06/08/2025
पेरिया कडई पुलिस स्टेशन में सुरक्षा मांगने पहुंचे एक युवक की संदिग्ध आत्महत्या का मामला सामने आया है। राजन नामक व्यक्ति मंगलवार रात करीब 11 बजे थाने पहुंचा और बताया कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं। वहां तैनात सुरक्षाकर्मी (सेंचरी) ने उसे यह कहकर लौटा दिया कि सुबह आना।
बावजूद इसके, राजन थाने में ही रुका रहा और बिना किसी की जानकारी के थाने की सीढ़ियों से होकर क्राइम सब-इंस्पेक्टर के कक्ष में चला गया। अगली सुबह, जब सब-इंस्पेक्टर रोल कॉल के बाद कमरे में पहुंचे, तो दरवाज़ा अंदर से बंद मिला। जब दरवाज़ा ज़बरन खोला गया, तो अंदर राजन अपनी धोती (वेष्टी) से फंदा लगाकर लटका हुआ मिला।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि राजन समीचेट्टिपालयम से बस से आया था और टाउन हॉल होते हुए पोधी कॉर्नर की ओर भागता हुआ देखा गया था। जिला पुलिस आयुक्त सरवण सुंदर के अनुसार, राजन पिछले दो दिनों से मानसिक रूप से अस्थिर था।
इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच और सहायक पुलिस आयुक्त स्तर की जांच शुरू की गई है। संबंधित पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की बात भी कही गई है।