19/11/2025
नगर परिषद के अतिक्रमण की कार्यवाही सवालों के घेरे में, क्षेत्र के बाहर एनएचआई के अधीन भूमि पर की कार्रवाई
Tonk ।सवाईमाधोपुरा चौराहे के आस-पास की भूमि को एनएचआई ने करीब 15 साल पहले अधिग्रहित कर ली है। संबंधित खातेदार को जमीन को मुआवजा भी दे दिया है। सवाईमाधोपुर चौराहे पर उक्त अतिग्रहित की गई जमीन को खातेदार रघुनंदन गोयल आज भी अपनी बताकर वहां थड़ी-केबिन लगवाकर किराया वसूल रहा है। किराया नहीं देने पर नगर परिषद के राजस्व अधिकारी सौरभ गर्ग से मिलीभगत कर क्षेत्र के बाहर होने के बावजूद एक केबिन को अतिक्रमण बताकर हटा दिया। इन सब आरोपों की शिकायत बुधवार को पीडि़त रसाल देवी मीणा ने जिला कलेक्टर व नगर परिषद आयुक्त समेत मुख्यमंत्री आदि से की है।...
Tonk ।सवाईमाधोपुरा चौराहे के आस-पास की भूमि को एनएचआई ने करीब 15 साल पहले अधिग्रहित कर ली है। संबंधित खातेदार को जमीन क....