27/08/2025
जयपुर में बड़े पैमाने पर 1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी
30 अगस्त को बड़ी चौपड़ पर ऑल इंडिया नातियां मुशायरा, 5 सितम्बर को निकलेगा जुलूस
जयपुर। हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की जीवनी से लोगों को अवगत कराने के मकसद से शहर में 1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है।
बड़ी चौपड़ पर मुशायरा
वाहिद मेमोरियल वेल्फेयर एंड रिलीफ सोसायटी की ओर से 30 अगस्त, शनिवार रात 8:30 बजे बड़ी चौपड़ पर ऑल इंडिया नातियां मुशायरा होगा। इसका शुभारंभ मुफ्ती-ए-शहर जयपुर मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रजवी साहब की सरपरस्ती व सुन्नी दावते इस्लामी के संरक्षक मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी के सानिध्य में किया जाएगा। इस मौके पर शहर के औलमा, जिम्मेदार हजरात और वरिष्ठजन मौजूद रहेंगे। वहीं देशभर से आए शायर वासिफ फारुकी, रामप्रकाश बेखुद, उस्मान मिनाई, फैज़ खुमार, अनवर अमान, सलीम दरियापुरी आदि अपनी नात पाक पेश करेंगे।
4 सितम्बर को आलमी मिलाद कॉन्फ्रेंस
कार्यक्रम संयोजक मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी के मुताबिक 4 सितम्बर को ईशा की नमाज़ के बाद से फज्र तक लोहारों का खुर्रा घाटगेट पर आलमी मिलाद कॉन्फ्रेंस होगी।इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सैय्यद इमरान अली क़ादरी (गुजरात), सैय्यद नूर मियां अशरफी (जोधपुर) और कमाल अहमद अलिमी (यूपी) सहित कई इस्लामी स्कॉलर शिरकत करेंगे।
5 सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
5 सितम्बर, शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के बाद जुलूसे ईद मिलादुन्नबी निकाला जाएगा। यह जुलूस मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रज़वी की सरपरस्ती में घाटगेट से रवाना होगा और चार दरवाज़ा मौलाना जियाउद्दीन सर्किल पर पहुंचकर जमा होगा। इसके बाद जुलूस करबला जाएगा, जहां यह जलसे में तब्दील होकर सलातो सलाम और दुआ के साथ सम्पन्न होगा।