
16/07/2025
बच्चे पैदा करने से पहले खुद को भीतर से ठीक करना ज़रूरी है, ताकि आपके बच्चों को एक ऐसे माता-पिता से उबरना न पड़े जो खुद अधूरे थे।
हम अक्सर वो दर्द, डर और अधूरी समझ अपने बच्चों को दे बैठते हैं, जो हमने अपने बचपन में झेली होती है -अनजाने में ही। इसलिए सबसे पहले ज़रूरी है अपने भीतर के ज़ख्मों को पहचानना, स्वीकार करना और उन्हें भरने का प्रयास करना।
अपने माता-पिता को सम्मान के साथ माफ कर दीजिए, क्योंकि उन्होंने भी शायद उतना ही दिया जितना वो खुद जान पाए, समझ पाए।
और फिर, खुद को भी माफ कीजिए कि आपने वो प्यार, वो अपनापन वहाँ तलाशा जहाँ वो शायद कभी था ही नहीं।
हीलिंग एक सफर है...
कभी धुंधला, कभी रोशन। लेकिन हर मोड़ पर ये आपको आपकी असली आत्मा के करीब ले जाता है।
Wisdom
Healing
HealthAwareness