तेज न्यूज़24

तेज न्यूज़24 कृपया ताजा एवं निष्पछ खबरों के लिए के लिए पेज Like & Share करे : 👉 Fb.com/tejnews24

*हरियाणा के पुलिस विभाग में तैनात ADGP वाई एस पूरन कुमार ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है*अपडेट ADGP की पत्नी भी...
08/10/2025

*हरियाणा के पुलिस विभाग में तैनात ADGP वाई एस पूरन कुमार ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है*

अपडेट
ADGP की पत्नी भी आईएएस अधिकारी हैं,
और इस समय वह मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जापान दौरे पर हैं

पूरन कुमार आत्महत्या को लेकर अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है

मौके पर कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है

08/10/2025

अपडेट
दूदू में गैस टैंकर हादसे के बाद मिले कंकाल नुमा अवशेष.

DNA जांच के लिए SMS अस्पताल भेजे गए अवशेष.

08/10/2025

*अजमेर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ। भाग - 10*

*विभाजन के समय कट्टरपंथियों ने कांग्रेसियों को भी मौत के घाट उतारा।*

*वाधुमल जी अमरकोट में कांग्रेस के अध्यक्ष थे, लेकिन बड़ी मुश्किल से जान बचाकर अजमेर आए। तब गांधी टोपी उतारकर संघ की काली टोपी पहनी।*

*किशन जी टेवानी को तीन बार गुरु गोलवलकर जी से मिलने का अवसर मिला। 84 वर्ष की उम्र में भी संघ का कार्य।*

*देश के विभाजन की घोषणा से पहले ही उन प्रांतों में हिंदुओं का कत्लेआम शुरू हो गया था जिस पर मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद अली जिन्ना ने अपने पाकिस्तान का हक जताया था। तब कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद थी कि उनका कत्लेआम नहीं होगा। ऐसे कांग्रेसी नेताओं में वाधुमल जी भी शामिल थे। उस समय वाधुमल जी सिंध प्रांत के अमरकोट में कांग्रेस के अध्यक्ष थे और उनका सभी मुस्लिम परिवारों से बहुत भाईचारा था, लेकिन कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के कत्लेआम में वाधुमल जी के परिवार को भी नहीं बख्शा। जो कट्टरपंथी कुछ दिनों पहले तक वाधुमल जी को अपना भाई मानते थे वे ही घर के बाहर आकर खड़े हो गए। इस कत्लेआम में वाधुमल जी को अपने परिवार के कई सदस्यों की जान गवानी पड़ी। वाधुमल जी बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर अजमेर आए। अजमेर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने उनकी भरपूर मदद की। उन्हें व परिवार के सदस्यों को आवास उपलब्ध करवाया तथा हकीमगिरी के लिए दुकान भी दिलवाई। तब वाधुमल जी की मदद के लिए न तो सरकार ने और न ही कांग्रेस ने कोई सहयोग किया। चूंकि अजमेर में सिंध प्रांत से सिंधी हिंदू बड़ी संख्या में विस्थापित हो कर आए थे, इसलिए संघ के कार्यकर्ता ही मदद के लिए आगे आए। इसका एक कारण यह भी है कि विस्थापितों में ऐसे सिंधी हिंदुओं की संख्या ज्यादा थी, जो सिंध में भी संघ से जुड़े हुए थे। शरणार्थियों के लिए संघ की भूमिका को देखते हुए ही वाधुमल जी ने अजमेर में गांधी टोपी उतारी और संघ की काली टोपी पहन ली। उनका कहना रहा कि संकट के इस समय संघ ने ही मदद की है। यदि संघ के कार्यकर्ता सिंध में विभाजन के समय मददगार नहीं बनते तो और अधिक सिंधी हिंदू मारे जाते। वाधुमल जी पर अजमेर में संघ का इतना प्रभाव पड़ा कि वह स्वयं अपने पुत्र किशन टेवानी को संघ की शाखा में ले गए। उस समय किशन जी की उम्र मात्र 13 वर्ष थी। आज किशन जी की उम्र 84 वर्ष है और वे अभी भी अजमेर के डिग्गी चौक स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मेडिकल विभाग से सेवानिवृत्ति के बाद किशन जी ने वर्षों तक कार्यालय प्रभारी का काम किया। आपातकाल में किशन जी के जेल जाने की तैयारी थी, लेकिन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के सहयोग के कारण जेल जाने से बच गए। किशन जी इस बात को अपना सौभाग्य मानते हैं कि वह तीन बार गुरुजी माधव सदाशिव गोलवलकर से मुलाकात कर चुके हैं। किसी भी स्वयंसेवक के लिए यह महत्वपूर्ण बात है कि उसे तीन बार संघ प्रमुख से मिलने का अवसर मिले। पहली बार 1959 में जयपुर के मोती डूंगरी में संघ के शीतकालीन शिविर में गुरुजी से परिचय करने का अवसर मिला। दूसरी बार 1962 में जब अजमेर के डीएवी कॉलेज में संघ शिक्षा वर्ग में गुरुजी आए तो किशन जी को भी शिक्षा वर्ग में दायित्व मिला। अगले वर्ष 1963 में अजमेर के महाराष्ट्र मंडल में आयोजित एक कार्यक्रम में गुरुजी आए तब भी किशन जी को मुलाकात का अवसर मिला। किशन जी बताते हैं कि महाराष्ट्र मेंडल में जब परिचय में मेरा नंबर आया तो गुरुजी ने कहा कि किशन जी आप बैठ जाओ मैं आपको जानता हंू। असल में एक वर्ष पहले डीएवी कॉलेज के संघ शिक्षा वर्ग में किशन जी ने दंड का जो प्रदर्शन किया, उससे गुरुजी बहुत प्रभावित हुए। किशन जी के लिए यह बड़ी बात रही कि एक वर्ष बाद गुरुजी पहचान गए। संघ के कार्यालय प्रभारी का दायित्व संभालते हुए किशन जी के संपर्क में संघ के कई प्रचारक आए। प्रचारकों के प्रभाव के कारण ही किशन जी को वानप्रस्थ अपनाने की प्रेरणा मिली। विभाग प्रचारक ओम प्रकाश जी, प्रांत प्रचारक सुरेश जी की प्रेरणा से किशन जी वानप्रस्थी हो गए, जिसका पालन वे आज तक कर रहे है। वर्ष 2001 में मेडिकल विभाग से सेवानिवृत्ति के बाद से ही किशन जी सारा समय संघ को ही दे रहे हैं। आज भी संघ कार्यालय में संचालित चिकित्सालय में निशुल्क सेवाएं देते हैं तथा कार्यालय के वस्तु भंडार का दायित्व भी संभाल रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद से ही यानी गत 24 वर्षों से किशनजी संघ कार्यालय में ही रहते हैं। इसके लिए किशन जी अपने परिवार का आभार भी जताते हैं। राम जन्मभूमि आंदोलन में भी किशन जी ने सक्रिय भूमिका निभाई। किशन जी का मानना है कि देश की एकता, अखंडता के लिए संघ का मजबूत होना जरूरी है। संघ एकमात्र संगठन है जो हिंदुओं की रक्षार्थ समर्पित है। किशन जी के छोटे भाई भी विवेकानंद केंद्र में प्रचारक की भूमिका निभा रहे हैं। मोबाइल नंबर 9829168364 पर किशन जी टेवानी से संवाद किया जा सकता है। 84 वर्ष की उम्र में भी किशन जी को जीवन के सारे घटनाक्रम याद है।*

