Ekone News Network

Ekone News Network Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ekone News Network, Media/News Company, Jaipur.

New Open Roles at Ekone News Network at Jaipur, Rajasthan
01/09/2022

New Open Roles at Ekone News Network at Jaipur, Rajasthan




24/08/2022

बिहार से झारखंड तक ED -CBI के ताबड़तोड़ छापे | Narendra Modi | Punjab | CBI And ED On RJD Leaders News Network

महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। सत्र की शुरुआत सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे से हुई। उद्धव...
24/08/2022

महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। सत्र की शुरुआत सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे से हुई। उद्धव गुट और शिंदे गुट के विधायक आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की भी की। विधानसभा की सीढ़ियों पर विपक्ष ने सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ नारे लगाए।
50 खोके... एकदम ओके का लगाया नारा
उद्धव गुट के विधायकों ने शिंदे गुट के लिए '50 खोके... एकदम ओके' का नारा लगाया। इस नारे की आड़ में शिंदे गुट पर 50 करोड़ लेकर बिक जाने का आरोप लगाया गया।
&ThackerayGutbhode
#महाराष्ट्र #सीएमएकनाथशिंदे #पूर्वसीएमउद्धवठाकरे #शिंदेऔरठाकरेगुटभीड़े #विधानसभाकेबाहरहंगामा
#विधायकोंने50खोकेआकेकानारादिया

24/08/2022

बड़ा मोदी का विकल्प छोटा मोदी नही ही सकता || Ekone News Network || # #शराबनीति #दिल्लीसरकार #केजरीवाल #आमआदमीपार्टी #प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी #किसाननेतायोगेंद्रयादव #योगेंद्रयादवकाआपपरतीखातंज #शराबनीतिकोलेकरकिसाननेतायोगेंद्रयादवकाबयान #बड़ामोदीकाविकल्पछोटामोदीनहींहोसकता News Network

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली के विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई. भाजपा ने मनीष सिसोदिया पर 'शिंदे' वाली कोशिश की, ल...
24/08/2022

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली के विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई. भाजपा ने मनीष सिसोदिया पर 'शिंदे' वाली कोशिश की, लेकिन कोशिश नाकाम हुई. बीजेपी ने हमारे विधायकों को धमकाया और कहा कि 20 से 25 करोड़ रुपये का हमारा प्रस्ताव स्वीकार करो या फिर सिसोदिया की तरह सीबीआई के मामलों का सामना करो. बीजेपी ने 20-25 विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया है. वे दिल्ली के शिक्षा मॉडल के बारे में चिंतित हैं, वे देश को बेचना चाहते हैं, केजरीवाल देश को बचाना चाहते हैं. सावधान रहना, ये दिल्ली है, यहां AAP की सरकार है, बिकने वाली नहीं है.


#दिल्ली #आमआदमीपार्टी #बीजेपी #मनीषसिसोदिया #सिसोदियाकोशिंदेबनानेकीकोशिश #आपनेतासंजयसिंह #आपविधायकसंजीवझाकाआरोप #झाको20करोड़कीपेशकश

बीते दिनों आजम खान (Azam Khan) पर दो और नए केस रामपुर (Rampur) में दर्ज हुए हैं. जिसके बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi...
22/08/2022

बीते दिनों आजम खान (Azam Khan) पर दो और नए केस रामपुर (Rampur) में दर्ज हुए हैं. जिसके बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पूरी तरह से आर-पार की लड़ाई में जुट गई है. पहले इस मामले में आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने प्रशासन को चार दिनों की चेतावनी दी थी. जिसके बाद अब सपा का डेलीगेसन इस मामले में एक्शन मोड में नजर आ रहा है. इस डेलीगेसन में सपा के कई बड़े नेता शामिल हैं, जिन्होंने डीजीपी (DGP) से मुलाकात की.

सपा का डेलीगेसन डीजीपी से मुलाकात करके निकल चुका है. इस डेलीगेसन में पूर्व मंत्री मनोज पांडे भी शामिल थे. डीजीपी से मुलाकात के बाद उन्होंने बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. सरकार आजम खान साहब पर मनगढ़ंत आरोप लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रही है.

# #समाजवादीपार्टी
#अखिलेशयादव #आजमखान
#आजमखानपरनयाकेस

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों में अब हर दल जुट गया है. इसी बीच यूपी कांग्रेस (Congres...
22/08/2022

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों में अब हर दल जुट गया है. इसी बीच यूपी कांग्रेस (Congress) में भी बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से यूपी कांग्रेस (UP Congress) का प्रभार वापस लिया जा सकता है. माना जा रहा है कि इस पर पार्टी हाईकमान गंभीरता से विचार कर रहा है.
दरअसल, 23 अगस्त को दिल्ली में कांग्रस की एक बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में होने वाली इस बैठक में तेलंगाना के प्रमुख नेताओं की बैठक सोमवार की शाम पांच बजे 10 जनपथ में होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए तेलंगाना के प्रमुख नेता पहले ही दिल्ली आ चुके हैं. इस बैठक में मुंगोडे उपचुनाव पर चर्चा होगी.
#उत्तरप्रदेश #लोकसभाचुनाव #कांग्रेस #प्रियंकागांधी #यूपीकांग्रेसमेंबदलाव #महासचिवपदवापसलियाजासकताहै #कांग्रेसकीअहमबैठक

22/08/2022

मोदी का फोन आते ही पसीने छूट जाते हैं | Rajyavardhan Rathore | BJP | Congress President News Network

दिल्ली के उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई रेड और लुक आउट नोटिस को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. मनीष सिसोदिया ने ट...
22/08/2022

दिल्ली के उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई रेड और लुक आउट नोटिस को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूं, सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूंगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो.

#दिल्ली #उपमुख्यमंत्रीमनीषसिसोदिया #आपतोड़करभाजपामेंआओ
#सीबीआईरेड #सिसोदियाकेघरसीबीआईकीरेड

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मंत्रियों को सलाह देते हुए कहा है कि मंत्...
20/08/2022

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मंत्रियों को सलाह देते हुए कहा है कि मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे और सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार करेंगे. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पाँव नहीं छूने देंगे. शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे. सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे. सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे
#
#

'tbuynewcar #बिहार #तेजस्वीयादव #शिष्टाचार #अभिवादनकीपरम्परा #नईगाड़ीनहींखरीदेंगे

20/08/2022

राहुल का ऑफिस तोड़ने वाले निकले कांग्रेसी | 4 congress worker arrested | Cbi | AAP | Manish Sisodia News Network

हिमाचल में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। मंडी और चंबा जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। पिछले 24 घंटों में चंबा के भटियात मे...
20/08/2022

हिमाचल में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। मंडी और चंबा जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। पिछले 24 घंटों में चंबा के भटियात में तीन, मंडी में 4 और कांगड़ा के शाहपुर में मकान गिरने से 9 साल की बच्ची की मौत हो गई। चंबा और मंडी जिले में 15 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे है। हमीरपुर में 10 से 12 घर नदी में डूब गए। इनमें फंसे 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया।

उधर, कांगड़ा में भारी बारिश से चक्की नदी में बना पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला रेलवे पुल बह गया। हालांकि, इस पुल को एक हफ्ते पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया था और अगस्त के पहले हफ्ते में ही बंद कर दिया था।
#बादलफटे #रेलवेपुलटूटा #बाढ़न्यूज #हिमाचलमेंबाढ़केहालात #एनडीआरएफराहतकार्यमें #बचावकार्यजारी #बाढ़सेबूरेहालात #जनजीवनअस्तव्यस्त

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ekone News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ekone News Network:

Share