23/10/2025
भाजपा के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा झालावाड़ की जेल में बाथरूम में फिसलकर गिर गए, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आ गई। हादसे के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत उन्हें SRG अस्पताल के ICU में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज जारी है।
कंवरलाल मीणा पहले अंता विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं, लेकिन SDM पर बंदूक तानने के मामले में उन्हें 3 साल की सजा सुनाई गई थी। इसी कारण उनकी विधायक सदस्यता समाप्त हो गई और अब वहां उपचुनाव होने जा रहा है।
---
#️⃣ Hashtags:
#कंवरलालमीणा #झालावाड़ #अंता_उपचुनाव #भाजपा #पूर्वविधायक ्पताल #जेलहादसा #राजस्थानखबर #राजस्थानराजनीति