06/10/2025
*(AISO)* की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कल गुजरात के *जलाराम मंदिर चोटिला* में एक बैठक आयोजित करने के बाद, आज *द्वारका गुजरात* में दूसरी बैठक के लिए रवाना हुई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में हमारे साथ निम्नलिखित लोग शामिल हुए:
*· _संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हंसराज जी_*
· *_भूतपूर्व अध्यक्ष श्री पृथ्वीराज जी,_*
*_·व श्री गणेशराम देवांगन जी_*
· *उपाध्यक्ष श्री अमर सिंह जी,*
*· उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री एस.सी. जैना जी एवं गुजरात के श्री योगेश भाई पटेल जी,*
इसके अलावा, कार्यकारिणी के लोग भी उपस्थित हैं जिनमें श्री *नरेश सागरवंशी जी, श्री श्याम कुमार सोनी जी, श्री विमल कुमार यादव जी, श्री टी.आर. मालाकार जी, श्री प्रभु भाई प्रजापति जी, श्री एस.डी. मानिकपुरी जी, श्री शैलेश भाई सगर, श्री सतीश भाई पटेल जी* शामिल हैं।
सभी लोग मिलकर *8 तारीख तक पूरे गुजरात का दौरा करके स्थानीय स्तर पर संपर्क स्थापित* करते हुए आने वाले समय में गुजरात में एक बड़े *कार्यक्रम* की तैयारी कर रहे हैं।
*विमल कुमार यादव*
*राष्ट्रिय जनसंपर्क प्रभारी*
*एआईएसओ संगठन*