Bharatpur अभी अभी

Bharatpur अभी अभी हर खबर पर होगी अब आपकी नजर

15/01/2023

पुलिसकर्मियों की दरियादिली..
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के कस्वा भुसावर में मकरसंक्रांति के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने दिखाई दरियादिली। थाना भुसावर के पुलिसकर्मियों द्वारा आपसी सहयोग से कस्बा में गाड़िया लुहारों के लिए 10 कम्बल के अलावा सभी को चप्पल, गर्म टोपा एवं गजक की वितरित।

तबादला सूची..भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर संभाग के करौली में पुलिस के 23 सहायक उपनिरीक्षकों तथा 35 हैडकांस्टेबल की ट्रांस...
15/01/2023

तबादला सूची..
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर संभाग के करौली में पुलिस के 23 सहायक उपनिरीक्षकों तथा 35 हैडकांस्टेबल की ट्रांसफर लिस्ट हुई जारी।

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में आगामी दिनों में शीत लहर का प्रकोप बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए आठवीं तक के विद्यार्...
15/01/2023

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में आगामी दिनों में शीत लहर का प्रकोप बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए आठवीं तक के विद्यार्थियों के साथ आगनबाडी केंद्रो के विद्यार्थियों का अवकाश बढ़ा 18 जनवरी तक। कक्षा 9 से 12 वीं तक की कक्षाओं का भी समय परिवर्तन कर किया गया प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक। शिक्षकों एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय रहेगा यथावत।

फर्जी नौकरी का झांसा देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार..भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के मेवात क्षेत्र में बैठकर आनलाइन ठगी...
14/01/2023

फर्जी नौकरी का झांसा देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार..
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के मेवात क्षेत्र में बैठकर आनलाइन ठगी की वारदातों में लिप्त शातिर बदमाशों ने अब भोले भाले लोगो को सैक्सटॉर्शन में फंसाने के साथ अब फर्जी कम्पनी में नौकरी का झांसा देकर पैसों की ठगी करने का काम भी शुरू कर दिया है। भरतपुर की थाना डीग पुलिस ने ऐसे ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दौलत कुमार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुगड सिंह द्वारा पुलिस की एक टीम के साथ की गई कार्यवाही के सम्बंध में पता चला है कि कस्बा कामां रोड पर अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों द्वारा मोबाईलों से वाटसएप चेट करके सैक्सटॉर्शन एवं नटराज पैन्सिल कम्पनी में नौकरी का झांसा देकर लोगों से धोखे से अपने खातों में पैसे डलवाने की सूचना पर उन्हें धरदबोचा गया। बताया गया कि सलाउद्दीन पुत्र उस्मान 28 साल मेव निवासी लालपुर थाना कांमा व इकवाल पुत्र मुवीन 19 साल मेव निवासी टोडा थाना खोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोबाईलों को भी जब्त किया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल रामवीर 1561, राकेश 1342 व तेजसिंह 2067 भी शामिल थे।

बाइक चोर गिरफ्तार..भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में जनाना अस्पताल के सहकारी उपभोक्ता की दुकान से करीब 4 वर्ष पूर्व चोरी की...
14/01/2023

बाइक चोर गिरफ्तार..
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में जनाना अस्पताल के सहकारी उपभोक्ता की दुकान से करीब 4 वर्ष पूर्व चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद कर थाना मथुरागेट पुलिस ने एक आरोपी को गिरफतार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार पुत्र जयचन्द नाई निवासी गिर्राज कॉलोनी रेल्वे स्टेशन ने अपनी मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 05 एसएक्स 5361 को 23 मई 2018 को जनाना अस्पताल के सहकारी उपभोक्ता की दुकान की टीन शैड के नीचे से चोरी हो जाने की रिपोर्ट कराई थी। मामले में सहायक उपनिरीक्षक दुर्गसिंह ने हुकम सिंह पुत्र रामशरण जाट 40 साल निवासी कबई थाना नदबई को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया है।

एक और मंत्री का सिफारिशी लेटर आया सामने.. भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में जिला कलक्ट्रेट स्थित इंदिरा रसोई में सीएम के फो...
14/01/2023

