख पट्टे होंगे जारी:
प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास निवास करने वाले लोगों के लिए मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की. 150 करोड़ रुपए का फंड प्रस्तावित है. स्वामित्व योजना के तहत 2 लाख पट्टे जारी होंगे. पर्यटन विकास को लेकर बजट में अहम घोषणा की गई. 975 करोड़ के आधारभूत ढांचा विकास कार्यक्रम हाथ में लिए जाएंगे.

ट्रायबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की घोषणाः
नवगठित नगरीय निकायों में 175 करोड़ के पिंक टॉयलेट का निर्माण होगा. ट्रायबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की घोषणा की. मंदिर में भोग की राशि 3000 और पुजारी का मानदेय 7500 प्रस्तावित है.

रोडवेज बेड़े में 500 नई बसों की घोषणा:
BRTS कॉरिडोर को हटाया जाना प्रस्तावित है. रोडवेज बेड़े में 500 नई बसों की घोषणा की. हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की. जयपुर में ट्रैफिक सुधार के लिए 250 करोड़ का प्रावधान है. बालोतरा, जैसलमेर, सीकर, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनाया जाएगा. इसके लिए डीपीआर के प्रावधान किए है. सेक्टर रोड के लिए 575 करोड़ रुपए का प्रावधान है.

बिजली बैंकिंग पर रोक लगाने की घोषणाः
अब दूसरे राज्यों से बैंकिग पर बिजली नहीं ली जाएगी. भजनलाल सरकार ने सत्ता संभालने के साथ ही इस प्रक्रिया की समीक्षा करवाई. तो पाया कि दूसरे राज्यों से बैंकिंग पर बिजली लेना जनता के लिए हितकारी नहीं है. ऐसे में अब बजट में की गई बिजली बैंकिंग पर रोक लगाने की घोषणा की है.

15 शहरों में रिंग रोडः
2750 किमी के 9 एक्सप्रेस वे की घोषणा की. 60 हजार करोड़ की लागत आएगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ की लागत से नॉन पैचेबल वर्क कराए जाने की घोषणा की. 15 शहरों में रिंग रोड का काम हाथ में लिया जाएगा. 50 करोड़ रुपए की DPR तैयार होगी.

दो लाख घरों में पेयजल कनेक्शनः
अगले साल दो लाख घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के लिए 425 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य कराए जाएंगे. जल जीवन योजना का समय 2028 तक बढ़ाया है. संजीवनी प्रदान करने के लिए PM मोदी का धन्यवाद देना चाहती हूं. मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी शुरू करने की घोषणा की.
Government of RajasthanCol Rajyavardhan RathoreNarendra ModiBhajanlal Sharma Diya Kumari

14/01/2025

चाकसू गांव में एक बाइक सवार पुलिसकर्मी की पतंग के मांझे से गर्दन कटी।

प्रिंस स्कूल ने बोर्ड परीक्षा परिणामो में लहराया परचम नितिन कुमावत ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर 12वी बोर्ड परीक्षा विज्...
20/05/2024

प्रिंस स्कूल ने बोर्ड परीक्षा परिणामो में लहराया परचम

नितिन कुमावत ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर 12वी बोर्ड परीक्षा विज्ञान वर्ग में टॉप किया

(गोविन्दपुरा) कालवाड़ रोड स्थित प्रिंस स्कूल एंड फाउंडेशन गोविन्दपुरा ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना परचम पुरे राजस्थान में लहराया। विद्यालय का छात्र नितिन कुमावत ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर 12 वी बोर्ड परीक्षा विज्ञान वर्ग में टॉप किया हैं। रिंकू शर्मा ने 96.20 प्रतिशत अंक, राहुल कुमावत ने 96.20 प्रतिशत अंक, कमलेश कुल्हारी ने 96. प्रतिशत अंक तथा खुशी शेखावत ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग में टॉप किया तथा साक्षी तंवर ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कला वर्ग में टॉप किया। संस्था निदेशक दीपाराम जाट ने बताया की विद्यालय के 12 वी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों नें अच्छा परिणाम दिया।विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर संस्था, अभिभावक, अध्यापक व समाज का नाम रोशन किया। बोर्ड का शानदार परिणाम रहने पर संस्था निदेशक दीपाराम जाट ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।


किरण स्कूल गोविन्दपुरा ने बोर्ड परीक्षा  परिणामो में लहराया परचम किरण स्कूल ने फिर दोहराया इतिहास (गोविन्दपुरा) कालवाड़ र...
20/05/2024

