कर्मा अशोक कुमार मीणा

  • Home
  • India
  • Jaipur
  • कर्मा अशोक कुमार मीणा

कर्मा अशोक कुमार मीणा {NSUI} raj. Univercity

26/07/2025

धाकड़ महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाई नरेश नागर
#नरेशनागर
#नरेशमीना
#नरेश_मीणा_को_रिहा_करो

26/07/2025

#नरेश_मीणा_को_रिहा_करो अलवर से जयपुर के लिए निकले छात्र नेता चढ़े पानी की टंकी पर, चुनाव की मांग कर रहे हैं टंकी पर चढ़कर

26/07/2025

भारत आदिवासी पार्टी के तीनों विधायक झालावाड़ के लिए रवाना.! आपसे निवेदन है कि इस लड़ाई में पीड़ित परिवारों और नरेश भाई के साथ मजबूती से खड़े हो.! इंक़लाब ज़िंदाबाद.!

26/07/2025

एक अहम सवाल... अगर शिक्षक भी दब कर मर जाते तो किसे निलंबित किया जाता ? 🤔

शिक्षक और शिक्षार्थी क्यों चाहेंगे कि हमारा विद्यालय जर्जर अवस्था में रहे, क्योंकि वे तो संबंधित विद्यालय में अध्ययन अध्यापन कार्य करते हैं ?? यह गलती आलाधिकारियों और सरकार की है, यूं कांग्रेस की गलती बताकर अपनी जवाबदेही से नहीं भाग सकते! 🙏 😡

26/07/2025

नरेश छोटा भाई है मेरा , भावुक इंसान है, जब नरेश से मिलेंगे, तो उसे समझाएंगे - पूर्व मंत्री चांदना जी
Naresh Meena
chandna

25/07/2025

सरकारी स्कूल ही क्यों गिरता है ! कभी कलेक्टर ऑफिस या नेता का ऑफिस क्यों नहीं गिरता रे बाबा तब पता चले गरीब का दर्द!

काश जहां नेता बैठते है वो बिल्डिंग गिरे
ओर फिर सारे प्रदेशवासी बोले
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते है
घायल नेताओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

ॐ शांति।
तब जा कर के ऐसी घटना रुक सकती है

यह सोचकर देखिए कि उस स्कूल में हमारे बच्चे होते तो?
इस सिस्टम से कौन लडे?
और लोग लडना भी नहीं चाहते है?
पैसे वालो ने बायपास रास्ता ले लिया प्राइवेट विद्यालयो का।
अब गरीब कहां जाए ?
और स्कूल के प्रिंसीपल हेडमास्टर कितनी सूचना दे दे कहीं ना कहीं उच्चाधिकारियों के कानो में जूं नहीं रेंगती?
और कहीं रेंगती है तो विभाग के अधिकारी इतने का असहाय है कि कुछ करने योग्य ही नही है?
यह व्यवस्था का चक्र ना जाने कितनो को लील के रहेगा?

इसमें बेचारे टीचरों का क्या दोष उन्होंने तो लिखित में दिया होगा, इससे सबक लेकर अध्यापक साथियों को अब ये निर्णय लेना चाहिए की किसी भी विद्यालय में अगर कोई भवन जर्जर है तो बच्चों को खुले में पढ़ाए और सोशल मीडिया पर रोज लाइव दे की भवन के अभाव में बच्चों को बाहर पढ़ा रहे है ज्यादा से ज्यादा ट्रांसफर ही तो होगा लेकिन ऐसी घटनाओं पर अंकुश जरूर लगेगा दूसरी बात ऐसे हादसों की जांच भी होनी चाहिए जितने भी साथी अध्यापक है उनको सोशल मीडिया पर ऐसे जर्जर भवनों की फोटो अपलोड करनी चाहिए आज से ही।

ये एक्शन नहीं निर्दोष शिक्षकों की बली है नेता और अधिकारियो को बचाने के लिए
क्यों की टीचर का काम पढ़ाई करवाना होता है जो वो कर रहे थे बिल्डिंग सरकार को ठीक करवानी होती है
इसलिए जनता को गुमराह करने से अच्छा शिक्षा मंत्री और शिक्षा संबंधित सभी अधिकारियो के इस्तीफा हो और इन पर कारवाही हो
और इनकी सैलरी का 70%मरने वाले बच्चो के परिवार को दिया जाये हर महीने

नेता वो होना चाहिए, जो भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ सरकार के बड़े नुमांइदों की आंखों में आंखें डाल सके, डरपोकों को इस क्षेत्र ...
25/07/2025

नेता वो होना चाहिए, जो भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ सरकार के बड़े नुमांइदों की आंखों में आंखें डाल सके, डरपोकों को इस क्षेत्र में नहीं आना चाहिए! 👀 ✊

📍 #झालावाड़ (मृत बच्चों के अभिभावकों के साथ)
#नरेशमीना Meena 🔥

25/07/2025

ग्रामीण खुद अपने गांव की स्कूल का निरीक्षण करें
जर्जर भवन की सरकार को शिकायत करें
"अपनी नस्ल और फसल की सुरक्षा स्वयं करें"

24/07/2025

जापान चीन अमेरिका के युवा बहुत आगे पहुंच गए और हमारे यहां राजस्थान वाले चंबल नदी में 80 किलो का मगरमच्छ छोड़ने जा रहे हैं 😆🤣

24/07/2025

नरेश मीणा को उनके संघर्ष का फल किसी ने भी नही दिया जिसका वो हकदार था!
- कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज
Naresh Meena

24/07/2025

आगे जाकर ऐसे ही बच्चे नेतृत्व करते हैं

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कर्मा अशोक कुमार मीणा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share