एक और मंत्री का सिफारिशी लेटर आया सामने..
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में जिला कलक्ट्रेट स्थित इंदिरा रसोई में सीएम के फोटो लगाकर फर्जी कूपन काटने वाली संस्था की पदाधिकारी रेनू सिकरवार को राज्यमंत्री की सिफारिश पर जिला मिशन का प्रबंधक बनाए जाने की चिट्ठी वायरल होने के बाद अब एक केबिनेट मंत्री की सिफारिशी चिट्ठी ने भी हलचल मला दी है। केबिनेट मंत्री ने सिफारिश कर भरतपुर में एक जने को नौकरी दिलाने की बात सामने आई है। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री शांति धारीवाल को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग के मंत्री डॉ. महेश जोशी ने चिट्ठी लिखकर यह नियुक्ति दिलाई है। पत्र में लिखा है कि आशीष उपाध्याय वर्तमान में नगर निगम भरतपुर में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत तकनीकी विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत हैं। पूर्व में एचआर एजेंसी बीएएस कॉपार्रेशन लिमिटेड पुणे का विभाग का अनुबंध 31 जुलाई 2022 को समाप्त हो जाने के कारण विभाग ने नवीन एचआर एजेंसी शक्ति कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड का चयन कर लिया है। मंत्री महेश जोशी ने आशीष उपाध्याय को नवीन एचआर एजेंसी शक्ति कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के माध्यम से नगर निगम भरतपुर में लगाए जाने की अनुशंसा की। शहरी सरकार में अगर माननीयों के दखल की बात करें तो हकीकत यह है कि यहां छोटे से लेकर हर बड़े काम में माननीयों व उनके खास लोगों की स्वीकृति शामिल होती है। खुद अधिकारी भी इस बात को मान चुके हैं, क्योंकि अधिकारियों की नियुक्ति में भी उनका पूरा दखल होता है। इसी कारण यहां नगर निगम के आयुक्त पद पर कोई अधिकारी अगर भ्रष्टाचार व गड़बडिय़ों पर अंकुश लगाने की कोशिश करता है तो उसका तबादला करा दिया जाता है। जो माननीयों के आदेश की पालना करता रहता है, वह सीट पर टिक पाता है। इसको लेकर कोई बार पार्षदों की ओर से भी विरोध किया जा चुका है, लेकिन कांग्रेस के बोर्ड में विपक्ष के विरोध करने में कमजोरी के कारण मामला ठंडा पड़ जाता है।

यूपी पुलिस की कार्यवाही..भरतपुर। यूपी की गोवर्धन पुलिस की ओर से ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड...
14/01/2023

यूपी पुलिस की कार्यवाही..
भरतपुर। यूपी की गोवर्धन पुलिस की ओर से ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना क्षेत्र ग्राम दौसेरस बंबा के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी बदमाश घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद पुत्र अली मोहम्मद मेव निवासी छज्जू खेड़ा थाना सीकरी तहसील नगर जिला भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट का मुकदमा थाना गोवर्धन में दर्ज था। पुलिस के अनुसार आन्यौर निवासी महिला भावना कौशिक ने बताया कि 10 सितंबर 2022 को ठग गिरोह के खिलाफ जालसाजी करके गूगल-पे के नाम पर खाते से 90 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस की साइबर टीम की मदद से आरोपी का नाम सामने आ गया। फर्जी सिम व साइवर फ्रॉड करने वाले आरोपी को पकडऩे के लिए 13-14 जनवरी की मध्य रात्रि में पुलिस टीम दोसेरस बम्बा पर पहुंची तो बाइक व कार से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े बदमाश पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने जबाबी कार्यवाही में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। घायल अभियुक्त को पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक अदद तमंचा 315 बोर, पांच अदद कारतूस 315 बोर, खोखा कारतूस व चार जिंदा कारतूस के साथ-साथ एक कार स्विफ्ट, एक मोटर साइकिल स्पलैंडर व साइबर फ्रॉड में काम आने वाली अलग अलग मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों की 63 सिम बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्त पड़ोसी राजस्थान सीमा का शाहिद पुत्र अली मोहम्मद मेव निवासी छज्जू खेड़ा थाना सीकरी तहसील नगर जिला भरतपुर का रहने वाला है।