S.P.MITTAL BLOGGER (08-10-2025)

*अजमेर हाइवे पर भीषण हादसा, एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, धमाकों से मचा हड़कंप**जयपुर।* जयपुर-अजमेर हाइवे पर मंगल...
08/10/2025

*अजमेर हाइवे पर भीषण हादसा, एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, धमाकों से मचा हड़कंप*

*जयपुर।* जयपुर-अजमेर हाइवे पर मंगलवार रात को एक भीषण हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अचानक सावरदा पुलिया के पास पलट गया. हादसे के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई. जिससे ट्रक में रखे सिलेंडरों में धमाके होने लगे. धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. इस हादसे में आसपास चल रहे वाहनों के भी चपेट में आने की आशंका है. दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा ने बताया कि पुलिस के साथ ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचे हैं. बचाव एवं राहत कार्य चलाया जा रहा है.

हादसे के बाद ट्रक में आग लगते ही सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे. धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. हाइवे पर गुजर रहे वाहन चालक और आसपास के लोग तुरंत गाड़ियों को रोककर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. घटनास्थल पर धुएं का घना गुबार छा गया, जिससे हाइवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ.

*सिलेंडर ब्लास्ट के धमाकों से मचा हड़कंप:*

हादसे की सूचना मिलते ही दूदू सहित आसपास के थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और हाइवे को तुरंत बंद करवा दिया गया. साथ ही दमकल की कई गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. पुलिस ने एहतियातन हाइवे पर आने-जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कर दिया है ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में अन्य वाहन भी वाहन आग की चपेट में आए हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस और राहत दल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है क्योंकि ट्रक में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर लदे हुए थे. यह हादसा जयपुर-अजमेर हाइवे के मौजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के पास हुआ है. हादसे के चलते हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने और फिलहाल इस रूट पर अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.।

08/10/2025

*अजमेर रोड LPG सिलेंडर हादसा..*

*ब्लास्ट के बाद जयपुर-अजमेर हाईवे पर 25km लंबा जाम, बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर*

अपडेट:
जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक और एक केमिकल लदे टैंकर में आमने-सामने से टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी वजह से सिलेंडर वाले ट्रक में भयंकर ब्लास्ट हुआ और आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. दोनों ट्रकों में आग फैल गई, जो कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी. सिलेंडर के टुकड़े आसपास मौजूद गाड़ियों पर गिरे, जिससे लगभग दर्जर भर वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं।

हादसे में ट्रैंकर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर के भी जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है. गनीमत रही कि सड़क पर आसपास मौजूद लोगों में से किसी की जान जाने की खबर नहीं है. हालांकि, कई लोग घायल हुए हैं.

