
12/12/2024
जम्मू की तान्या ने दिल्ली में शेफ इंस्ट्रक्टर की नौकरी छोड़कर खुद का बेकरी बिज़नेस शुरू किया। 2018 में आर्ट्स से ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने बेकरी क्लासेज लीं और बेकिंग में दिलचस्पी बढ़ गई। दिल्ली के ट्रफलनेशन स्कूल से 4 महीने की ट्रेनिंग के बाद, तान्या को वहीं नौकरी मिली, लेकिन उन्होंने कुछ अलग करने की चाहत में 25 हज़ार की नौकरी छोड़ दी।
घर के किचन से शुरू किए गए उनके बिज़नेस "द बेकिंग वर्ल्ड" ने अब पूरे जम्मू में पहचान बना ली है। 40 हज़ार की शुरुआती लागत से शुरू किया गया यह बिज़नेस अब हर महीने 30 हज़ार से ज़्यादा की कमाई कर रहा है।
*