VASTU DWAR

VASTU DWAR Vastushastri Padam Udawat provide vastu services to bring you a happy life filled with positiveenergy

"VASTU DWAR" a well acknowledged Vastushastra consultancy is owned by [PADAM SINGH UDAWAT (M.A.,L.L.B.)]. He is practicing Vastu consultant in india with an
experience of over 18 years in the Vastu
consultancy field. He is a Vastushastra consultant
(online consultancy and on site consultancy)
specialised in Removal of Vastu defects without
Demolition. He provide Vastu
consultancy for Residential,

Commercial, Industrial, flats ,bunglows, shops, school, Petrol Pump and offices. More than 18 Year experienced in Vastushastra specialization in Petrol Pump, School, Restaurant & Industries. He organise Vastu Seminars,workshop
& Vastu Training Programs for
Businessmen,Builders,Housewives,Sales &
Marketing team of real estate organization. Our
Mission is to provide easy Vastu solution to the
mankind at a minimum cost. We are specialized
in correcting vastu-defects without structural
demolition. Follow the law of vastu shastra only
one time in the life, then automaticly your fortune
is in your hand. Contact :-
Vastushastri Padam Udawat
Mo. 9827380555
Office 9893838529

01/05/2025

एक मिनट में बीमारी दूर करे
#2025

























































vastu








विगत दो दशक से मेरे द्वारा इंडस्ट्रीज एवं पेट्रोल पम्प की वास्तु विजिट सर्वाधिक की गई। इन दोनों व्यवसाय के मालिक बहुतायत...
01/02/2025

विगत दो दशक से मेरे द्वारा इंडस्ट्रीज एवं पेट्रोल पम्प की वास्तु विजिट सर्वाधिक की गई। इन दोनों व्यवसाय के मालिक बहुतायत में नेता (MLA) एवं मंत्री (Minister) होते हैं। सन् 2007 में एक मंत्रीजी के पेट्रोल पम्प का वास्तु करने के पश्चात् राज्य सरकार द्वारा आवंटित उनके बंगलें का वास्तु निरीक्षण किया। वास्तु निरीक्षण के दौरान देखा कि बंगले का मुख्य द्वार नैऋत्य दिशा में, पूर्व दिशा में वास्तु विपरीत ऊंचा निर्माण एवं गलत दिशा में शौचालय था। वास्तु की साधारण जानकारी रखने वाले भी इसका परिणाम जानते हैं। इस बंगले में रहने वाले किसी भी नेता या मंत्री को पार्टी द्वारा आगामी चुनाव हेतु टिकट आवंटित नहीं हुआ और जिन्हें टिकट मिला वो भी चुनाव जीत नहीं पाएं। प्राइम लोकेशन पर स्थित होने के बावजूद आज भी इस बंगले को कोई भी नेता आवंटित कराना नहीं चाहता। विगत वर्ष इस बंगलें के सामने से गुजरते समय ध्यान गया कि आज भी ये बंगला वास्तु विपरीत बना हुआ हैं और इसमें रहने वाले नेता कभी भी दुबारा चुनाव जीत नहीं पाएं। अगर नेता अपने निजी बंगले, निजी सम्पत्ति के साथ इस सरकारी बंगलें का भी वास्तु करवा दें तो इस बंगलें में रहने वाले नेताओं का भविष्य उज्जवल हो जाएगा।

विगत दो दशक से मेरे द्वारा इंडस्ट्रीज एवं पेट्रोल पम्प की वास्तु विजिट सर्वाधिक की गई। इन दोनों व्यवसाय के मालिक ब...

शुभ धनतेरस!भगवान धनवंतरी की कृपा से आपको समृद्धि, शांति और आरोग्य प्राप्त हो। मां लक्ष्मी की असीम कृपा से आपके सपने सच ह...
29/10/2024

शुभ धनतेरस!

भगवान धनवंतरी की कृपा से आपको समृद्धि, शांति और आरोग्य प्राप्त हो। मां लक्ष्मी की असीम कृपा से आपके सपने सच हों।दीपों की रोशनी आपके जीवन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाए।

धनतेरस की अनंत शुभकामनाएं!

