The Talk Times

The Talk Times Real Time With Real Talks
Follow us

ये नीचे बैठें 4 वहीं महाशुरवीर बहादुर जांबाज़ दुकानदार है जिन्होंने खाटूश्यामजी में तेज बारिश के दौरान श्रद्धालुओं द्वार...
12/07/2025

ये नीचे बैठें 4 वहीं महाशुरवीर बहादुर जांबाज़ दुकानदार है जिन्होंने खाटूश्यामजी में तेज बारिश के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा बारिश से बचने के लिए दुकानों में शरण लेने पर उन्हें लाठियों से बूरी तरह पीटा था।
इन चारों को यह तो सोचना चाहिए था कि जहां हर दिन हजारों लोग श्रृद्धा से आते हैं उनका इन्हें सहयोग सम्मान सुरक्षा करनी चाहिए न कि ऐसे लाठियों से पीट देना चाहिए।
बारिश प्राकृतिक आपदा है जिसमें कोई भी कहीं भी शरण ले तो इसमें बूराई क्या है।
खैर अब वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को भी ऐसे उदण्ड मक्कार अपराधिक प्रवृति वाले दुकानदारों से उचित दूरी रखनी चाहिए।
50 वाली ध्वजा निशान 500 में, 30 वाला नारियल 100 में, 25 वाली मोली 75 में,51 वाला प्रसाद 251 में लेकर आप ओर हम सब ने इन्हे सिर पर बैठा लिया है, धनकुबेर बनने के बाद कहा रहम दया परोपकार सहृदयता जैसे गुण मानव काया में रह पाते हैं तो फिर अगली दफा सारा पूजा पाठ का सामना अपने अपने लोकल शहर कस्बे बाजार के व्यापारी दुकानदार भाईयों से लेकर जाएं जो दाम भी वाजिब लेंगे ओर महंगाई में आमदनी करवाने पर दिली दुआ भी देंगे।
खाटू वाला सबकी भली करें।
बोलो हारे के सहारे कि जय हो।।


ऐसे चंद गंदी मानसिकता वाले लोग ही सरल सभ्य शालीन धार्मिक स्थलों ओर टूरिस्ट स्पॉट को बदनाम कर देते हैं, ऐसे बदनुमा दागों को ऐसी पाक पवित्र प्रतिष्ठित जगहों से हटा देना चाहिए।

Day - 01  #ड्रोन आपका  #दृष्टिकोण बदल देता है, उसे बहुत विस्तृत फलक दे देता है.Deshraj Meena ने फोटो शूट किया है.सिलीसेढ...
26/06/2025

Day - 01 #ड्रोन आपका #दृष्टिकोण बदल देता है, उसे बहुत विस्तृत फलक दे देता है.
Deshraj Meena ने फोटो शूट किया है.
सिलीसेढ़ झील, अलवर का ये दृश्य सिर्फ एक सुंदर फोटो नहीं है — ये तकनीक की ताकत है। ड्रोन व्यू ने हमें वो दिखाया जो ज़मीन से कभी नज़र नहीं आता: एक शांत झील के बीच महलनुमा संरचना, चारों ओर हरियाली से घिरी, और एक तरफ घुमावदार सड़क जो जैसे इतिहास को वर्तमान से जोड़ती है।

ड्रोन सिर्फ फोटो नहीं खींचता, ये सोचने का नज़रिया देता है — जंगल, जल, महल और मानव के रिश्ते को समझने का एक समर्पित प्रयास।
पर्यटन को सिर्फ घूमना नहीं, बल्कि अनुभव करना चाहिए — तकनीक की आँखों से।

Deshraj Meena

Congratulations 🎉 जगदीश जी राजपुरोहीत (वरिष्ठ अध्यापक) तोलियासर  को विवाहिक बंधन कि हार्दिक शुभकामनाएँ भगवान कि कृपा सें...
16/05/2025