भाजपा-कांग्रेस एक मंच पर..भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में राजा खैमकरण की 354वीं जयंती के अवसर पर मथुरा रोड स्थित मूर्ति प...
14/01/2023

भाजपा-कांग्रेस एक मंच पर..
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में राजा खैमकरण की 354वीं जयंती के अवसर पर मथुरा रोड स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह व आयुर्वेद मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के साथ भाजपा से निलंबित पूर्व विधायक विजय बंसल का एक मंच पर आना, राजनीति गलियारों में बना चर्चा का विषय।

ईंट मिट्टी खनन पर रॉयल्टी कम करने की मांग..भरतपुर। राजस्थान ईंट निर्माता संघ ने अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में राज...
14/01/2023

ईंट मिट्टी खनन पर रॉयल्टी कम करने की मांग..
भरतपुर। राजस्थान ईंट निर्माता संघ ने अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में राज्य में ईंट मिट्टी खनन पर सर्वाधिक रॉयल्टी राशि दर को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग मंत्री भजन लाल जाटव को ज्ञापन सौंपा है। भट्टा संचालकों ने बताया कि ईंट भट्टा उद्योग राज्य का सबसे प्राचीन ग्रामीण, लघु, कुटीर, सीजनल उद्योग है। राजस्थान राज्य में 2 हजारर ईंट भट्टे संचालित है। जो राज्य के 6 लाख ग्रामीण लोगों को ग्रामीण स्तर पर ही रोजगार प्रदान करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मुख्य सहयोगी है। लघु, कुटीर उद्योग को सहायता प्रदान करने के विपरीत राजस्थान सरकार द्वारा 1 सितंबर 2021 से ईंट मिट्टी खनन की रॉयल्टी राशि में अत्यधिक वृद्धि करते हुए 25 रुपए से बढ़ाकर 35 रुपए प्रति टन कर दी गई है। जहां एक और कुछ प्रदेशों ने ईंट, मिट्टी खनन पर रॉयल्टी राशि को समाप्त कर व कुछ ने रॉयल्टी राशि को कम कर इस उद्योग को जीवनदान दिया है। वहीं हमारे राज्य में इसके उलट रॉयल्टी राशि अत्यधिक बढ़ने से राज्य का ये ग्रामीण उद्योग पूर्ण रूप से बंदी के कगार पर पहुंच गया है। राज्य का ईंट भट्टा उद्योग एक सीजनल उद्योग है, जिसका संचालन साल में केवल 6 महीने ही होता है, इस अवधि में भी बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित होता है। कोरोना के बाद की परिस्थितियों में इस ग्रामीण उद्योग पर एक साथ रॉयल्टी में अत्यधिक वृद्धि से गांवों में स्थापित ये उद्योग बंद होते जा रहे है व लाखों श्रमिकों के सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। ईट भट्टा संचालकों ने मंत्री से तत्काल अन्य राज्य सरकारों की तरह राज्य के ईंट, भट्टा उद्योग को मिट्टी खनन नोन माइनिंग एक्टिविटी घोषित करने की मांग की है।

महिला हुई लापता..भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना में गृह क्लेश के बाद घर से पीहर जाने की कहकर निकली महिला के ल...
14/01/2023

महिला हुई लापता..
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना में गृह क्लेश के बाद घर से पीहर जाने की कहकर निकली महिला के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। महिला का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। सभी जगह तलाश के बावजूद महिला का पता नहीं लगने पर अब पति ने बयाना थाने पहुंचकर पुलिस से पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है। पुलिस ने महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर जिले के सभी थानों में सूचना भेजी है। शनिवार शाम थाने पहुंचे बयाना कस्बे के पठानपाड़ा निवासी रामबाबू कोली (44) ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसके और पत्नी पूनम (42) के बीच घरेलू बातों को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह रोजाना की तरह सूपा मार्केट स्थित इलेक्ट्रिकल की दुकान पर काम करने चला गया। पीछे से सुबह करीब 9 बजे पत्नी पूनम बच्चों से पीहर भरतपुर जाने की कहकर घर से निकल गई। रामबाबू ने बताया कि करीब दो घंटे बाद उसने पत्नी के नंबर पर फोन लगाया तो फोन स्विच ऑफ आया। फिर उसने पीहर में फोन किया तो उन्होंने बताया कि पूनम वहां नहीं पहुंची है। इसलिए उसने सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस सब- इंस्पेक्टर रामदीन शर्मा ने बताया कि पति की रिपोर्ट पर उसकी पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गुमशुदा महिला के बारे में जिले के सभी थानों को सूचना भेजी जा रही है।