#धनतेरस #शुभकामनाएं #लक्ष्मीपूजा #धनवंतरि

अक्सर लोगों का यह सवाल रहता हैं कि क्या कोई प्लॉट या भवन किसी व्यक्ति को धनवान बना सकता हैं ? तो इसका जबाब है जी हाँ बिल...
24/09/2024

अक्सर लोगों का यह सवाल रहता हैं कि क्या कोई प्लॉट या भवन किसी व्यक्ति को धनवान बना सकता हैं ? तो इसका जबाब है जी हाँ बिल्कुल। आपने अपने आसपास अनेक ऐसे लोगो के बारे में सुना होगा कि नवीन भवन में निवास के पश्चात से लगातार उन्नति करते चले गए। सात वर्ष पूर्व रायपुर (छत्तीसगढ) के क्लाइंट का कॉल आया कि उन्हे एक प्लॉट उचित कीमत पर मिल रहा हैं परंतु उसका आकार वर्गाकार या आयताकार न होकर एक दिशा में बढ़ा हुआ हैं। अनेक लोगों ने उस प्लॉट को देखा पर उसको लेने में किसी ने रूचि नहीं दिखाई। रायपुर वास्तु भ्रमन के दौरान उस प्लॉट का वास्तु निरीक्षण किया। पूर्वमुखी प्लॉट की ईशान दिशा बढ़ी हुई थी। किसी प्लॉट का नैऋत्य बढ़ा हुआ हो तो यह शुभ नहीं होता परन्तु अगर ईशान दिशा बढ़ी हुई हो एवं पूर्व दिशा खुली हुई हो साथ ही पूर्व दिशा में ढलान हो तो ऐसे प्लाट भवन निर्माण के लिए बहुत शुभ होते हैं। ईशान दिशा में बढ़े हुए प्लॉट में निवास करने वाले लोग बहुत कम समय में बहुत ज़्यादा उन्नति करते हैं। खुली एवं नीची पूर्व दिशा भवनस्वामी के यश एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि करती है। क्लाइंट ने प्लॉट को तुरंत खरीदकर भवन निर्माण करवा दिया। सात वर्ष पूर्व क्लाइंट एक छोटी दुकान में व्यापार करते थे, अब अन्य व्यावसाय के साथ दो फैक्ट्री का संचालन करते हैं। इस भवन में निवास के पश्चात से उनकी गिनती शहर के प्रतिष्ठित उधोगपतियों में की जाती हैं।

विगत वर्ष पुराने पेट्रोल पम्प व्यवसायी को नवीन एलओआई प्राप्त होने पर कम्पनी से प्राप्त ड्राइंग में हमारे द्वारा वास्तु क...
20/07/2024

विगत वर्ष पुराने पेट्रोल पम्प व्यवसायी को नवीन एलओआई प्राप्त होने पर कम्पनी से प्राप्त ड्राइंग में हमारे द्वारा वास्तु के अनुसार परिवर्तन किए गए। पेट्रोल पंप पर सेल्स रूम, मीटर रूम, जनरेटर, ऑटोमेशन, एयर मशीन एवं शौचालय की व्यवस्था वास्तु के अनुसार की गई। पम्प व्यवसायी अपने पुराने पेट्रोल पम्प के साथ ही फैक्ट्री का संचालन भी करते हैं। पुराने पेट्रोल पम्प एवं फैक्ट्री दोनों पूर्ण रूप से वास्तु अनुसार होने की वजह से पम्प स्वामी अपने व्यवसाय से प्राप्त लाभ से पूर्ण रूप से संतुष्ट थे, इसी वजह से व्यवसायी अपने सभी व्यवसाय में वास्तु का पूर्ण रूप से प्रयोग करते हैं। पेट्रोल पम्प पर ट्यूबवेल, हाईमास्क एवं शौचालय का निर्माण बहुत सावधानी से करना चाहिए क्योंकि इनके गलत निर्माण से पम्प के ड्राई होने या उधारी की सामना करना पड़ सकता हैं। वास्तु कोई ज्योतिष या चमत्कार नहीं है, यह सकारात्मक एवं नकारात्मक ऊर्जा का विज्ञान है। वास्तु के प्रयोग से पेट्रोल पम्प पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार अधिक होता है, सकारात्मक ऊर्जा प्रत्येक व्यक्ति को अपनी तरफ खींचती हैं। वास्तु के प्रयोग से हमें सुख-समृद्धि एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होती हैं। पेट्रोल पम्प का वास्तु घर, दुकान या फैक्ट्री के वास्तु से अलग होता हैं। वर्तमान में हमारे पास अनेक LOI धारक अपने नवीन पेट्रोल पम्प की ड्राइंग वास्तु के लिए भेज रहे हैं। हमारे द्वारा किसी प्रकार के पिरामिड या यंत्र का विक्रय नहीं किया जाता हैं। हमें 18 वर्षो का पेट्रोल पम्प के वास्तु का अनुभव हैं। अगर आपके पुराने चलते हुए पेट्रोल पम्प पर भी आपको आर्थिक या मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ यहा हैं, तो वास्तु विजिट द्वारा आप अपनी समस्या का निराकरण करवा सकते हैं। नवीन पेट्रोल पम्प एलओआई (LOI) धारक अपनी ड्राइंग भेजकर वास्तु करवा सकते हैं। (वास्तुशास्त्री पदम उदावत मो.9827380555 ऑफिस 9893838529)

