BTV Hindi News

BTV Hindi News बहुजन समाज के सम्मान में..!

23/09/2024

🇮🇳मिलावट का ज़माना है

🙏1. जीरा (Cumin seeds)

✨जीरे की परख करने के ल‍िए थोड़ा सा जीरा हाथ में लीजि‍ए और दोनों हथेल‍ियों के बीच रगड़‍िए। अगर हथेली में रंग छूटे तो समझ जाइए क‍ि जीरा म‍िलावटी है क्‍योंक‍ि जीरा रंग नही छोड़ता।

2. हींग (Hing)

✨हींग की गुणवत्‍ता जांचने के ल‍िए उसे पानी में घोल‍िए।

अगर घोल दूध‍िया रंग का हो जाए तो समझ‍िए क‍ि हींग असली है।

दूसरा तरीका है हींग का एक टुकड़ा जीभ पर रखें अगर हींग असली होगी तो कड़वापन या चरपराहट का अहसास होगा।

3. लाल मि‍र्च पाउडर (Red chilli powder)

✨लाल म‍िर्च पाउडर में सबसे ज्‍यादा म‍िलावट की जाती है।

इसकी जांच करने के ल‍िए पाउडर को पानी में डालिए, अगर रंग पानी में घुले और बुरादा जैसा तैरने लगे तो मान ल‍ीज‍िए की म‍िर्च पाउडर नकली है।

4. सौंफ और धन‍िया (Fennel & Coriander)

✨इन द‍िनों मार्केट में ऐसी सौंफ और धन‍िया म‍िलता है जिस पर हरे रंग की पॉल‍िश होती है ये नकली पदार्थ होते हैं, इसकी जांच करने के ल‍िए धन‍िए में आयोडीन म‍िलाएं, अगर रंग काला हो जाए तो समझ जाइए क‍ि धन‍िया नकली है।

5. काली म‍िर्च (Black pepper)

✨काली म‍िर्च पपीते के बीज जैसी ही द‍िखती है इसल‍िए कई बार म‍िलावटी काली म‍िर्च में पपीते के बीज भी होते हैं। इसको परखने के ल‍िए एक ग‍िलास पानी में काली म‍िर्च के दानें डालें। अगर दानें तैरते हैं तो मतलब वो दानें पपीते के हैं और काली म‍िर्च असली नहीं है।

6. शहद (Honey)

✨शहद में भी खूब म‍िलावट होती है।

शहद में चीनी म‍िला दी जाती है, इसकी गुणवत्‍ता जांचने के ल‍िए शहद की बूंदों को ग‍िलास में डालें, अगर शहद तली पर बैठ रहा है तो इसका मतलब वो असली है नहीं तो नकली है।

7. देसी घी (Ghee)

✨घी में म‍िलावट की जांच करने के लिए दो चम्‍मच हाइट्रोक्‍लोर‍िक एस‍िड और दो चम्‍मच चीनी लें और उसमें एक चम्‍मच घी म‍िलाएं। अगर म‍िश्रण लाल रंग का हो जाता है तो समझ जाइए क‍ि घी में म‍िलावट है।

8. दूध (Milk)

✨दूध में पानी, म‍िल्‍क पाउडर, कैम‍िकल की म‍िलावट की जाती है। जांच करने के ल‍िए दूध में उंगली डालकर बाहर न‍िकाल‍ लीज‍िए। अगर उंगली में दूध च‍िपकता है तो समझ जाइए दूध शुद्ध है। अगर दूध न च‍िपके तो मतलब दूध में म‍िलावट है।

9. चाय की पत्‍ती (Tea)

✨चाय की जांच करने के ल‍िए सफेद कागज को हल्‍का भ‍िगोकर उस पर चाय के दाने ब‍िखेर दीज‍िए। अगर कागज में रंग लग जाए तो समझ जाइए चाय नकली है क्‍योंक‍ि असली चाय की पत्‍ती ब‍िना गरम पानी के रंग नहीं छोड़ती।

10. कॉफी (Coffee)

✨कॉफी की शुद्धता जांचने के ल‍िए उसे पानी में घोल‍िए।

शुद्ध कॉफी पानी में घुल जाती है, लेक‍िन अगर घुलने के बाद कॉफी तली में च‍िपक जाए तो वो नकली है
साभार 🙏

18/09/2024

एक अमीर व्यक्ति मृत्युभोज,धार्मिक खर्च और फिजूलखर्ची पर अपनी कमाई का 10-15 प्रतिशत भी खर्च नहीं कर पाता है। लेकिन गरीब व्यक्ति इन्हीं चीजों पर अपनी कमाई और जमीन तक बेच देता है।

12/09/2024

इंदरगढ़ बूंदी में जोहार की जगह अब मच्छी भुगान जन्म लेगा🤣 मच्छी भुगान की आवक और अच्छी बारिश को देखते हुए में मेरे गांव में मच्छी पोंड लगाने की घोषणा करता हूं!🤣 क्यों दिलखुश मीणा जयनिवास

12/09/2024

वैचारिक क्रांति नया मोड़ लेती हुई😃
क्या मिला बाबा जी का झंडा 😂 इंदरगढ़ बूंदी में अब जोहार की जगह अब मच्छी भुगान जन्म लेगा🤣 Mast Ram Meena
दिलखुश मीणा जयनिवास

02/09/2024

समाज को बहन डिंपल को न्याय दिलाने के लिए उसके परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए! ये वक्त की मांग है।
#डिंपल_मीणा_को_न्याय_दो

01/09/2024

पुराने दौर के मुजरे करने को देखे तो सिर्फ कुछ लोगो के लिए था कि वो ही देख सकते है! लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में आज के दौर में रील के माध्यम से नचनियाओ के माध्यम से मुजरा हर कोई देख सकता है! जोहार

29/08/2024

डियर समाज अचानक घूंघट प्रथा से नंगी प्रथा पर हुई बढ़ोतरी पर रोक लगाई जाएं..
वरना गोवा संस्कृति हमसे मात्र 17 किलोमीटर दूर खड़ी है..
Dilkush Meena Uniyara

27/08/2024

हवन यज्ञ पूजा पाठ से न अंग्रेज भागे, न मुगल, न गजनी भागा, तो तुम्हारा दुख कैसे भाग जाएगा ?
Dharma Dhakad

22/08/2024

मीना, सर Name किसी एक चोर मसीहा के कारण कभी नही जाना गया..!
मीना नाम सिर्फ अपनी पढ़ाई, upsc से लेकर ग्रुपC, ग्रुपD के कर्मचारियों से जाना गया है.जोहार

साथियों नमस्कार!माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC/ST आरक्षण में क्रीमीलेयर व उप वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में ...
21/08/2024

साथियों नमस्कार!
माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC/ST आरक्षण में क्रीमीलेयर व उप वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में देशभर के SC/ST व विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त 2024 को #भारत_बंद का आह्वान किया है, जिसका मैं पूर्णतया समर्थन करता हूं.!

जय भीम, जय जोहार, जय संविधान ✊🏻 ारत_बंद_हैं

21/08/2024

कर्नल तेरी नेक कमाई
तूने सोती कॉम जगाई
😊👌...
पीण आपडो कर्नल तो कतई सुलाबा में लग रीयो😅

13/08/2024

राज तो भीलों ने भी किया है डूंगरपुर बांसवाड़ा में और उदयपुर में, अब उनके राजा रहे है सरदार रहे है तो क्या अब वो भी आदिवासी नही जनजाति है.??
Aarav Meena हंसराज धांन्ध्या

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BTV Hindi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BTV Hindi News:

Share