*सुबह 6.00 बजे 25km लंबा जाम*

हादसा जयपुर शहर से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर दूदू इलाके में हुआ था. एक्सीडेंट की अगली सुबह (बुधवार, 8 अक्टूबर) को करीब 6.00 बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर 25 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. यह जाम घंटों तक रहने की आशंका है, क्योंकि आग बुझाने के बाद ट्रकों का मलबा हटाने में समय लग सकता है।

सिलेंडर लदे हुए ट्रक में आग और ब्लास्ट की घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका के मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत एक्शन मोड में आ गए. उन्होंने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को तुरंत मौके पर भेजा. सीएम के आदेश पर घटनास्थल से शहर के प्रमुख अस्पताल तक के रास्ते को ग्रीन कॉरिडोर में तब्दील कर दिया गया. जयपुर के पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में तेजी से राहत और बचाव कार्य चल रहा है.

*जयपुर का SMS अस्पताल अलर्ट मोड पर*

जयपुर के SMS अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर डाल दिया गया है. डॉक्टर्स और दूसरे मेडिकल स्टाफ की टीम घायलों के इलाज के लिए तैयार हैं. ग्रीन कॉरिडोर से एंबुलेंस के साथ ही फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां भी तेजी से घटनास्थल पर पहुंच गईं. ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

*गाड़ियों पर जाकर गिरे सिलेंडर के टुकड़े*

बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद सिलेंडर के टुकड़े पास से गुजर रहे कई दूसरे वाहनों पर जाकर गिरे. इसमें करीब 10-12 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और 5 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. धमाकों की आवाज भी कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. आग की लपटे दूर तक नजर आ रही थीं.

टक्कर के बाद केमिकल भरे हुए टैंकर के अगले हिस्से में आग लग गई थी. इसमें टक्कर मारने वाले टैंकर के ड्राइवर मौत हो गई है. हालांकि, केमिकल भरे टैंकर और एलपीजी सिलेंडर ट्रक में आग लगने के बावजूद जान का ज्यादा नुकसान नहीं होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है. अफसरों का मानना है कि एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

*अपडेट: तेज न्यूज24: सीकर बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के 36 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात ठप*
08/10/2025

*अपडेट: तेज न्यूज24: सीकर बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के 36 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात ठप*

08/10/2025

*पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर*

*राजस्थान में साइबर सुरक्षा माह की घोषणा*

*DGP ने अक्टूबर में राज्यव्यापी जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश*

अपडेट: श्याम अवस्थी
इसके लिए समस्त पुलिस उपायुक्तों जिला पुलिस अधीक्षकों और कमाण्डेन्ट को समुचित योजना बनाकर अभियान संचालन सुनिश्चित करने का दिया गया निर्देश,
राज्य स्तर पर पुलिस अधीक्षक साइबर अपराध राजस्थान,
जिला स्तर पर प्रत्येक जिले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को इस अभियान हेतु नोडल अधिकारी किया नियुक्त,
अभियान की पहुंच को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों तक सुनिश्चित करने के लिए I4C ने कई विभागों को भी इस अभियान में भागीदार बनाया,
जिसमे नागरिक उड्डयन विभाग, डाक विभाग, पंचायती राज विभाग और शिक्षा विभाग शामिल है।

08/10/2025
07/10/2025

जयपुर IG: राहुल प्रकाश(IG)

07/10/2025

*बिजनेसमैन बोला था-फिरौती के नाम पर 100 रुपए नहीं दूंगा': इसलिए की हत्या, रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी, लिखा-हम किसी को नहीं भूलते*

*क्राइम ख़बर। श्याम अवस्थी*

राजस्थान के कुचामन में बिजनेसमैन की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है। हत्या के कुछ देर बाद रोहित गोदारा के गुर्गे वीरेंद्र चारण सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें लिखा- रमेश रुलानिया ने वीडियो जारी कर कहा था कि 100 रुपए का नोट भी नहीं दूंगा। हम किसी को नहीं भूलते, सबकी बारी आने वाली है। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, नवंबर, 2024 में फिरौती की धमकी मिलने के बाद रमेश रुलानिया को सुरक्षा दी गई थी, लेकिन बाद में यह सुरक्षा हटा ली गई। इसके कुछ समय बाद ही उनकी हत्या हो गई।

आशंका है कि रुलानिया की तभी से रैकी की जा रही थी। उन्होंने पिछले 10 दिनों से जिम जाने का समय बदला था, जिसकी जानकारी हमलावरों को थी।

07/10/2025

*तेज न्यूज24 - जोधपुर। विधवा बुजुर्ग महिला अत्याचार से परेशान होकर अनिश्चितकालीन धरना,महिला ने जोधपुर नगर निगम आयुक्त ऑफिस के सामने धरने पर बैठी है, नाराज महिला का आरोप है की अधिकारी नेता काम नहीं कर रहे है न्याय चाहिए, या तो काम करिये नहीं तो सीट छोड़ो पीड़ित (उषा गर्ग जोधपुर)*

Address

Jaipur
302027

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919660739558

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when तेज न्यूज़24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to तेज न्यूज़24:

Share