Criminal Reporter

Criminal Reporter latest updates /flash news /local news / national news

मासूमो का अंतिम संस्कार टायरों से जला कर 😡😡😡झालावाड़ के पिपलोदी स्कूल हादसे पर सरकार की संवेदनहीनता का दुखद उदाहरण!7 मास...
28/07/2025

मासूमो का अंतिम संस्कार टायरों से जला कर 😡😡😡
झालावाड़ के पिपलोदी स्कूल हादसे पर सरकार की संवेदनहीनता का दुखद उदाहरण!
7 मासूम बच्चों की मौत के बाद, 5 का अंतिम संस्कार गीली लकड़ियों और टायरों से करना पड़ा।
जहां मातम छाया था, वहीं मंत्री जी फूलों की माला पहनकर जश्न मना रहे थे।
क्या यही सुशासन है?
यह मात्र अफवाहे नहीं है इस खबर कि मुख्य बातें और फैक्ट चेक:

- 25 जुलाई, 2025 को झालावाड़ के पिपलोदी सरकारी स्कूल में छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हुई।
- 26 जुलाई को 5 बच्चों का अंतिम संस्कार पिपलोदी के श्मशान में किया गया, जहां सूखी लकड़ियाँ न होने से गीली लकड़ियाँ और टायर जला कर शवों का दाह किया गया।
- इस घटना पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ने दुख जताया।
- रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर उसी दिन 51 किलो फूलों की माला पहनकर सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखे।
- ग्रामीणों और मीडिया ने प्रशासन व नेताओं पर संवेदनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके पुत्र भी इलाके के प्रतिनिधि हैं, किंतु सूखी लकड़ी तक का इंतज़ाम नहीं हो पाया।

*फैक्ट चेक:*
- हादसा और अंतिम संस्कार की परिस्थितियां—जैसा रिपोर्ट में लिखा है—स्थानीय मीडिया और वायरल फोटो (संलग्न) के मुताबिक सही हैं।
- शिक्षा मंत्री की माला व स्वागत की फोटोज और खबरें भी न्यूज़ पोर्टल्स में रिपोर्ट हुई हैं।

*निष्कर्ष:*
घटना, प्रशासन और नेताओं की संवेदनहीनता व स्थानीय अव्यवस्था पर लग रहे आरोप सही हैं, और घटना की रिपोर्टिंग विश्वसनीय है|

😢

02/06/2025

Sharmistha Panoli के गिरफ्तार होते ही सोशल मीडिया में क्या

बोल रहे हैं लोग







Ranaut







Kalyan

Headlines India
Courtesy : headlines India

Address

Pink City , Rajputana
Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Criminal Reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Criminal Reporter:

Share