
12/07/2025
ये नीचे बैठें 4 वहीं महाशुरवीर बहादुर जांबाज़ दुकानदार है जिन्होंने खाटूश्यामजी में तेज बारिश के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा बारिश से बचने के लिए दुकानों में शरण लेने पर उन्हें लाठियों से बूरी तरह पीटा था।
इन चारों को यह तो सोचना चाहिए था कि जहां हर दिन हजारों लोग श्रृद्धा से आते हैं उनका इन्हें सहयोग सम्मान सुरक्षा करनी चाहिए न कि ऐसे लाठियों से पीट देना चाहिए।
बारिश प्राकृतिक आपदा है जिसमें कोई भी कहीं भी शरण ले तो इसमें बूराई क्या है।
खैर अब वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को भी ऐसे उदण्ड मक्कार अपराधिक प्रवृति वाले दुकानदारों से उचित दूरी रखनी चाहिए।
50 वाली ध्वजा निशान 500 में, 30 वाला नारियल 100 में, 25 वाली मोली 75 में,51 वाला प्रसाद 251 में लेकर आप ओर हम सब ने इन्हे सिर पर बैठा लिया है, धनकुबेर बनने के बाद कहा रहम दया परोपकार सहृदयता जैसे गुण मानव काया में रह पाते हैं तो फिर अगली दफा सारा पूजा पाठ का सामना अपने अपने लोकल शहर कस्बे बाजार के व्यापारी दुकानदार भाईयों से लेकर जाएं जो दाम भी वाजिब लेंगे ओर महंगाई में आमदनी करवाने पर दिली दुआ भी देंगे।
खाटू वाला सबकी भली करें।
बोलो हारे के सहारे कि जय हो।।
ऐसे चंद गंदी मानसिकता वाले लोग ही सरल सभ्य शालीन धार्मिक स्थलों ओर टूरिस्ट स्पॉट को बदनाम कर देते हैं, ऐसे बदनुमा दागों को ऐसी पाक पवित्र प्रतिष्ठित जगहों से हटा देना चाहिए।