किरण स्कूल गोविन्दपुरा ने बोर्ड परीक्षा परिणामो में लहराया परचम

किरण स्कूल ने फिर दोहराया इतिहास

(गोविन्दपुरा) कालवाड़ रोड स्थित किरण बाल भारती सी. सै. स्कूल गोविन्दपुरा ने बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना परचम पुरे राजस्थान में लहराया। विद्यालय की छात्रा मोनिका गुर्जर ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर 12 वी बोर्ड परीक्षा विज्ञान वर्ग में टॉप किया हैं। कोमल चौधरी ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वाणिज्य वर्ग में टॉप किया तथा तनीषा ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कला वर्ग में टॉप किया। संस्था निदेशक कर्मवीर सिंह बेनीवाल ने बताया की विद्यालय के 12 वी बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणामो में 87 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है जिसमे से 12 वी विज्ञान वर्ग में 60 विद्यार्थियों ने 12 वी कला वर्ग में 15 विद्यार्थियों ने तथा 12 वी वाणिज्य वर्ग में 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर संस्था, अभिभावक, अध्यापक व समाज का नाम रोशन किया। बोर्ड का शानदार परिणाम रहने पर संस्था प्रबंध निदेशक ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावक व अध्यापको को बधाई दी।


रामेश्वरम विद्यालय के विद्यार्थियों ने फिर अपना परचम लहराकर जयपुर क्षेत्र में किया टॉपविद्यालय की छात्रा हेमल गोलाड़ा ने ...
20/05/2024

रामेश्वरम विद्यालय के विद्यार्थियों ने फिर अपना परचम लहराकर जयपुर क्षेत्र में किया टॉप

विद्यालय की छात्रा हेमल गोलाड़ा ने 98 प्रतिशत अंक बना रचा इतिहास

जयपुर। क्षेत्र के निवारू रोड लालचन्दपुरा में स्थित रामेश्वरम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी 12वीं के रिजल्ट मी कीर्तिमान रिजल्ट पाकर फिर एक बार क्षेत्र में अभिवावकों को खुशी दी है। यहाँ विगत वर्षों में इस प्रकार के रिजल्ट लाने वाले बच्चों की विद्यालय द्वारा हौसला अफजाई से फिर एक बार छात्राओं ने बाजी मारी है जिसमे हेमल गोलाड़ा ने 98 प्रतिशत अंक बना क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल की है वही अन्य छात्राओं में निकिता रतनू ने 97.80, चकसीता सोनी ने 96.60, हनशिका सैनी ने 95.80 प्रतिशत बना विद्यालय और अपने अभिवावकों को गौरान्वित किया है। इस प्रकार अन्य छात्र छात्राओं ने भी प्रथम स्थान हासिल कर अपना अच्छे प्रयास का प्रमाण दिया। संस्था निदेशक जितेन्द्र शर्मा ने सभी बच्चों को बधाई दी ओर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शर्मा ने बताया कि बहुत अच्छा लगता है। संस्था के बच्चे अच्छे नम्बरो से पास आउट होकर उच्च स्तरीय अध्ययन करने के बाद सरकारी सेवा में उनका चयन होता हैं जब बच्चे आकर बताते है कि हम इस विभाग में है उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास है यह नई पीढ़ी अच्छा मुकाम हासिल करेंगी। विजय सर, प्रधानाचार्य पंकज मीणा, सीमा बुनकर, पिंकी सावित्री सुमन आदि स्टाफ़ ने बच्चों को बधाई देते हुए सर्वागीण विकास की भावना व्यक्त करते हुए खुशी ज़ाहिर की।
Bhajanlal Sharma
Government of Rajasthan
Col Rajyavardhan Rathore

राजस्थान बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट कलः साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का एक साथ जारी होगा परिणाम; 9 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक...
19/05/2024

राजस्थान बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट कलः साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का एक साथ जारी होगा परिणाम; 9 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं साइंस व कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट कल दोपहर सवा 12 बजे घोषित किया जाएगाइसके लिए बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। इसमें करीब 9 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे। इस बार आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट एक साथ आएंगेइससे पहले कोरोना काल में तीनों विषयों का एक साथ रिजल्ट आया था। बोर्ड इतिहास में यह दूसरी बार होगा। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा। इसमें कुल 3671 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे।

CBSE 12वीं का रिजल्ट डिक्लेयरः 87.98% स्टूडेंट्स हुए पास; त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट बेस्ट, प्रयागराज सबसे नीचेलड़कियों ...
13/05/2024