Congratulations 🎉
जगदीश जी राजपुरोहीत (वरिष्ठ अध्यापक) तोलियासर को विवाहिक बंधन कि हार्दिक शुभकामनाएँ
भगवान कि कृपा सें आपकी ये जोड़ी हमेशा हँसते मुस्कुराते रहें ख़ुश रखें

14/05/2025

देश कि वीर बेटी को दुश्मन कि बहन कहने वाले मंत्री को पदमुक्त किया जाएगा या फिर घिनौनी करतूत को छिपा दिया जाएगा We are proud of you Qureshi🇮🇳

पाकिस्तान के आतंकियों से तो निपट लेंगे भाजपा-RSS के आतंकियों से कैसे निपटेंगे?
13/05/2025

पाकिस्तान के आतंकियों से तो निपट लेंगे
भाजपा-RSS के आतंकियों से कैसे निपटेंगे?

Sophia Qureshi: लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं:-कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्हो...
09/05/2025

Sophia Qureshi: लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं:-
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में एक सैन्य दल का नेतृत्व किया। वे भारतीय सेना की सिग्नल कोर (Signals Corps) से ताल्लुक रखती हैं। उनकी कहानी भारतीय महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, खासकर उन महिलाओं के लिए जो सैन्य सेवा में जाने का सपना देखती हैं।
सोफिया कुरैशी का जन्म भारत में एक पढ़े-लिखे और प्रगतिशील परिवार में हुआ था। बचपन से ही उनमें देशभक्ति और अनुशासन की भावना थी। उन्होंने NDA (National Defence Academy) की तरह पुरुषों के लिए विशेष संस्थान न होने के बावजूद, महिलाओं के लिए बने ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी (OTA), चेन्नई से प्रशिक्षण लिया।
कर्नल सोफिया को भारतीय सेना की सिग्नल कोर में नियुक्त किया गया था, जहाँ उन्होंने तकनीकी और संचार संबंधित कई अहम जिम्मेदारियाँ निभाईं। वे तेज-तर्रार निर्णय लेने वाली और रणनीतिक सोच वाली अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं।
2016 में कर्नल सोफिया कुरैशी को संयुक्त राष्ट्र के पीसकीपिंग मिशन (UN Peacekeeping Mission) में एक बटालियन की कमान संभालने के लिए चुना गया। यह एक ऐतिहासिक पल था क्योंकि यह पहली बार था जब किसी भारतीय महिला अधिकारी ने पूरी सैन्य टुकड़ी की कमान संभाली। इस मिशन में भारत की ओर से 7 महिला अधिकारी और 168 पुरुष सैनिक शामिल थे, और सभी की अगुवाई कर्नल कुरैशी कर रही थीं।
कर्नल सोफिया कुरैशी न केवल भारतीय सेना में महिलाओं की भूमिका को मज़बूती से सामने लाने वाली हैं, बल्कि वे उन तमाम युवतियों के लिए एक रोल मॉडल हैं जो किसी भी पुरुष-प्रधान क्षेत्र में खुद को साबित करना चाहती हैं।

We Salute 🙏🏻

27/04/2025

बिस्तर पर औरत को मर्द की बायी और लेटना चाहिए,,

हम सभी काम अपने दाएं हाथ से करते हैं,,, मर्द का दाहिना हाथ खुला रहना चाहिए,,,,,

सोते समय औरत की आदत होती है वह मर्द का कंधा बाजू या छाती पर सर रख कर सोती है। बाएं बाजू या कंधे पर और अपने सर रखा हो तो आदमी का दायां हाथ फ्री होता है

जिससे मर्द को औरत को सहलाने उसके बालों में उंगलियां चलाने मैं कोई मुश्किल नहीं आती है।

औरत भी यही चाहती है कि मर्द उसे सहलाए उसकी सारी थकान उतार दे,,

मर्द औरत की और बायी करवट लेता है।

तब मर्द की दाई नास ऊपर की तरफ होती है। इससे श्वास आने जाने में दाया स्वर चलता है इसे सूर्य स्वर कहते है। इससे शरीर में गर्मी बढ़ती है। जो मर्द के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।

