17/12/2024
राजस्थान के 21 जिलों को मिलेगा पानी, पीएम मोदी ने किया पार्वती, कालीसिंध, चंबल और ईआरसीपी परियोजना का उद्घाटन - https://youtu.be/D3vW651NHnI?feature=shared
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना...ERCP को कांग्रेस ने कितना लटकाया, ये भी कांग्रेस की नीयत का प्रत्यक्ष प्रमाण है – पीएम मोदी
पार्वती, कालीसिंध, चंबल परियोजना से राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों के विकास में तेजी आएगी – पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने पार्वती, कालीसिंध, चंबल (PKC) -ईआरसीपी के पहले फेज का शिलान्यास किया। अन्य कई योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया। मंच पर राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच समझौते के तौर पर राम सेतु संकल्प कलश रखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम सेतु जलसंकल्प कशल से में सबसे पहले चंबल का पानी डाला- इसके बाद कालीसिंध व पार्वती नदी का कलश प्रवाहित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें केंद्र सरकार की 7 और राज्य सरकार की 2 परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा 35,324 करोड़ रुपये की लागत से 15 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें केंद्र सरकार की 9 और राज्य सरकार की 6 परियोजनाएं शामिल हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रोजेक्ट राजस्थान में पानी की चुनौती का स्थाई समाधान करेंगे। ये प्रोजेक्ट राजस्थान को देश के सबसे connected राज्यों में से एक बनाएंगे। इससे राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा। रोजगार के अनगिनत अवसर बनेंगे। राजस्थान के टूरिज्म को, यहां के किसानों को, नौजवान साथियों को इससे बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही मैं Investment Summit के लिए राजस्थान आया था। देश और दुनिया भर के बड़े-बड़े निवेशक यहां जुटे थे। आज यहां 45-50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज भाजपा की डबल इंजन की सरकारें सुशासन का प्रतीक बन रही हैं। भाजपा जो भी संकल्प लेती है, वो पूरा करने का ईमानदारी से प्रयास करती है। आज देश के लोग कह रहे हैं कि भाजपा, सुशासन की गारंटी है। तभी तो एक के बाद एक राज्यों में आज भाजपा को इतना भारी जनसमर्थन मिल रहा है। देश ने लोकसभा में भाजपा को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है। बीते 60 सालों में हिंदुस्तान में ऐसा नहीं हुआ था।
पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी ने नदियों को जोड़ने का विजन रखा था। उन्होंने इसके लिए उन्होंने विशेष कमेटी भी बनाई। मकसद यही था कि जिन नदियों में जरूरत से ज्यादा पानी है, उसको सूखाग्रस्त क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सके। इससे बाढ़ की समस्या और सूखे की समस्या, दोनों का समाधान संभव था। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके समर्थन में बातें कही हैं। लेकिन कांग्रेस कभी आपके जीवन से पानी की मुश्किलें कम नहीं करना चाहती। हमारी नदियों का पानी बहकर सीमापार चला जाता था, लेकिन हमारे किसानों को इसका लाभ नहीं मिलता था। कांग्रेस, समाधान के बजाय, राज्यों के बीच जल-विवाद को ही बढ़ावा देती रही।
उन्होंने कहा कि मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मां नर्मदा का पानी गुजरात के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचाने का बड़ा अभियान चलाया था। तब उसे रोकने के लिए भी कांग्रेस द्वारा और कुछ एनजीओ द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना...ERCP को कांग्रेस ने कितना लटकाया, ये भी कांग्रेस की नीयत का प्रत्यक्ष प्रमाण है। ये किसानों के नाम पर बातें बड़ी-बड़ी करते हैं। लेकिन किसानों के लिए न खुद कुछ करते हैं और ना दूसरों को करने देते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की नीति, विवाद की नहीं संवाद की है। हम विरोध में नहीं, सहयोग में विश्वास करते हैं। हम व्यवधान में नहीं, समाधान पर यकीन करते हैं। इसलिए, हमारी सरकार ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को स्वीकृत भी किया है और विस्तार भी किया है। जैसे ही MP और राजस्थान में भाजपा सरकार बनी तो, पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना... MPKC लिंक परियोजना पर समझौता हो गया। ये असाधारण घटना है। एक साल का उत्सव तो है ही, लेकिन आने वाली सदियों का उज्ज्वल भविष्य आज इस मंच से लिखा जा रहा है। इस परियोजना में चंबल और इसकी सहायक नदियों जैसे पार्वती, कालीसिंध, बनास, बाणगंगा का पानी आपस में जोड़ा जाएगा। पार्वती, कालीसिंध, चंबल परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों में सिंचाई का पानी भी मिलेगा और पेयजल भी पहुंचेगा। इससे राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों के विकास में तेजी आएगी।
मुझे विश्वास है कि राजस्थान में भी जल्द से जल्द शत-प्रतिशत घरों तक नल से जल पहुंचेगा। हमारे सी.आर. पाटिल जी के नेतृत्व में जनभागीदारी से एक अभियान चलाया जा रहा है। Rain Water Harvesting के लिए Recharging Well बनाएं जा रहे हैं। भारत के जिन राज्यों में पानी की किल्लत है, वहां अब तक करीब-करीब 3 लाख Rain Water Harvesting Structure बन चुके हैं।
राजस्थान को रोड, रेल और हवाई सेवाओं में सबसे कनेक्टेड बनाना हमारा संकल्प है। हमारा राजस्थान दिल्ली, वडोदरा और मुंबई जैसे बड़े औद्योगिक शहरों के बीच है। इन तीन शहरों को राजस्थान से जोड़ने वाला जो एक्सप्रेस वे बन रहा है ये देश के सर्वश्रेष्ठ एक्सप्रेस वे में से एक है। मेज नदी पर पुल बनने से सवाई माधोपुर, बूंदी के किसानों को किसानों को बड़ी मंढियों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। !!!
Prime Minister Narendra Modi News, PM Narendra Modi Inauguration PKC-ERCP Video, PM Modi Rajasthan Latest Video, Rajasthan Government ERCP Video, Political Video, PM Modi Jaipur Video, Jaipur Latest Video, Jaipur Latest Video, Aapki Awaz Video Interview 2024, Rajasthan Latest Video on Aap ki Awaz, Aap Ki Awaz 2024 Video
www.AapKiAwaz.in - News, Video Interviews, Business Listing . . .
Aap Ki Awaz - News - https://a369.in/aka
Subscribers YouTube - /
Aap Ki Awaz News - WhatsApp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAJ...
Share your News / Activity - E-Mail ID - [email protected] / [email protected]
राजस्थान के 21 जिलों को मिलेगा पानी, पीएम मोदी ने किया पार्वती, कालीसिंध, चंबल और ईआरसीपी परियोजना का उद्घाटन |||| पूर्....