Soul Story

Soul Story "खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है।"
"मुश्किलें केवल बहादुर इंसान का इम्तिहान लेने आती हैं।"

22/01/2025
ये मोहब्बत मेरी, खामोश रहकर भी पुकारती है,तुमसे कुछ न कहकर भी हर बात कह जाती है।न शिकवा, न गिला, बस दुआओं का सफर है,एकतर...
21/01/2025

ये मोहब्बत मेरी, खामोश रहकर भी पुकारती है,
तुमसे कुछ न कहकर भी हर बात कह जाती है।
न शिकवा, न गिला, बस दुआओं का सफर है,
एकतरफा प्यार मेरा, बस खुदा का नजर है।

दिल तोड़कर मुस्कुराना तुम्हारी आदत बन गई,जिससे भी मोहब्बत की वो कहानी अधूरी बन गई।
20/01/2025

दिल तोड़कर मुस्कुराना तुम्हारी आदत बन गई,
जिससे भी मोहब्बत की वो कहानी अधूरी बन गई।

तेरी आँखों में मैंने ख्वाब सजाए हैं,तेरे साथ हर पल को जन्नत बनाए हैं।तेरे बिना ये दिल बेकरार रहता है,तू मेरी मोहब्बत, मे...
15/01/2025

तेरी आँखों में मैंने ख्वाब सजाए हैं,
तेरे साथ हर पल को जन्नत बनाए हैं।
तेरे बिना ये दिल बेकरार रहता है,
तू मेरी मोहब्बत, मेरी दुआ, मेरी दास्तान है।

14/01/2025

तुझसे मिली तो जाना इश्क क्या होता है,
हर धड़कन में बस तेरा नाम होता है।
तू है तो रोशन है ये दुनिया मेरी,
वरना हर तरफ बस अंधेरा होता है।

26/12/2024

मेरा दिल अब बस तुम्हारे पास है,
तुम्हारी मुस्कान में ही मेरा सकून है।
तुमसे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए इस ज़िंदगी में,
बस तुम मेरे साथ रहो, यही सबसे बड़ा ख्वाब है।

23/12/2024

दिल की हर धड़कन में तुम्हारा नाम है, तुमसे मिलने का हर पल बस एक ख्वाब है। कितनी बार खुद को तुमसे दूर करने की सोची, लेकिन हर बार तुम्हारी यादों ने मुझे और पास किया।

तुमसे मिलने की चाहत में हर पल जीते हैं,  तुम्हारी यादों में हर दिन हम खोते हैं।  तुमसे ज्यादा किसी को चाहना नहीं आता,क्य...
23/12/2024

तुमसे मिलने की चाहत में हर पल जीते हैं,
तुम्हारी यादों में हर दिन हम खोते हैं।
तुमसे ज्यादा किसी को चाहना नहीं आता,
क्योंकि तुम्हारे बिना जीना बहुत मुस्किल है।

Address

B2 Bypass
Jaipur
302022

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Soul Story posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share