16/09/2025
जयपुर के भांकरोटा से इस वक्त की बड़ी खबर अजमेर रोड के रामचंद्रपुरा में माई हवेली के सामने खाली पड़ी जमीन में रात्रि में 35 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड की विद्युत करंट लगने से मौत, सूचना पर भांकरोटा उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, ड्यूटी ऑफिसर भंवर कुंदन मय पुलिस जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचकर शव को लिया कब्जे में। पुलिस ने मौके पर FSL टीम को बुलाकर जुटाएं अहम साक्ष्य। पुलिस ने शव को एंबुलेंस से बगरू के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवायां। #सिंवारमोड़