CBSE 12वीं का रिजल्ट डिक्लेयरः 87.98% स्टूडेंट्स हुए पास; त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट बेस्ट, प्रयागराज सबसे नीचे

लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर

इस बार 12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेटेज 0.65% बढ़ा है। लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग पर्सेटेज 6.40% ज्यादा है। इस बार 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।

त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट बेस्ट

CBSE क्लास 12 के रिजल्ट में 99.91% के साथ त्रिवेन्द्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रीजन बना है। वहीं, प्रयागराज का रिजल्ट 78.25 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है।

दिल्ली में 94.97% स्टूडेंट्स पास हुए

दिल्ली रीजन में 2,95,792 छात्रों ने CBSE क्लास 12वीं बोर्ड एग्जाम दिया था और 2,80,925 स्टूडेंट्स पास हुए। दिल्ली में 94.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पूर्वी दिल्ली में स्टूडेंट्स का रिजल्ट प्रतिशत 94.51% रहा और पश्चिमी दिल्ली में 95.64% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

इस साल कुल 16,33,730 स्टूडेंट्स ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और कुल 16,21,224 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। एग्जाम में 14,26,420 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
Bhajanlal SharmaNarendra ModiHRT NewsGovernment of RajasthanSchool Education Department, Government of the Punjab

13/05/2024

जयपुर से बड़ी खबर

जयपुर के टॉप नामी 8 स्कूलों को आया धमकी भरा मेल,

मेल में स्कूलों को बम से उड़ने की दी गई धमकी,

सभी स्कूलों में बम निरोधक दस्ते एवं पुलिस ने संभाली कमान,

एकाएक धमकी मिलने की खबर से स्कूलों में मचा हड़कंप,

आनन फानन में पेरेंट्स को किया गया बच्चों को ले जाने का कॉल,

अचानक आए कॉल से पेरेंट्स में भी भय की स्थिति,

Bhajanlal SharmaCol Rajyavardhan RathoreBJP RajasthanNarendra ModiGovernment of Rajasthan

ग्लोबल स्टडी पॉइंट में मनाई गई महाराणा प्रताप जयंतीHRT Newsझोटवाड़ा क्षेत्र के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान ग्लोबल स्टडी पॉ...
09/05/2024

ग्लोबल स्टडी पॉइंट में मनाई गई महाराणा प्रताप जयंतीHRT News

झोटवाड़ा क्षेत्र के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान ग्लोबल स्टडी पॉइंट में महाराणा प्रताप की जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर संस्था की ही एक इकाई सी.सी.ए सीकर एनडीए एकेडमी, जयपुर के छात्रावास के विद्यार्थियों ने महाराणा प्रताप की जयंती सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुतियां दी । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव गजराज सिंह नाथावत, और गरुड़ा डिफ़ेंस एकेडमी के निर्देशक राकेश कुमार, समाज सेवी गजेंद्र सिंह, शंकर सिंह एवम् संस्था के निर्देशक अविनाश सिंह शेखावत मनदीप सिंह राठौड़ , लेफ्टीनेंट मुकेश मिर्धा संस्था के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह संस्था की उप प्रधानाचार्या प्रियंका ढाका संस्था के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
संस्था निर्देशक ने विद्यार्थियों को महाराणा प्रताप की भाँति संघर्ष के साथ सफलता को प्राप्त करने की प्रेरणा दी और बताया कि हमे भी महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर जीवन में इसी प्रकार सफलता के आयामों को छूना चाहिए और कार्यक्रम के अंत में संस्था निर्देशक ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया।
Bhajanlal SharmaBJP RajasthanCol Rajyavardhan Rathore

बागेश्वर बाब का जयपुर(लालचंदपुरा) में 3 दिन लगेगा दरबार30,31 मई और 1 जून को लगेगा दिव्या दरबार,हनुमान सेवा समिति के पदाध...
14/04/2024

बागेश्वर बाब का जयपुर(लालचंदपुरा) में 3 दिन लगेगा दरबार

30,31 मई और 1 जून को लगेगा दिव्या दरबार,
हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारीयो ने की मुलाकात,
पूजा अर्चना के बाद संकल्प लेकर दिया निमंत्रण,
हनुमान समिति के अध्यक्ष सीताराम यादव ने दी जानकारी।

बागेश्वर धाम सरकार

Address

Jaipur
302021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HRT News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HRT News:

Share