16/10/2025
*राजकीय महाविद्यालय नोहर द्वारा छह लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरित*
श्रीमती नर्बदा देवी बिहानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोहर प्राचार्य प्रोफेसर अमर सिंह मुनपरिया की अध्यक्षता में स्ववित्तपोषित योजनांतर्गत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के प्रभारी श्री हीरालाल ने बताया कि भौतिक शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र एवं रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर परीक्षाओं में 65% से अधिक अंक आने पर प्रति सेमेस्टर 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। इस वर्ष कुल 285 छात्र-छात्राओं को लगभग छह लाख की प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम में सरस्वती अर्चना के बाद डॉ. हरीश सबलानिया ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नोहर चिकित्सालय प्रभारी डॉ. हंसराज शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा परिवेश ग्रामीण परिवेश है और इसमें शिक्षा ही एकमात्र बदलाव व प्रगति का माध्यम बन सकती है। डॉ. शर्मा ने छात्राओं से संवाद करते हुए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की एम एससी भौतिकशास्त्र विषय में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर से गोल्ड मेडल प्राप्त छात्रा मोनिका जायसवाल को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. अमर सिंह मुनपरिया ने अपने वक्तव्य में बताया कि कॉलेज स्तर पर इस प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान करना एक अनूठी पहल है जिसका लाभ अधिकतम विद्यार्थियों को उठाना चाहिए।
महाविद्यालय एवं भारतीय नागरिक सामाजिक सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व में ओपन टेलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा करवाई गई थी जिसके प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में समाज सेवी हेमन्त आर्य द्वारा चाँदी के सिक्के व नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में भारतीय नागरिक सामाजिक सुरक्षा बल संस्था के सदस्य अमर सिंह चौहान, डॉ आनंद सैन, रामकिशन छिम्पा सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. एकता देवी ने किया।