
16/09/2025
आशा दीदी से आज जयपुर में भेट हुई, इसे टेलीपैथी ही कहा जायेगा कि दो दिन पहले ही दीदी से बात हुई और उन्होंने बताया वो जयपुर आ रही है ।
आशा दीदी के मार्गदर्शन में शिशु वाटिका प्रशिक्षण वर्ष २०२२ में गांधीधाम में लिया था और उसे अनुसार प्रज्ञा का पालन करने का प्रयत्न रहा ।
यदि कोई शिशु वाटिका early education की पद्धति हो तो श्रेष्ठ , शिशु वाटिका के १२ स्तंभ ही होंगे ।
यह मेरा सौभाग्य है मुझे सदैव विद्वत जनों का आशीर्वाद मिला ।
ॐ अहम ।