पुत्रवधु ने लगाया ससुर पर मारपीट का आरोप..भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके के एक गांव में नशे में धु...
14/01/2023

पुत्रवधु ने लगाया ससुर पर मारपीट का आरोप..
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके के एक गांव में नशे में धुत एक ससुर द्वारा 22 वर्षीया पुत्रवधु से मारपीट और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर शनिवार शाम अपने पति के साथ थाने पहुंची महिला ने ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में महिला ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह अपने घर में खाना बना रही थी। पति काम करने के लिए बाहर गया हुआ था। घर में केवल दो छोटे बच्चे थे, तभी शराब के नशे में धुत होकर ससुर जगदीश घर में आया। महिला ने आरोप लगाया कि ससुर ने आते ही गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और जमीन में पटक दिया। बाद में निर्वस्त्र होकर उसके प्राइवेट पार्ट्स से छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर गुस्से में आग बबूला हुए ससुर ने चूल्हे में से जलती लकड़ी निकाल उसके ऊपर हमला कर दिया। महिला ने बताया कि उसकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घर में आए और उसे ससुर से बचाया। ड्यूटी ऑफिसर एसआई रामदीन शर्मा ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है अनुसंधान में जो भी फैक्ट सामने आएंगे, उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी ने भाइयो से पति की पिटाई करवाई..भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके के गांव नगला पुरोहित में पति ...
14/01/2023

पत्नी ने भाइयो से पति की पिटाई करवाई..
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके के गांव नगला पुरोहित में पति की कहासुनी से नाराज हुई पत्नी ने पीहर से अपने भाइयों को बुलाकर पति की जमकर धुनाई करा डाली। पति को बचाने आई वृद्ध सास का भी डंडे से सिर फोड़ दिया। घायल सा को सीएससी में भर्ती कराया गया है घटना को लेकर पीड़ित पति ने अपने दो सालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शनिवार शाम थाने पहुंचे गांव नगला पुरोहित निवासी चंद्रभान जाटव ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि घरेलू विवाद को लेकर उसके और उसकी पत्नी अंजू के बीच कहासुनी हो गई थी इस बात से नाराज होकर पत्नी अंजू ने शाम को फोन कर अपने पीहर वैर थाना इलाके के गांव नगला बंध भगतपुरा से अपने भाइयों कुलदीप और नवनीत को बुला लिया। कुलदीप और नवनीत ने आते ही चंद्रभान के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। चंद्रभान की मां रामदुलारी (60) जब उसे बचाने आई तो कुलदीप और नवनीत ने मां रामदुलारी के सिर में डंडे से वार कर दिया। इससे रामदुलारी का सिर फट गया। चंद्रभान ने बताया कि मारपीट करने के बाद कुलदीप और नवनीत उसकी पत्नी अंजू को लेकर मौके से फरार हो गए। ड्यूटी ऑफिसर एसआई रामदीन शर्मा ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है चंद्रभान और उसकी मां रामदुलारी का मेडिकल मुआयना कराया जा रहा है।

मामूली कहासुनी पर हुए झगड़े में व्यक्ति की मौत..भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र के गांव घसौला में मामूली...
14/01/2023

मामूली कहासुनी पर हुए झगड़े में व्यक्ति की मौत..
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र के गांव घसौला में मामूली कहासुनी को लेकर हुए झगडे व मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी ना होने तक मृतक का शव लेने से इंकार कर दिया। गांव के लोगों ने सरकूलर रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया। एएसपी अनिल कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, सीओ सिटी सतीश कुमार ने ग्रामीणों को समझाइश कर जाम खुलवा दिया। सेवर थाना पुलिस ने मृतक के शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस घटना के अनुसंधान में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि घसौला गांव निवासी ईश्वर सिंह (45 वर्ष) गांव में ही एक दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। जहां गांव के ही एक व्यक्ति गोविन्द से उसका झगडा हो गया। गोविन्द ने ईश्वर सिंह के साथ मारपीट कर दी। इसमें ईश्वर सिंह की मौत हो गई। वहीं गोविन्द से वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों से सेवर थाना पुलिस को सूचना दी। जिस पर सेवर थाना पुलिस ने मृतक के शव का जिला आरबीएम अस्पताल मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया। फिलहाल पुलिस घटना के अनुसंधान में जुटी हुई है।

