
20/04/2025
मीटिंग आयोजित
Click https://us06web.zoom.us/j/5796870578?omn=88129637227 to start or join a scheduled Zoom meeting.
*AISO संगठन के सभी संघर्षशील साथियों को नमस्कार*
साथियों आप सबके संघर्ष के परिणाम स्वरूप अपेक्षाकृत तो नही पर जब जब संगठन ने कोई प्रदर्शन किया है कुछ न कुछ परिणाम जरूर मिले है। 05 मार्च 2025 सभी स्टेट के सेबी कार्यालय का घेराव एवम कुछ स्टेट में जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन के परिणाम स्वरूप 13 मार्च को कुछ स्टेट में जिला वाइज प्रॉपर्टी बिक्री के लिए सेबी ने पब्लिक नोटिस जारी किया एवम आप सबको ज्ञात होगा कि 10000 से ऊपर के निवेशकों को पहले ओरिजनल सर्टिफिकेट मंगाने के बाद भुगतान किया जा रहा था परंतु आपके संघर्ष का ही प्रभाव है कि 20000 तक के निवेशकों को बिना सर्टिफिकेट मांगे भुगतान किया अर्थात् हमारी संघर्ष से ही समाधान संभव है इसी उद्देश्य से आगे की प्लानिंग तय करने के लिए दिनांक 20.04.2025 ( रविवार ) को शाम7.30 बजे राष्ट्रीय कमेटी के साथ सभी स्टेट कमेटी एवम जिला कमेटियों की आवश्यक जूम मीटिंग रखी गई है। अतः सभी स्टेट प्रेसिडेंट साथियों से अनुरोध है कि अपने प्रदेश कमेटी एवम जिला कमेटी के साथियों को सूचित कर अनिवार्य रूप से उपस्थित करवाने की कृपा करेंगे।
Zoom is the leader in modern enterprise cloud communications.