27/04/2025
जिस समाज में औरतों की ऊंची आवाज को बिल्कुल पसंद नहीं किया जाता उसकी ऊंची आवाज बोलने पर ना जाने कितने नाम दे दिए जाते हैं जैसा बेहुदा, बत्तमीज संस्कारहीन और ना जाने क्या क्या उसी समाज में मैंने मर्दों को अक्सर औरतों से चिल्लाकर या ऊंची आवाज में बात करते देखा है चाहे औरत की गलती हो या ना हो बात थोड़ी कड़वी है मगर सत्य है