पुलिस ने की कार्यवाही..भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र में भरतपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 ...
14/01/2023

पुलिस ने की कार्यवाही..
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र में भरतपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के खेड़ली मोड़ पर शातिर अन्तर्राज्यीय गोतस्करो द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से सरकारी वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर देने की जानकारी प्राप्त हुई है। बताया गया है कि गौतस्करों की इस जानलेवा हरकत से पुलिस जाप्ता की जान बडी मुश्किल से बची लेकिन पुलिस ने भी हौसले के साथ गौवंश से भरे ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक टाटा 2518 नम्बर एचआर74-ए-5241 को जप्त कर 25 गोवंश को मुक्त करा लिया जिनमे से 4 गोवंश मृत हालत में मिले। बताया गया है कि शातिर अन्तर्राज्यीय गोतस्कर इस ट्रक में भरे गौवंश को गौकशी के लिये हरियाणा ले जा रहे थे। थानाधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि नेशनल हाईवे के खेड़ली मोड पर हैडकांस्टेबल जीतेन्द्रसिंह पुलिस जाप्ता के साथ पीएनबी बैंक पर्थेना की सिक्योरिटी चैक करने जा रहा था तभी महवा की तरफ से आते इस ट्रक को पुलिस पार्टी ने रोकना चाहा तो ट्रक चालक ने पुलिस के सरकारी वाहन बोलेरो नम्बर आरजे05-यूए-9518 में पीछे से जान से मारने की नियत से टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई व जाप्ता बडी मुश्किल से बचा। पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक को वापस घुमाकर महवा की तरफ रोंग साईड से ले जाने लगा लेकिन पुलिस ने ट्रक का पीछा किया तो बाछरैन पुल से आगे महवा की तरफ ट्रक को साइड में खड़ा कर चालक व उसमें बैठे अज्ञात व्यक्ति सरसों के खेतों में भाग गये। ट्रक में मिले कागजात के अनुसार ट्रक मालिक का नाम वाजिद पुत्र आसीन गांव 289 श्री सिगन्गलहेरी तहसील पुन्हाना जिला नूह मेवात हरियाणा है। पुलिस की टीम में थानाधिकारी मदनलाल व हैडकांस्टेबल जीतेन्द्र सिह 435 के साथ कांस्टेबल धीरज कुमार 466, लोकेन्द्र सिह 2433, राजेन्द्र सिह 2310 तथा जयकेश कुमार 2314 भी मौजूद थे।

14/01/2023

आग लगने के कड़वी जलकर स्वाहा हुई..
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में कुम्हेर थाना क्षेत्र के करेनुआ गांव में 12 बीघा फसल से निकली करीब 40 हजार की कड़वी अचानक आग लग जाने से जलकर स्वाहा हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि किसी व्यक्ति ने जान बूझकर कड़वी में आग लगाई है। बताया गया कि हरवीर ने 12 बीघा जमीन पर ज्वार बाजरे की फसल से निकली हुई कड़वी को सड़क के किनारे अपने खेत में रख लिया था। शुक्रवार देर रात कड़वी में लगीं आग को बुझाने की ग्रामीणों ने कोशिश भी की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ग्रामीणों के आग के विकराल रूप को देखते हुए आसपास रखी कड़वी और फसल को मौके से हटा कर उसे आग से बचाया।

नाबालिका का हुआ अपहरण..भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र में स्कूल गई 9वीं क्लास की 14 वर्षीया एक नावाल...
14/01/2023

