Jaipur Today News

Jaipur Today News इस पेज पर आपको जयपुर की खबरें, घटनाएं, और राजनीतिक हलचल की जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी।

10/09/2025

नींबू पर चढ़ानी थी थार, महिला ने पहली मंजिल से ही कूदा दी

दिल्ली के निर्माण विहार में स्थित महिंद्रा शोरूम से महिला ने 27 लाख की थार खरीदी और शोरूम में ही पूजापाठ की, महिला को कार का पहिया नींबू पर चढ़ाना था, लेकिन महिला ने ज्यादा एक्सीलेटर दिया और कार बिल्डिंग को तोड़ते हुए 15 फीट नीचे गिर गई



05/09/2025
04/09/2025


जयपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर 1500 पेड़ लगाने की अनोखी मुहीम।

27/08/2025

जयपुर में बड़े पैमाने पर 1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी

30 अगस्त को बड़ी चौपड़ पर ऑल इंडिया नातियां मुशायरा, 5 सितम्बर को निकलेगा जुलूस

जयपुर। हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की जीवनी से लोगों को अवगत कराने के मकसद से शहर में 1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है।

बड़ी चौपड़ पर मुशायरा

वाहिद मेमोरियल वेल्फेयर एंड रिलीफ सोसायटी की ओर से 30 अगस्त, शनिवार रात 8:30 बजे बड़ी चौपड़ पर ऑल इंडिया नातियां मुशायरा होगा। इसका शुभारंभ मुफ्ती-ए-शहर जयपुर मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रजवी साहब की सरपरस्ती व सुन्नी दावते इस्लामी के संरक्षक मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी के सानिध्य में किया जाएगा। इस मौके पर शहर के औलमा, जिम्मेदार हजरात और वरिष्ठजन मौजूद रहेंगे। वहीं देशभर से आए शायर वासिफ फारुकी, रामप्रकाश बेखुद, उस्मान मिनाई, फैज़ खुमार, अनवर अमान, सलीम दरियापुरी आदि अपनी नात पाक पेश करेंगे।

4 सितम्बर को आलमी मिलाद कॉन्फ्रेंस

कार्यक्रम संयोजक मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी के मुताबिक 4 सितम्बर को ईशा की नमाज़ के बाद से फज्र तक लोहारों का खुर्रा घाटगेट पर आलमी मिलाद कॉन्फ्रेंस होगी।इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सैय्यद इमरान अली क़ादरी (गुजरात), सैय्यद नूर मियां अशरफी (जोधपुर) और कमाल अहमद अलिमी (यूपी) सहित कई इस्लामी स्कॉलर शिरकत करेंगे।

5 सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

5 सितम्बर, शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के बाद जुलूसे ईद मिलादुन्नबी निकाला जाएगा। यह जुलूस मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रज़वी की सरपरस्ती में घाटगेट से रवाना होगा और चार दरवाज़ा मौलाना जियाउद्दीन सर्किल पर पहुंचकर जमा होगा। इसके बाद जुलूस करबला जाएगा, जहां यह जलसे में तब्दील होकर सलातो सलाम और दुआ के साथ सम्पन्न होगा।

23/08/2025

आमेर में बारिश के कारण महल में जाने वाले रास्ते की दीवार गिरी।

20/08/2025

- शहर में इन दिनों आवारा श्वानों का आतंक फिर से बढ़ गया है। आए-दिन श्वानों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बुधवार को पहाड़गंज सूरजपोल में एक महिला सुबह घूमने के लिए बाहर निकली थी, कि आवारा श्वानों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी इलाके में आवारा श्वानों का आतंक बना हुआ है, लेकिन इसके बाद भी नगर निगम ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की।




Kusum Yadav

17/08/2025

राजधानी में गुंडाराज स्कॉर्पियो से कुचलकर युवक की हत्या, कार भिड़ने पर विवाद हुआ था... देखने पहुंचा था युवक



Rajasthan Police

14/08/2025

"बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान की ब्रांड एंबेसडर द्वारा प्रेरणादायक अपील

देश की बेटियों की आवाज़ और शिक्षा की पैरोकार, इनाया खान, जिन्होंने "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान में एक जागरूक और निडर बालिका के रूप में देशभर में पहचान बनाई, ने आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

Diya Kumari

Address

Jaipur

Telephone

+919414839363

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaipur Today News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share