Kuldeep Tiwari

Kuldeep Tiwari Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kuldeep Tiwari, Digital creator, Jaipur.

जय बजरंग बली🙏
15/07/2025

जय बजरंग बली🙏

  ❤️❤️
14/07/2025

❤️❤️

16/05/2025

      🙏
13/05/2025

🙏

भारत माता की जय! 🇮🇳
07/05/2025

भारत माता की जय! 🇮🇳

*अठाईस वर्षों की साधना का मूल्य अठाईस हजार मासिक*आज अखबार में समाचार था कि नीट परीक्षा में इस बार फिजिक्स का पर्चा काफी ...
07/05/2025

*अठाईस वर्षों की साधना का मूल्य अठाईस हजार मासिक*
आज अखबार में समाचार था कि नीट परीक्षा में इस बार फिजिक्स का पर्चा काफी कठिन था और बहुत से सेंटर्स पर कई बच्चे रोते हुए बाहर आए।
नीट परीक्षा के लिए एक बच्चा औसतन चार साल पढ़ाई करता है। देखा गया है कि जो छात्र प्रथम प्रयास में सफल होते हैं वो अक्सर 9वीं कक्षा से ही सब कुछ छोड़ कर नीट की तैयारी में लग जाते हैं,जो छात्र ग्यारहवीं ,बारहवीं में आकर नीट की तैयारी शुरू करते हैं उन्हें एक, या दो या तीन ड्रॉप लेने पड़ते हैं।
नीट की पढ़ाई कितनी कठिन है इसका अनुमान इस बात से लगा सकते हैं कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब अखबार में किसी नीट की तैयारी कर रहे छात्र द्वारा सुसाइड का समाचार न दिखता हो। नीट की तैयारी तो छात्र करता है लेकिन पूरे परिवार का जीवन उन चार साल इस परीक्षा पर केंद्रित हो जाता है। बच्चों का एक ही लक्ष्य, एक ही स्वप्न होता है कि बस सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेना है। उन्हें लगता है कि मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के बाद उनकी चार वर्षों की साधना समाप्त होगी और उसके बाद अब वो सब कुछ कर पाएंगे जो नीट की तैयारी के समय नहीं कर पाए थे जैसे कि खुल कर हंसना, जम कर खेलना, सुबह देर तक सोना, पारिवारिक कार्यक्रमों में आना जाना इत्यादि।
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के बाद ये भ्रम भी टूटता है और उन्हें पता चलता है कि जिसे वो अपनी वर्षों की कठिन और थका देने वाली साधना का अंत समझ रहे थे वो तो दरअसल उनकी असल साधना का प्रारंभ है और ये साधना तो अगले बारह तेरह साल चलने वाली है।
मेडिकल की पढ़ाई के दौरान होने वाले मानसिक तनाव को एक मेडिको या उसके परिजनों के अतिरिक्त कोई नहीं समझ सकता। एक डॉक्टर जब तीस साल का होता है तो वो सैकड़ों परीक्षाएं दे चुका होता है, हर परीक्षा किसी गंभीर मानसिक यंत्रणा से कम नहीं होती। अट्ठाइस, तीस साल की थका देने वाली कठिन यात्रा के बाद जब वो चिकित्सक के रूप में अपने करियर का पहला कदम समाज में रखता है तो उसे बताया जाता है कि *विधान सभा में तीन प्रश्न न पूछने के बदले तीन करोड़ लेने वाले माननीय विधायकों ने मिलकर उसकी अट्ठाइस वर्षों की साधना का मूल्य अठाईस हजार मासिक तय किया है।

-डॉ राज शेखर यादव
फिजिशियन,राजस्थान

संभावित युद्ध हवाई हमलों के दौरान नागरिक सुरक्षाएवं जागरूकता गाइड लाइंस जारी की गई।
06/05/2025

संभावित युद्ध हवाई हमलों के दौरान नागरिक सुरक्षा
एवं जागरूकता गाइड लाइंस जारी की गई।

06/05/2025

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच लखनऊ में युद्ध से बचने के लिए सिविल डिफेंस ने मॉक ड्रिल की। लखनऊ में पुलिस लाइंस में सायरन बजते ही लोग लेट गए। फिर गोली लगने पर या हमलों के बीच क्या किया जाए। इसकी ट्रेनिंग भी सिविलियंस को दी गई।

यूपी डीजीपी ने बताया कि प्रदेश के 19 जिलों में 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी। इसमें दिख रहा है कि सायरन बजते ही लोग फर्श पर लेट जाते हैं। दोनों हाथों से अपने दोनों कान बंद कर लेते हैं। सिविलियंस को घायल होने पर अस्पताल ले जाने की ट्रेनिंग भी ली गई।

नव वर्ष 2025 की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आपको एवं आपके परिवार को नववर्ष...
01/01/2025

नव वर्ष 2025 की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आपको एवं आपके परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।🌹
💐नव वर्ष 2025 मंगलमय हो 💐

23/09/2024


23/09/2024


12/08/2024

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kuldeep Tiwari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share