नाबालिका का हुआ अपहरण..
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र में स्कूल गई 9वीं क्लास की 14 वर्षीया एक नावालिगा का स्कूल के बाहर से अपहरण हो जाने का मामला सामने आया है। 13 जनवरी को हुई अपहरण की इस घटना के बाद छात्रा के पिता ने गांव के ही एक नाबालिग पर अपहरण का शक जाहिर करते बताया है कि एक युवक की शह पर ही उसकी बेटी का अपहरण किया गया है। बताया गया कि अपह्रत नावालिगा शुक्रवार को गांव के सरकारी स्कूल में गई थी लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी जब घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसे गांव में ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। नावालिगा की तलाश के दौरान परिजनों को किसी परिचित से पता चला कि नावालिगा स्कूल तो आई थी लेकिन छुट्टी के समय एक व्यक्ति उसे अपने साथ बहला-फुसला कर ले गया। अपह्रत नावालिगा के पिता ने उच्चैन थाने में उसकी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है।

14/01/2023

अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही..
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर की जुरहरा थाना पुलिस ने जंगल ग्राम खेडली अलीमुद्दीन में सर्च ऑपरेशन चलाकर अवैध रूप से कच्ची हथकढ़ शराब बनाने वाली भट्टियों पर कार्रवाई करते हुए 2 भट्टियों को तोड कर करीब 700 लीटर वॉश को नष्ट किया और 12 लीटर अवैध कच्ची हथकड शराब को जब्त किया। थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ की गई इस कार्यवाही के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खेडली अलीमुद्दीन में एक सरसों के खेत के किनारे बने बोरिंग के पास एक अवैध शराब निर्माण की भट्टी पर दो व्यक्ति काम करते हुये नजर आये जो पुलिस को देखकर भाग गये। जिनकी पहचान रीता व प्रताप पुत्रान लक्ष्मण सिंह रायसिक्ख निवासी ग्राम खेडली अलीमुद्दीन थाना जुरहरा के रूप में हुई। मौके से मिट्टी के बर्तनों में भरी करीब 200 लीटर वॉश को नष्ट कर करीब 7 लीटर अवैध हथकड़ शराब को बरामद किया गया। वहीं कुछ दूरी पर पुलिस को खेत में एक अन्य भट्टी चलती दिखाई दी जिस पर पहुंचकर करीब 500 लीटर वॉश को नष्ट किया गया तथा मौके पर मिली करीब 5 लीटर अवैध शराब को जब्त किया गया। खेत मालिक के बारे में जानकारी की गई तो खेत दर्शन सिंह पुत्र दिलीप सिंह रायसिक्ख निवासी ग्राम खेडली अलीमुद्दीन थाना जुरहरा का होना ज्ञात हुआ। पुलिस द्वारा फरार आरोपियो की तलाश जारी है। पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक मुकुट सिंह, कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह 1177, जयपाल सिंह 2454 व गजन सिंह चालक 1552 भी शामिल थे।

*ब्रेकिंग न्यूज़*भरतपुर। राजस्थान में 14-17 जनवरी के बीच तीव्र शीतलहर व पाला जमने की सम्भावना को देखते मौसम विज्ञान विभाग...
14/01/2023

*ब्रेकिंग न्यूज़*
भरतपुर। राजस्थान में 14-17 जनवरी के बीच तीव्र शीतलहर व पाला जमने की सम्भावना को देखते मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आमजन के लिए किया गया है अलर्ट जारी। राज्य में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में बीकानेर व जयपुर संभाग के जिलों में 4-6 डिग्री सेल्सियस की दर्ज की गयी है गिरावट। मौसम के पूर्वानुमान के बाद आगामी 48 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की है संभावना। इस दौरान चुरू, सीकर के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज होने की भी है प्रबल संभावना। राज्य के पश्चिमी उत्तरी व पूर्वी भागों में दिनांक 14 से 17 जनवरी के दौरान अधिकांश भागों में तीव्र शीतलहर व कंही कंही शीतलहर चलने की भी है प्रबल संभावना। राज्य के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के कुछ जिलों में 15-18 जनवरी के दौरान कही कंही पाला पड़ने की भी है प्रबल संभावना। 18 जनवरी से शीतलहर की तीव्रता में कमी होने की है संभावना।

Address

Bharatpur
Jaipur
321001

Telephone

+918209208167

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharatpur अभी अभी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharatpur अभी अभी:

Share