Pathey Kan

Pathey Kan ।।ॐ संभूत्या अमृतमश्नुते ।।

15/10/2025

संघ शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों में आप कहां उपस्थित रहे स्थान का नाम लिखें

14/10/2025

भारत का पूर्ण साक्षर चौथा राज्य कौन सा है?

13/10/2025

भारत ने 1988 में किस देश में तख्तापलट को रोकने के लिए ऑपरेशन ‘कैक्टस’ चलाया था?

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प को करारा जवाब देने के लिए आवश्यक है कि हम सब, सभी भारतीय अपने देश में बना सामान ही खरीदें। ...
11/10/2025

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प को करारा जवाब देने के लिए आवश्यक है कि हम सब, सभी भारतीय अपने देश में बना सामान ही खरीदें। दुकानदार से स्वदेशी वस्तुएं देने का आग्रह करें। दुकानदार यदि विदेशी वस्तु दिखाता है तो उसे लेने से इंकार करें। अनेक स्थानों पर दुकानदारों- व्यवसायियों के संगठन भी आगे आ रहे हैं। उन्होंने अपने सदस्यों को कहा है कि वे स्वदेशी सामान ही बेचें।
अखिल भारतीय स्वदेशी जागरण मंच के जयपुर प्रंात प्रचार प्रमुख डॉ. धर्मवीर चंदेल ने बताया कि मंच स्थान-स्थान पर संगोष्ठियों व रैलियों का आयोजन कर स्वदेशी के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने के लिए सक्रिय होकर कार्य कर रहा है।

#स्वदेशी

10/10/2025

महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग मध्यप्रदेश के किस नगर में स्थित है?

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day)यह दिवस प्रति वर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों...
10/10/2025

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day)
यह दिवस प्रति वर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मानसिक रोगों से जुड़ी भ्रम व सामाजिक कलंक को दूर करना है। आधुनिक जीवन की भागदौड़, तनाव, अकेलापन और प्रतिस्पर्धा के कारण मानसिक समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। अवसाद, चिंता, आत्मघाती प्रवृत्तियां जैसे विकार व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करते हैं।
इस दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और विभिन्न सामाजिक संस्थाएं संगोष्ठियों, परामर्श शिविरों और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं। मानसिक स्वास्थ्य का सीधा संबंध हमारे शारीरिक, सामाजिक और भावनात्मक संतुलन से होता है। इसलिए आवश्यक है कि हम दूसरों की भावनाओं को समझें, संवाद बनाए रखें और ज़रूरत पड़ने पर विशेषज्ञ से सहायता लें।
स्वस्थ मन ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की नींव है — यही संदेश विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हमें देता है।

#मानसिकस्वास्थ्य #स्वास्थ्य #मानसिकसुख

09/10/2025
डाकिया डाक लायाडाकिया डाक लाया,ख़ुशी का पयाम कहीं, कहीं दर्दनाक लायाआज है विश्व डाक दिवसयह दिवस डाक सेवाओं के महत्व और उन...
09/10/2025

डाकिया डाक लाया
डाकिया डाक लाया,
ख़ुशी का पयाम कहीं, कहीं दर्दनाक लाया

आज है विश्व डाक दिवस
यह दिवस डाक सेवाओं के महत्व और उनके समाज में योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत वर्ष 1969 में हुई थी, जब यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की स्थापना दिवस, 9 अक्टूबर 1874, को विश्व डाक दिवस घोषित किया गया।
डाक विभाग हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। यह न केवल पत्र और पार्सल पहुँचाने का कार्य करता है, बल्कि बैंकिंग, बीमा, सरकारी योजनाओं और ग्रामीण संचार का भी प्रमुख माध्यम है। डाकिया लोगों को जोड़ने का प्रतीक माना जाता है।
आज तकनीक के युग में भी डाक सेवाओं की प्रासंगिकता बनी हुई है। विश्व डाक दिवस हमें यह याद दिलाता है कि सच्ची सेवा वही है जो हर व्यक्ति तक बिना भेदभाव के पहुँचे। यह दिवस संचार, विश्वास और मानवीय संबंधों का प्रतीक है।










09/10/2025

नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट करने वाला मुगल आक्रांता कौन था?

08/10/2025

देशी रियासतों का एकीकरण किसके द्वारा किया गया था?

07/10/2025

रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

Address

Pathey Bhawan, 4/Malviya Nagar Institutional Area, Pathey Path, Malviya Nagar
Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pathey Kan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share