30/08/2025
निफ्ट जोधपुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन
192 स्टूडेन्ट्स को बैचलर और मास्टर्स की डिग्री, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जीएचएस प्रसाद ने बताया कि दीक्षांत समारोह में वर्ष 2025 के 8 स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल, 12 स्टूडेंट्स को मैरिटोरियस अवॉर्ड प्रदान किये गएl समारोह में मुख्य अतिथि नॉइज़ स्मार्ट वियरेबल्स के सहसंस्थापक अमित, निफ्ट की डीन प्रोफ़ेसर नूपुर आनंद, रजिस्ट्रार कर्नल विक्रांत लखनपाल मौजूद रहें l