औरत जैसे ही पति की तरफ मुख करती है।

उसका बाया स्वर चलता है। बाया स्वर चंद्र स्वर है।इससे औरत अंदर शीतलता बढ़ती है। जो औरत के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।

स्वस्थ जीवन ही जिंदगी का आधार है,,,

इसलिए औरत को मर्द की बायी और सोना चाहिए।🙏🙏💐💐🌈

सनातन धर्म में महिला को पुरुष की बाम अंगी बताया गया है। बाम अंगी होने का मतलब होता है कि महिला पुरुष की बाएं भाग का हिस्सा होती है।

और यही कारण है कि धार्मिक चित्रों में शिव के बाएं पार्वती खड़ी रहती हैं,राम के बाएं सीधा खड़ी रहती हैं, विष्णु के बाएं लक्ष्मी खड़ी रहती हैं।

आता है या पूर्व में ही निर्धारित है कि महिला को पुरुष के लेफ्ट में स्थापित होना चाहीये।

सोने के नियम के अनुसार भी हमारा जो बायां हिस्सा है शरीर का वह हमेशा नीचे होना चाहिए दाहिना हिस्सा शरीर का ऊपर की तरफ होना चाहिए यानी कि हमको बाएं करवट ले करके सोना चाहिए।

इसका वैज्ञानिक कारण भी है जो हृदय होता है वह हमारे बाएं भाग में स्थित होता है बाएं भाग में स्थित होने के कारण रक्त का संचरण जब हम बाएं हो करके सोते हैं तो पूरे शरीर में बराबर होता है।

इसी प्रकार जब हम बाएं करवट तो करके सोते हैं तो महिला को भी अपने साथ जब सुला है तो बाएं साइड में ही सुनाएं यह महिला पुरुष के लिए सबसे अच्छा पोजीशन है चाहे उनमें प्रेमालाप करने का हो चाहे साथ में सोने का ।

यह वैज्ञानिक रूप से भी अच्छा होगा और उनके आपसी रिश्ते को मजबूत करने के भी लिए भी अच्छा होगा आपस में प्रेम संबंध स्थापित करने में भी आसानी होगी।
साभार 🙏

6 दिन पहले ब्याह आंख्या के आगे तै अपणे का जाणा … जिसके लागे वोए जाणे
23/04/2025

6 दिन पहले ब्याह
आंख्या के आगे तै अपणे का जाणा …
जिसके लागे वोए जाणे

11/04/2025

वृद्धाश्रम मे बाप को छोड़ कर बेटा जा ही रहा था कि बाप को वृद्धाश्रम के संचालक से हँसते हुए बात करते देखा तो उसके कदम ठहर गए। उसने संचालक से पूछा "आप मेरे पापा को कैसे जानते हो? संचालक बोला " तुम्हारे पिता आज से तीस साल पहले हमारे अनाथाश्रम से एक लड़का गोद लेकर गए थे

बधाई हो 🎉🎉🎉 राजवीर सिंह चलकोई माता पिता बनने की हार्दिक शुभकामनाएं सर और मैमघर में बेटी के रूप में लक्ष्मी का आगमन हुआ 😍...
15/03/2025

बधाई हो 🎉🎉🎉 राजवीर सिंह चलकोई
माता पिता बनने की हार्दिक शुभकामनाएं सर और मैम
घर में बेटी के रूप में लक्ष्मी का आगमन हुआ 😍👍

Congratulations sir 🥳

13/03/2025

#होलीका दहन की हार्दिक #शुभकामनाएँ

*यह पर्व असत्य पर सत्य, अहंकार पर विनम्रता और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है।*
*प्रेम, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा से हमारे जीवन को आलोकित करे।*

*आप सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरें*

28/02/2025

Saweety Boora: बॉक्सर स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा का होगा तलाक?, दोनों एक-दूसरे के खिलाफ थाने पहुंचे..पढ़िए क्या है विवाद

कमेंट में पढ़ें खबर

Address

Jaipur
331305

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Talk Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Talk Times:

Share