मेरा हिंदुस्तान

मेरा हिंदुस्तान जय हिंद
(1)

पाक के हर हमले को नाकाम किया:- कर्नल सोफिया कुरैशी
09/05/2025

पाक के हर हमले को नाकाम किया:- कर्नल सोफिया कुरैशी

सनी देओल को बॉलीवुड उतना प्रमोट नहीं करता इस वजह से उसकी मूवी की ज्यादा हाइप नहीं बन पाती। मैने कल रात के शो में जाट मूव...
12/04/2025

सनी देओल को बॉलीवुड उतना प्रमोट नहीं करता इस वजह से उसकी मूवी की ज्यादा हाइप नहीं बन पाती। मैने कल रात के शो में जाट मूवी देखी। यकीन मानिए शानदार एक्शन, स्टोरी लाइन, कॉमेडी, बैकग्राउंड म्यूजिक से भरपूर अलग लेवल की मास मसाला फिल्म है। अगर ऐसी मूवी हिट नहीं हुई तो इसका कारण एक्टर की एक्टिंग या मेकर्स की गलती नहीं होगी बल्कि सबसे बड़ा कारण होगा बॉलीवुड का प्रोपेगैंडा, क्योंकि अगर सलमान की सिकंदर जैसी घटिया फिल्म को 26 करोड़ की ओपनिंग केवल हाइप के कारण मिल गई लेकिन जाट जैसी शानदार मूवी को केवल कम हाइप के कारण 9.5 करोड़ की ओपनिंग मिली। इसलिए मैं आप सबको यही बोलूंगा कि एक बार अपना मन मारकर ही सही थिएटर में जाइए तो, लौटते वक्त अलग खुशी लेकर आएंगे। मूवी फुल एंटरटेनिंग है और ऐसा एक्शन अभी तक किसी भी बॉलीवुड की मूवी में नहीं दिखा।

फ़िल्म का टाइटल रखा है तो कुछ सोच समझकर ही रखा हैमें जरूर देखने जाऊंगा, आप में से कौन-कौन चल रहें हैंसनी देओल हमेशा से ह...
26/03/2025

फ़िल्म का टाइटल रखा है तो कुछ सोच समझकर ही रखा है

में जरूर देखने जाऊंगा, आप में से कौन-कौन चल रहें हैं

सनी देओल हमेशा से ही फेवरेट एक्टर है।

18/03/2025

एक नौजवान, एक किसान की बेटी से शादी करने की इच्छा लेकर किसान के पास पहुँचा।

किसान ने गौर से उसकी ओर देखा और मुस्कुराते हुए कहा,
"शादी हो सकती है, लेकिन एक शर्त है। अगर तुम इसे पूरा कर सको, तो मेरी बेटी तुम्हारी होगी।"

युवक ने उत्सुकता से पूछा, "क्या शर्त है?"

किसान ने समझाया,
"तुम मेरे खेत में जाओ। मैं तीन बैल छोड़ूँगा—अगर तुम इनमें से किसी भी एक की पूँछ पकड़ लो, तो मेरी बेटी से तुम्हारी शादी पक्की!"

युवक को चुनौती रोमांचक लगी, और वह खुशी-खुशी खेत में जा खड़ा हुआ।

पहला दरवाजा खुला…
जैसे ही किसान ने दरवाजा खोला, एक बेहद विशाल और खतरनाक बैल गरजता हुआ बाहर आया। युवक डर के मारे एक ओर हट गया और सोचने लगा, "चलो, अगला बैल सही रहेगा!"

दूसरा दरवाजा खुला…
इस बार पहले से भी ज़्यादा भयंकर बैल निकला। युवक के पसीने छूट गए! उसने फिर फैसला किया, "इससे भी बचना ही बेहतर है। तीसरे बैल का इंतज़ार करता हूँ!"

तीसरा दरवाजा खुला…
अब युवक के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इस बार एक कमजोर, मरियल सा बैल निकला। उसने खुशी-खुशी अपनी मुद्रा बनाई, कमर कसी और पूँछ पकड़ने को तैयार हो गया।

लेकिन… इस बैल की पूँछ ही नहीं थी!

युवक ने अपना सिर पकड़ लिया। अब पछताने के अलावा कोई चारा नहीं था। खाली हाथ उसे लौटना पड़ा।

सीख :-
ज़िन्दगी अवसरों से भरी हुई है—कुछ आसान, कुछ कठिन। लेकिन अगर आप पहला अवसर गँवा देते हैं, तो जरूरी नहीं कि दूसरा या तीसरा आपके लिए सही हो। इसलिए, जो भी मौका मिले, उसे तुरंत पकड़ने की कोशिश करें!
बाकी आपकी समझदारी।।

#है #है #है

कुंभ में हुई मौतों पर पाखंडी बाबा का घटिया बयान|
04/02/2025

कुंभ में हुई मौतों पर पाखंडी बाबा का घटिया बयान|

जवान किसान Vs बॉलीवुड
10/06/2024

जवान किसान Vs बॉलीवुड

उन्होंने कप को पैरों के नीचे रखा तो देश में संस्कार की बातें हो रही हैं और जब यहां के भारत देश के खिलाड़ी ही पैरों के नीच...
01/12/2023

उन्होंने कप को पैरों के नीचे रखा तो देश में संस्कार की बातें हो रही हैं और जब यहां के भारत देश के खिलाड़ी ही पैरों के नीचे थे तो देश मौन था।

05/10/2023

सख्त रवैया

Address

Jaipur
303005

Telephone

+919414143078

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मेरा हिंदुस्तान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मेरा हिंदुस्तान:

Share