विगत वर्ष पुराने पेट्रोल पम्प व्यवसायी को नवीन एलओआई प्राप्त होने पर कम्पनी से प्राप्त ड्राइंग में हमारे द्वारा .....

निर्माण कार्य में रुकावट कहीं वास्तुदोष तो नहीं ?किसी भी भवन या कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कार्य करते समय हमेशा इस बात...
20/07/2024

निर्माण कार्य में रुकावट कहीं वास्तुदोष तो नहीं ?किसी भी भवन या कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कार्य करते समय हमेशा इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उत्तर और पुर्व दिशा हमेशा हल्की व नीची रहे व दक्षिण और पश्चिम दिशा भारी व ऊँची रहनी चाहिए। किसी भी बिल्डिंग का निर्माण करते समय पहले बिल्डिंग के दक्षिण या पश्चिम वाले हिस्से को बनाना चाहिए। 12 वर्ष पहले मुंबई में कमर्शियल बिल्डिंग (Commercial Building) के वास्तु विजिट के दौरान देखा कि बिल्डर्स ने बिल्डिंग को बनाते समय बिल्डिंग के उत्तरी हिस्से का निर्माण करवा दिया गया था जिससे इसकी उत्तर दिशा भारी हो गई। इस वास्तुदोष के उत्पन्न होने से इसका निर्माण कार्य आर्थिक संकट की वजह से बीच में ही बंद हो गया था। हमने अनेक बंगलों एवं फैक्ट्री को निर्माण कार्य के बीच में ही बंद होते देखा हैं। उत्तर एवं पूर्व दिशा भारी होने से या बिल्डिंग मटेरियल को लाने ले जाने के लिए नैऋत्य से द्वार बनाने से भी निर्माण कार्य में रूकावट पैदा हो जाती हैं। अगर आपके भवन या फैक्ट्री का निर्माण कार्य रूक गया हो तो एक बार किसी अच्छे वास्तु सलाहकार से संपर्क अवश्य करना चाहिए।

निर्माण कार्य में रुकावट कहीं वास्तुदोष तो नहीं ?किसी भी भवन या कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कार्य करते समय हमेशा ...

अम्बानी परिवार अपने हर पारिवारिक फंक्शन के पहले अपने गाँव में एक भोज आयोजित करता है। उस भोज में मुकेश अम्बानी अपने हाथों...
01/03/2024

