06/08/2025
*खाटू श्याम जी मंदिर के पूर्व मंत्री/अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान को मिली क्लीन चिट* ✍️
=======================
*लोकेन्द्र शर्मा की कलम से* ✍️
=======================
■ *राष्ट्र के बड़े 150 मंडलों/संस्थाओं से*
■ *राजस्थान प्रदेश देवस्थान मंच(राजस्थान के सिद्ध पीठ का बना संगठन) से*
■ *राष्ट्र के 500 से अधिक धनिक भामाशाहों से*
*इन सभी ने माना कि प्रताप सिंह चौहान के ही अथक प्रयासों से मंदिर का काम इस मोड़ तक पहुंचा है।*
*इससे स्पष्ठ होता कि प्रताप सिंह चौहान पर लग रहे आरोप निराधार व उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास मात्र है* ✍️
_हांलाकि यदि मंदिर प्रबंधन इस विषय को गंभीरता से लेकर कोई कदम बढ़ता भी है तो इसका परिणाम भी कुछ निकलने वाला नहीं है_❗