अम्बानी परिवार अपने हर पारिवारिक फंक्शन के पहले अपने गाँव में एक भोज आयोजित करता है। उस भोज में मुकेश अम्बानी अपने हाथों से सबकी प्लेट सजाते दिखाई पड़ रहे हैं। हाथ जोड़ कर सबके आने का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। पड़ोसी औरतें उनके बेटे - बहु को आशीर्वाद देते हुए पचास - सौ के नोट थमा रही हैं। अम्बानी परिवार हाथ जोड़ कर ले रहा है। आदमी कितना भी बड़ा हो जाए, उसे अपने गाँव - घर की याद तो आती ही है।
मुकेश अम्बानी जी के पुत्र का विवाह है ओर इसके विभिन्न कार्यक्रम जामनगर में चल रहे है। इसी कड़ी में कल पूरा अम्बानी परिवार गुजरात के अपने पैतृक गांव में था, पूरे गांव को भोजन का न्योता दिया था , ये सम्भवतया इस शादी का पहला फंक्शन था और उन्होंने सबसे पहले अपने कुटुम्ब अपने गांव को याद किया। पूरे गांव को बिठा कर भोजन करवाया, मुकेश अम्बानी सहित पूरा परिवार खुद अतिथियों को भोजन परोस रहा था।
वहा का फोटो वायरल हो रहा है ।ये फोटो देख कर मुझे आजकल समाज मे बफे सिस्टम से भोजन करना याद आ गया हम सभी आजकल हर विवाह में ऐसे ही भोजन करते है । बाहर द्वार पर घराती सजधज कर खड़े होते है , आने वाले को हाथ जोड़ते है ओर बफे सिस्टम की तरफ इशारा कर देते है , आने वाला भी उसी मतलब से आता है ।
अमूमन सभी जगह भीड़ रहती है खाने की प्लेट ले कर लाइन में लगे रहते है और भीड़ में न घुसना पड़े इसलिए प्लेट को भोजन से भर लेते है
फिर वो थाली डस्टबिन में डाल कर दूसरी थाली में सब्जी ले कर रोटी वाली लाइन में खड़े हो जाते है ।
अच्छा ये सिस्टम तो खाना शुरू होने के एक आध घण्टे तक ही चलता है
उसके बाद तो बफे स्टैंड पर खड़े होने वाले अटेंडर ही गायब होते है
लोग जिस हाथ से खाना खाते है उसी झूठे हाथ से खाना लेते भी रहते है ।
घरातियों को भी कोई मतलब नही होता कि लोग आराम से भोजन ले पा रहे है की नही जहां जगह छोटी हो वहां तो पूछो ही मत। कहते है की समाज मे बड़े लोग जो करते है उनकी देखा देखी सब करते है ।
पता नही ये बफे की परंपरा हमारे समाज मे कहा से घुसी , अगर ये परम्परा इतनी ही अच्छी होती तो क्या अम्बानी नही अपनाते, क्या हम अम्बानी से भी बड़े हो गए ?
पता नही हमारे समाज मे इस बफे सिस्टम को ठोकर मार कर बिठा कर भोजन करवाने की परंपरा वापस कब आएगी ।

भाई भोजन के लिए उतने ही लोगो को बुलाना चाहिए जितनो को हम हैंडल कर सकते हो।
#मारवाड़ी #अनंत
#गुजराती #नीता
#अम्बानी #मुकेश #मुकेशअम्बानी
#जामनगर

राम मंदिर वास्तु जय श्री राम 🙏22 जनवरी को अयोध्या में भव्य आयोजन होने वाला है। प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर...
21/01/2024

राम मंदिर वास्तु जय श्री राम 🙏22 जनवरी को अयोध्या में भव्य आयोजन होने वाला है। प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत के हर शहर हर राज्य से लोग यहां पहुंचने वाले हैं। राम मंदिर की वास्तुकला में छोटी-छोटी बारीकियों का ध्यान रखा गया है। राम मंदिर का मूल डिजाइन 1988 में अहमदाबाद में संपूरा परिवार ने बनाया था। 15 पीढ़ियों से यह परिवार राम मंदिर का डिजाइन तैयार कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों में मूल डिज़ाइन में बार-बार सुधार और विस्तार हुआ है। देश के विभिन्न हिस्सों में फैले बिड़ला मंदिरों को भी अहमदाबाद के इस संपूरा परिवार ने ही डिजाइन किया हैं। 2020 में संपुरा परिवार ने राम मंदिर की पुरानी योजना में कुछ बदलाव कर नई योजना बनाई। अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य वास्तुकार चंद्रकांत संपुरा और उनके दो बेटे निखिल संपुरा और आशीष संपुरा हैं। इस मंदिर का निर्माण वास्तुकला की 'नागरा' शैली के अनुसार किया गया हैं। तीन मंजिला राम मंदिर की लंबाई 380 फीट है, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट....

राम मंदिर वास्तु जय श्री राम 🙏22 जनवरी को अयोध्या में भव्य आयोजन होने वाला है। प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को ....

18/01/2024

Om Sai Ram🙏

आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏Happy  New Year 🙏
01/01/2024

आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏
Happy New Year 🙏

बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता विघ्नहर्ता गणपति के जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ।वक्रतुण्ड महाकाय सू...
19/09/2023

बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता विघ्नहर्ता गणपति के जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

#गणेश_चतुर्थी #गणेशोत्सव२०२३

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VASTU DWAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to VASTU DWAR:

Share